NEWS FLASH: दिल्ली: जामिया के बटला हाउस इलाके में मेरठ से BSP के जिला पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: दिल्ली: जामिया के बटला हाउस इलाके में मेरठ से BSP के जिला पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या

पूरे देश में आज जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस खास अवसर पर देशभर में मंदिरों को सजाया गया है तथा झांकियां बनाई गईं और साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. केरल में आई भीषण बाढ़ की वजह से बंद किए गए स्कूल और कॉलेज सोमवार से दोबारा खुलने जा रहे हैं. इसे लेकर कुछ दिन पहले ही एक अधिसूचना भी जारी की गई थी. वहीं आज ममता बनर्जी दार्जिलिंग का दौरा करने वाली हैं. जबकि आज से भगोड़े विजय माल्या के खिलाफ चल रहे मामले की सुनवाई एक बार फिर शुरू होगी. देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Sep 03, 2018 21:44 (IST)
दिल्ली के जामिया के बटला हाउस इलाके में मेरठ से जिला पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई. 35 साल का जिला पंचायत सदस्य दिलशाद पेशे से प्रॉपर्टी डीलर था. वह बहुजन समाजवादी पार्टी से जुड़ा था. पुलिस के मुताबिक हेलमेट पहने बाइक सवार 2 बदमाशों ने दिलशाद पर 4  गोलियां दागी और मौके से फरार हो गए.
Sep 03, 2018 19:09 (IST)
गुजरात के नर्मदा जिले में एक आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य को छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सहायक पुलिस अधीक्षक आंचल त्यागी ने बताया कि 14 से 17 आयु वर्ग की चार लड़कियों ने आरोप लगाया है कि प्रधानाचार्य हर्षद पटेल (36) ने हाल में कई मौकों पर उनके साथ छेड़छाड़ की.
Sep 03, 2018 18:34 (IST)
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित दही-हांडी समारोह में घायल हुए एक 'गोविंदा' की मुंबई के सायन अस्पताल में मौत हो गई.
Sep 03, 2018 17:56 (IST)
कांग्रेस ने आगामी छह सितंबर को सभी प्रदेश इकाइयों के अध्यक्षों और कोषाध्यक्षों की बैठक बुलाई है. इसमें आगामी विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनाव के लिए वित्तीय इंतजामों के संदर्भ में चर्चा हो सकती है.
Sep 03, 2018 17:15 (IST)
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक यात्री बस के खाई में गिर जाने से 9 लोगों की मौत हो गई.
Sep 03, 2018 16:51 (IST)
आतंकवादी षड्यंत्र केस में श्रीकांत पनगरकर को 6 सितंबर तक ATS की हिरासत में भेजा गया है, जबकि वैभव राउत तथा सुधन्व गोंढालेकर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

Sep 03, 2018 16:50 (IST)
अमेरिकी डॉलर की तुलना में भारतीय रुपया 71.12 के स्तर पर पहुंचा.

Sep 03, 2018 16:47 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के परिजनों से मुलाकात की.

Sep 03, 2018 16:40 (IST)
इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान एलेस्टेयर कुक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. मेहमान भारतीय टीम के खिलाफ सीरीज़ का पांचवां टेस्ट मैच उनके करियर का आखिरी मैच होगा.

Sep 03, 2018 16:27 (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने कर्नाटक में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव परिणाम के बारे में कहा है, "हम कामयाब हुए हैं... BJP को दूर रखने के लिए JDS और कांग्रेस साथ रहेंगी..."

Sep 03, 2018 16:25 (IST)
तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता अनुब्रत मंडल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है, "एक स्थानीय कमेटी का सदस्य, जिसे मैंने बाहर फिंकवाया था, उसे गिरफ्तार करवाओ... एक 'मोटी' महिला हमारे साथ काम करती थी, और अब BJP के साथ है, उसे भी ड्रग केस में गिरफ्तार करवाओ... क्या आप उन पर काबू पा सकते हैं, या मुझे उन्हें गिरफ्तार करवाना होगा..."

Sep 03, 2018 16:25 (IST)
तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता अनुब्रत मंडल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है, "एक स्थानीय कमेटी का सदस्य, जिसे मैंने बाहर फिंकवाया था, उसे गिरफ्तार करवाओ... एक 'मोटी' महिला हमारे साथ काम करती थी, और अब BJP के साथ है, उसे भी ड्रग केस में गिरफ्तार करवाओ... क्या आप उन पर काबू पा सकते हैं, या मुझे उन्हें गिरफ्तार करवाना होगा..."

Sep 03, 2018 16:12 (IST)
मुंबई की अदालत ने उद्योगपति विजय माल्या को ED के नोटिसों पर जवाब दाखिल करने के लिए तीन सप्ताह का समय दे दिया है. माल्या को जवाब 24 सितंबर तक दाखिल करने होंगे, और उसके बाद कोर्ट सुनवाई का कार्यक्रम तय करेगी.

Sep 03, 2018 16:07 (IST)
जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सीधी में अपने वाहन पर पथराव किए जाने के बारे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मैं (कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष) सोनिया गांधी, (कांग्रेस अध्यक्ष) राहुल गांधी तथा राज्य की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ से पूछना चाहता हूं कि वे कांग्रेस को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं... क्या वह सही है, जो उनके नेता तथा कार्यकर्ता कर रहे हैं...?"

Sep 03, 2018 15:57 (IST)
जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सीधी में अपने वाहन पर पथराव किए जाने के बारे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "कांग्रेस मेरे खून की प्यासी हो गई है... मध्य प्रदेश की राजनीति में यह कभी नहीं हुआ... विचारों का संघर्ष चलता है, अलग-अलग पार्टियां अपने-अपने कार्यक्रम करती थीं, लेकिन कभी यह नहीं हुआ..."

Sep 03, 2018 15:54 (IST)
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने सीधी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वाहन पर हमले के मामले में बताया, "पुलिस ने सोमवार सुबह नौ लोगों को गिरफ्तार किया है... वे सभी जाने-माने कांग्रेस नेता हैं... यह घटना शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है... यह घटना यह भी साबित करती है कि कांग्रेस सत्ता में आने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकती है..."

Sep 03, 2018 15:47 (IST)
उत्तर प्रदेश के कानपुर में भारी बारिश की वजह से गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. लोगों को राहत केंद्रों में शिफ्ट किया जा रहा है. बाढ़ राहत अधिकारी विराग कुमार ने बताया, "कुल 4,000 लोग प्रभावित हुए हैं... जलस्तर और बढ़ने की आशंका नहीं है... अब तक 1,000 लोगों को उनके पशुधन के साथ शेल्टरों में भेजा गया है..."

Sep 03, 2018 15:47 (IST)
आतंकवादी षड्यंत्र रचने के आरोपी शरद कलसकर को मुंबई में नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड की जांच के सिलसिले में CBI की हिरासत में भेज दिया गया है.

Sep 03, 2018 15:43 (IST)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तथा साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस एनेस्तासियादेस की मौजूदगी में साइप्रस के निकोसिया शहर में दोनों देशों के बीच मनी लॉन्डरिंग से लड़ने तथा पर्यावरण के क्षेत्र में सहयोग के लिए सहमति ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए.


Sep 03, 2018 15:12 (IST)
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मुंबई में आयोजित दही-हांडी समारोहों में दोपहर 2 बजे तक 36 'गोविंदाओं' के ज़ख्मी होने के समाचार हैं.

Sep 03, 2018 15:08 (IST)
गोवा कांग्रेस के नेता रमाकांत खलप ने कहा है, "हम मांग करते हैं कि गोवा सरकार को बर्खास्त किया जाए, तथा राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए... पिछले छह माह से प्रशासन डांवाडोल है... मुख्यमंत्री की बीमारी के साथ-साथ दो अन्य मंत्री भी बीमार हो गए हैं... हम उन सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं, लेकिन हम हाथ पर हाथ धरे बैठे भी नहीं रह सकते और गोवा की जनता की विवशता को निहारते भी नहीं रह सकते... राज्यपाल को हस्तक्षेप करना चाहिए..."

Sep 03, 2018 14:53 (IST)
कर्नाटक में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव की मतगणना के दौरान तुमकुर में जीते कांग्रेस प्रत्याशी इनायतुल्ला खान के विजय जुलूस पर एसिड अटैक में आठ लोग ज़ख्मी हुए हैं. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Sep 03, 2018 14:34 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में कृष्ण जन्माष्टमी मनाते श्रद्धालु.

Sep 03, 2018 14:31 (IST)
अपडेट : नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा है, "आर्थिक वृद्धि में गिरावट इसलिए हो रही थी, क्योंकि बैंकिंग क्षेत्र में गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) बढ़ रही थीं... ऐसा इसलिए हो रहा था, क्योंकि रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के कार्यकाल में NPA की पहचान के लिए नए मैकेनिज़्म लाए गए थे, और वे बढ़ते चले गए, जिसके चलते बैंकिंग सेक्टर ने उद्योगों को ऋण देना बंद कर दिया..."

Sep 03, 2018 14:07 (IST)
तमिलनाडु के रामेश्वरम में मछुआरों ने डीज़ल की कीमतें बढ़ाए जाने के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है.

Sep 03, 2018 14:04 (IST)
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी (MPCC) ने टिकट पाने के इच्छुक लोगों को खत लिखा है, "आगामी चुनाव में प्रत्याशी के फेसबुक पेज पर 15,000 लाइक, ट्विटर एकाउंट पर 5,000 फॉलोअर, तथा बूथ-स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ व्हॉट्सऐप ग्रुप बना होने चाहिए... उन्हें MPCC के ट्विटर एकाउंट की हर पोस्ट को लाइक और री-ट्वीट करना होगा..."

Sep 03, 2018 13:57 (IST)
देखें VIDEO: नोटबंदी की वजह से आर्थिक वृद्धि कम होने के आरोपों पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार का कहना है, "यह पूरी तरह झूठी बात है, और मुझे चिंता इसलिए है, क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री (डॉ मनमोहन सिंह) तथा (पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री) पी चिदम्बरम जैसे अग्रणी लोगों ने इस बात को दोहराया है..."

Sep 03, 2018 13:48 (IST)
देखें VIDEO: नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार का कहना है, "आर्थिक वृद्धि में गिरावट रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की नीतियों का नतीजा है..."

Sep 03, 2018 13:23 (IST)
विजय माल्या केस में उद्योगपति के वकील ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के नोटिस पर जवाब दाखिल करने के लिए और समय की मांग की है, क्योंकि कुछ नोटिस उन्हें मॉरीशस का पता दे देने के बावजूद अभी तक नहीं मिले हैं.

Sep 03, 2018 13:22 (IST)
कर्नाटक शहरी स्थानीय निकाय चुनाव परिणाम पर लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "कांग्रेस पीछे नहीं है... कांटे की टक्कर है, और अगर आप धर्मनिरपेक्ष वोटों को जोड़ लें, तो वे सबसे ज़्यादा हैं... ये चुनाव छोटे मुद्दों पर स्थानीय प्रत्याशियों द्वारा लड़े गए थे, और इनका बहुत ज़्यादा महत्व नहीं है..."

Sep 03, 2018 13:16 (IST)
उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्थित एक शेल्टर होम में सिक्योरिटी गार्ड द्वारा एक नाबालिग लड़की का कथित रूप से यौन शोषण किया गया है. जांच अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार ने जानकारी दी, "तफ्तीश जारी है... बयान रिकॉर्ड किए जाएंगे... जांच पूरी होने तक हम विस्तृत जानकारी नहीं दे सकते... हमें 4 सितंबर तक जांच रिपोर्ट दाखिल करनी है..."

Sep 03, 2018 13:14 (IST)
तमिलनाडु के मदुरै में पुलिस ने रविवार को चार लोगों को प्रतिबंधित किए गए करेंसी नोटों के साथ गिरफ्तार किया है. वाहन चेकिंग के दौरान इनकी कार में से एक करोड़ रुपये मूल्य के पुराने नोट बरामद हुए हैं.

Sep 03, 2018 13:11 (IST)
महाराष्ट्र में मुंबई से सटे ठाणे में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित दही-हांडी समारोह के दौरान एक व्यक्ति ज़ख्मी हो गया है, जिसे करीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Sep 03, 2018 13:08 (IST)
दिल्ली के कई इलाकों में पिछले कई घंटे से तेज़ बारिश हो रही है. चित्र फतेहपुर बेरी इलाके से.

Sep 03, 2018 13:04 (IST)
उत्तर प्रदेश के लखनऊ, रायबरेली मुजफ्फनगर सहित कई जिलों में अगले 3 घंटों में भारी बारिश की आशंका

मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि अगले 3 घंटों में उत्तर प्रदेश के लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, फैजाबाद, बाराबंकी, मणिपुर, बलरामपुर, पीलीभीत, बरेली, शाहजहांपुर, बदांयू, फर्रुखाबाद, जालौन, मुजफ्फरनगर, शामली, जिलों में भारी बारिश की आशंका है.
Sep 03, 2018 12:29 (IST)
पाकिस्तान के विदेशमंत्री एसएम कुरैशी ने बताया, "(अमेरिका से मिले) 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर न मदद के रूप में दिए गए हैं, न सहायता के रूप में... यह रकम कोअलिशन सपोर्ट फंड के रूप में दी गई है... हमने यह रकम अपने संसाधनों से आतंकवाद के खिलाफ जंग के हमारे साझा लक्ष्य पर खर्च की थी... उन्हें इसे लौटाना ही था, लेकिन अब तक ऐसा नहीं किया गया था..."

Sep 03, 2018 12:17 (IST)
यलगार परिषद मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने सवाल उठाया है कि महाराष्ट्र पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों आयोजित की, जबकि मामला कोर्ट में विचाराधीन है.

Sep 03, 2018 12:14 (IST)
बॉम्बे हाईकोर्ट ने यलगार परिषद मामले की NIA जांच की मांग करने वाली याचिका को 7 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है, क्योंकि अब तक याचिका की प्रतियां सभी संबद्ध पक्षों को नहीं दी जी सकी हैं.

Sep 03, 2018 12:07 (IST)
पंजाब के अमृतसर शहर स्थित श्वाला मंदिर में जन्माष्टमी मनाते श्रद्धालु.

Sep 03, 2018 12:06 (IST)
देखें VIDEO: कर्नाटक में 31 अगस्त को हुए शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव के लिए सोमवार को हो रही मतगणना में बागलकोट नगरपालिका परिषद में वॉर्ड नंबर 19 से जीते BJP प्रत्याशी वीरप्पा सिरगन्नावर ने जश्न मनाने के लिए शर्ट उतारकर लहराई.

Sep 03, 2018 12:03 (IST)
अपडेट : कर्नाटक में 31 अगस्त को हुए 102 शहरी स्थानीय निकायों की 2,664 सीटों में से 2,267 परिणामों की घोषणा हो गई है. कांग्रेस ने 846, BJP ने 788, JDS ने 307 सीटें जीती हैं, तथा 277 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी विजयी हुए हैं.

Sep 03, 2018 12:01 (IST)
उत्तर प्रदेश के संभल में 29 अगस्त को कथित रूप से प्रेम संबंधों के चलते अज्ञात लोगों ने एक युगल को पीटा था. हयातनगर पुलिस स्टेशन के SHO ने बताया, "वायरल वीडियो, जिसमें एक जोड़े को पीटा जा रहा है, के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ उचित धाराओं में FIR दर्ज की गई है... तफ्तीश जारी है..."

Sep 03, 2018 11:59 (IST)
बिहार में पश्चिमी चम्पारण के बगहा में एक व्यक्ति की मृत्यु कथित रूप से एम्बुलेंस समय से नहीं पहुंच पाने के कारण हो गई. उसे गंभीर हालत में होने के चलते सब-डिवीज़नल अस्पताल में रेफर किया गया था. अस्पताल प्रभारी डॉ एसपी अग्रवाल ने बताया, "हमने उच्चाधिकारियों से मामले की जांच करने का आग्रह किया है..."

Sep 03, 2018 11:55 (IST)
उत्तर प्रदेश के मथुरा में भगवान कृष्ण जन्मभूमि मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है... कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है.

Sep 03, 2018 11:53 (IST)
वर्ष 2008 के मालेगांव ब्लास्ट केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ने लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित से एक और अर्ज़ी दाखिल करने के लिए कहा है, अगर वह विशेष NIA अदालत द्वारा 5 सितंबर को लेफ्टिनेंट कर्नल के खिलाफ आरोप तय करने पर रोक की मांग करना चाहते हैं.

Sep 03, 2018 11:50 (IST)
मद्रास हाईकोर्ट ने चेन्नई के मरीना बीच पर विरोध प्रदर्शनों पर रोक लगाने के तमिलनाडु सरकार के फैसले को बरकरार रखा है. कोर्ट का मानना है कि बीच का इस्तेमाल प्रदर्शनों के लिए नहीं किया जा सकता, क्योंकि सार्वजनिक व्यवस्था बनाए भी समान रूप से महत्वपूर्ण है.

Sep 03, 2018 11:32 (IST)
कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने 6 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के कोषाध्यक्षों की बैठक आहूत की है, तथा पार्टी प्रकोष्ठों व फ्रंटल संगठनों के प्रमुखों की बैठक 7 सितंबर को बुलाई गई है.

Sep 03, 2018 11:08 (IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोकसभा सांसद हरिनारायण राजभर का कहना है, "राष्ट्रीय महिला आयोग की तर्ज पर पुरुषों के लिए भी आयोग गठित किया जाना चाहिए, पुरुषों को भी अपनी आवाज़ उठाने के लिए प्लेटफॉर्म मिलना चाहिए... मौजूदा समय में हम ऐसी घटनाएं भी देखते हैं, जिनमें पत्नियों द्वारा पुरुषों को प्रताड़ित होना पड़ता है... अन्याय किसी के साथ भी नहीं होना चाहिए..."

Sep 03, 2018 11:08 (IST)
उत्तराखंड में रविवार रात को भारी बारिश के बाद लांबागढ़ में हुए भूस्खलन की वजह से बद्रीनाथ धाम को जाने वाले हाईवे पर यातायात निलंबित कर दिया गया है. सड़क को साफ करने का काम जारी है.

Sep 03, 2018 11:08 (IST)
दिल्ली में पुलिस ने रविवार को स्वयंभू स्वामी नब्बे दास को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया. एक महिला ने 30 अगस्त को शिकायत की थी कि नब्बे दास ने 17 अगस्त को उसकी भतीजी का यौन शोषण किया और उसे जान से मारने की धमकी दी थी. तफ्तीश जारी है.

Sep 03, 2018 11:00 (IST)
तमिलनाडु में खुफिया विभाग से मिले इनपुट के आधार पर कथित रूप से तीन हिन्दू नेताओं की हत्या करने के लिए कोयम्बटूर पहुंचे पांच आतंकवादियों को पुलिस ने 1 सितंबर को हिरासत में लिया था, जिन्हें रविवार को जेल भेज दिया गया है.

Sep 03, 2018 10:46 (IST)
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रायगढ़ में रविवार को सैप्टिक टैंक में सांस घुट जाने की वजह से मारे गए पांच श्रमिकों के परिजनों के लिए दो लाख रुपये प्रत्येक का मुआवज़ा घोषित किया है.

Sep 03, 2018 10:46 (IST)
केरल में 1 अगस्त से 2 सितंबर के दौरान लेप्टोस्पायरोसिस नामक रोग की वजह से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. बैक्टीरिया से होने वाले इस रोग के 302 रोगियों की पुष्टि हो चुकी है, तथा 719 संदिग्ध मामले 1 अगस्त से अब तक दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें से अधिकतर कोझीकोड जिले के हैं.

Sep 03, 2018 10:39 (IST)
कर्नाटक में 31 अगस्त को हुए 102 शहरी स्थानीय निकायों की 2,664 सीटों में से 1,412 परिणामों की घोषणा हो गई है. कांग्रेस ने 560, BJP ने 499, JDS ने 178 सीटें जीती हैं, तथा 150 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी विजयी हुए हैं.

Sep 03, 2018 10:01 (IST)
समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, म्यांमार स्थित संयुक्त राष्ट्र ने जेल भेजे गए समाचार एजेंसी रॉयटर के दो पत्रकारों को रिहा करने की अपील की है.

Sep 03, 2018 10:00 (IST)
समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, म्यांमार के जज ने समाचार एजेंसी रॉयटर के रिपोर्टरों को देश के रहस्यों को उजागर करने के आरोप में सात साल कैद की सज़ा सुनाई है.

Sep 03, 2018 09:26 (IST)
सेंसेक्स 116.6 अंक चढ़कर 38,761.67 पर, निफ्टी 20.4 अंक चढ़कर 11,700.90 पर खुला.
Sep 03, 2018 09:14 (IST)
मुंबई के दादर इलाके में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर होने वाले दही-हांडी समारोह की तैयारियां ज़ोर-शोर से की जा रही हैं.

Sep 03, 2018 08:54 (IST)
देखें VIDEO: मध्य प्रदेश के सीधी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान रविवार को काले झंडे दिखाए गए, तथा उनके वाहन पर पत्थर भी फेंके गए.

Sep 03, 2018 08:53 (IST)
मुंबई में वडाला तथा कॉटन ग्रीन स्टेशनों के बीच हार्बर लाइन पर OHE (ओवरहैड इक्विपमेंट) में खराबी दर्ज की गई है, मरम्मत का काम जारी है. लोकल ट्रेनों की आवाजाही नहीं रोकी गई है.

Sep 03, 2018 08:53 (IST)
कर्नाटक में 31 अगस्त को हुए 102 स्थानीय निकायों के चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है.

Sep 03, 2018 08:00 (IST)

पेट्रोल-डीज़ल लगातार महंगा हो रहा है. आज फिर पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़े हैं. दिल्ली में पेट्रोल 31 पैसे और डीज़ल 39 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 79.15 रुपये का और डीज़ल प्रति लीटर 71.15 रुपये का मिल रहा है.
Sep 03, 2018 07:48 (IST)

जम्‍मू-कश्‍मीर: पुलवामा जिले के कई गांवों में सेना, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा कॉर्डन और सर्च ऑपरेशन जारी है. अधिक जानकारी का इंतजार है.




Sep 03, 2018 07:09 (IST)

जनामाष्टमी के अवसर पर दिल्ली के इस्कॉन मंदिर को सजाया गया



Sep 03, 2018 07:08 (IST)
मथुरा में भगवान कृष्ण के मंदिर पर जन्‍माष्‍टमी के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, श्रीकृष्ण के दर्शन को लगीं लंबी कतारें 






Sep 03, 2018 01:06 (IST)
केरल में आई भीषण बाढ़ की वजह से बंद किए गए स्कूल और कॉलेज सोमवार से दोबारा खुलने जा रहे हैं. इसे लेकर कुछ दिन पहले ही एक अधिसूचना भी जारी की गई थी. वहीं आज ममता बनर्जी दार्जिलिंग का दौरा करने वाली हैं.