विज्ञापन
Story ProgressBack
6 years ago
नई दिल्ली: तमिलनाडु सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री और द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि के निधन पर सात दिन के शोक की घोषणा की है. मुख्य सचिव गिरिजा वैद्यनाथन ने बताया कि इस दौरान तिरंगा आधा झुका रहेगा और सारे सरकारी कार्यक्रम रद्द रहेंगे. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी महाराष्ट्र में कांग्रेस नेताओं के साथ कोटा मुद्दे को लेकर बैठक करेंगे. स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मद्देनजर दिल्ली का लाल किला पर्यटकों के साथ ही आम लोगों के लिए भी आज से लेकर 15 अगस्त के बीच एक सप्ताह के लिए बंद रहेगा. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...
Aug 08, 2018 23:18 (IST)
Link Copied
CBI ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के बैंक अकाउंट फ्रीज किए.
Aug 08, 2018 23:11 (IST)
Link Copied
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि बिहारे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुझसे बात की है. हम राज्यसभा के उपसभापति के चुनाव में  JDU उम्मीदवार का समर्थन करेंगे.
Aug 08, 2018 18:11 (IST)
Link Copied
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेपकांड मामले में इस्तीफे के बाद मंजू वर्मा ने कहा- मुझे CBI और न्यायिक व्यवस्था पर पूरा यकीन है. मेरे पति बेकसूर साबित होंगे.
Aug 08, 2018 17:59 (IST)
Link Copied
मंजू वर्मा ने कहा कि पति के नाम पर हायतौबा मचाया जा रहा है. मेरे पति सामाजिक कार्यकर्ता हैं. वह बेकसूर हैं. 

Aug 08, 2018 17:49 (IST)
Link Copied
तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने कहा कि महात्मा गांधी चाहते थे कि मोहम्मद अली जिन्ना देश के शीर्ष पद पर बैठे, लेकिन पहला प्रधानमंत्री बनने के लिए जवाहरलाल नेहरू ने 'आत्म केंद्रित रवैया' अपनाया.
Aug 08, 2018 17:09 (IST)
Link Copied
मुंबई के चेंबूर में BPCL रिफाइनरी में आग लगने से 21 लोग घायल हुए हैं. वहीं, एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. 
Aug 08, 2018 16:35 (IST)
Link Copied
बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने इस्तीफा दिया.
Aug 08, 2018 16:13 (IST)
Link Copied
पूर्व केंद्रीय मंत्रियों अरुण शौरी तथा यशवंत सिन्हा ने प्रसिद्ध वकील प्रशांत भूषण के साथ मिलकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें अरुण शौरी ने कहा कि फ्रांस के साथ हुए राफेल सौदे में बड़ा घोटाला हुआ है, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचा है.

Aug 08, 2018 15:57 (IST)
Link Copied
सुप्रीम कोर्ट ने रीयल एस्टेट कंपनी आम्रपाली से विस्तृत प्रस्ताव पेश करने को कहा है, जिसमें उसकी परिसंपत्तियां बेचकर 4,000 करोड़ रुपये जुटाए जाएं, ताकि हाउसिंग परियोजनाएं पूरी की जा सकें. कोर्ट ने सख्त लहज़े में आम्रपाली से कहा, "यो आप खरीदारों को घर या फ्लैट दें, या हम आपके सारे फ्लैट बेच देंगे, ताकि इतनी रकम जुटाई जा सके, जिनसे अधूरे प्रोजेक्ट पूरे बनवाए जा सकें... अगर आप घर खरीदने वालों को घर नहीं देंगे, तो हम आपको बेघर कर देंगे..."

Aug 08, 2018 15:20 (IST)
Link Copied
मुंबई के चेंबूर के बीपीसीएल प्लांट में आग लग गई है. प्लांट में कुछ धमाके की खबर आई है. हालांकि, फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.

Aug 08, 2018 15:00 (IST)
Link Copied
चेन्नई के राजाजी हॉल के बाहर मची भगदड़ और झड़पों में दो की मौत, 33 ज़ख्मी

Aug 08, 2018 14:47 (IST)
Link Copied

मध्य प्रदेश में जबलपुर और कटनी रेलवे स्टेशनों के बीच चलती ट्रेन के जनरल कोच में 30 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने का मामला सामने आया है. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Aug 08, 2018 13:48 (IST)
Link Copied
आम आदमी पार्टी नेता तथा राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सदन के उपसभापति पद के लिए होने वाले चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बीके हरिप्रसाद को समर्थन देने के मुद्दे पर कहा, "आम आदमी पार्टी को गंभीरता से नहीं लेती कांग्रेस पार्टी... यदि (कांग्रेस अध्यक्ष) राहुल गांधी AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल से पार्टी का वोट मांगते हैं, तो हम उन्हें समर्थन देंगे, वरना हमें उनके समर्थन में वोट करने में कोई रुचि नहीं..."

Aug 08, 2018 13:22 (IST)
Link Copied
चेन्नई स्थित राजाजी हॉल में तमिलनाडु के पूर्व CM एम करुणानिधि को श्रद्धांजलि देने उमड़ी समर्थकों की भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

Aug 08, 2018 13:10 (IST)
Link Copied
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड तथा यंग इंडिया के बीच लेनदेन से जुड़ी टैक्स एसेसमेंट को दोबारा खोलने के इनकम टैक्स विभाग के आदेश के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है. इस साल मार्च में राहुल गांधी को इनकम टैक्स विभाग ने वित्तवर्ष 2011-12 के संदर्भ में टैक्स री-एसेसमेंट नोटिस दिया था. विभाग का कहना था कि राहुल गांधी ने यंग इंडिया की डायरेक्टरशिप के बारे में जानकारी नहीं दी थी. राहुल गांधी के वकील का कहना है कि कोई आय नहीं हुई थी, और कोई टैक्स देनदारी नहीं बनती थी.

राहुल गांधी के वकील ने दिल्ली हाईकोर्ट से यह भी आग्रह किया कि इस मामले से जुड़ी ख़बरों के प्रकाशन के लिए मीडिया पर रोक लगाई जाए. हाईकोर्ट ने मीडिया रिपोर्टिंग पर रोक से इंकार कर दिया.


Aug 08, 2018 12:42 (IST)
Link Copied
बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृर रेपकांड पर NDTV की खबर पर मुहर लग गई है. मंत्री मंजू वर्मा के बाद आरोपी ब्रजेश ठाकुर ने भी माना है कि उनकी बातचीत होती थी. आरोपी ब्रजेश ठाकुर को कोर्ट में पेश किया जाएगा. उससे पहले वैन में बैठ हुए ब्रजेश ने माना कि उसकी बातचीत मंत्री मंजू वर्मा के पति से होती थी. हालांकि, उस दौरान उसने यह भी कहा कि वह निर्दोष है और उसके खिलाफ एक भी सबूत नहीं है. 
Aug 08, 2018 12:02 (IST)
Link Copied
नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने टाटा सन्स बनाम साइरस मिस्त्री मामले की सुनवाई 14 अगस्त तक के लिए स्थगित की. टाटा सन्स को 10 अगस्त से पहले जवाब दाखिल करना होगा.

Aug 08, 2018 12:01 (IST)
Link Copied

राज्यसभा के उपसभापति चुनाव : NDA उम्मीदवार हरिवंश ने पर्चा भरा. शिवसेना और अकाली दल का भी समर्थन.
Aug 08, 2018 11:56 (IST)
Link Copied
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नेशनल हेराल्ड तथा यंग इंडिया के बीच लेनदेन से जुड़ी टैक्स एसेसमेंट को दोबारा खोलने के इनकम टैक्स विभाग के आदेश को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है.

Aug 08, 2018 11:28 (IST)
Link Copied
जम्मू एवं कश्मीर में बारामूला जिले के रफियाबाद में सुरक्षाबलों तथा आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Aug 08, 2018 11:14 (IST)
Link Copied
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने चेन्नई स्थित राजाजी हॉल में DMK प्रमुख करुणानिधि को श्रद्धांजलि अर्पित की.

Aug 08, 2018 11:10 (IST)
Link Copied
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री तथा द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) के मुखिया एम करुणानिधि के सम्मान में लोकसभा तथा राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई है.

Aug 08, 2018 11:07 (IST)
Link Copied
मद्रास हाईकोर्ट द्वारा एम करुणानिधि का अंतिम संस्कार चेन्नई के मरीना बीच पर किए जाने की अनुमति देने के बाद एमके स्टालिन अपने आंसुओं को नहीं रोक पाए.

Aug 08, 2018 10:52 (IST)
Link Copied

मद्रास हाईकोर्ट का फैसला: मरीना बीच पर ही होगा करुणानिधि का अंतिम संस्‍कार
Aug 08, 2018 10:21 (IST)
Link Copied
राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए कांग्रेस का प्रत्याशी बनाए जाने की ख़बरों पर प्रतिक्रिया देते हुए बीके हरिप्रसाद ने कहा, "पार्टी ने यह निर्णय काफी सोच-समझकर ही लिया होगा... हम सभी विपक्षी नेताओं से बात करेंगे, और चर्चा करेंगे कि क्या किया जाए..."

Aug 08, 2018 10:09 (IST)
Link Copied
करुणानिधि को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 11 बजे राजाजी हॉल पहुंचेंगे पीएम मोदी. इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया था. 

Aug 08, 2018 10:06 (IST)
Link Copied
तमिलनाडु: अभिनेता से नेता बने कमल हास ने एम करुणानिधि को राजाजी हॉल में दी अंतिम श्रद्धांजलि
Aug 08, 2018 09:53 (IST)
Link Copied
मरीना बीच पर करुणानिधि को दफनाने का मामला: तमिलनाडु सरकार की ओर से वकील ने कहा कि डीएमके केस दायर कर पोलिटिकल एजेंडा के लक्ष्य को साध रही है. डीके चीफ पेरियार द्रविड़ आंदोलन के सबसे बड़े नेता थे, क्या उन्हें मरीना बीच पर दफनाया गया?
Aug 08, 2018 09:48 (IST)
Link Copied
मरीना बीच पर करुणानिधि को दफनाने का मामला: मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान डीएमकी वकील ने कहा कि राज्य की 7 करोड़ आबादी में से 1 करोड़ डीएमके के फॉलोअर्स हैं. अगर करुणानिधि को मरीना बीच पर दफनाने की अनुमति नहीं मिलती है, तो वे सभी आहत हो जाएंगे.
Aug 08, 2018 09:44 (IST)
Link Copied
मरीना बीच पर करुणानिधि को दफनाने का मामला: डीएमके वकील ने राज्य सरकार से कहा कि आपने राज्य शोक की घोषणा की है, तो फिर उन्हें दफनाने के लिए जमीन क्यों नहीं देते? केंद्र सरकार के प्रोटोकॉल के तहत कोई प्रतिबंध नहीं है कि मरीना बीच की जमीन पर पूर्व सीएम को दफनाने के लिए जमीन आवंटित की जाए.
Aug 08, 2018 09:34 (IST)
Link Copied
कांग्रेस की ओर से बीके हरिप्रसाद होंगे राज्यसभा के उपसभापति पद के उम्मीदवार: सूत्र
Aug 08, 2018 09:16 (IST)
Link Copied
दिल्ली के मोती नगर इलाके में सावन माह के दौरान कांवड़ लेकर आ रहे श्रद्धालुओं ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया, और एक कार को बुरी तरह तोड़-फोड़ दिया, क्योंकि सड़क पर चलते समय कार उनमें से कुछ को छू गई. कार में सवार लोग सुरक्षित बाहर निकल गए थे, और वारदात में किसी के भी हताहत होने की ख़बर नहीं है. पुलिस ने बताया है कि पीड़ित कार सवारों ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई है.

Aug 08, 2018 08:53 (IST)
Link Copied
मरीना बीच पर स्मारकों के निर्माण को चुनौती देने वाली याचिकाओं को मद्रास हाईकोर्ट ने खारिज किया.
Aug 08, 2018 08:18 (IST)
Link Copied
मरीना बीच पर करुणानिधि को दफनाने के मामला में मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. तमिलनाडु सरकार ने याचिका के काउंटर में कोर्ट में जवाब दाखिल किया है.
Aug 08, 2018 08:11 (IST)
Link Copied
द एसोसिएट प्रेस के मुताबिक, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरौ ने अपने ऊपर हुए ड्रोन हमले को लेकर प्रमुख विपक्षी नेता पर आरोप लगाया.
Aug 08, 2018 07:43 (IST)
Link Copied
तमिलानाडु के सीएम पलानीस्वामी ने एम करुणानिधि को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि तमिलनाडु के लिए यह बड़ी क्षति है. उनके परिवार और कार्यकर्ताओं के प्रति मेरी संवेदना.
Aug 08, 2018 07:04 (IST)
Link Copied
डीएमके प्रमुख करुणानिधि को मरीना बीच पर दफनाने की जगह नहीं देने पर विवाद हो गया है. मद्रास हाईकोर्ट में मंगलवार की देर रात भी सुनवाई हुई और सरकार ने कोर्ट से जवाब के लिए समय मांगा. इसलिए आज सुबह फिर से इस मामले की सुनवाई होगी.
Aug 08, 2018 05:53 (IST)
Link Copied
एम करुणानिधि के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस से चेन्नई के राजाजी हॉल लाया गया है. राजाजी हॉल के बाहर उनके समर्थकों का हुजूम जमा है. यहां लोग उनके पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करेंगे.
Aug 08, 2018 05:43 (IST)
Link Copied
करुणानिधि का पार्थिव शरीर राजाजी हॉल पहुंचा
तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम करुणानिधि का पार्थिव शरीर राजाजी हॉल पहुंच गया है. यहां आमलोगों से लेकर  तमाम नेता और पार्टी कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे.
Aug 08, 2018 05:12 (IST)
Link Copied
करुणानिधि का पार्थिव शरीर राजाजी हॉल ले जाया गया
तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम करुणानिधि के पार्थिव शरीर को सीआईटी कॉलोनी स्थित कनिमोई के घर से राजाजी हॉल ले जाया जा रहा है. यहां नेता, पार्टी कार्यकर्ता और आम लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे.
Aug 08, 2018 02:20 (IST)
Link Copied
भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज
पुलिस को सीआईटी कॉलोनी स्थित कनिमोई के घर के बाहर इकट्ठे भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा.
Aug 08, 2018 02:08 (IST)
Link Copied
कनिमोई के घर पहुंचा करुणानिधि का पार्थिव शरीर 
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि का पार्थिव शरीर सीआईटी कॉलोनी स्थित कनिमोई के घर पहुंचा.
Aug 08, 2018 01:52 (IST)
Link Copied
करुणानिधि को दफनाने के लिए जमीन की मांग के मामले पर सुबह 8 बजे होगी सुनवाई 
मरीन बीच पर करुणानिधि को दफनाने के लिए जगह देने की मांग के मामले को कोर्ट ने सुबह 8 बजे तक स्थगित कर दिया है. डीएमके ने तमिलनाडु के मरीना बीच पर करुणानिधि को दफनाने के लिए जमीन की मांग की है.
Aug 08, 2018 01:26 (IST)
Link Copied
तमिलनाडु सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री और द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि के निधन पर सात दिन के शोक की घोषणा की है. मुख्य सचिव गिरिजा वैद्यनाथन ने बताया कि इस दौरान तिरंगा आधा झुका रहेगा और सारे सरकारी कार्यक्रम रद्द रहेंगे.

India Elections | Read Latest News on Lok Sabha Elections 2024 Live on NDTV.com. Get Election Schedule, information on candidates, in-depth ground reports and more - #ElectionsWithNDTV

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
हमें एग्जिट पोल से उलट नतीजों की उम्मीद, इंतजार करना चाहिए : सोनिया गांधी
NEWS FLASH :  CBI ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के बैंक अकाउंट फ्रीज किए
झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए
Next Article
झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;