NEWS FLASH: अभिनेता-राजनेता विजयकांत की डीएमडीके अन्नाद्रमुक नीत गठबंधन में शामिल हुई, तमिलनाडु में उसे चार लोकसभा सीटें मिली

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: अभिनेता-राजनेता विजयकांत की डीएमडीके अन्नाद्रमुक नीत गठबंधन में शामिल हुई, तमिलनाडु में उसे चार लोकसभा सीटें मिली

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 50वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे और जवानों को संबोधित करेंगे. गाजियाबाद के इंदिरापुरम में सीआईएसएफ के 5वें बटालियन कैम्प में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. प्रधानमंत्री इससे पहले भारत तिब्बत पुलिस बल और सीमा सुरक्षा बल के सैनिकों से मिल चुके हैं. मोदी भारतीय वायु सेना के हेलीकाप्टर से आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे. वे सबसे पहले कैम्प के परिसर में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और सीआईएसएफ के सलामी गारद का निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा वनडे मोहाली में खेला जाएगा. दूसरी तरफ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के स्वास्थ्य को लेकर भी लोगों की निगाहें लगी रहेंगी.  नवाज की तबीयत काफ़ी खराब बतायी जा रही है. नवाज के परिवार ने अपने मनपसंद अस्पताल में इलाज की इच्छा जतायी थी लेकिन सरकार की तरफ़ से इजाज़त नहीं मिली थी. अब पाक पीएम इमरान खान ने आदेश दे दिया है कि वे पाक के जिस अस्पताल में चाहें इलाज के लिए जा सकते हैं. 

Mar 10, 2019 21:53 (IST)
अभिनेता-राजनेता विजयकांत की डीएमडीके अन्नाद्रमुक नीत गठबंधन में शामिल हुई, तमिलनाडु में उसे चार लोकसभा सीटें मिली.
Mar 10, 2019 21:36 (IST)
Ind vs Aus 4th ODI: ऑस्‍ट्रेलया ने टीम इंडिया को 4 विकेट से हराया, 5 मैचों की सीरीज में 2-2 से की बराबरी.

Mar 10, 2019 20:08 (IST)
दिल्ली के अक्षरधाम फ्लाईओवर के पास दर्दनाक हादसा, कार में आग लगने से महिला और उसकी 2 बेटियों की मौत, पति कार से बाहर निकलने से बच गया.

Mar 10, 2019 20:04 (IST)
चुनाव आयोग की ओर से आम चुनाव का रविवार को एलान के बाद, दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी सरकार को भारत के इतिहास की 'सबसे तानाशाह और संघीय ढांचा विरोधी' हुकूमत बताते हुए कहा कि लोगों की मदद से इसे उखाड़ फेंकने का समय आ गया है.
Mar 10, 2019 19:52 (IST)
भोपाल : लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू होने की वजह से राजनीतिक पोस्‍टर हटाए जा रहे हैं.

Mar 10, 2019 19:32 (IST)
राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, 'मोदी ने जिस तरह का व्यवहार विपक्ष और संस्थाओं के साथ किया उससे यही लगता है कि देश खतरे में है. संविधान खतरे में है. 5 साल में मोदी ने ऐसी कोई बात नहीं कही जो लोगों को छूती हो, लटके-झटके के साथ बात करते हैं. जैसे कोई एक्टर एक्टिंग करता है, उस रूप में मोदी ने खुद को पेश किया और करोड़ों रुपया प्रचार में फूंक दिया.'
Mar 10, 2019 19:26 (IST)
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'कांग्रेस और विपक्ष एकजुट है, हमें विश्वास है कि हम मोदी सरकार को हराएंगे. इस सरकार ने साम्प्रदायिक नीतियों के जरिए लोगों का बांटने का काम किया है. हम लोगों के पास जाकर अपनी बात रखेंगे. बदलाव का वक्त आ गया है. 23 मई को लोग नई सरकार चुनेंगे. मोदी इकलौते प्रधानमंत्री हैं जो ना जिम्मेदारी लेते हैं ना सवाल. उन्होंने अपने वेबसाइट से घोषणापत्र भी हटा दिया है क्योंकि उन्होंने वादे पूरे नहीं किए.'
Mar 10, 2019 18:48 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''लोकतंत्र का पर्व यानी चुनाव आ गया है. मैं देशवासियों से अपील करता हूं कि इस बार चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लें. खासकर पहली बार वोट देने वाले मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की उम्मीद है. मुझे उम्मीद है कि इस बार चुनाव में ऐतिहासिक भागीदारी होगी''.
Mar 10, 2019 18:26 (IST)
जम्मू कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर सुरक्षा कारणों से मतदान तीन चरणों में होगा : चुनाव आयोग
Mar 10, 2019 17:58 (IST)
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनावों के साथ नहीं होंगे : मुख्य चुनाव आयुक्त
Mar 10, 2019 17:55 (IST)
प्रथम चरण के चुनाव में 91 लोकसभा सीटों और दूसरे चरण के चुनाव में 97 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे
Mar 10, 2019 17:38 (IST)
पांचवां चरण 6 मई को, छठे चरण का मतदान 12 मई को और सातवें व अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा.
Mar 10, 2019 17:31 (IST)
7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 11 अप्रैल को होगा पहले चरण का मतदान
Mar 10, 2019 17:24 (IST)
लोकसभा चुनाव के साथ ही जम्मू-कश्मीर सहित 5 राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव
Mar 10, 2019 17:23 (IST)
लाउडस्पीकर का इस्तेमाल रात 10 से सुबह छह तक बंद रखना होगा. हमारा फोकस ध्वनी प्रदूषण को कम करने पर भी है.
Mar 10, 2019 17:22 (IST)
चुनावों की घोषणा के साथ ही आचारसंहिता लागू, किसी भी तरह की नियम उल्लघन पर कार्रवाई की जाएगी : मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त
Mar 10, 2019 17:13 (IST)
नाम चेक करने के लिए नंबर होगा '1590'
Mar 10, 2019 17:12 (IST)
इस चुनाव में 18-19 वर्ष के 1.5 करोड़ वोटर अपन मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे : मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त
Mar 10, 2019 17:11 (IST)
त्‍योहारों का ध्‍यान रखा गया, इस चुनाव में 90 करोड़ लोग वोट डालेंगे : मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त
Mar 10, 2019 17:10 (IST)
मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने कहा, सभी एजेंसियों से राय ली. चुनाव खर्चे पर विशेष निगरानी रखी जाएगी.
Mar 10, 2019 17:05 (IST)
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस हुई शुरू, लोकसभा चुनाव की तारीखों की होगी घोषणा...
Mar 10, 2019 16:47 (IST)
Ind vs Aus 4th ODI: टीम इंडिया का पांचवां विकेट गिरा, 36 रन बनाकर ऋषभ पंत पवेलियन लौटे
Mar 10, 2019 16:35 (IST)
Ind vs Aus 4th ODI: टीम इंडिया को लगा चौथा झटका, केएल राहुल 26 रन बनाकर हुए आउट, भारत के 300 रन पूरे.
Mar 10, 2019 16:33 (IST)
जम्‍मू कश्‍मीर : पुलवामा के त्राल में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़.

Mar 10, 2019 16:19 (IST)
Ind vs Aus 4th ODI: टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिरा, कप्‍तान विराट कोहली 7 रन बनाकर हुए आउट
Mar 10, 2019 16:07 (IST)
Ind vs Aus 4th ODI: टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका, 143 रन बनाकर शिखर धवन हुए आउट
Mar 10, 2019 16:06 (IST)
बिहार : औरंगाबाद जिले में छात्र पर अज्ञात हमलावर ने फेंका तेजाब, घायल छात्रा को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया.
Mar 10, 2019 15:41 (IST)
चौथे वनडे में शिखर धवन ने जमाया शतक, करियर का 16वां शतक लगाया
Mar 10, 2019 15:33 (IST)
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर दिल्ली में शीला दीक्षित के घर हो रही है बैठक
Mar 10, 2019 14:46 (IST)
चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के डीजीपी को हटाए जाए, मायावती जी ने सही मांग की है : अखिलेश यादव
Mar 10, 2019 14:18 (IST)
149 यात्रियों और 8 क्रू मेंबरों ले जा रही फ्लाइट हुई क्रैश : इथोपियन एयरलाइंस 

Mar 10, 2019 14:09 (IST)
अब फाइनल हो गया है,, कांग्रेस से गठबंधन पर कोई बात नहीं हो रही है, हमने दिल्ली की सातों सीटों पर चुनावी अभियान लॉन्च कर दिया है : गोपाल राय

Mar 10, 2019 13:39 (IST)
हम मानते हैं कि सत्ता में बैठे लोगों को अभी राम मंदिर का विरोध नहीं है, उनकी प्रतिबद्धता को लेकर हमारे मन में कोई शक नहीं : RSS
Mar 10, 2019 13:03 (IST)
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला
Mar 10, 2019 12:16 (IST)
तेलंगाना में कांग्रेस के एक और विधायक ने टीआरएस में शामिल होने का ऐलान किया 

तेलंगाना में नकरेकल से कांग्रेस विधायक सी लिंगइया ने शनिवार को तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में शामिल होने का ऐलान किया. बीते सप्ताह भी कांग्रेस के दो विधायक सत्ताधारी टीआरएस में शामिल हो गए थे, लिहाजा लिंगइया के ऐलान को कांग्रेस के लिये बड़ा झटका माना जा रहा है. 
Mar 10, 2019 11:45 (IST)
चुनाव आयोग के सूत्रों का कहना था कि लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा (2019 Election Date) मार्च के दूसरे हफ्ते में हो सकती है. बताया जा रहा है कि चुनाव 6 से 7 चरणों में हो सकते हैं. उधर, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चुनाव की फर्जी तारीखों की पोस्ट भी वायरल हो रही है. इसे संज्ञान में लेते हुए दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया था. मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने फेसबुक और ट्विटर को संबंधित कंटेट के लिए भी कहा था.
Mar 10, 2019 11:14 (IST)
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में कृष्णा घाटी इलाके में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी, मोर्टार का किया गया इस्तेमाल
Mar 10, 2019 10:56 (IST)
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज शाम 5 बजे, लोकसभा चुनाव की तारीखों का हो सकता है ऐलान
Mar 10, 2019 09:46 (IST)
मध्य प्रदेश : ओबीसी का कोटा 14 से 27 फीसदी बढ़ाने वाले अध्यादेश को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दी मंजूरी
Mar 10, 2019 09:25 (IST)
उत्तर प्रदेश के कानपुर में भीतरगांव में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत 
Mar 10, 2019 08:46 (IST)
लखनऊ में पवन मिश्रा और आशीष तिवारी के नाम के दो सब इंस्पेक्टर निलंबित, कोल व्यापारी से ब्लैकमनी के नाम पर छीने थे 1.58 करोड़ रुपये
Mar 10, 2019 06:38 (IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 50वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे और जवानों को संबोधित करेंगे. गाजियाबाद के इंदिरापुरम में सीआईएसएफ के 5वें बटालियन कैम्प में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि होंगे.
Mar 10, 2019 04:37 (IST)
मुलायम सिंह यादव मेरे साथ मैंने उनकी इजाजत से ही बनाई नई पार्टी: शिवपाल यादव
Mar 10, 2019 04:35 (IST)
Mar 10, 2019 04:32 (IST)
दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में एक जिम में बदमाशों ने की फायरिंग, 6 साल के बच्चे की मौत