NEWS FLASH : आयकर विभाग ने नीरव मोदी के खिलाफ नए कालाधन रोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया

इसके अलावा देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

NEWS FLASH : आयकर विभाग ने नीरव मोदी के खिलाफ नए कालाधन रोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया

आज आएगा 120 साल पुराने कावेरी जल विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैंसला. इसके अलावा देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

Feb 16, 2018 20:46 (IST)
आयकर विभाग ने नीरव मोदी के खिलाफ विदेश में कथित रूप से गैरकानूनी संपत्तियां रखने के लिए नए कालाधन रोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया.
Feb 16, 2018 20:20 (IST)
प्रवर्तन निदेशालय ने सीबीआई की एफआईआर के आधार पर गीतांजलि जेम्स के प्रवर्तक मेहुल चौकसी पर नया मनी लांड्रिंग का मामला दायर किया : अधिकारी
Feb 16, 2018 19:36 (IST)
प्रवर्तन निदेशालय ने नीरव मोदी-पीएनबी मामले में 549 करोड़ रुपये का और सोना, आभूषण तथा हीरे जब्त किए. अब तक 5649 करोड़ की जब्‍ती.
Feb 16, 2018 17:50 (IST)
दिल्ली उच्च न्यायालय ने जेएनयू छात्रों को कुलपति और कर्मचारियों के काम में बाधा नहीं डालने का निर्देश दिया.
Feb 16, 2018 17:33 (IST)
पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले की नयी प्राथमिकी में तीन कंपनियों को नामजद करने के बाद सीबीआई ने देशभर में 26 ठिकानों पर छापेमारी की.
Feb 16, 2018 17:30 (IST)
नीरव मोदी कहां है, इस बात की जानकारी नहीं है : विदेश मंत्रालय
Feb 16, 2018 17:13 (IST)
केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने नीरव मोदी की संलिप्तता वाले 11,400 करोड़ रुपये के कथित धोखाधड़ी मामले में पंजाब नेशनल बैंक के चार अधिकारियों से पूछताछ की.
Feb 16, 2018 16:56 (IST)
प्रवर्तन निदेशालय ने आईएनएक्स मीडिया कंपनी के मनी लांड्रिंग मामले में कार्ति चिदंबरम के सीए एस भास्करन को गिरफ्तार किया, दिल्ली की एक अदालत में पेश किया.
Feb 16, 2018 16:18 (IST)
पीएनबी घोटाले को कांग्रेस ने बताया देश का सबसे बड़ा बैंकिंग घोटाला, कहा - 7 एजेंसियों को 2015 से थी जानकारी
Feb 16, 2018 16:03 (IST)
IND vs SA 6th ODI: टीम इंडिया ने टॉस जीता, दक्षिण अफ्रीका को पहले बैटिंग के लिए बुलाया
Feb 16, 2018 15:45 (IST)
सेंसेक्स 286.71 अंक टूटकर 34,010.76 अंक पर हुआ बंद, निफ्टी 93.20 अंक के नुकसान से 10,452.30 अंक पर.
Feb 16, 2018 14:20 (IST)
अधिकारियों ने बताया कि पीएनबी की ओर से 13 फरवरी को मिली शिकायत के आधार पर नये सिरे से प्राथमिकी दर्ज की गयी है। प्राथमिकी के अनुसार, पीएनबी को हुआ कथित नुकसान 4,886 करोड़ रुपये से ज्यादा का है. एजेंसी ने आज मुंबई, पुणे, सूरत, जयपुर, हैदराबाद और कोयंबटूर में गीतांजली समूह के 20 परिसरों पर छापेमारी की है।
Feb 16, 2018 12:50 (IST)
आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है, मेहनत में ईमानदारी होनी चाहिए : विद्यार्थियों के साथ 'परीक्षा पर चर्चा' के दौरान PM नरेंद्र मोदी
Feb 16, 2018 12:41 (IST)
मेरे शिक्षकों को नमन, जिन्होंने मुझे हमेशा विद्यार्थी बने रहने की शिक्षा दी : PM नरेंद्र मोदी
Feb 16, 2018 12:25 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के तालकटोरा कार्यक्रम में छात्रों के साथ 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं.
Feb 16, 2018 12:09 (IST)

जनवरी के पहले सप्ताह में देश छोड़कर जाने वाले पीएनबी घोटाले के आरोपी अरबपति आभूषण डिजाइनर नीरव मोदी और उनके परिवार का पता लगाने के लिए सीबीआई ने इंटरपोल से संपर्क साधा है. 
Feb 16, 2018 10:50 (IST)
कावेरी जल विवाद में SC ने तमिलनाडु का हिस्सा घटाकर कर्नाटक को दिया
Feb 16, 2018 09:40 (IST)
सुरक्षाबलों ने आज सुबह जम्मू-कश्मीर के बरामूला इलाके से एक आतंकवादी पकड़ा है.
Feb 16, 2018 07:20 (IST)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक कैब ड्राइवर ने 10 वर्षीय स्कूली छात्रा से कथित रूप से छेड़छाड़ की. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यौन उत्पीड़न से बच्चों की सुरक्षा (पोक्सो) अधिनियम की धाराओं एवं संबंधित कानून के तहत आरोपी ड्राइवर के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है. 
Feb 16, 2018 00:30 (IST)
आज आएगा 120 साल पुराने कावेरी जल विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैंसला.