News Flash: न्यायमूर्ति एके सीकरी ने राष्ट्रमंडल सचिवालय मध्यस्थता न्यायाधिकरण में उन्हें नामित करने के लिए दी गई सहमति वापस ली : सूत्र

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

News Flash: न्यायमूर्ति एके सीकरी ने राष्ट्रमंडल सचिवालय मध्यस्थता न्यायाधिकरण में उन्हें नामित करने के लिए दी गई सहमति वापस ली : सूत्र

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरु गोविंद सिंह की 352वीं जयंती पर स्मारक सिक्का जारी करेंगे. इसके अलावा यूपी में सपा-बसपा के गठबंधन की तस्वीर साफ होने के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद आज प्रदेश के नेताओं से मुलाकात करेंगे. इधर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद बंगलुरू में सांसदों और विधायकों से मुलाकात करेंगे तो जयपुर में कांग्रेस, लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर बैठक करेगी. इसके अलावा उत्तराखंड के 4 जिलों में अगले 24 घंटों के भीतर हिमस्खलन की चेतावनी जारी करने के बाद यहां भी निगाहें बनी रहेंगी.  

Jan 13, 2019 23:32 (IST)
बसपा प्रमुख मयावती के साथ लखनऊ में उनके आवास पर राजद नेता तेजस्‍वी यादव.

Jan 13, 2019 20:52 (IST)
न्यायमूर्ति एके सीकरी ने राष्ट्रमंडल सचिवालय मध्यस्थता न्यायाधिकरण में सरकार को उन्हें नामित करने के लिए दी गई अपनी सहमति को वापस ले लिया है : सूत्र
Jan 13, 2019 18:41 (IST)
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रविवार को कहा कि हवाला के जरिए करोड़ों रुपये का धन शोधन करने में कथित तौर पर संलिप्त रहने को लेकर महाराष्ट्र की एक सहकारी समिति के पूर्व प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है. ईडी ने कहा कि उसने इस सिलसिले में धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत मचिंद्र खडे़ को गिरफ्तार किया है.
Jan 13, 2019 18:34 (IST)
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल औऱ जम्मू कश्मीर SOG के ज्वाइंट ऑपरेशन में सोफिया से हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी को पकड़ा है. दोनों पकड़े गए आतंकीयों में एक किफ़ायतुल्ला बुखारी और एक नाबालिग है.

Jan 13, 2019 18:17 (IST)
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बहेड़ी क्षेत्र में नैनीताल मार्ग पर दो कारों की जोरदार टक्कर से चार युवकों की मौत हो गयी. पुलिस अधीक्षक (देहात) संसार सिंह ने बताया कि बहेड़ी थाना क्षेत्र में यह हादसा शाहगढ़ के आगे सिमरा मोड़ के पास फोरलेन मार्ग पर शनिवार/रविवार की दरम्यानी रात करीब एक बजे हुआ.
Jan 13, 2019 17:56 (IST)
ओडिशा : जयपुर के धर्मशाला में पदयात्रा में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

Jan 13, 2019 17:23 (IST)
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक वाटर पार्क में एक छात्र की मौत के मामले में दो स्कूली अधिकारियों के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज किया गया. घटना शुक्रवार की है. पुलिस ने यह जानकारी दी.
Jan 13, 2019 17:21 (IST)
दिल्‍ली : सफदरजंग अस्‍पताल के रेसिडेंट डॉक्‍टर हड़ताल पर, रेसिडेंट डॉक्‍टर्स एसोसिएशन के प्रमुख जॉय उत्‍पल ने कहा, 'एक रेसिडेंट डॉक्‍टर पर हमला हुआ, उसकी नाक टूट गई. एक हफ्ते में यह तीसरी ऐसी घटना है. प्रशासन ने ध्‍यान नहीं दिया इसलिए हम हड़ताल पर हैं.'

Jan 13, 2019 15:52 (IST)
भाजपा के वरिष्ठ विधायक गुलाबचंद कटारिया राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता चुने गए. जयपुर में हुई विधायक दल की बैठक, वसुंधरा राजे ने कटारिया के नाम का प्रस्‍ताव रखा.

Jan 13, 2019 15:31 (IST)
गरीबों को सरकारी नौकरी, और शिक्षण संस्थानों में 10 फीसदी आरक्षण गुजरात में कल से हो जाएगा लागू
Jan 13, 2019 14:45 (IST)
बीजेपी की लोकसभा चुनाव को लेकर घोषणापत्र समिति की बैठक, अमित शाह, राजनाथ सिंह, राम माधव सहित कई नेता मौजूद

Jan 13, 2019 13:47 (IST)
भगवान हनुमान की जाति पर चर्चा क्यों हो रही है, अगर कोई धर्म होता तो मुद्दा बन जाता, कितने दुख की बात है : उद्धव ठाकरे
Jan 13, 2019 13:25 (IST)
यूपी में कांग्रेस डटकर लड़ेगी, लोकसभा की लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस के बीच है : गुलाम नबी आजाद
Jan 13, 2019 13:01 (IST)
झारखंड के दुमका में मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली ढेर
Jan 13, 2019 12:37 (IST)
मुंबई में नॉरकोटिक्स विभाग ने ड्रग्स तस्करों का किया भांडाफोड़, 6,03,00,000 रुपये कीमत की कोकीन बरामद
Jan 13, 2019 11:33 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर स्मारक सिक्का जारी किया, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह भी थे मौजूद
Jan 13, 2019 11:22 (IST)
बीजेपी नेता और उद्योगपति अनिल गोयल, उनके भाई और पार्टनर से इनकम टैक्स के अधिकारी कर रहे हैं पूछताछ 
मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 70 लाख रुपये कैश बरामद हो चुका है. इसके साथ ही 40 कंपनियों के डिटेल और शेयर ट्रेडिंग के दस्तावेज मिले हैं.
Jan 13, 2019 10:57 (IST)
सेना के जवान को जैसलमेर में जासूसी के आरोप में राजस्थान पुलिस ने किया गिरफ्तार, ISI के संपर्क में होने का शक : सूत्र
Jan 13, 2019 10:17 (IST)
बिहार के सीतामढ़ी में बस और ट्रक की टक्कर, 1 की मौत और 20 घायल
Jan 13, 2019 09:39 (IST)
हिमाचल प्रदेश के मनाली में भारी बर्फबारी जारी
Jan 13, 2019 09:15 (IST)
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में 65 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या, बेटे और बहू पर आरोप
Jan 13, 2019 08:33 (IST)

जम्मू-कश्मीर के नौसेरा में आईडी ब्लास्ट में शहीद हुए मेजर शशि धरन वी नैयर का पार्थिव शरीर उनके गृहनगर पुणे के खडकवासला लाया गया
Jan 13, 2019 08:10 (IST)
हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की जगह विजय शंकर और शुभमन गिल को मिली टीम इंडिया में जगह 
महिला विरोधी टिप्‍पणी के लिए क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और केएल राहुल निलंबित..

इन दोनों नए खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में जारी वनडे सिरीज में खेलने का मौका दिया गया है. इसके साथ ही न्यूजीलैंड दौरे में भी शामिल किया जाएगा.
Jan 13, 2019 07:20 (IST)
दिल्ली में रविवार को हल्की बारिश की संभावना 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को आसमान में बादल छाए रहा और न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि इस मौसम के हिसाब से सामान्य तापमान. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अधिकतम तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि मौसम के औसत के हिसाब से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है.  वातावरण में आर्द्रता का स्तर 100 से 57 फीसदी के बीच रहा. मौसम कार्यालय ने रविवार के पूर्वाह्न में हल्की बारिश, गरज के साथ छींटे और आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है.
Jan 13, 2019 07:20 (IST)
कांग्रेस की रणनीति तय करने कल लखनऊ में बैठक 

सपा-बसपा गठजोड़ के ऐलान के बाद कांग्रेस नेता और उत्तर प्रदेश के प्रभारी गुलाम नबी आजाद तथा अन्य वरिष्ठ नेता अपनी पार्टी की रणनीति पर विचार विमर्श के लिए रविवार लखनऊ पहुचेंगे. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि आजाद, प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ओर अन्य वरिष्ठ नेता रविवार को लखनऊ में होंगे और बैठक कर रणनीति तय करेंगे. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय समिति के उत्तर प्रदेश के सभी नेता और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सभी सचिव रविवार को एकत्र होंगे. 
Jan 13, 2019 07:19 (IST)
राजस्थान: भाजपा के विधायक आज चुनेंगे अपना नेता 

राजस्थान में भाजपा के विधायक दल की बैठक रविवार को होगी, जिसमें नेता प्रतिपक्ष का चयन किया जाना है. पार्टी सूत्रों के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक और वित्त मंत्री अरूण जेटली की उपस्थिति में भाजपा के 73 विधायक 13 जनवरी को बैठक करेंगे और प्रतिपक्ष के नेता का चुनाव करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद पूर्व गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया व पूर्व संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र राठौड सहित पार्टी के कुछ अन्य नेताओं को इस दौड़ में शामिल माना जा रहा है. 
Jan 13, 2019 07:04 (IST)
बांदा: सिंहपुर माफी के मिडल स्कूल के छात्रों का कहना है कि उनके स्कूल के परिसर में गायों को बांध दिया गया है, जिसकी वजह से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है. गांववालों को कहना है ये गांयें पड़ोसी गांवों की हैं और ये फसल खराब कर रही हैं.
Jan 13, 2019 05:39 (IST)
राजस्थान के जयपुर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पतंग बांट रहे हैं जिन पर राफेल सौदे से जुड़े 4 सवाल लिखे हुए हैं


Jan 13, 2019 03:32 (IST)
तेलंगाना: राज्य परिवहन निगम की बस ने ऑटो रिक्शा और बाइक सवार को मारी टक्कर, 1 की मौत- 3 घायल, बस ड्राइवर गिरफ्तार