NEWS FLASH: हमारी नीति कांग्रेस के तौर तरीकों से ठीक 180 डिग्री अलग है. बीते 5 वर्ष में आपने अनुभव किया है : PM मोदी

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: हमारी नीति कांग्रेस के तौर तरीकों से ठीक 180 डिग्री अलग है. बीते 5 वर्ष में आपने अनुभव किया है : PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र आज दाखिल करेंगे. इस मौके पर उनके साथ जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सहित राजग के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. बीजेपी ने बताया कि शिरोमणि अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल और लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान भी प्रधानमंत्री के नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे. नामांकन की प्रक्रिया 11 बजकर 30 मिनट पर होगी. वापराणसी में नामांकन के बाद पीएम मोदी मध्य प्रदेश के लिए रवाना होंगे. आज वह मध्य प्रदेश के सीधी और जबलपुर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री सीधी में दोपहर एक बजे और जबलपुर में तीन बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. सीधी में बीजेपी उम्मीदवार रीति पाठक और जबलपुर में राकेश सिंह के समर्थन में जनसभाएं होंगी. सीधी की जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे.  



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Apr 26, 2019 21:19 (IST)
हमारी नीति कांग्रेस के तौर तरीकों से ठीक 180 डिग्री अलग है. बीते 5 वर्ष में आपने अनुभव किया है : PM मोदी
Apr 26, 2019 21:13 (IST)
कांग्रेस एक परिवार के राजनीतिक वजूद को बचाने के लिए मिडिल क्लास पर टैक्स का बोझ डालना चाहती है. करप्शन, टैक्स हाई और महंगाई. जब भी कांग्रेस की सरकारें आई हैं, इन तीनों का तेज़ गति से विकास हुआ है : PM मोदी
Apr 26, 2019 21:13 (IST)
मुंबई की धरती से में देश के मध्यम वर्ग का विशेष आभार व्यक्त करता हूं. आपके सहयोग से ये चौकीदार देश के गरीब कल्याण और देश के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अभूतपूर्व काम कर पाया है : पीएम नरेंद्र मोदी
Apr 26, 2019 21:12 (IST)
मैं उन डिब्बे वालों का आभार व्यक्त करने आया हूं जो लोगों की भूख का ध्यान तो रखते ही हैं, मुंबई और देश पर आई विपदा के समय सबसे पहले खड़े हो जाते हैं : PM मोदी
Apr 26, 2019 21:12 (IST)
आज मैं आपके सामने मुंबई का आभार व्यक्त करने आया हूं. मैं उन सभी मछुआरे साथियों का आभार व्यक्त करने आया हूं जो मुंबई को सुरक्षित और संरक्षित रखने में योगदान दे रहे हैं : PM मोदी
Apr 26, 2019 19:22 (IST)
येस बैंक को वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में 1,506 करोड़ रुपये का घाटा हुआ.
Apr 26, 2019 17:34 (IST)
कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो कानून बनाकर यह सुनिश्चित करेगी कि कृषि कर्ज न चुका पाने पर किसी किसान को जेल न हो : ओडिशा की रैली में बोले राहुल गांधी.
Apr 26, 2019 16:53 (IST)
दिल्ली सरकार ने दक्षिणी दिल्ली के आर मंगलम स्कूल पर FIR के आदेश दिए. अवैध बोरिंग भी सील की गई. शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दी जानकारी.
Apr 26, 2019 16:42 (IST)
राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि मामले के संबंध में शुक्रवार को यहां एक अदालत के सामने पेश हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने यह टिप्पणी करके उनकी छवि खराब की है कि ''सभी चोरों का उपनाम मोदी क्यों है?''
Apr 26, 2019 16:26 (IST)
नरेंद्र मोदी के खिलाफ 2016 में कथित तौर पर अपमानजनक बयान देने को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से जुड़ी याचिका पर दिल्ली की एक अदालत ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. दिल्ली की अदालत ने मामले में अगली सुनवाई 15 मई को तय की.
Apr 26, 2019 16:04 (IST)
रोहित शेखर तिवारी की हत्‍या मामला : आरोपी अपूर्वा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
Apr 26, 2019 16:04 (IST)
सेंसेक्स 336.47 अंक चढ़कर 39,067.33 अंक पर और निफ्टी 112.85 अंक बढ़कर 11,754.65 अंक पर हुए बंद.
Apr 26, 2019 15:56 (IST)
भारतीय नौसेना ने कहा - विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य में आग लगने की सूचना है, यह घटना उस वक्त हुई जब पोत कारवार में हार्बर में दाखिल हो रहा था. इस घटना में नौसेना के एक अधिकारी की मौत हो गई है.
Apr 26, 2019 15:40 (IST)
सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश सतीश कुमार अग्निहोत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य के दंतेवाडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक भीमा मंडावी की मृत्यु की जांच करने के लिए गठित समिति के अध्यक्ष के रूप में काम करने पर अपनी सहमति दी है. 


दंतेवाड़ा जिले के श्यामगिरी में 9 अप्रैल 2019 को एक नक्सली वारदात में विधायक भीमा मंडावी के वाहन को बारूदी सुरंग से उड़ा दिया गया था.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके बाद इस घटना की न्यायिक जांच कराने की घोषणा की थी. बीजेपी इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रही है.
Apr 26, 2019 15:37 (IST)
INS विक्रमादित्य में लगी आग, बुझाने में एक शख्स की मौत 
Apr 26, 2019 12:43 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा, "मैं काशी के निवासियों का आभार व्यक्त करता हूं... उन्होंने मुझे पांच साल के बाद फिर आशीर्वाद दिया है... इस तरह का शानदार रोड (गुरुवार को) सिर्फ काशी में ही संभव था..."

Apr 26, 2019 12:40 (IST)
ग्वालियर में बड़ा हादसा होने से बचा, जब एक मालगाड़ी एक मेल एक्सप्रेस ट्रेन से टकरा गई. इस हादसे की वजह से बंगलौर-दिल्ली रूट बाधित हुआ है. फिलहाल किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है.
Apr 26, 2019 12:38 (IST)
एसिड हमलों के शिकारों के लिए मुआवज़ा राशि बढ़ाने, तुरंत राहत देने, नौकरियां प्रदान करने, मेडिकल सुविधाएं मुहैया करने तथा उनके पुनर्वास के लिए उठाए जाने वाले अन्य कदमों के लिए केंद्र तथा अन्य को निर्देश देने का आग्रह करने वाली याचिका पर सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट ने चार सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है.

Apr 26, 2019 12:35 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस अरुमुगस्वामी जांच कमेटी द्वारा की जा रही तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री तथा AIADMK नेता जयललिता की मौत की जांच पर रोक लगा दी है.

Apr 26, 2019 11:46 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी स्थित DM कार्यालय में BJP प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया.

Apr 26, 2019 11:42 (IST)
समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने बताया, "बम विस्फोटों को लेकर श्रीलंका के पुलिस प्रमुख ने इस्तीफा दे दिया है..."

Apr 26, 2019 11:30 (IST)
वाराणसी : लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कलेक्ट्रेट पहुंच गए हैं. उन्होंने वहां मौजूद NDA नेताओं से मुलाकात की.

Apr 26, 2019 11:06 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद वह कलेक्ट्रेट रवाना हो गए, जहां वह BJP प्रत्याशी के रूप में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

Apr 26, 2019 11:02 (IST)
PM नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक फिल्म पर चुनाव आयोग द्वारा लगाई गई रोक जारी रहेगी. चुनाव के दौरान फिल्म के प्रोमो या ट्रेलर दिखाने पर भी रोक रहेगी. सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म निर्माता की अर्जी खारिज की.

Apr 26, 2019 10:59 (IST)
जस्टिस एल. नागेश्वर राव तथा जस्टिस एम.आर. शाह की पीठ ने RBI को चेतावनी भी दी कि SC के आदेश की अब अवहेलना होने पर गंभीर अवमानना कार्यवाही की जाएगी. SC ने RBI से अपनी नॉन-डिस्क्लोज़र पॉलिसी को खारिज करने के लिए कहा है, जो कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करती है.

Apr 26, 2019 10:57 (IST)
बैंकों की इंस्पेक्शन रिपोर्ट का RTI एक्ट के तहत खुलासा करने के आदेश का पालन करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने RBI को अंतिम अवसर दिया.

Apr 26, 2019 10:54 (IST)
रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे मजबूत

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, वैश्विक बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी और घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती बढ़त से रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 16 पैसे मजबूत होकर 70.09 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया.
Apr 26, 2019 10:42 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है, "पटना जाने वाले हमारे विमान के इंजन में खराबी की वजह से हमें दिल्ली लौटना पड़ा है... समस्तीपुर (बिहार), बालासोर (ओडिशा) तथा संगमनेर (महाराष्ट्र) में होने वाली बैठकों में विलंब होगा... असुविधा के लिए माफी चाहता हूं..."

Apr 26, 2019 10:39 (IST)
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने खुफिया विभाग के महानिदेशक, मुख्य सचिव तथा कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों का तबादला कर दिए जाने को लेकर चुनाव आयोग को खत लिखा है, जिसमें मुख्य चुनाव अधिकारी को राज्य सरकार के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करने का निर्देश दिए जाने का आग्रह किया गया है.

Apr 26, 2019 10:28 (IST)
समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने बताया, "श्रीलंका का वांछित कट्टरपंथी मौलवी हाशिम होटल हमले में मारा गया..."

Apr 26, 2019 10:23 (IST)
वाराणसी के काल भैरव मंदिर में BJP के बूथ स्तर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "वाराणसी का चुनाव ऐसा होना चाहिए कि देश के राजनैतिक पंडितों को उस पर किताब लिखने का मन करे..."

Apr 26, 2019 10:20 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के काल भैरव मंदिर में BJP के बूथ स्तर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "बंगाल और केरल में हमारे कार्यकर्ता बम, बंदूक और पिस्तौल की छाया में काम कर रहे हैं, वाराणसी के कार्यकर्ताओं को वह कष्ट नहीं है..."
Apr 26, 2019 10:16 (IST)
वाराणसी के काल भैरव मंदिर में BJP के बूथ स्तर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मुझे हर पोलिंग बूथ जीतना है, मेरे हर साथी का जीतना ज़रूरी है... वाराणसी जीतने की खुशी नहीं होगी, अगर एक भी साथी बूथ हार गया..."
Apr 26, 2019 10:12 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के काल भैरव मंदिर में BJP के बूथ स्तर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "कमल के फूल का बटन दबाओ, देश महक उठेगा..."
Apr 26, 2019 10:07 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के काल भैरव मंदिर में BJP के बूथ स्तर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "चाहे जितनी गंदगी हो, मैं उससे खाद बना लेता हूं, और उसमें 'कमल' खिलाता हूं..."
Apr 26, 2019 10:04 (IST)
वाराणसी के काल भैरव मंदिर में BJP के बूथ स्तर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हेकड़ी नहीं दिखानी है, सिर झुकाकर पूरी नम्रता के साथ चुनाव लड़ना है..."
Apr 26, 2019 10:03 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के काल भैरव मंदिर में BJP के बूथ स्तर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "हर निर्वाचन क्षेत्र का हर प्रत्याशी सम्माननीय है, वह लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए मैदान में उतरा है..."
Apr 26, 2019 09:59 (IST)
विदेशमंत्री तथा BJP नेता सुषमा स्वराज ने कहा, "वाराणसी की जनता भाग्यशाली है कि वे भारत का प्रधानमंत्री चुन रहे हैं, जबकि देश के अन्य सभी निर्वाचन क्षेत्र अपना-अपना सांसद चुन रहे हैं..."

Apr 26, 2019 09:57 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के काल भैरव मंदिर में BJP के बूथ स्तर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "मोदी की जीत का अंतर सबसे बड़ा हो या न हो, लेकिन मैं चाहता हूं कि मई की 40 डिग्री गर्मी में भी वोटिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए जाएं..."
Apr 26, 2019 09:53 (IST)
केंद्रीय गृहमंत्री तथा BJP नेता राजनाथ सिंह ने कहा, "NDA को देश में तीन-चौथाई बहुमत हासिल होगा..."

Apr 26, 2019 09:50 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के काल भैरव मंदिर में BJP के बूथ स्तर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "हमने ईमानदारी से ज़िम्मेदारी निभाई है..."

Apr 26, 2019 09:49 (IST)
वाराणसी के काल भैरव मंदिर में BJP के बूथ स्तर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पांच साल में पार्टी को भी पूरा समय दिया... कार्यकर्ता के नाते भी पूरी तरह सजग रहा हूं... आपका महत्व जानता हूं... आप लोग कार्यकर्ता नहीं, मेरे मालिक हैं..."

Apr 26, 2019 09:47 (IST)
वाराणसी के काल भैरव मंदिर में BJP के बूथ स्तर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस बार मैं या मेरी सरकार नहीं, देश की जनता चुनाव लड़ रही है... देश की जनता ने अपना मन बना लिया है..."

Apr 26, 2019 09:41 (IST)
वाराणसी के काल भैरव मंदिर में BJP के बूथ स्तर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज़ादी के बाद पहली बार देश प्रो-इन्कम्बेंसी वेव देख रहा है..."

Apr 26, 2019 09:40 (IST)
वाराणसी के काल भैरव मंदिर में BJP के बूथ स्तर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मुझे भी दीवारों पर पोस्टर लगाने का सौभाग्य मिला है, और मैं आप सबका आभार व्यक्त करता हूं..."

Apr 26, 2019 09:34 (IST)
पोर्ट टालबोट स्थित टाटा स्टीलवर्क्स प्लान्ट में हुए विस्फोट पर साउथ वेल्स पुलिस डिपार्टमेंट ने कहा, "एमरजेंसी सेवाएं पहुंच चुकी हैं..."

Apr 26, 2019 09:22 (IST)
वाराणसी में NDA नेताओं की बैठक जारी है.

Apr 26, 2019 00:48 (IST)
वाराणसी लोकसभा सीटः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भरेंगे नामांकन पर्चा