NEWS FLASH: सरकार का फ्लोर टेस्‍ट : राजनाथ सिंह के भाषण के दौरान हंगामा, 4:30 बजे तक लोकसभा की कार्यवाही स्‍थगित

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें.

NEWS FLASH: सरकार का फ्लोर टेस्‍ट : राजनाथ सिंह के भाषण के दौरान हंगामा, 4:30 बजे तक लोकसभा की कार्यवाही स्‍थगित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली राजग सरकार के खिलाफ तेदेपा और कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी दलों द्वारा लोकसभा में पेश किया गया अविश्वास प्रस्ताव आज 126 के मुकाबले 325 मतों से गिर गया. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था और कहा था कि चर्चा और वोटिंग शुक्रवार को होगी. तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के केसिनेनी श्रीनिवास पहले सांसद थे, जिन्होंने अविश्वास नोटिस दिया और उनसे इस प्रस्ताव को रखने के लिए कहा. प्रस्ताव को कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी और माकपा के 50 सांसदों का समर्थन था. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी अविश्वास प्रस्ताव नोटिस दिया था. उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से कहा कि उन्हें इस मामले में सभी नोटिस को एक समय में एक साथ लेना चाहिए था. खड़गे और श्रीनिवास के अलावा कांग्रेस के के.सी. वेणुगोपाल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तारिक अनवर, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के एन.के. प्रेमचंद्रन और तेदेपा के थोटा नरसिम्हन ने भी अविश्वास प्रस्ताव के लिए नोटिस दिया था.

Jul 20, 2018 23:09 (IST)
नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा, 126 के मुकाबले 325 मतों से पराजित
Jul 20, 2018 22:59 (IST)
अविश्वास प्रस्ताव पर अब कराई जा रही है वोटिंग
Jul 20, 2018 22:57 (IST)
अब TDP दे रही है अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब
Jul 20, 2018 22:49 (IST)
पिछले साल एक करोड़ लोगों को रोज़गार दिया, यह आंकड़े स्वतंत्र संस्था के हैं, सरकारी नहीं : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Jul 20, 2018 22:44 (IST)
EPF, NPF के आंकड़े नए रोज़गार के सबूत, 9 महीने में 50 लाख रोज़गार दिए : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Jul 20, 2018 22:19 (IST)
जब चंद्रबाबू नायडू NDA छोड़ रहे थे, मैंने उनसे कहा था, आप YSR के जाल में फंस रहे हो : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Jul 20, 2018 22:15 (IST)
आपने परिस्थितियों को समझे बिना आंध्र प्रदेश का विभाजन किया, इसलिए यह परेशानी आई : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Jul 20, 2018 22:05 (IST)
हम चौकीदार भी हैं, भागीदार भी हैं, लेकिन आपकी तरह सौदागर और ठेकेदार नहीं हैं : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Jul 20, 2018 22:00 (IST)
हम कामगार हैं, आपकी आंख में आंख डालने की हिम्मत नहीं जुटा सकते : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Jul 20, 2018 21:59 (IST)
कांग्रेस ने बार-बार देश को छला है, देश पर बार-बार अस्थिरता थोपी है : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Jul 20, 2018 21:57 (IST)
स्थिर जनादेश को अस्थिर करने का खेल खेला जा रहा है, यह कांग्रेस की फितरत है : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Jul 20, 2018 21:55 (IST)
आपको गालियां देनी हैं, तो मोदी मौजूद है, लेकिन देश के लिए मर-मिटने को तैयार सैनिकों को कोसना बंद कीजिए : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Jul 20, 2018 21:53 (IST)
कब तक ऐसी बचकाना हरकतें करते रहेंगे, जिन पर दूसरे मुल्क को भी बयान जारी करने पड़ें : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Jul 20, 2018 21:50 (IST)
आपको इतनी शक्ति मिले कि आप 2024 में फिर अविश्वास प्रस्ताव लाएं, यह मेरी शुभकामना है : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Jul 20, 2018 21:48 (IST)
RBI, चुनाव आयोग, CJI - किसी भी संस्था पर इन्हें इसलिए विश्वास नहीं, क्योंकि इन्हें खुद पर विश्वास नहीं : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Jul 20, 2018 21:47 (IST)
देश-दुनिया की सभी शीर्ष संस्थाओं को हम पर विश्वास है, लेकिन जिन्हें खुद पर विश्वास नहीं, वे हम पर क्या विश्वास करेंगे : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Jul 20, 2018 21:43 (IST)

मुद्रा योजना से बेरोज़गारों की मदद हुई है : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Jul 20, 2018 21:42 (IST)
100 करोड़ LED बल्ब बिक चुके हैं : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Jul 20, 2018 21:42 (IST)
पहले सिर्फ दो मोबाइल बनाने वाली कंपनियां थीं, आज 120 कंपनियां हैं : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Jul 20, 2018 21:42 (IST)
फसल बीमा के माध्यम से किसानों को विश्वास दिया : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Jul 20, 2018 21:40 (IST)
किसानों को यूरिया की कोई कमी नहीं रही है : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Jul 20, 2018 21:39 (IST)
32 करोड़ जन-धन बैंक खाते खोले, जिनमें 80,000 करोड़ रुपये जमा हुए : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Jul 20, 2018 21:38 (IST)
पिछले दो वर्ष में पांच करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Jul 20, 2018 21:38 (IST)
किसानों की आय 2022 तक दोगुनी कर देंगे : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Jul 20, 2018 21:35 (IST)
हम 'सबका साथ, सबका विकास' के मंत्र पर काम करते रहे : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Jul 20, 2018 21:32 (IST)
PM के भाषण के दौरान लोकसभा में जमकर हंगामा, भाषण रुका
Jul 20, 2018 21:31 (IST)
लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं पर भरोसा ज़रूरी, सवा सौ करोड़ देशवासियों पर अविश्वास न करें : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Jul 20, 2018 21:29 (IST)
साथियों की परीक्षा लेने के लिए अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जाना चाहिए : लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Jul 20, 2018 21:28 (IST)
लोकतंत्र में जनता जनार्दन ही भाग्यविधाता होती है : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Jul 20, 2018 21:26 (IST)
मैं खड़ा भी हूं, चार साल के काम पर अड़ा भी हूं : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Jul 20, 2018 21:24 (IST)
न मांझी, न रहबर, न हक में हवाएं, है कश्ती भी जर्जर, यह कैसा सफर है : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Jul 20, 2018 21:24 (IST)
न संख्या है, न बहुमत, फिर भी अविश्वास प्रस्ताव लाया गया, देश देख रहा है, कैसी नकारात्मकता है : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Jul 20, 2018 21:21 (IST)
एक बड़े वर्ग ने अविश्वास प्रस्ताव का विरोध किया, कुछ माननीय सदस्यों ने प्रस्ताव का समर्थन किया : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Jul 20, 2018 21:19 (IST)
अपनी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Jul 20, 2018 21:01 (IST)
हमें रूस-अमेरिका नहीं, हिन्दू-मुस्लिम के बीच फैल रही नफरत मारेगी : नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद फारुक अब्दुल्ला
Jul 20, 2018 20:59 (IST)
मॉब लिंचिंग सिर्फ 1984 में नहीं हुई थी, वह 2002 में भी हुई : AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी
Jul 20, 2018 20:58 (IST)
आप आज यह वोट जीत सकते हैं, लेकिन देश की जनता आपको सबक ज़रूर सिखाएगी : AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी
Jul 20, 2018 20:56 (IST)
AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, क्या आप 'कांग्रेस-मुक्त' भारत चाहते हैं, या 'मुस्लिम-दलित-मुक्त' भारत चाहते हैं...?
Jul 20, 2018 20:55 (IST)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने शुक्रवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव संबंधी कार्यवाही में भाग नहीं लिया. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मौजूद कमलनाथ ने कहा, "मेरे लिए मध्य प्रदेश प्राथमिकता है... 38 साल में मैंने कई अविश्वास प्रस्ताव देखे हैं..."

Jul 20, 2018 20:18 (IST)
दिल्ली का चुना हुआ मुख्यमंत्री नौ दिन तक LG से मिलने के लिए इंतज़ार करता रहा, लेकिन नौ मिनट भी नहीं दिए गए, यह कैसा लोकतंत्र है... क्या दिल्ली को LG के डंडे से चलाओगे : आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद भगवंत मान
Jul 20, 2018 20:10 (IST)
BJP कार्यालय डेढ़ साल में बनाया, तो आंध्र प्रदेश में आप IIT और AIIMS चार साल में भी क्यों नहीं बना सके : अविश्‍वास प्रस्‍ताव के समर्थन में बोलते हुए TDP सांसद राममोहन नायडू किंजारप्पू
Jul 20, 2018 20:09 (IST)
खुफिया अधिकारी बनकर सेना भवन में घुसने की कोशिश करने वाले चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. आरोपियों के नाम अमित, हरजिंदर कौर, सोनी और संदीप हैं.
Jul 20, 2018 19:25 (IST)
गृहमंत्री राजनाथ सिंह को अपने भाषण में राम याद आए, लेकिन शंबूक याद नहीं आए : TMC नेता दिनेश त्रिवेदी
Jul 20, 2018 19:09 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया, "अगर वे मुकरना चाहते हैं, तो मुकर जाएं, लेकिन मैं अपने बयान पर कायम हूं, (पूर्व प्रधानमंत्री) डॉ मनमोहन सिंह मेरे साथ थे, बैठक में आनंद शर्मा भी मौजूद थे, जब फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने वह बात मुझसे कही थी..."

Jul 20, 2018 18:52 (IST)
मुझे लगता है, राहुल गांधी राजनीति की असली पाठशाला में जा चुके हैं... जिस तरह उन्होंने मोदी जी को 'जादू की झप्पी' दी, वह झप्पी नहीं, झटका था : शिवसेना नेता संजय राउत

Jul 20, 2018 18:30 (IST)
फ्रांस सरकार का बयान : हमने भारतीय संसद में श्री राहुल गांधी के बयान को देखा-सुना. फ्रांस और भारत के बीच 2008 में एक सुरक्षा समझौता हुआ था, जिसके चलते दोनों देश सभी सुरक्षा उपकरणों की ऑपरेशनल तथा सुरक्षा क्षमताओं को प्रभावित कर सकने वाली पार्टनर द्वारा उपलब्ध करवाई गई गोपनीय जानकारी को छिपाने के लिए कानूनी तौर पर बाध्य हैं. यही प्रावधान स्वाभाविक रूप से 23 सितंबर, 2016 को हुए उस सौदे पर भी लागू होते हैं, जो 36 राफेल विमानों तथा उनके हथियारों की खरीद के लिए हुआ.

Jul 20, 2018 18:24 (IST)
मोदी सरकार के आने के बाद किसानों की आत्महत्याएं बढ़ी हैं : लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
Jul 20, 2018 18:23 (IST)
विज्ञापन ज़्यादा मिलने की वजह से मीडिया 'मोदी-मोदी' कर रहा है : लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
Jul 20, 2018 18:21 (IST)
वर्ष 2014 में स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों के आधार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का वादा किया गया था, मोदी सरकार ने अपने वादे से काफी कम MSP दिया : लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
Jul 20, 2018 18:19 (IST)
आंध्र की समस्याएं सुलझाने के लिए UPA सरकार ने एक्ट बनाया था : लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
Jul 20, 2018 18:18 (IST)
आंध्र प्रदेश के लोगों के हित में हम TDP के साथ : लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
Jul 20, 2018 18:17 (IST)
BJP की नीति है - फूट डालो, और शासन करो : लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
Jul 20, 2018 18:12 (IST)
आप (केंद्र सरकार) लोकपाल बिल पर संशोधन तक नहीं ला पाए : लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
Jul 20, 2018 18:09 (IST)
कांग्रेस ने लोकतंत्र को बचाने की कोशिश की : लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
Jul 20, 2018 18:08 (IST)
केंद्र सरकार के सिद्धांत बाबासाहेब अम्बेडकर के खिलाफ हैं : लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
Jul 20, 2018 18:07 (IST)
केंद्र सरकार समाज को तोड़ने की कोशिश कर रही है : लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
Jul 20, 2018 18:06 (IST)
हमने 6,10,000 गांवों को दिया था बिजली कनेक्शन, क्या यह उपलब्धि नहीं है : लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
Jul 20, 2018 18:02 (IST)
अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में बोल रहे हैं लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
Jul 20, 2018 17:56 (IST)
खुशी है, सरकार ने 20 AIIMS खोलने की बात कही, दिसंबर तक हर घर में बिजली पहुंचाई जाएगी : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान
Jul 20, 2018 17:32 (IST)
10 लाख परिवारों, 50 करोड़ लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस दिया गया : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान
Jul 20, 2018 17:30 (IST)
4.5 करोड़ गरीबों को रसोई गैस कनेक्शन दिया गया, जन-धन खातों से 32 करोड़ गरीबों की बैंक तक पहुंच बनी : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान
Jul 20, 2018 17:20 (IST)
नरेंद्र मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, CBI-ED का राजनैतिक दुरुपयोग हो रहा है : NCP नेता तारिक अनवर
Jul 20, 2018 17:14 (IST)
BJP में 'मार्गदर्शक मंडल' से मार्गदर्शन नहीं लिया जाता, पार्टी सांसदों को डराकर रखा जा रहा है : NCP नेता तारिक अनवर
Jul 20, 2018 17:12 (IST)
अगर यह 'रामराज्य' है, तो 'रावण राज' क्या होगा : NCP नेता तारिक अनवर
Jul 20, 2018 17:08 (IST)
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता तारिक अनवर ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में कहा, केंद्र सरकार का नारा - सबका साथ, सबका विकास था, लेकिन न सबका साथ है, न सबका विकास है...
Jul 20, 2018 17:06 (IST)
मेरी हिम्मत को सराहो, मेरे हमराही बनो... मैंने इक शमा जलाई है हवाओं के खिलाफ... इस हकीकत को समझो : लोकसभा में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह
Jul 20, 2018 17:03 (IST)
लोकसभा में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा - हमने आंध्र प्रदेश का ध्यान रखा है... आंध्र प्रदेश की जो भी ज़रूरत होगी, हम देंगे...
Jul 20, 2018 17:00 (IST)
लोकसभा में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सवाल किया, क्या हम चाहते हैं कि पाकिस्तानी रूपी ज़हनियत हिन्दुस्तान में ज़िन्दा रहे...? हिन्दू-पाकिस्तान, हिन्दू-तालिबान की बात करते हैं, देश को कहां ले जाना चाहते हैं...?

Jul 20, 2018 17:00 (IST)
30 साल से हो रही वन-रैंक-वन-पेंशन की मांग को हमने पूरा किया : लोकसभा में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह
Jul 20, 2018 16:53 (IST)
पुणे में गुरुवार को पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से 500 तथा 1,000 रुपये के बंद हो चुके नोटों की सूरत में 3 करोड़ रुपये की रकम जब्त की है.

Jul 20, 2018 16:51 (IST)
मॉब लिंचिंग की घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं और मैंने राज्य सरकारों से इसके खिलाफ सबसे कड़े कानून बनाने के लिए कहा है, लेकिन मैं इस मुद्दे को उठाने वाले लोगों को बताना चाहता हूं कि इससे भी बड़ा मॉब लिंचिंग का मामला 1984 में सिखों के खिलाफ नरसंहार के समय हुआ था : लोकसभा में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह

Jul 20, 2018 16:47 (IST)
यह समझ लीजिए कि सदन की गरिमा हमें ही रखनी है, कोई बाहर का आकर नहीं रखेगा... हमें संसद सदस्यों के रूप में अपनी गरिमा भी रखनी है... मैं चाहती हूं कि आप सब लोग प्रेम से रहो... मेरे दुश्मन नहीं हैं राहुल (गांधी) जी... बेटे जैसे ही लगते हैं : लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन

Jul 20, 2018 16:45 (IST)
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, राहुल गांधी ने लोकसभा में 'चिपको आंदोलन' शुरू किया...

Jul 20, 2018 16:43 (IST)
जिस पर पूरे देश को विश्वास है, उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह
Jul 20, 2018 16:38 (IST)
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भारी बारिश से सड़कों पर पानी भरा

Jul 20, 2018 16:37 (IST)
दिल्ली में एयरहोस्टेस की मौत का मामला : दिल्ली की अदालत ने आरोपी पति मयंक सिंघवी के माता-पिता की अग्रिम ज़मानत की अर्ज़ी रद्द की. मयंक सिंघवी फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है.

Jul 20, 2018 16:34 (IST)
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के भाषण के दौरान वेल में आकर बैठ गए TDP के सांसद
Jul 20, 2018 16:26 (IST)
राजस्व जांच निदेशालय (DRI) ने ग्रेनाइट स्लैब के रूप में चेन्नई से दुबई निर्यात की जा रही 14 मीट्रिक टन लाल चंदन की लकड़ी जब्त की है.

Jul 20, 2018 16:24 (IST)
कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण पर प्रतिक्रिया में कहा, "उनका भाषण तथ्यों से भरा था, और सरकार के सामने सवाल खड़े किए... मुझे लगता है, उनके (सरकार के) लिए उनके (राहुल गांधी के) सवालों का जवाब देना मुश्किल होगा... यह बहुत अच्छा भाषण था..."

Jul 20, 2018 16:19 (IST)
सरकार का फ्लोर टेस्‍ट : राजनाथ सिंह के भाषण के दौरान हंगामा, 4:30 बजे तक लोकसभा की कार्यवाही स्‍थगित
Jul 20, 2018 16:09 (IST)
केंद्रीय न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री विजय सांपला ने अपने ट्विटर एकाउंट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाए जाने का मज़ाक उड़ाते हुए एक पोस्ट किया है - "जबदस्ती गले पड़ना सुना होगा... देखा है कभी...?"

Jul 20, 2018 16:00 (IST)
सरकार के पास जनता का समर्थन है, इसलिए उसे चलने देना चाहिए... इसी वजह से हमने डॉ मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान कभी अविश्वास प्रस्ताव लाने की कोशिश नहीं की : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह

Jul 20, 2018 15:56 (IST)
BJP के पास स्पष्ट बहुमत है, और कई दलों को मिलकर अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह
Jul 20, 2018 15:55 (IST)
कोरम पूरा न होने की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही 23 जुलाई पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित
Jul 20, 2018 15:54 (IST)
निश्छल प्रेम की 'जादू की एक झप्पी' नफरत की आंधी को कैसे रोक सकती है, यह राहुल गांधी जी ने दिखाया... आखिर राहुल जी ने कांग्रेस की मोहब्बत का आईना मोदी जी को दिखा ही दिया : कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला

Jul 20, 2018 15:49 (IST)
BJP नेता तथा केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा, "BJP के सांसद झूठी जानकारी संसद के सामने रखकर उसे गुमराह करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लेकर आएगी..."

Jul 20, 2018 15:47 (IST)
BJP नेता तथा केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा, "उनका (कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का) व्यवहार बचकाना था... वह बड़े ज़रूर हो गए हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश समझदार नहीं हुए हैं... यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस का अध्यक्ष इतनी गलत जानकारी रखता है, और अपरिपक्व है..."

Jul 20, 2018 15:44 (IST)
BJP सांसद किरण खेर ने कहा, "राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिए... वह हमारे मंत्रियों को बिना किसी सबूत के निशाना नहीं बना सकते... वह सदन में ड्रामा कर रहे थे, और मोदी जी को गले लगा रहे थे... मुझे लगता है, उनका कदम बॉलीवुड होगा... हमें उन्हें वहां भेजना ही होगा..."

Jul 20, 2018 15:42 (IST)
असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के पुत्र तथा कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने NDTV से कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश में दुनियाभर के नेताओं से गले मिलते हैं, लेकिन जब एक भारतीय नागरिक (कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी) ने उनसे गले मिलने की कोशिश की, तो वह हिचकिचा क्यों रहे थे...?"
Jul 20, 2018 15:38 (IST)
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव ने कहा, "कोई भी ऐसा शख्स नहीं है, जो उदास नहीं है... यहां तक कि BJP के लोग भी उदास हैं... उनका कहना है, हमारे करियर बर्बाद हो गए... PM ने जो भी वादे किए थे - 15 लाख रुपये, दो करोड़ रोज़गार, कितनों की लिस्ट बनाएं - उन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया..."
Jul 20, 2018 15:20 (IST)
कॉलेजियम की ओर से सुप्रीम कोर्ट का जज बनाए जाने के लिए फिर भेजा गया जस्टिस जोसेफ का नाम, केंद्र सरकार ने लौटा दिया था प्रस्ताव.
Jul 20, 2018 15:17 (IST)
किसान संपन्न होगा, तो देश संपन्न होगा : समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव
Jul 20, 2018 15:13 (IST)
शिरोमणि अकाली दल की नेता तथा केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान दिए गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण को लेकर NDTV से बात करते हुए कहा, "पप्पू जी, अगर आप 'मुन्नाभाई' बनना चाहते हैं, तो मुंबई जाएं... 'पप्पी-झप्पी' की राजनीति पिक्चरों में होती है, पार्लियामेंट में नहीं... मैंने भाषण के बाद राहुल से पूछा कि आज कौन-सा नशा करके आए हो, वह मेरी बात नहीं समझे..." हरसिमरत कौर ने कहा, दरअसल, राहुल गांधी ने कुछ समय पहले पंजाबियों को 'नशेड़ी' कहकर पुकारा था...

Jul 20, 2018 15:01 (IST)
सूत्रों ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम 6:30 बजे के बाद बोलेंगे.

Jul 20, 2018 14:48 (IST)
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में दिए गए भाषण पर प्रतिक्रिया में कहा, "आम लोगों में मोदी सरकार को लेकर जो गुस्सा है, वह राहुल की स्पीच में दिखा... PM को गले लगाकर राहुल ने यह संदेश भी दिया कि उनका हमला किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं था, उनके आरोप व्यक्तिगत नहीं थे..."
Jul 20, 2018 14:46 (IST)
शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाए जाने पर कहा, "यह संसद है, 'मुन्नाभाई' का 'पप्पी-झप्पी एरिया' नहीं है..."

Jul 20, 2018 14:39 (IST)
BJD नेता कलिकेश सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण पर टिप्पणी करते हुए कहा, "राहुल कॉन्फिडेंट और एग्रेसिव दिखे... उन्होंने मोदी जी से स्पीच देना सीख लिया है... पहली बार देखा कि किसी ने हाउस में किसी को गले लगाया हो..."
Jul 20, 2018 14:30 (IST)
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आंख भी मारी...


Jul 20, 2018 14:27 (IST)
सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या केस : एडवोकेट राजीव धवन ने कहा, "हिन्दुओं ने उस दिन तालिबान जैसा व्यवहार किया... 6 दिसंबर को जो कुछ हुआ, वह आतंकवाद की कार्रवाई थी..."

Jul 20, 2018 14:23 (IST)
हम सभी लोकसभा में राहुल गांधी के प्रचारित किए गए झूठों के गवाह हैं... उनके पास कैसा भी कोई सबूत नहीं है, सिर्फ नकारात्मक राजनैतिक प्रलाप भर है, और उसकी कीमत वह अब तक लड़े हर चुनाव में चुकाते आ रहे हैं : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

Jul 20, 2018 14:20 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा, "आप लोगों के भीतर मेरे लिए नफरत है... आप मुझे 'पप्पू' कह सकते हैं, गालियां देकर बुला सकते हैं, लेकिन मेरे अंदर आपके लिए नफरत नहीं है..." इसके बाद राहुल गांधी चलकर प्रधानमंत्री के पास गए और उन्हें गले लगाया...


Jul 20, 2018 14:14 (IST)
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बताया, "सीक्रेसी पैक्ट पर UPA के काल में कांग्रेस पार्टी के नेता तथा रक्षामंत्री एके एंटनी ने दस्तखत किए थे..." रक्षामंत्री ने बताया, फ्रांस के साथ गोपनीयता का समझौता वर्ष 2008 में, यानी UPA सरकार के सत्ता में रहते हस्ताक्षरित हुआ था और समझौते के अंतर्गत राफेल डील भी शामिल थी...
Jul 20, 2018 14:08 (IST)
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में भाषण खत्म होने के बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी को गले लगाया. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस और कांग्रेस की भावना ने इस देश को बनाया है. 

Jul 20, 2018 14:06 (IST)
राहुल गांधी ने कहा पूरा विपक्ष मिलकर प्रधानमंत्री को चुनाव में हराने जा रहे हैं. आप सोचेंगे कि मेरे दिल में प्रधानमंत्री के खिलाफ गुस्सा है क्रोध है, मगर मैं दिल से कहता हूं कि मैं प्रधानमंत्री, बीजेपी और आरएसएस का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे कांग्रेस होने का मतलब समझाया, इन्होंने मुझे हिंदुस्तानी होने का मतलब समझाया. हिंदुस्तानी होने का मतलब है कि चाहे कोई आलोचना करे, बुरा कहे, कुछ भी कहे, कुछ नहीं कहना है. 
Jul 20, 2018 14:03 (IST)
राहुल गांधी ने कहा कि लोगों को मारा जा रहा है, देश में रेप की घटनाएं हो रही हैं मगर पीएम मोदी एक शब्द तक नहीं बोल पा रहे हैं. वह महिलाओं पर अत्याचार और गैंगरेप की घटनाओं पर चुप हैं. 
Jul 20, 2018 14:01 (IST)
राहुल गांधी ने कहा कि जब भी किसी को मारा जाता है, दबाया जाता है, तो इसका मतलब यह है कि संविधान पर और डॉ अंबेडकर पर हमला किया जाता है. जब मोदी सरकार के मंत्री संविधान को बदलने की बात करते हैं तो वह पूरे हिंदुस्तान को बदलने की बात करते हैं और हम इस बात को नहीं सहेंगे. 
Jul 20, 2018 13:59 (IST)
राहुल गांधी ने कहा कि देश में बलात्कार की घटनाओं से विदेशों में छवि खराब हो रही है. देश के इतिहास में यह पहली बार है जब महिलाओं की रक्षा नहीं हो पा रही है. यह दुर्भाग्य की बात है. 
Jul 20, 2018 13:55 (IST)
कार्यवाही स्थगित होने के बाद एक बार फिर से लोकसभा में राहुल गांधी ने दोबारा बोलना शुरू किया.
Jul 20, 2018 13:37 (IST)
लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
Jul 20, 2018 13:33 (IST)
मैं उन्हें (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) मुस्कुराते हुए देख रहा हूं... लेकिन उनकी आंखों में घबराहट है, और वह मुझसे नज़रें नहीं मिला रहे हैं... मैं समझ सकता हूं... वह मेरी आंखों में नहीं देख सकते, मैं यह जानता हूं, क्योंकि वह सच्चे नहीं रहे हैं : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

Jul 20, 2018 13:29 (IST)
हर व्यक्ति देखता और समझता है कि प्रधानमंत्री की मार्केटिंग में कितना पैसा खर्च होता है : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

Jul 20, 2018 13:24 (IST)
रक्षामंत्री ने कहा, फ्रांस के साथ राफेल सौदे को लेकर सीक्रेसी पैक्ट है... मैं खुद फ्रांस के राष्ट्रपति से मिला और उनसे पूछा, तो उन्होंने साफ-साफ बताया कि ऐसा कोई समझौता नहीं है : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

Jul 20, 2018 13:18 (IST)
जहां जाते हैं, रोज़गार की बात करते हैं... कभी कहते हैं, पकोड़े बनाओ, कभी दुकान खोलो... ये रोज़गार स्मॉल और मीडियम बिज़नेस लाएंगे... PM ने DeMonetisation (नोटबंदी) किया, शायद समझ नहीं थी कि किसान, मज़दूर, गरीब अपना धंधा कैश में चलाते हैं : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
Jul 20, 2018 13:16 (IST)
चीन 24 घंटे में 50,000 युवाओं का रोज़गार देता है, आप (सरकार) लोग 24 घंटे में 400 युवाओं को रोज़गार देते हो : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

Jul 20, 2018 13:11 (IST)
आप 21वीं सदी के राजनैतिक हथियार का शिकार हुए हैं, और आप अकेले शिकार भी नही हैं... वह राजनैतिक हथियार है - जुमला स्ट्राइक : TDP से बोले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
Jul 20, 2018 13:06 (IST)
अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में बोल रहे हैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
Jul 20, 2018 13:02 (IST)
केरल के तिरुअनंतपुरम में BJP यूथ विंग के कार्यकर्ताओं ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) तथा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) पर पाबंदी लगाए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया.


Jul 20, 2018 12:58 (IST)
कांग्रेस ने देश को 'स्कैम की राजनीति' दी, हमने 'स्कीम का सुशासन' दिया : BJP सांसद राकेश सिंह
Jul 20, 2018 12:51 (IST)
हम भी बिहार की नीतीश कुमार सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकते हैं... अविश्वास प्रस्ताव हमेशा सरकार को गिराने के लिए नहीं होता है... कभी-कभी इसका उद्देश्य सरकार को जनता को जवाब देने के लिए विवश करना भी होता है... अगर इस सत्र में नहीं, तो अगले सत्र में इसे लाने की कोशिश करेंगे : RJD नेता तेजस्वी यादव

Jul 20, 2018 12:48 (IST)
BJD सांसद प्रसन्ना पटसानी ने NDTV से कहा, 2019 के लोकसभा चुनाव में हम न NDA का साथ देंगे, न UPA का... आज हमने यह संदेश दिया है...
Jul 20, 2018 12:45 (IST)
मुंबई की भायखला महिला जेल में फूड प्वायज़निंग के बाद 70 कैदियों को जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Jul 20, 2018 12:38 (IST)
आंध्र प्रदेश के बंटवारे का बिल कांग्रेस लाई थी, और आज TDP उन्हीं के साथ खड़ी है... TDP सांसद जयदेव गाला ने कहा कि वह हमें श्राप दे रहे हैं, लेकिन वह जैसे ही कांग्रेस के साथ गए, उन्होंने खुद को श्रापित कर लिया था : BJP सांसद राकेश सिंह
Jul 20, 2018 12:31 (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिशा देते हुए कहा कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों का है : BJP सांसद राकेश सिंह
Jul 20, 2018 12:26 (IST)
आज़ाद भारत के इतिहास में जनहितकारी योजनाएं पहली बार नरेंद्र मोदी सरकार के काल में अमल में आईं : BJP सांसद राकेश सिंह
Jul 20, 2018 12:21 (IST)
TDP के एक सांसद द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ 'आपत्तिजनक' शब्द प्रयोग किए जाने पर लोकसभा में हंगामा हुआ. रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने मांग की कि शब्द को कार्यवाही के रिकॉर्ड में से हटा दिया जाए.

Jul 20, 2018 12:19 (IST)
अविश्वास प्रस्ताव को कांग्रेस तथा DMK समर्थन दे रहे हैं, सो, AIADMK द्वारा उसे समर्थन दिए जाने का सवाल ही नहीं उठता : AIADMK सांसद वी मैत्रेयन

Jul 20, 2018 12:12 (IST)
BJP सांसद राकेश सिंह ने अविश्वास प्रस्ताव के विरुद्ध बोलना शुरू किया
Jul 20, 2018 12:08 (IST)
अगर आज राहुल गांधी जी बिना पढ़े, बिना फम्बल (fumble) किए, बिना गलती किए 15 मिनट बोलेंगे, तो धरती ज़रूर हिलेगी... हिलेगी क्या, नाचेगी : BJP सांसद परेश रावल

Jul 20, 2018 11:58 (IST)
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बोले तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) नेता जयदेव गाला - "आप (प्रधानमंत्री) कुछ और ही गा रहे हैं, जिसे आंध्र प्रदेश की जनता ध्यान से देख रही है, और वे अगले चुनाव में इसका सटीक जवाब देंगे... आंध्र प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया गया, तो राज्य में BJP साफ हो जाएगी, जिस तरह कांग्रेस हुई थी... प्रधानमंत्री जी, यह धमकी नहीं है, 'श्राप' है..."

Jul 20, 2018 11:55 (IST)
गुरुग्राम के स्कूल में सात-वर्षीय छात्र की हत्या के आरोपी छात्र की ज़मानत अर्जी सुप्रीम कोर्ट में भी खारिज.

Jul 20, 2018 11:51 (IST)
प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश को धोखा दिया... वित्तमंत्री जी, आप सभी लोगों को हर बार बेवकूफ नहीं बना सकते : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) नेता जयदेव गाला
Jul 20, 2018 11:47 (IST)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अविश्वास प्रस्ताव पर उनकी पार्टी JDU के रुख के बारे में पूछे जाने पर कहा, "हम सरकार के साथ हैं..."

Jul 20, 2018 11:45 (IST)
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा तथा वोटिंग में भाग लेने के सवाल पर शिवसेना के लोकसभा सांसद आनंदराव अदसुल ने कहा, "हम आज के संसदीय कार्यों का बायकॉट कर रहे हैं, और हमने आज हाज़िरी भी नहीं लगाई है..."

Jul 20, 2018 11:42 (IST)
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) नेता जयदेव गाला ने कहा, आंध्र प्रदेश में प्रचार के दौरान मोदी जी ने कहा था, "कांग्रेस ने बच्चे को बचा लिया, और मां को मार डाला... अगर मैं होता, तो मां को भी बचाता... आंध्र प्रदेश की जनता ने चार साल के लम्बे समय तक इंतज़ार किया, ताकि प्रधानमंत्री उनकी मां को बचाएं..."

Jul 20, 2018 11:30 (IST)
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) नेता जयदेव गाला ने कहा, कांग्रेस और BJP ने आंध्र प्रदेश को अपाहिज बना दिया... BJP ने आंध्र प्रदेश को बांटने के उस बिल का समर्थन किया, जो अवैज्ञानिक तरीके से तैयार किया गया था.
Jul 20, 2018 11:25 (IST)
शिवसेना सांसद लोकसभा की कार्यवाही में भाग नहीं लेंगे.

Jul 20, 2018 11:23 (IST)
यह अविश्वास प्रस्ताव मैजॉरिटी और मोरैलिटी (बहुमत तथा नैतिकता) के बीच 'धर्मयुद्ध' है : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) नेता जयदेव गाला
Jul 20, 2018 11:19 (IST)
मोदी-शाह के राज में आंध्र प्रदेश की कहानी सिर्फ खोखले वादों की कहानी है : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू करते हुए तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) नेता जयदेव गाला
Jul 20, 2018 11:17 (IST)
तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) के जयदेव गाला ने शुरू की अविश्वास प्रस्ताव पर बहस
Jul 20, 2018 11:13 (IST)
अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग शाम 6 बजे होगी : लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन

Jul 20, 2018 11:09 (IST)
बीजू जनता दल (BJP) अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भी भाग नहीं लेगा, किया वॉकआउट.

Jul 20, 2018 11:07 (IST)
सभी नेता तथा पार्टियां उन्हें आवंटित समय का ध्यान रखें : लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन
Jul 20, 2018 10:58 (IST)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में जमकर बरसे बादल.


Jul 20, 2018 10:54 (IST)
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद विपक्ष करेगा वॉकआउट : सूत्र
Jul 20, 2018 10:49 (IST)
शिमला के संजोली में रिहायशी इमारत में आग, एक फायरटेंडर मौके पर

Jul 20, 2018 10:28 (IST)
लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, विपक्षी सांसदों को बोलने के लिए आवंटित किया गया समय काफी कम है, जो देशभर की समस्याएं उठाने के लिए पर्याप्त नहीं है...

Jul 20, 2018 10:01 (IST)
अमेरिकी डॉलर की तुलना में सात पैसे गिरकर रुपया 69.12 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा.
Jul 20, 2018 09:57 (IST)
पीएम मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आज 10:30 बजे बैठक बुलाई है. इस बैठक में अमित शाह, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी और अनंत कुमार मौजूद रहेंगे.
Jul 20, 2018 09:51 (IST)

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान बीजेपी की ओर से राजनाथ सिंह, एमपी से बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह, किसान मोर्चा के अध्यक्ष और यूपी से सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त बोलेंगे.
Jul 20, 2018 09:14 (IST)
छत्तीसगढ़ के पहले वित्त मंत्री रह चुके रामचंद्र सिंहदेव का रायपुर के अस्पताल में निधन हो गया. रात करीब डेढ़ बजे उनकी मौत हुई.
Jul 20, 2018 09:05 (IST)
शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि चर्चा 11 बजे से शुरू होगा. शिवसेना के स्टैंड पर पूरे देश की नजर है. हमारी पार्टी सही निर्णय लेगी. साढ़े दस से ग्यारह के बीच में पार्टी के मुखिया खुद पार्टी को अपने निर्णय के बारे में बताएंगे.
Jul 20, 2018 08:25 (IST)
अमेरिका-भारत के बीच पहली 2+2 वार्ता छह सितंबर को नई दिल्ली में होगी : अमेरिकी विदेश मंत्रालय
Jul 20, 2018 07:51 (IST)
पीएम मोदी ने शुक्रवार की सुबह ट्वीट किया, 'हमारे संसदीय लोकतंत्र में आज का दिन महत्वपूर्ण है. मुझे विश्वास है कि मेरे साथी सांसद मौके की नजाकत को समझेंगे और सकारात्मक , व्यापक तथा व्यवधान रहित बहस सुनिश्चित करेंगे. यह जनता और संविधान निर्माताओं के प्रति सांसदों का दायित्व है.  भारत हमें काफी नजदीक से देख रहा होगा.'.
Jul 20, 2018 07:42 (IST)
उत्तर प्रदेश के मेरठ में अलीपुर स्थित मीट फैक्ट्री में गैस लीक होने की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई. मेरठ के एसएसपी राजेश पांडे ने कहा कि फैक्ट्री के मैनेजर को हिरासत में ले लिया गया है. दोषी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.
Jul 20, 2018 07:28 (IST)
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 4 साल की बच्ची के साथ 15 साल के लड़के ने कथित रेप किया है. मुरादाबाद के आईजी बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी नाबालिग है. हम आश्वस्त करते हैं कि आरोपी के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. आगे की जांच जारी है.
Jul 20, 2018 07:08 (IST)
राजस्थान के कोटा में गाड़ी में गाय ले जा रहे दो लोगों को शरारती तत्वों ने पीटा है, जिसे लेकर अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एएसएचओ ने कहा है कि आगे की जांच जारी है.
Jul 20, 2018 06:59 (IST)
मोदी सरकार के खिलाफ तेलगुदेशम पार्टी (टीडीपी) की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज लोकसभा में बहस होगी. इस बहस के दौरान लोकसभा में न तो प्रश्नकाल होगा और न ही लंच ब्रेक होगा.