NEWS FLASH : गोवा से मुंबई जाने वाली तेजस एक्सप्रेस में 26 यात्री खाद्य विषाक्तता के कारण बीमार : कोंकण रेलवे सीएमडी

देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें..

NEWS FLASH : गोवा से मुंबई जाने वाली तेजस एक्सप्रेस में 26 यात्री खाद्य विषाक्तता के कारण बीमार : कोंकण रेलवे सीएमडी

लोकसभा की पंजाब की गुरदासपुर और केरल की वेंगारा सीट के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना आज हुई. गुरदासपुर सीट बीजेपी के विनोद खन्ना के निधन से खाली हो गई थी जहां से कांग्रेस के सुनील जाख़ड़ भारी मतों से जीते. वेंगारा सीट इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के नेता पीके कुनहालिकुट्टे के मलाप्पुरम लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद खाली थी. यहां से इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के.एन.ए. खादर ने जीता वेंगारा उपचुनाव जीता. देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

Oct 15, 2017 19:20 (IST)
गोवा से मुंबई जाने वाली तेजस एक्सप्रेस में 26 यात्री खाद्य विषाक्तता के कारण बीमार : कोंकण रेलवे सीएमडी.
Oct 15, 2017 18:52 (IST)
एशिया कप : भारत ने पाकिस्‍तान को 3-1 से हराया. पूल ए में अब तक कोई मैच नहीं हारी है भारतीय टीम, 9 अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर है काबिज.
Oct 15, 2017 17:16 (IST)
मध्‍य प्रदेश के मुरैना में पुलिस ने अवैध हथियारों के दो तस्करों के कब्जे से हथियारों की एक बड़ी खेप पकड़ी है. आरोपियों के पास से 42 देशी कट्टे और 12 जिन्दा राउंड कारतूस के बरामद किये गये हैं.
Oct 15, 2017 16:46 (IST)
कर्ण शर्मा (नाबाद 38) और शारदुल ठाकुर(40) के बीच सातवें विकेट के लिये 65 रन की साझेदारी के दम पर भारत ए ने न्यूजीलैंड ए को पांच मैचों की अनौपचारिक सीरीज के आखिरी मैच में 103 गेंद शेष रहते तीन विकट से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम की.
Oct 15, 2017 15:52 (IST)
कांग्रेस को विकास दिखाई नहीं देता क्योंकि देखने के लिए दृष्टि और बुद्धि दोनों चाहिए, बिना उसके विकास दिखाई नहीं देता : मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (ANI)
Oct 15, 2017 15:39 (IST)
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा, स्टूडेंट्स की आत्महत्याएं रोकने के लिए सभी उपाय करेंगे (ANI)
Oct 15, 2017 15:27 (IST)
चीन भी समझने लगा है कि भारत अब कमजोर नहीं रहा : राजनाथ सिंह बोले
Oct 15, 2017 15:07 (IST)
गुजरात सीएम विजय रुपानी बोले, हम गौरक्षकों की हिंसा और दलितों पर हमले के खिलाफ, कार्रवाई करेंगे (न्यूज एजेंसी आईएएनएस)
Oct 15, 2017 14:27 (IST)
बिहार : जमीन विवाद को लेकर हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत, चार घायल (भाषा न्यूज एजेंसी)
Oct 15, 2017 13:48 (IST)
पीएम मोदी ने सन 2022 तक देश से पूरी तरह से गरीबी हटाने का लक्ष्य रखा है : लखनऊ में राजनाथ सिंह
Oct 15, 2017 13:16 (IST)
गुरदासपुर उपचुनाव : बीजेपी नेताओं के मुताबिक, बीजेपी का उम्मीदवार चयन सही नहीं था. चुनावों के बीच अकाली दल नेता और बीजेपी उम्मीदवार पर आरोप लगने से मामला बिगड़ा.
Oct 15, 2017 12:46 (IST)
गुरदासपुर उपचुनाव : कांग्रेस कैंडिडेट सुनील जाखड़ 1,93,219 वोटों से जीते (ANI)
Oct 15, 2017 12:31 (IST)
मथुरा- दिल्ली आगरा हाई वे से 19 साल की लड़की किडनैप, अंकल के घर से लौट रही थी (ANI)
Oct 15, 2017 11:52 (IST)
गुरदासपुर उपचुनाव : नवजोत सिंह सिद्धू बोले, यह हमारे संभावित पार्टी प्रेजिडेंट राहुल गांधी के लिए दिवाली का खूबसूरत तोहफा है (ANI)
Oct 15, 2017 11:21 (IST)
केरल : इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के.एन.ए. खादर ने जीता वेंगारा उपचुनाव
Oct 15, 2017 11:02 (IST)
मुंबई- पत्नी से झगड़े के बाद पति ने पत्नी की कथित तौर पर हत्या की, FIR दर्ज, पति लापता (ANI)
Oct 15, 2017 10:48 (IST)
वर्जीनिया स्टेट विश्वविद्यालय में गोलीबारी के बाद परिसर बंद किया गया
Oct 15, 2017 10:39 (IST)
गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव : कांग्रेस के सुनील जाखड़ को 94,161 वोटों से बढ़त (ANI)
Oct 15, 2017 10:06 (IST)
फरीदाबाद में गौरक्षकों द्वारा गौमांस ले जाने के शक में लोगों को पीटे जाने के मामले में 3 गिरफ्तार (ANI)
Oct 15, 2017 09:38 (IST)
पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग में बीती रात 3 से ज्यादा घरों को जला दिया गया (ANI)
Oct 15, 2017 08:34 (IST)
 हम गुजरात और हिमाचल दोनों राज्यों में बेहतर प्रदर्शन करेगें : वॉशिंगटन में अरुण जेटली
Oct 15, 2017 08:17 (IST)
भारत में जारी आर्थिक सुधारों पर किसी भी चुनाव का असर नहीं होगा : वॉशिंगटन में अरुण जेटली
Oct 15, 2017 07:36 (IST)
H1B पर अमेरिका आने वाले भारतीय यूएस इकॉनमी में योगदान देते हैं : वॉशिंगटन में अरुण जेटली ने कहा (एएनआई)
Oct 15, 2017 01:55 (IST)
गुजरात चुनाव के लिए अपने पक्ष में जोरशोर से माहौल बनाने में जुटी बीजेपी की राज्य में गुजरात गौरव यात्रा जारी है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस यात्रा में भाग लेंगे. चौहान आज भंड़ूंच जिले की यात्रा करेंगे.
Oct 15, 2017 01:55 (IST)
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रत्याशियों की घोषणा आज की जाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी चुनाव समिति की बैठक शनिवार को हुई.