NEWS FLASH: चुनाव आयोग ने शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को चाबी चुनाव चिन्‍ह आवंटित किया

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: चुनाव आयोग ने शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को चाबी चुनाव चिन्‍ह आवंटित किया

कांग्रेस के पूर्व नेता सज्जन कुमार की अपील पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. दिल्ली हाईकोर्ट ने सज्जन कुमार की अपील को खारिज कर दिया था, जिसके तहत वह सरेंडर करने के लिए और समय चाहते थे. इसके बाद सज्जन कुमार ने हाईकोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. जम्मू एवं कश्मीर के लिए भी आज का दिन अहम है, क्योंकि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 की वैधानिकता को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर सुपीम कोर्ट सुनवाई करेगा. BJP नेता व वकील अश्विनी उपाध्याय ने यह याचिका दाखिल की है. साथ ही CJI रंजन गोगोई और जस्टिस एके सीकरी, पूर्व CJI वाईके सब्बरवाल पर लिखी गई किताब की रिलीज़ के मौके पर उपस्थित रहेंगे. जानकारी के मुताबिक अरुण जेटली भी समारोह में शिरकत करेंगे. इसके अलावा, देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Jan 14, 2019 22:15 (IST)
मौजपुर स्टेशन के पास मेट्रो के नए नीचे सड़क धंसी, एक कार और एक ऑटो नीचे चला गया, कार में 2 लोग सवार थे और ऑटो में एक सभी को निकाल लिया गया, ऑटो और कार भी निकाल ली गयी, मामूली चोट आई है, पीडब्ल्यूडी को बुलाया गया है जो धंसी हुई सड़क भर रही है.
Jan 14, 2019 21:38 (IST)
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में जबरदस्त विस्फोट हुआ : अधिकारी
Jan 14, 2019 20:20 (IST)
वित्त सचिव अजय नारायण झा को एक महीने का सेवा विस्तार, झा को शक्तिकान्त दास के स्थान पर 15वें वित्त आयोग का सदस्य बनाया गया। दास अब रिजर्व बैंक के गवर्नर हैं.
Jan 14, 2019 19:39 (IST)
दिल्ली के परेड ग्राउंड में 15 जनवरी को 71वां आर्मी डे मनाया जाएगा. परेड में पहली बार सेना में शामिल हुई अमेरिकी एम-777 तोप दिखेगी तो मेक इन इंडिया के तहत देश में दक्षिण कोरिया के सहयोग से बनी के-9 यानी कि व्रज तोप भी नजर आएगी. साथ मे छह पैदल सेना की टुकड़ियां कदम ताल करती दिखाई देंगी और साथ में मैकेनाइज्ड दस्ते भी सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को सलामी देते नजर आएंगे.
Jan 14, 2019 19:17 (IST)
चुनाव आयोग ने शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को चाबी चुनाव चिन्‍ह आवंटित किया

Jan 14, 2019 18:43 (IST)
कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी ने बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्‍पा के विधायकों की खरीद-फरोख्‍त के आरोपों पर कहा, 'कांग्रेस और जेडीएस के पास पर्याप्‍त संख्‍या है, हमें बीजेपी के विधायकों को साधने की जरूरत नहीं है.'

Jan 14, 2019 18:02 (IST)
खुदरा मुद्रास्फीति की दर दिसंबर में घटकर 2.19 प्रतिशत पर, नवंबर में यह 2.33 प्रतिशत के स्तर पर थी

Jan 14, 2019 17:24 (IST)
आप सांसद संजय सिंह ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे को चुनौती देने वाली अपनी याचिका खारिज करने के फैसले पर पुनर्विचार के लिये उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की : PTI
Jan 14, 2019 17:22 (IST)
बुलंदशहर में तीन दिसंबर को गोहत्या मामले में गिरफ्तार सात आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया गया : PTI
Jan 14, 2019 17:19 (IST)
हरियाणा : सोनीपत में एक तेज रफ्तार कार अवरोधकों को तोड़ते हुए स्‍टेशन परिसर में घुसी, सो रहे सात लोगों को कुचला. सभी घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया.

Jan 14, 2019 17:13 (IST)
सीआईएसएफ कर्मी ने गोवा एयरपोर्ट से 17.59 लाख के गांजे के साथ एक व्‍यक्ति को किया गिरफ्तार.

Jan 14, 2019 17:05 (IST)
नोएडा के निठारी गांव में एक तीन मंजिला मकान गिरा, इसमें निर्माण कार्य चल रहा था, 3 बच्चे घायल हुए जिन्हें निकाल लिया गया है, अभी किसी और के दबे होने की सूचना नहीं है.

Jan 14, 2019 17:03 (IST)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सी पी जोशी होंगे राजस्थान की 15वीं विधानसभा के अध्यक्ष.

Jan 14, 2019 17:01 (IST)
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री तथा BJP नेता बीएस येदियुरप्पा ने दिल्ली में कहा, "कर्नाटक का मुख्यमंत्री होने के बावजूद वह खरीद-फरोख्त कर रहे हैं... उन्होंने कलबुर्गी के हमारे विधायक को पैसे और मंत्रिपद का वादा किया है, इसलिए हम यहां एकजुटता दिखाने आए हैं... हम एक-दो दिन और यहां रहेंगे..."

Jan 14, 2019 17:01 (IST)
जम्‍मू कश्‍मीर के राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक ने कहा, 'नीतीश कुमार जी कोई ऐसे वैसे मुख्‍यमंत्री नहीं हैं, उनके सत्ता में आने के बाद से अपराध लगभग समाप्‍त हो गया. बिहार ने कौशल विकास के क्षेत्र में बहुत काम किया है. मैं अन्‍य सभी राजनेताओं को कहना चाहता हूं कि अगर आप राजनीति में ईमानदारी और नैतिकता सीखना चाहते हैं तो आपको उनसे सीखना चाहिए.'

Jan 14, 2019 16:37 (IST)
मध्य प्रदेश में कमलनाथ ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को लेकर जारी चर्चा पर लगाया विराम

भोपाल से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष को लेकर जारी सुगबुगाहट पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह कहकर विराम लगा दिया है कि दिल्ली में अध्यक्ष के मसले पर कोई चर्चा नहीं हुई. कमलनाथ वर्तमान में पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भी हैं.
Jan 14, 2019 16:26 (IST)
आभूषण विक्रेताओं की लिवाली से सोना तेज़ी के साथ 33,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग में तेज़ी तथा विदेशों में सकारात्मक रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाज़ार में सोमवार को सोने की कीमत 225 रुपये की तेज़ी के साथ 33,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है. औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी की कीमत भी 250 रुपये की तेज़ी के साथ 40,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
Jan 14, 2019 16:19 (IST)
ईरानी एमरजेंसी अधिकारी के हवाले से समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने सरकारी TV को बताया, तेहरान के पश्चिम में खराब मौसम की वजह से क्रैश हुई कार्गो उड़ान में 16 लोग सवार थे. सिर्फ एक के बचने की ख़बर है.

Jan 14, 2019 16:17 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के गुलमर्ग में बर्फबारी हुई है.

Jan 14, 2019 16:16 (IST)
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) नेता डी राजा ने कहा है, "उस वक्त भी हमने कहा था कि ये राजनीति से प्रेरित आरोप हैं, और कोई भी AISF पर किसी राष्ट्र-विरोधी गतिविधि का आरोप नहीं लगा सकता... साबित करने के लिए कुछ भी नहीं है, हमारे विद्यार्थी ऐसी गतिविधियों में शामिल नहीं हो सकते, और सरकार उन पर राष्ट्रद्रोह का आरोप नहीं लगा सकती... हम कोर्ट में लड़ेंगे..."

Jan 14, 2019 16:09 (IST)
मुठभेड़ में मारे गए सोहराबुद्दीन शेख के भाई रूबाबुद्दीन शेख ने CBI के निदेशक को पत्र लिखकर CBI की विशेष अदालत के फैसले के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील करने की गुज़ारिश की है.
Jan 14, 2019 16:05 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है, "जम्मू, कश्मीर तथा लद्दाख के लोग महान हैं... मुझे उनसे बहुत प्यार मिल रहा है... सभी लोगों की सुनी जा रही है, उनकी शिकायतों पर कार्रवाई की जा रही है... गवर्नर हाउस सिर्फ मेरे लिए नहीं, सबके लिए है... मैंने खुलेपन का माहौल बनाने की कोशिश की है..."

Jan 14, 2019 16:01 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहला फिलिप कॉटलर प्रेसिडेंशियल अवार्ड दिया गया. अवार्ड का फोकस 'पीपल, प्रॉफिट एंड प्लैनेट' (लोग, लाभ तथा पृथ्वी) पर रहता है.

Jan 14, 2019 15:58 (IST)
बिहार में प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) संजय सिंह ने कहा है, "पटना में मछली की बिक्री अगले 15 दिन के लिए रोक दी गई है, क्योंकि 10 में से 7 सैम्पलों में फॉरमैलिन की भारी मात्रा पाई गई, और सभी 10 सैम्पलों में सीसा तथा कैडमियम जैसी भारी धातुएं पाई गईं..."

Jan 14, 2019 15:48 (IST)
डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी का तुर्की ने दिया मुंहतोड़ जवाब

वाशिंगटन से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुर्की को चेतावनी दी कि अगर नाटो के सहयोगी देशों ने सीरिया से अमेरिकी बलों की वापसी के बाद कुर्द लड़ाकों पर हमला किया, तो उसे आर्थिक तबाही का सामना करना पड़ेगा. इस चेतावनी का मुंहतोड़ जवाब देते हुए तुर्की ने कहा है कि वह 'आतंकवादियों' से लड़ाई जारी रखेगा.
Jan 14, 2019 15:29 (IST)
CBI की विशेष अदालत ने अगस्तावेस्टलैंड के कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल को उसके परिवार से बात करने के लिए एक सप्ताह में 15 मिनट का समय दे दिया है.

Jan 14, 2019 14:53 (IST)
वर्ष 2016 के JNU देशद्रोह मामले में पुलिस की चार्जशीट पर दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत मंगलवार को विचार करेगी.

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) मामले में दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें कुल 46 आरोपी बनाए गए हैं. इन आरोपियों में कन्हैया कुमार, उमर खालिद, अनिर्बन भट्टाचार्य तथा सात कश्मीरियों समेत 10 आरोपियों के नाम कॉलम 11 में दर्ज किए गए हैं, जिसका अर्थ है कि इन आरोपियों के विरुद्ध पुख्ता सबूत मिल गए हैं. इनके अलावा 36 आरोपियों को कॉलम 12 में दर्ज किया गया है, जिनमें CPI नेता डी राजा की पुत्री अपराजिता और शहला रशीद भी शामिल हैं. आरोपी का नाम कॉलम 12 में दर्ज किए जाने का अर्थ होता है कि इन्हें आरोपी तो बनाया गया है, लेकिन जांच में पुलिस को इनके खिलाफ सबूत नहीं मिले हैं, फिर भी कोर्ट चाहे, तो इन्हें समन कर सकता है. आरोपियों पर देशद्रोह, दंगा भड़काने, अवैध तरीके से एकत्र होने तथा साज़िश रचने के आरोप लगाए गए हैं.

Jan 14, 2019 14:52 (IST)
सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले को दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने 21 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया है.

Jan 14, 2019 14:33 (IST)
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा, "अगर यह ख़बर सच है कि चार्जशीट दाखिल कर दी गई है, तो मैं पुलिस और (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी जी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा... तीन साल बाद चुनाव से ठीक पहले चार्जशीट फाइल किया जाना साफ दिखाता है कि यह राजनीति से प्रेरित है... मुझे देश की न्यायपालिका पर भरोसा है..."

Jan 14, 2019 14:30 (IST)
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के अंतरिम निदेशक के रूप में एम नागेश्वर राव की नियुक्ति के विरुद्ध गैर-सरकारी संगठन (NGO) 'कॉमन कॉज़' ने वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण के ज़रिये सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है.

Jan 14, 2019 14:23 (IST)
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने लखनऊ में कहा, CBI और ED एजेंसियां नहीं रह गई हैं, वे अब BJP की गठबंधन सहयोगी बन गई हैं... लालू जी इस वक्त जेल में इसलिए हैं, क्योंकि मोदी जी उन्हें खतरे के रूप में देखते हैं.

Jan 14, 2019 14:18 (IST)
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में कहा, सिर्फ UP-बिहार ही नहीं, पूरे देश की जनता BJP से नाराज़ है, उन्हें हटाना चाहती है.

Jan 14, 2019 14:17 (IST)
रॉबर्ट वाड्रा का कथित करीबी सहयोगी मनोज अरोड़ा सोमवार को मनी लॉन्डरिंग केस के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुआ. पूछताछ जारी है.

Jan 14, 2019 14:11 (IST)
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लखनऊ में दावा किया है, आम चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश और बिहार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का सफाया तय है.

Jan 14, 2019 13:46 (IST)
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री तथा BJP नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा है, "इन अफवाहों (कांग्रेस के तीन विधायकों के BJP से संपर्क में होने की ख़बर) में कोई सच्चाई नहीं है... यह कांग्रेस और JDS के बीच का मामला है... हम उनके किसी विधायक से संपर्क में नहीं हैं... हमारा फोकस सिर्फ अपने विधायकों को उत्साहित रखने पर है..."

Jan 14, 2019 13:24 (IST)
प्रयागराज : कुंभ मेले में तैनात SP (सुरक्षा) ने बताया है, "आग पर काबू पा लिया गया है, और इलाके को क्लियर किया जा रहा है... किसी के भी हताहत होने की ख़बर नहीं है..."


Jan 14, 2019 13:19 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपुरा के SSP शेख ज़ुल्फिकार आज़ाद ने बताया, "हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन के आतंकवादी सरफराज़ अहमद शीर के पास से सोमवार सुबह हथियार तथा गोला-बारूद बरामद हुआ है... वह पिछले पांच साल से कुपवाड़ा, सोपोर तथा बांदीपुरा बेल्ट में सक्रिय था..."

Jan 14, 2019 13:06 (IST)
प्रयागराज : कुंभ के सेक्टर 16 में दिगंबर अखाड़े के टेंट में लगी आग.

Jan 14, 2019 13:04 (IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कर्नाटक इकाई के प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा सहित राज्य में पार्टी के सभी विधायक सोमवार को दिल्ली में बैठक करेंगे, जिसमें लोकसभा चुनाव 2019 तथा कर्नाटक में मौजूदा राजनैतिक हालात पर चर्चा की जाएगी.

Jan 14, 2019 12:55 (IST)
BJP 'दोमुंहा सांप' है, हमारी मांग को अमल में नहीं लाया गया, तो गठबंधन तोड़ेंगे : ओमप्रकाश राजभर

बलिया (उप्र) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सहयोगी सुहैलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में दिव्यांग जन सशक्तीकरण तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने BJP को 'दोमुंहा सांप' करार देते हुए कहा है कि पिछड़े वर्ग के आरक्षण में वर्गीकरण की उनकी मांग को अगर अमली जामा नहीं पहनाया गया, तो वह गठबंधन से अलग हो जाएंगे. उन्होंने कहा है कि BJP से गठबंधन टूटने पर कांग्रेस से गठबंधन का विकल्प खुला हुआ है.
Jan 14, 2019 12:49 (IST)
मासिक थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की वार्षिक दर दिसंबर, 2018 में 3.80 प्रतिशत (प्रावधानिक) रही है.

Jan 14, 2019 12:37 (IST)
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है, "तीनों (कांग्रेस विधायक) लगातार मेरे संपर्क में हैं... वे मुझे बताकर मुंबई गए थे... मेरे सरकार पर कोई खतरा नहीं है... मैं जानता हूं, BJP संपर्क की कोशिश कर रही है, और उन्हें क्या पेशकश दे रही है... मैं इसे संभाल सकता हूं, मीडिया क्यों परेशान हो रहा है...?"

Jan 14, 2019 12:32 (IST)
केंद्रीय मंत्री तथा BJP नेता डीवी सदानंद गौड़ा ने कहा है, "उन्हें (कांग्रेस) अपने घर को ही व्यवस्थित रखना चाहिए... वे अपने विधायकों को ही कर्नाटक में एक साथ रखने योग्य नहीं रहे हैं, और BJP पर अंगुली उठा रहे हैं..."

Jan 14, 2019 12:25 (IST)
केरल : कोर्ट के आदेश के बाद अगस्त्यारकुदम चोटी पर चढ़ने वाली पहली महिला रक्षा PRO धन्या सनाल ने कहा, "मैं रास्ते पर बनी रहूंगी, और प्रतिबंधित इलाकों में नहीं जाऊंगी, जिससे जनजातीय लोगों की भावनाएं आहत होती हैं..."

Jan 14, 2019 12:22 (IST)
BEST की हड़ताल का मामला : बॉम्बे हाईकोर्ट का मानना है कि BEST यूनियन सही तरीके से अपनी बात नहीं रख रही है, और कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रही है. BEST यूनियन ने कोर्ट को बताया दी कि वे हड़ताल करने के लिए विवश हैं, क्योंकि BEST उनकी मांगें मानने के लिए तैयार नहीं है.

Jan 14, 2019 12:21 (IST)
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री तथा कांग्रेस नेता जी. परमेश्वर का कहना है, "आज मैंने अपनी पार्टी के सभी मंत्रियों के मुलाकात की, ताकि फरवरी के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए जाने वाले अगले बजट के बारे में चर्चा की जा सके..."

जी. परमेश्वर ने यह भी कहा, "BJP नेता कह रहे हैं कि यह सरकार गिर जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं होगा..."

Jan 14, 2019 12:17 (IST)
ईरानियन स्टेट TV के हवाले से समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने बताया, किरगिज़ कार्गो विमान बोइंग 707 तेहरान के पश्चिम में खराब मौसम की वजह से क्रैश हो गया है. विमान में सवार 10 क्रू सदस्यों के मारे जाने की आशंका है.

Jan 14, 2019 12:12 (IST)
उत्तर प्रदेश में ट्रेन यात्रियों को लूटने वाले गिरोह के चार गुर्गे गिरफ्तार

बागपत जिले की बड़ौत पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर ट्रेन यात्रियों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया है. ASP राजेश कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को बताया कि गिरोह के सभी सदस्य इदरीशपुर, औसिक्का, अलावलपुर रेलवे फाटक और रास्ते पर राहगीरों से मोबाइल तथा नकदी लूटते थे. उनके निशाने पर मुख्यत: ट्रेन से स्टेशन पर उतरकर अपने गंतव्य को जाने वाले यात्री रहते थे. कभी-कभी ये आरोपी बड़ौत में भी लूटपाट करते थे. उनके पास से तीन बाइक, तीन तमंचे, पांच कारतूस, एक चाकू और 15 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.
Jan 14, 2019 11:57 (IST)
कर्नाटक सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता बी. गौड़ा ने कहा, BJP हमारी सरकार को पर्दे के पीछे से अस्थिर करने की कोशिश कर रही है.
Jan 14, 2019 11:48 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपुरा में हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन के एक आतंकवादी सरफराज़ अहमद शीर को 13 राष्ट्रीय राइफल्स, टेरिटोरियल आर्मी की 162 बटालियन तथा राज्य पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है.

Jan 14, 2019 11:37 (IST)
हाल ही में उत्तर प्रदेश में मुठभेड़ों में लोगों के मारे जाने की जांच कोर्ट की निगरानी में CBI या SIT से करवाने की मांग करने वाली जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है. देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा, यह बेहद गंभीर मामला है, जिस पर विस्तार से सुनवाई की ज़रूरत है. मामले की अगली सुनवाई 12 फरवरी को की जाएगी.

Jan 14, 2019 11:34 (IST)
भारतीय संविधान के जम्मू एवं कश्मीर को स्वायत्त दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को लेकर अश्विनी उपाध्याय द्वारा दायर की गई जनहित याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है.

Jan 14, 2019 11:27 (IST)
बॉम्बे हाईकोर्ट ने मराठा आरक्षण मामले को 18 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया है. जवाब तथा एफिडेविट दाखिल करने की तारीख को भी 18 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

Jan 14, 2019 11:25 (IST)
महाराष्ट्र में तीन मज़दूरों की तेजस एक्सप्रेस से कटकर मौत

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में रेल की पटरी पर काम कर रहे तीन मज़दूरों की मुंबई जा रही तेजस एक्सप्रेस से कटकर मौत हो गई है. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि घटना रविवार रात की है. तीनों संविदा मज़दूर थे, और रायगढ़ के पेन इलाके में जिते रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर काम रहे थे. अधिकारी ने बताया कि पटरी पार करते हुए उन्हें ट्रेन नहीं दिखी और वे उसकी चपेट में आ गए. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान 30-वर्षीय अशोक बारी, 40-वर्षीय नीमसिंग गुलकर और 18-वर्षीय अजय डंडोडिया के तौर पर हुई है.
Jan 14, 2019 11:23 (IST)
भीमा कोरेगांव केस के आरोपियों में से एक आनंद तेलतुम्बडे के खिलाफ याचिका को खारिज करने से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया है. हालांकि ज़मानत हासिल करने के लिए आनंद को चार सप्ताह की छूट दी गई है.

Jan 14, 2019 11:20 (IST)
मुंबई : मध्य रेलवे के मुताबिक, तिलक नगर तथा कुर्ला के बीच हार्बर लाइन पर पटरियों में दरार देखकर पनवेल अप लोकल के मोटरमैन को रोककर बड़ा हादसा टाल देने वाले कीमैन मुकेश कुमार को रेलवे पुरस्कृत करेगा.

Jan 14, 2019 11:15 (IST)
किसी भी कम्प्यूटर प्रणाली को इंटरसेप्ट करने या उनकी निगरानी के लिए 10 केंद्रीय एजेंसियों को अधिकृत करने संबंधी केंद्र सरकार की अधिसूचना को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह केंद्र के फैसले की न्यायिक समीक्षा करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर छह सप्ताह में जवाब मांगा है.

Jan 14, 2019 11:10 (IST)
असम में नागरिकता (संशोधन) विधेयक के खिलाफ दायर चार याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने लंबित रखा. सुप्रीम कोर्ट में देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि पहले बिल को पास करने के लिए संसद को कदम उठाना है, और बिल को पास किए जाने से पहले हम कैसे इस मामले में कोई कदम उठा सकते हैं.
Jan 14, 2019 11:08 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने CBI से जवाब तलब किया है, और मामले की सुनवाई अब छह सप्ताह बाद की जाएगी.

Jan 14, 2019 11:06 (IST)
कांग्रेस के पूर्व नेता सज्जन कुमार की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने CBI को नोटिस जारी किया है. सज्जन कुमार ने दिल्ली हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें उन्हें वर्ष 1984 के सिख-विरोधी दंगों से जुड़े मामले में दोषी करार देकर उम्रकैद की सज़ा सुनाई गई थी.

Jan 14, 2019 11:04 (IST)
कर्नाटक के पूर्व मंत्री तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शमनूर शिवशंकरप्पा का कहना है, "हमारे समुदाय में कुछ लोग हमें तबाह करने की कोशिश में अलग-अलग बातें कह रहे हैं, और कुछ बेनामी पैसे और भ्रष्टाचार से ऐसा कर रहे हैं... विनय कुलकर्णी तथा मेरे पुत्र सहित कई लोग इसका शिकार हो चुके हैं, लेकिन एमबी पाटिल करोड़ों खर्च कर चुनाव जीत गए हैं..."

Jan 14, 2019 11:02 (IST)
कोडानाद एस्टेट से जुड़े कथित विवाद में CBI जांच की मांग करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता ट्रैफिक रामास्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका (PIL) दायर की है. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए कोई तारीख नहीं दी है.

Jan 14, 2019 11:00 (IST)
पश्चिम बंगाल : नारकॉटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कोलकाता ज़ोनल यूनिट ने कूच बिहार में गोबिंद बर्मन के आवास से 307 किलोग्राम गांजा ज़ब्त किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Jan 14, 2019 10:57 (IST)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भूख हडताल पर बैठने के खिलाफ याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया.
Jan 14, 2019 10:55 (IST)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मकर संक्रांति के अवसर पर पहुंचे श्रद्धालु गोमती नदी में प्रदूषण की वजह से स्नान किए बिना ही लौट गए. एक श्रद्धालु का कहना था, सरकार के मना करने के बावजूद लोग नदी में फूल आदि फेंकते रहते हैं. सरकार को मकर संक्रांति से पहले इसे साफ करवा देना चाहिए था.

Jan 14, 2019 10:53 (IST)
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री तथा कांग्रेस नेता जी. परमेश्वर ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की, जिसमें डीके शिवकुमार, दिनेश गुंडू राव तथा पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी शामिल थे.

Jan 14, 2019 10:50 (IST)
समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक हरिओम यादव ने SP और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के गठबंधन को लेकर कहा है, "फिरोज़ाबाद में SP-BSP गठबंधन काम नहीं करेगा... यहां यह कामयाब नहीं होगा... यह गठबंधन तभी तक चल सकता है, जब तक हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी बहनजी की हां में हां मिलाते रहेंगे, और घुटने टेकते रहेंगे..."

Jan 14, 2019 10:33 (IST)
मुंबई : मध्य रेलवे के मुताबिक, तिलक नगर तथा कुर्ला के बीच हार्बर लाइन पर सुबह 9:27 बजे पटरियों में दरार पाई गई, जिसे 9:32 बजे तक ठीक कर दिया गया.

Jan 14, 2019 10:26 (IST)
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में मज़बूती, 70.47 के स्तर पर पहुंचा

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, देसी मुद्रा रुपये में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में सोमवार को थोड़ी मज़बूती रही. डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले सत्र से एक पैसा मजबूत होकर 70.48 पर खुलने के बाद 70.47 पर बना हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के भाव में नरमी आने से रुपये को सपोर्ट मिला है.
Jan 14, 2019 10:19 (IST)
देशभर के शेयर बाज़ारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख

मुंबई से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, देश के शेयर बाज़ारों के शुरुआती कारोबार में सोमवार को गिरावट का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9:37 बजे 166.71 अंकों की गिरावट के साथ 35,843.13 पर और निफ्टी लगभग इसी समय 57.45 अंकों की कमज़ोरी के साथ 10,737.50 पर कारोबार करते देखे गए.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 103.43 अंकों की मजबूती के साथ 36,113.27 पर, और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.05 अंकों की बढ़त के साथ 10,807.00 पर खुले थे.
Jan 14, 2019 10:12 (IST)
अवनियापुरम जल्लीकट्टू से पहले सांडों और उन्हें काबू में करने वालों का रजिस्ट्रेशन रविवार को मदुरै में किया गया. मकर संक्रांति के अवसर पर अवनियापुरम जल्लीकट्टू का आयोजन मंगलवार को किया जाना है.

Jan 14, 2019 10:00 (IST)
श्रीलंकाई नौसेना ने रविवार को डेल्फ्ट आईलैंड के निकट समुद्र में तलाशी के दौरान तमिलनाडु में रामेश्वरम के रहने वाले एक मछुआरे का शव बरामद किया है. मछुआरे की पहचान 55-वर्षीय करुप्पैया मुन्नासामी के रूप में हुई है.

Jan 14, 2019 09:57 (IST)
26/11 हमला : तहव्वुर राणा को जल्द भारत प्रत्यर्पित किए जाने की 'प्रबल संभावना' : सूत्र

वाशिंगटन से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, मुंबई में वर्ष 2008 में हुए आतंकवादी हमले की साजिश के मामले में अमेरिका में 14 साल की सजा काट रहे तहव्वुर राणा को भारत भेजे जाने की 'प्रबल संभावना' है. एक सूत्र ने इसकी जानकारी दी. भारतीय सरकार डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के 'पूरे सहयोग' के साथ पाकिस्तानी-कैनेडाई नागरिक के प्रत्यर्पण के लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर रही है. राणा की जेल की सजा दिसंबर, 2021 में पूरी होने वाली है. मुंबई में 26/11 हमले की साजिश रचने के मामले में राणा को 2009 में गिरफ्तार किया गया था.
Jan 14, 2019 09:55 (IST)
मध्य प्रदेश में बालाघाट से मिली ख़बर के अनुसार, मध्य प्रदेश की डिप्टी स्पीकर हिना कवारे की सुरक्षा में तैनात तीन पुलिसकर्मी तथा उनके कॉनवॉय की एक कार के ड्राइवर की रविवार देर रात उस समय मौत हो गई, जब एक ट्रेलर ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी. हिना कवारे को चोट नहीं आई हैं.

Jan 14, 2019 09:41 (IST)
सेंसेक्स में 200 से ज़्यादा अंकों की गिरावट, 36,000 से नीचे पहुंचा, निफ्टी भी 10,730 के करीब पहुंचा.
Jan 14, 2019 09:39 (IST)
लगातार पांचवें दिन बढ़े पेट्रोल, डीज़ल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 70 रुपये के पार

पेट्रोल और डीज़ल के दामों में लगातार पांचवें दिन हुई वृद्धि के बाद देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को नए साल में पहली बार पेट्रोल 70 रुपये प्रति लीटर से ऊपर चला गया. दिल्ली में डीज़ल भी 64 रुपये प्रति लीटर से अधिक दाम पर मिलने लगा है. नोएडा में भी पेट्रोल का दाम 70 रुपये प्रति लीटर से ऊंचा हो गया है. तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के दामों में 38 पैसे, जबकि कोलकाता में 37 पैसे और चेन्नई में 40 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की. डीज़ल के दामों में दिल्ली और कोलकाता में 49 पैसे, जबकि मुंबई में 52 पैसे और चेन्नई में 53 पैसे लीटर का इजाफा किया गया है.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 70.13 रुपये, 72.24 रुपये, 75.77 रुपये और 72.79 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं, और चारों महानगरों में डीज़ल के दाम बढ़कर क्रमश: 64.18 रुपये, 65.95 रुपये, 67.18 रुपये और 67.78 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
Jan 14, 2019 09:12 (IST)
कुर्द लड़ाकों पर हमला हुआ, तो तुर्की को आर्थिक रूप से तबाह कर देंगे : डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन से समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को तुर्की को चेतावनी दी कि यदि वह सीरिया से अमेरिकी बलों की वापसी के मद्देनज़र कुर्द लड़ाकों पर हमला करता है, तो उसे आर्थिक तबाही का सामना करना पड़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने कुर्द लड़ाकों से भी अंकारा को न उकसाने की अपील की.
Jan 14, 2019 09:11 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी में सड़कों से बर्फ हटाने का काम जारी है.

Jan 14, 2019 09:10 (IST)
विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया, पाकिस्तानी उच्चायोग के एक अधिकारी को दिल्ली पुलिस ने रविवार शाम को स्पष्टीकरण देने के लिए बुलाया, क्योंकि अधिकारी की दिल्ली के एक बाज़ार में एक महिला से बहस हुई थी. बाद में, अधिकारी ने लिखित माफी पुलिस को सौंपी, जिसके बाद उन्हें जाने दिया गया.

Jan 14, 2019 09:04 (IST)
मुंबई : BEST के बजट को BMC के मुख्य बजट में मिला दिए जाने तथा कर्मचारी सेवा आवास के मुद्दे को हल करने की मांगों को लेकर BEST (बृहनमुंबई इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट) द्वारा की गई अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को सातवें दिन भी जारी है.

Jan 14, 2019 08:40 (IST)
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेज़बान टीम से एडिलेड में सीरीज़ के दूसरे एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले अभ्यास सत्र के दौरान टीम इंडिया. इससे पहले एडिलेड पहुंचने पर भारतीय कप्तान तथा अन्य खिलाड़ियों ने प्रशंसकों को ऑटोग्राफ भी दिए थे.


Jan 14, 2019 08:39 (IST)
माघी पर्व के अवसर पर अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़.

Jan 14, 2019 08:37 (IST)
मकर संक्रांति के अवसर पर गंगासागर में डुबकी लगाते श्रद्धालु. दूसरे चित्र में गोरखपुर मंदिर में जमा श्रद्धालुओं की भीड़.


Jan 14, 2019 08:25 (IST)
सबरीमला मुद्दे पर 'स्पष्ट' रुख अख्तियार नहीं कर सकता : राहुल गांधी

सबरीमला मंदिर में सभी महिलाओं को प्रवेश की इजाज़त देने की पैरवी करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि वह मुद्दे पर 'स्पष्ट' रुख अख्तियार नहीं कर सकते, क्योंकि दोनों पक्षों के तर्कों में दम है.
Jan 14, 2019 07:34 (IST)
कोहरे और कम दृश्यता के चलते दिल्ली आने वाले 12 रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं
Jan 14, 2019 07:00 (IST)
पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार की अपील पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. दिल्ली हाईकोर्ट ने सज्जन कुमार की अपील को खारिज कर दिया था, जिसके तहत वो सरेंडर करने के लिए और समय चाहते थे. इसके बाद सज्जन कुमार ने हाईकोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. 
Jan 14, 2019 06:58 (IST)
बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 70.13 रुपए प्रति लीटर और डीजल 64.18 रुपए प्रति लीटर है.
Jan 14, 2019 06:56 (IST)
प्रयागराज: त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाते श्रद्धालु. #MakarSankranti.
Jan 14, 2019 05:14 (IST)
डोनाल्ड ट्रंप ने तुर्की को दी चेतावनी, कहा-कुर्दों पर हमला किया तो आर्थिक तबाही झेलने तैयार रहें



Jan 14, 2019 02:55 (IST)
ये हिंदू-मुसलमान में बांटते हैं, अरे बांटने वाले लोगों, जरा सोचो, भारत का संविधान कहता है कि जो भारत का वोटर हो गया वो भारत का नागरिक हो गया, आप उसको नहीं निकाल सकते- सुहेलदेव बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर 


Jan 14, 2019 02:17 (IST)
महाराष्ट्र: पुणे में दो गुटों के बीच गैंगवार, 1 की मौत और 3 जख्मी