NEWS FLASH : लालू प्रसाद यादव मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट अस्पताल में भर्ती

देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

NEWS FLASH : लालू प्रसाद यादव मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट अस्पताल में भर्ती

एचडी कुमारस्वामी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस शपथ ग्रहण समारोह में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मायावती, ममता बनर्जी समेत कई दिग्गज शामिल हुए. राजस्थान बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित किए गए. लालू यादव मुंबई के अस्पतला में भर्ती हुए. इसके अलावा देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.


 

May 23, 2018 18:36 (IST)
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव आज एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती हुए हैं. उनके परिवार से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया कि कुछ साल पहले यादव की बायपास सर्जरी हुई थी.
May 23, 2018 17:45 (IST)
उन्नाव रेप केस मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को सीबीआई ने तीन दिन की हिरासत में लिया है. 
May 23, 2018 16:57 (IST)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया. 
May 23, 2018 16:45 (IST)
विपक्षी एकता : JDS नेता एचडी कुमारस्वामी के शपथग्रहण समारोह में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, मायावती, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, सीताराम येचुरी, एन चंद्रबाबू नायडू और अजित सिंह ने एक साथ खड़े होकर हाथों में हाथ डाले और एकजुटता दिखाई.

May 23, 2018 16:37 (IST)
कांग्रेस नेता जी परमेश्वर ने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री के रूप में ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

May 23, 2018 16:32 (IST)
एचडी कुमारस्वामी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

May 23, 2018 16:25 (IST)
UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी JDS नेता एचडी कुमारस्वामी के शपथग्रहण समारोह में पहुंच चुके हैं.

May 23, 2018 16:23 (IST)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी एचडी कुमारस्वामी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंच चुकी हैं.
May 23, 2018 16:20 (IST)
शपथ ग्रहण के लिए एचडी कुमारस्वामी समारोह स्थल पहुंचे.
May 23, 2018 16:13 (IST)

बसपा प्रमुख मायावती और अखिलेश यादव भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने कर्नाटक पहुंच चुके हैं. दोनों एक साथ मंच पर दिखाई दिए.
May 23, 2018 15:56 (IST)
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कैबिनेट बैठक के बाद कहा, पेट्रोलियम उत्पादों से मिलने वाली एक्साइज़ ड्यूटी की ज़रूरत हाईवे निर्माण तथा नए AIIMS बनाने जैसी विकास परियोजनाओं के लिए होती है, जो देश के विकास के लिए आवश्यक हैं...
May 23, 2018 15:33 (IST)
तमिलनाडु के तूतीकोरिन में बुधवार को भी हिंसा जारी रही. पुलिस की गोलीबारी में आज भी एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई. यह जानकारी पुलिस ने दी है.
May 23, 2018 15:06 (IST)
कर्नाटक : बेंगलुरु के कुछ इलाकों में भारी बारिश
May 23, 2018 14:03 (IST)
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी और शरद पवार जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने बेंगलुरु पहुंच गए हैं. एचडी कुमारस्वामी आज कर्नाटक के सीएम के तौर पर शपथ लेंगे.

May 23, 2018 13:48 (IST)
जम्मू में एयरफोर्स के चीता हेलीकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग हुई है. जानकारी के मुताबिक घटना में सभी के सुरक्षित होने की खबर है. जांच के आदेश दे दिये गए हैं. 
May 23, 2018 13:14 (IST)
कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, कर्नाटक में लोकतंत्र की जीत हुई है, और JDS नेता एचडी कुमारस्वामी फ्लोर टेस्ट पास कर लेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के चार साल के कार्यकाल के दौरान सिर्फ बातें ही बातें की गई हैं, काम नहीं हुआ है, और जनता के साथ हर साल विश्वासघात हुआ है.
May 23, 2018 13:01 (IST)
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिवप्रताप शुक्ला ने कहा है, "कच्चा तेल आयातित होता है... विदेशी कंपनियां कीमतें बढ़ा रही हैं... पेट्रोलियम मंत्रालय कह चुका है कि पेट्रोल तथा डीज़ल को GST के दायरे में लाया जाना चाहिए, लेकिन मुद्दा यह है कि इस प्रस्ताव को GST काउंसिल के समक्ष तब तक नहीं लाया जा सकता, जब तक सभी राज्यों के वित्त मंत्रालय इसे मंज़ूरी न दें..."

May 23, 2018 12:47 (IST)
कर्नाटक में JDS-कांग्रेस गठबंधन सरकार के शपथग्रहण के खिलाफ BJP बुधवार को 'जनादेश-विरोधी दिवस' मना रही है. BJP विधायक दल के नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा, "JDS-कांग्रेस गठबंधन के पीछे भूख, लालच और सत्ता है... इस तरह का गठबंधन तीन महीने भी नहीं चल पाएगा..."

May 23, 2018 12:31 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर में अनंतनाग के बिजबेहारा इलाके में हुए एक ग्रेनेड हमले में छह नागरिकों के ज़ख्मी होने की ख़बर है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.

May 23, 2018 12:11 (IST)
प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता-निर्माता-निर्देशक तथा मक्कल निधि मैयम प्रमुख कमल हासन ने स्टरलाइट को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन में ज़ख्मी हुए लोगों से मुलाकात के बाद कहा, "हमें पता चलना चाहिए कि फायरिंग का आदेश किसने दिया था... यह मेरी नहीं, पीड़ितों की मांग है... सिर्फ मुआवज़े की घोषणा करना इसका हल नहीं हो सकता... यह इंडस्ट्री बंद होनी ही चाहिए, और यही लोग चाहते हैं..."

May 23, 2018 12:06 (IST)
मक्कल नीधि मय्यम के चीफ कमल हासन तूतीकोरिन में स्टरलाइट प्रोटेस्ट के घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे
May 23, 2018 11:48 (IST)
मद्रास हाईकोर्ट के मदुरै बेंच ने तूतीकोरिन में स्टरलाइट कॉपर यूनिट के निर्माण पर रोक लगाई
May 23, 2018 11:18 (IST)
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनने जा रहे JDS नेता एचडी कुमारस्वामी ने दावा किया है कि उनके चुनावी घोषणापत्र में किए सभी वादे पूरे किए जाएंगे, और किसानों के हितों की रक्षा करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी.

May 23, 2018 11:08 (IST)
गृह मंत्रालय ने तूतीकोरिन घटना पर तमिलनाडु सरकार से मांगी रिपोर्ट, पुलिस फायरिंग में हुई थी 11 लोगों की मौत
May 23, 2018 10:49 (IST)
वीरता पुरस्कार से सम्मानित BSF कॉन्स्टेबल रामधन गुर्जर का कहना है, "पाकिस्तान पर भरोसा करने की कोई तुक नहीं है... वे दिन के समय आपसे बातचीत करेंगे, और 'युद्धविराम' कहेंगे, लेकिन रात में फिर गोलाबारी करेंगे, और साधारण नागरिकों को निशाना बनाएंगे..."

May 23, 2018 10:44 (IST)
केरल मंत्रिमंडल निपाह वायरस से संक्रमित मरीज़ों का इलाज करते हुए जान गंवा देने वाली नर्स लिनी के पति को सरकारी नौकरी की पेशकश देगा, और उसके दोनों पुत्रों को 10-10 लाख रुपये का मुआवज़ा देगा. इसके अलावा सरकार निपाह वायरस के चलते जान गंवा देने वाले अन्य मरीज़ों के परिजनों को भी पांच-पांच लाख रुपये का मुआवज़ा देगी.

May 23, 2018 09:12 (IST)

छत्तीसगढ़: कांकेर में नक्सलियों ने किया  IED ब्लास्ट, बीजेपी सांसद विक्रम उसेंडी का फार्महाउस क्षतिग्रस्त
May 23, 2018 08:49 (IST)
जम्मू-कश्मीर: कठुआ के हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में एक की मौत, दो घायल
May 23, 2018 07:33 (IST)
जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन में एक और भारतीय नागरिक घायल

May 23, 2018 00:31 (IST)
कर्नाटक में आज CM पद की शपथ लेंगे कुमारस्वामी. शपथ ग्रहण समारोह में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, ममता बनर्जी समेत कई नेताओं को न्यौता दिया गया है.