NEWS FLASH : FIFA वर्ल्‍ड कप 2018 SWE vs ENG: स्‍वीडन को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्‍लैंड

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत के समाचार इसी एक पेज पर जानें.

NEWS FLASH : FIFA वर्ल्‍ड कप 2018 SWE vs ENG: स्‍वीडन को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्‍लैंड

जयपुर यात्रा के दौरान आम सभा को भी संबोधित कर सकते हैं पीएम मोदी. अपने दौरे के दौरान पीएम विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी लेंगे. बेल्जियम ने शुक्रवार देर रात खेले गए फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पांच बार की विजेता ब्राजील को 2-1 से हराकर अगले दौर में जगह बना ली है. कजान ऐरेना में खेले गए मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी से खलेने वाले मिडफील्डर फर्नाडिन्हो ने 13वें मिनट में आत्मघाती गोल करके बेल्जियम को 1-0 की बढ़त दिलाई. केविन डे ब्रूने ने 31वें मिनट में बेल्जियम के लिए दूसरा गोल किया. ब्राजील के लिए मैच का एकमात्र गोल रेनाटो ऑगस्तो ने 76वें मिनट में किया. सेमीफाइनल में बेल्जियम का सामना मंगलवार को फ्रांस से होगा. इंग्लैंड ने शुक्रवार देर रात यहां सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत को पांच विकेट से हरा दिया। इसी के साथ मेजबान टीम ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास कूच करते सैकड़ों कार्यकर्ताओं समेत गिरफ्तार हुए. वे प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत के समाचार इसी एक पेज पर जानें.
 

Jul 07, 2018 22:01 (IST)
दिल्ली हावड़ा राजधानी में बम की कॉल करने वाले शख्स को जीआरपी ने हिरासत में ले लिया है जिससे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पूछताछ चल रही है. इस शख्स का नाम सुप्रिय मुखर्जी है. 43 साल का सुप्रिय कोलकाता में रहता है और वहां मेडिकल रेप्रेजेंटेटिव का काम करता है. वो दिल्ली अपनी पत्नी से मिलने आया था. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि उसने ट्रेन को ऐसी अफवाह से क्यों रुकवाया, और क्या उसको इसी ट्रैन से सफर करना था? ट्रेन ग़ाज़ियाबाद में खड़ी थी, सुरक्षा जांच के बाद रवाना हो गयी.
Jul 07, 2018 21:24 (IST)
FIFA वर्ल्‍ड कप 2018 SWE vs ENG: स्‍वीडन को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्‍लैंड
Jul 07, 2018 18:45 (IST)
पाटीदार अरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल और गुजरात के विधायक अल्पेश ठाकोर तथा जिग्नेश मेवाणी पर पुलिस ने एक घर में जबरन घुसने तथा अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया है. उन्होंने कथित तौर पर एक घर पर 'छापेमारी' की जहां उनका दावा है कि शराब अवैध रूप से संग्रहित की गई थी.

Jul 07, 2018 18:23 (IST)
निर्भया गैंगरेप मामले में सुप्रीम कोर्ट दोषियों की पुनर्विचार याचिका पर सोमवार 9 जुलाई को सुनाएगा फ़ैसला. 4 मई को निर्भया गैंगरेप मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों की पुनर्विचार याचिका पर फ़ैसला सुरक्षित रख लिया था.

Jul 07, 2018 18:07 (IST)
बिहार के मुख्‍यमंत्री व जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार पहुंचे दिल्ली, बिहार भवन में शाम 6 बजे पार्टी पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक. 12 जनपथ पर रामविलास पासवान और नीतीश कुमार के बीच हो सकती सीट शेयरिंग को लेकर बैठक. रविवार सुबह 10 बजे से दिल्ली के जंतर-मंतर स्थित जेडीयू मुख्यालय में होगी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक. रविवार को ही 2 बजे नीतीश कुमार राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को करेंगे संबोधित.
Jul 07, 2018 16:53 (IST)
जम्‍मू कश्‍मीर : बडगाम जिले के हैदरपुरा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के दल पर फेंका ग्रेनेड. एक सीआरपीएफ कर्मी घायल.
Jul 07, 2018 16:05 (IST)
लोकसभा सांसद और स्‍वाभिमान शेतकारी संगठन के नेता राजू शेट्टी ने घोषणा की है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो 16 जुलाई से मुंबई को होने वाली दूध की सप्‍लाई रोक दी जाएगी. उनकी मांग है कि डेयरी किसानों को दूध पर सब्सिडी दी जाय और गन्‍ना किसानों का बकाया माफ किया जाय.

Jul 07, 2018 15:46 (IST)
मध्‍य प्रदेश : भोपाल के एमपी नगर स्थित एक रेस्‍टोरेंट के बेसमेंट में लगी आग, अग्निशमन कर्मी मौके पर.

Jul 07, 2018 15:04 (IST)

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि नेट की परीक्षा दिसंबर में और जेईई (मेन्स) की परीक्षा हर साल जनवरी और अप्रैल में कराई जाएगी. नीट की परीक्षा हर साल फरवरी और मई में कराई जाएगी. छात्र वर्ष में दो बार दे सकते हैं नीट की परीक्षा. प्रवेश के लिए दोनों में से से सर्वाधिक प्राप्तांक पर विचार किया जाएगा.
Jul 07, 2018 15:02 (IST)
अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट, जेईई, नेट की परिक्षाओं का आयोजन कराएगी, जिसे अब तक सीबीएसई कराती थी : जावड़ेकर 

Jul 07, 2018 15:00 (IST)

जिन लोगों को परिवार और वंशवाद की राजनीति करनी है वो करें लेकिन देश की रक्षा और स्वाभिमान को शिखर पर ले जाने का हमारे निश्चय अटूट है और हमारी नीतियां साफ़ हैं : पीएम मोदी


Jul 07, 2018 14:56 (IST)
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा पहलगाम पहुंचे. यहां उन्होंने नुनवान बेस कैंप में 40वीं बटालियन की तैयारियों का जायजा लिया 
Jul 07, 2018 14:25 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि प्रकृति की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से लोहा लेते हुए, अन्न उत्पादन हो या फिर राष्ट्र रक्षा की चुनौती, राजस्थान सदियों से देश को प्रेरणा देता रहा है 
Jul 07, 2018 14:22 (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान में शक्ति और भक्ति दोनों का संगम है
Jul 07, 2018 14:05 (IST)
पीएचडी के छात्रों को डिग्री देने के लिए जेएनयू 8 अगस्त को दीक्षांत समारोह आयोजित करेगा. 46 साल पहले वर्ष 1972 में आयोजित किया गया था दीक्षांत समारोह
Jul 07, 2018 13:47 (IST)
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक कोंकण, गोवा और मुंबई में अगले पांच दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है. 
Jul 07, 2018 13:07 (IST)
जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों की कथित फायरिंग में तीन नागरिकों की मौत: पुलिस 

Jul 07, 2018 13:00 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर पहुंचे, 2100 करोड़ की 13 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास




Jul 07, 2018 12:47 (IST)
महाराष्ट्र के पालघर में भारी बारिश के बाद कई जगह पानी भरा



Jul 07, 2018 12:14 (IST)
पंजाब के शिक्षा मंत्री ओपी सोनी और उनके बेटे व काउंसलर विकास सोनी ने डोप टेस्ट के लिए यूरिन सैंपल दिया. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने नशे के खिलाफ लड़ाई को लेकर पुलिस समेत सभी सरकारी कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से डोप टेस्ट का आदेश दिया है. 

Jul 07, 2018 11:45 (IST)

बिहार के सारण में एक स्‍कूल की नाबालिग छात्रा से रेप के मामले में 19 आरोपियों में से छह को गिरफ्तार कर लिया गया है: छपरा सदर के डीएसपी एके सिंह



Jul 07, 2018 11:05 (IST)
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पुलिस ने दो इनामी डकैतौं को मार गिराया. बताया जा रहा है कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इनकी घेराबंदी की थी. 

Jul 07, 2018 10:46 (IST)
मीट कारोबारी की हत्या करने वाले आरोपियों द्वारा माला पहनाए जाने पर जयंत सिन्हा ने कहा, हाईकोर्ट ने आरोपी की सजा को निलंबित कर दिया है और मामले को कोर्ट एक बार फिर से सुनेगा. 




Jul 07, 2018 10:18 (IST)
उन्नाव में महिला के साथ रेप की कोशिश कर वीडियो वायरल करने के मामले में चौथा आरोपी भी पकड़ा गया
Jul 07, 2018 10:12 (IST)
सुनंदा पुष्कर मामला: शशि थरूर को पटियाला हाउस कोर्ट से मिली जमानत. अभी तक अग्रिम जमानत पर थे थरूर 

Jul 07, 2018 09:34 (IST)

अमरनाथ यात्रा के लिए 2,203 तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना
अमरनाथ तीर्थयात्रा के लिए 2,203 तीर्थयात्रियों का जत्था शनिवार को घाटी के लिए रवाना हुआ. हालांकि, प्रशासन ने बालटाल मार्ग को यात्रा के लिए असुरक्षित बताते हुए इसे रद्द कर दिया है.
Jul 07, 2018 09:28 (IST)
नेपाल, चीन बंद सीमा का संयुक्त निरीक्षण करेंगे
नेपाल और चीन के बीच तातोपानी-झांगमू सीमा की संयुक्त रूप से निरीक्षण करने पर सहमति बनी है. यह सीमा 2015 में नेपाल में आए भूकंप के बाद से बंद है और इसके दोबारा खुलने की संभावना है.
Jul 07, 2018 08:41 (IST)

बहू के साथ कथित तौर पर अवैध संबंध के चलते मुजफ्फरनगर में बेटों ने बाप को मारी गोली

मुजफ्फरनगर में दो बेटों पर बाप को गोली मारने का आरोप लगा है. बताया जा रहा था मृतक सुलेमान (60) के कथित तौर पर बहू के साथ अवैध संबंध थे. 
 
Jul 07, 2018 08:34 (IST)
छत्तीसगढ़ के जशपुर के सुगापारा में जंगली हाथियों के हमले स्थानीय निवासी परेशान

छत्तीसगढ़ के जशपुर के सुगापारा में जंगली हाथियों के हमले स्थानीय निवासी परेशान हैं. एक गांव के प्रधान ने बताया है कि पिछले 15 दिन बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे है.
Jul 07, 2018 08:20 (IST)
पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में कांग्रेस सांसद शशि थरूर आज अदालत में हो सकते हैं पेश 

पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में कांग्रेस सांसद शशि थरूर आज अदालत में पेश हो सकते हैं. कोर्ट ने 3 हजार पन्नों की चार्जशीट पेश होने के बाद उनको हाजिर होने के लिये समन जारी किया है.

Jul 07, 2018 08:16 (IST)
अफगानिस्तान में विस्फोट में घायल हुए एक सिख को एम्स में भर्ती कराया गया

अफगानिस्तान के जलालाबाद में इसी हफ्ते बम धमाके में घायल हुए एक व्यक्ति को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है. 
Jul 07, 2018 08:15 (IST)
सीरिया के पूर्वी हिस्से में कार बम धमाके में कम से कम 18 की मौत 

सीरिया के पूर्वी हिस्से में आज एक कार बम हमले में अमेरिका की अगुवाई वाले सैन्यबल के 11 सदस्यों समेत कम से कम 18 लोग मारे गये। इस सैन्यबल ने इस्लामिक स्टेट से जंग लड़ी है। 
Jul 07, 2018 01:03 (IST)
जयपुर यात्रा के दौरान आम सभा को भी संबोधित कर सकते हैं पीएम मोदी. अपने दौरे के दौरान पीएम विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी लेंगे.