NEWS FLASH: नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश करते दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा

देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें

NEWS FLASH: नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश करते दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा

प्रतीकात्मक फोटो

सरदार वल्ल्भभाई पटेल के जन्मदिवस के मौके पर पीएम मोदी उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी  'रन फॉर यूनिटी' को भी फ्लैग दिखाकर रवाना करेंगे. इसके साथ ही देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.



 

Nov 01, 2017 07:55 (IST)
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हथियारों का प्रशिक्षण लेने के लिये नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश कर रहे दो युवकों को सुरक्षा बलों ने आज पकड़ लिया. पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
Oct 31, 2017 19:44 (IST)
कारोबार की आसानी में 190 देशों में भारत 100वें नंबर पर, भारत ने लगाई 30 स्‍थानों की छलांग.
Oct 31, 2017 18:57 (IST)
बिहार के भागलपुर निवासी उदयकांत मिश्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ अपने निकट संबंधों को लेकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की टिप्पणी पर एतराज जताते हुए यहां की एक अदालत में उनके खिलाफ मानहानि का एक मुकदमा दायर कराया है.
Oct 31, 2017 17:59 (IST)
दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को प्रफुल्ल पटेल के चुनाव को खारिज कर दिया जिन्हें पिछले साल चार साल के लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) का अध्यक्ष चुना गया था.
Oct 31, 2017 17:22 (IST)
आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर सितंबर में 5.2 प्रतिशत के छह महीने के उच्चस्तर पर.
Oct 31, 2017 16:59 (IST)
भारत का राजकोषीय घाटा वित्तवर्ष 2017-18 की पहली छमाही में बजट अनुमान के 91.3% पर पहुंचा.
Oct 31, 2017 16:33 (IST)
प्रेम कुमार धूमल होंगे हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने हिमाचल के राजगढ़ में एक रैली में किया ऐलान.
Oct 31, 2017 14:36 (IST)
संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद देवबंद में सभी पासपोर्टों की फिर जांच होगी
Oct 31, 2017 13:29 (IST)
मुरैना में बापू की मूर्ति को आग लगाने की कोशिश
Oct 31, 2017 10:39 (IST)
भारत में घरों के भीतर वायु प्रदूषण के कारण वर्ष 2015 में 1.24 लाख लोगों की असामयिक मौत हुई. चिकित्सा जगत की जानी मानी पत्रिका लांसेट में प्रकाशित 'द लांसेट काउंटडाउन: ट्रैकिंग प्रोग्रेस ऑन हेल्थ एंड क्लाइमेंट चेंज' रिपोर्ट में यह बात कही गई है.
Oct 31, 2017 09:02 (IST)

न्यू कैलेडोनिया के तट पर आज 6.8 की तीव्रता का भूकंप आया लेकिन भूकंप वैज्ञानिकों की ओर से सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.
Oct 31, 2017 07:48 (IST)
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और गृहमंत्री की मौजूदगी में 'रन फॉर युनिटी' को हरी झंडी दिखाई.
Oct 31, 2017 07:37 (IST)
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम बहुत जल्द सरदार साहब को भुला बैठे हैं. 
Oct 31, 2017 07:33 (IST)
रन फॉर युनिटी को हरी झंडी दिखाने से पहले पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार साहब ने बहुत ही कम समय में देश को एकता के सूत्र में बांध दिया.
Oct 31, 2017 00:51 (IST)
सरदार वल्ल्भभाई पटेल के जन्मदिवस के मौके पर पीएम मोदी उनकी प्रतिमा पर पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी  'रन फॉर यूनिटि' को भी फ्लैग दिखाकर रवाना करेंगे.