NEWS FLASH : FIFA वर्ल्‍डकप 2018 FRA vs URU : उरुग्वे को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा फ्रांस

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत के समाचार इसी एक पेज पर जानें.

NEWS FLASH : FIFA वर्ल्‍डकप 2018 FRA vs URU : उरुग्वे को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा फ्रांस

मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ बाबरी मस्जिद और रामजन्मभूमि विवाद पर करेगी सुनवाई. उधर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने एक मस्जिद के इमाम को गोली मारी है, जिसके बाद से इमाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा अगवा किए गए स्थानीय पुलिसकर्मी का शव शुक्रवार को बरामद किया गया। जावेद डार को शोपियां जिले के वेहिल गांव में उनके घर से गुरुवार शाम को अगवा कर लिया गया था.   देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत के समाचार इसी एक पेज पर जानें.

Jul 06, 2018 21:24 (IST)
FIFA वर्ल्‍डकप 2018 FRA vs URU : उरुग्वे को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा फ्रांस
Jul 06, 2018 20:51 (IST)
FIFA वर्ल्‍डकप 2018 FRA vs URU : एक और गोल के साथ फ्रांस ने उरुग्वे पर ली 2-0 की बढ़त
Jul 06, 2018 20:46 (IST)
डोर स्टेप राशन स्कीम पर केंद्र की मंजूरी जरूरी, मार्च 2018 से फाइल दिल्ली सरकार के पास है. एलजी ने कहा - केंद्र की मंजूरी के लिए फाइल दिल्ली सरकार के पास वापस भेजी थी, लॉ डिपार्टमेंट ने भी केंद्र की मंजूरी जरूरी बताया था.  एलजी ने कहा कि शुक्रवार को सीएम केजरीवाल के साथ बैठक में योजना पर कोई चर्चा नहीं हुई.
Jul 06, 2018 20:28 (IST)
पाकिस्तान के एक कोर्ट से भ्रष्टाचार मामले में 10 साल की सजा सुनाए जाने के बाद नवाज शरीफ ने लंदन में प्रेस कांफ्रेंस की. शरीफ ने कहा कि मैं पाकिस्तान लौटूंगा. मैं चोर नहीं हूं. मैं जेल जाने के लिए भी तैयार हूं...
Jul 06, 2018 20:14 (IST)
FIFA वर्ल्‍डकप 2018 FRA vs URU : फ्रांस ने उरुग्वे पर ली 1-0 की बढ़त
Jul 06, 2018 19:50 (IST)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने के लिए वक्त मांगा है, उनसे उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करने का अनुरोध करेंगे.
Jul 06, 2018 19:21 (IST)
मुंबई पुलिस की मादक पदार्थ निरोधक शाखा (एएनसी) ने शुक्रवार को 35 वर्षीय एक अफ्रीकी को गिरफ्तार किया और उसके पास से कथित रूप से 9.20 लाख रुपये की कोकिन जब्त की.
Jul 06, 2018 19:06 (IST)
दिल्‍ली : राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की भूटान के प्रधानमंत्री से मुलाकात.

Jul 06, 2018 18:54 (IST)
छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा-सुकमा सीमा पर सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्‍सली ढेर. एक .303 राइफल समेत कुछ हथियार बरामद.

Jul 06, 2018 18:26 (IST)
दक्षिणी दिल्ली के नेताजी नगर, नौरोजी नगर और किदवई नगर में पेड़ काटने की मंज़ूरी रद्द हुई,
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली सरकार की सिफारिश मंज़ूर की. इन तीन जगहों पर नियम और शर्तों का उल्लंघन हुआ. पेड़ काटने के बदले 10 पौधे लगाने तो दूर ज़मीन तक DDA ने नहीं दी. NDTV इंडिया ने सबसे पहले दिखाई थी खबर.
Jul 06, 2018 18:08 (IST)
उत्तर प्रदेश में 15 जुलाई से प्लास्टिक के सामान के इस्तेमाल पर रोक होगी : मुख्यमंत्री आदित्यनाथ
Jul 06, 2018 18:04 (IST)
LG ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने सलाह दी है कि सर्विस समेत 9 मुद्दों पर नियमित बेंच में सुनवाई होगी. लिहाजा 21 मई 2015 को जारी गृह मंत्रालय की अधिसूचना वैद्य है.
Jul 06, 2018 17:59 (IST)
सीबीआई ने डाइमंड पॉवर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड से संबंधित 2,654 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में बैंक ऑफ इंडिया के जीएम और एजीएम को गिरफ्तार किया.
Jul 06, 2018 17:21 (IST)
भारतीय बैडमिंटन स्टार एच एस प्रणय ऑल इंग्लैंड चैम्पियन शि युकी से क्वार्टर फाइनल में सीधे गेम में हारकर इंडोनेशिया ओपन बीडब्ल्यूएफ विश्व सुपर 1000 टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
Jul 06, 2018 16:55 (IST)
NEWS FLASH : भ्रष्‍टाचार के मामले में पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को 10 साल की सजा, मरियम नवाज को भी 7 साल की सजा.नवाज शरीफ की बेटी हैं मरियम.

Jul 06, 2018 16:54 (IST)
नोएडा में दिन दहाड़े मुठभेड़, पुलिस द्वारा मुठभेड़ के बाद बिलाल नाम के बदमाश को लगी गोली, अवैध शस्त्र बरामद. संदिग्ध दिखाई देने पर पुलिस के द्वारा रुकने का इशारा करने पर बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में बिलाल नाम के एक बदमाश को लगी गोली, 1 बदमाश फरार.
Jul 06, 2018 16:41 (IST)
LG ने सर्विसेज विभाग सौंपने से किया इनकार : अरविंद केजरीवाल. दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री ने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट का भी आदेश नहीं माना जाएगा तो देश में अराजकता फैल जाएगी.

Jul 06, 2018 16:39 (IST)
सभी सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करें : प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बोले अरविंद केजरीवाल. सभी सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करें : प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बोले अरविंद केजरीवाल. सीएम ने कहा कि देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट का आदेश मानने से इनकार कर रही है.

Jul 06, 2018 16:13 (IST)
केरल के कोल्‍लम में ट्रेन का इंजन स्टेशन से निकलते ही पटरी से उतर गया, लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. रेलवे सूत्रों ने बताया कि कोल्लम - तिरुवनंतपुरम यात्री ट्रेन सुबह अपने निर्धारित समय पर स्टेशन से रवाना हुई ही थी कि यह घटना हो गई. उन्होंने बताया कि इसके बाद इंजन को पटरी पर वापस लाया गया, फिर करीब एक घंटे की देरी से ट्रेन अपने गंतव्य की तरफ रवाना हो गई.
Jul 06, 2018 15:58 (IST)
दिल्ली की एक अदालत ने देश के खिलाफ कथित तौर पर जंग करने के मामले में कश्मीरी अलगाववादी आसिया अंद्राबी और दो अन्य को 10 दिन की एनआईए हिरासत में भेजा.
Jul 06, 2018 15:49 (IST)
केजरीवाल के साथ बैठक में LG ने कहा, सर्विसेज पर AAP की मांग से असहमत, कोर्ट अलग से बोले तभी मानेंगे : सूत्र
Jul 06, 2018 15:23 (IST)
मलेशिया के पीएम का ऐलान, जाकिर नाइक को स्थाई नागरिकता, भारत नहीं भेजा जाएगा 
Jul 06, 2018 15:03 (IST)
दिल्ली के अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया उप राज्यपाल अनिल बैजल से मिलने पहुंचे
Jul 06, 2018 14:43 (IST)
दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में एक कारोबारी के घर 15 लाख से ज्यादा के गहने और कैश की लूट

दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में एक कारोबारी के घर 15 लाख से ज्यादा के गहने और कैश की लूट हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक 5-6 लोग सुबह 3 से 4 बजे के बीच आये थे. घर में लोगों को बांधकर उन्हें बंधक बनाया और लूटपाट कर चले गए. कारोबारी मनमोहन बंसल की चाबड़ी बाजार में दुकान है.
Jul 06, 2018 14:31 (IST)
समलैंगिकता को अपराध मानने वाली IPC धारा 377 को अंसवैधानिक करार देने की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में 10 जुलाई से सुनवाई

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस रोहिंग्टन आर नरीमन, जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड और जस्टिस इंदू मल्होत्रा की संविधान पीठ करेगी सुनवाई.
Jul 06, 2018 13:48 (IST)
बच्चा चोर समझकर सुकांत चक्रवती की पीट-पीट कर हत्या के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार 

त्रिपुरा में अफवाहों के खिलाफ अभियान चलाने वाले व्यक्ति की बच्चा चोर होने के संदेह में पीट - पीट कर हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी सुनील मोहन समेत नौ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.
Jul 06, 2018 13:06 (IST)
बेंगलुरु में महिला यात्री को अगवा करने की कोशिश करने वाला कैब चालक गिरफ्तार 

बेंगलुरु में हवाई अड्डा जा रही एक महिला सवारी को अगवा करने का प्रयास करने वाले ओला कैब चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. 
Jul 06, 2018 12:45 (IST)
उत्तर प्रदेश सरकार ने  एक बड़ा फैसला लिया है और आदेश जारी कर कहा है कि 15 जुलाई से राज्य में प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं होगा. 
Jul 06, 2018 12:08 (IST)

मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवाल ने दिल्ली में घर-घर राशन डिलीवरी को मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा कि सारे ऐतहार खारिज कर दिये गये हैं और यह तत्काल लागू होगा.

Jul 06, 2018 11:27 (IST)

अमरनाथ यात्रा शुक्रवार को पहलगाम मार्ग पर बहाल हो गई लेकिन बालटाल मार्ग पर यह लगातार तीसरे दिन स्थगित है. अधिकारियों ने कहा, "मौसम में सुधार होने के बाद तीर्थयात्रियों को पहलगाम आधार शिविर से आगे बढ़ने की मंजूरी दी गई. हालांकि बालटाल से किसी को आगे बढ़ने की मंजूरी नहीं दी गई है."

Jul 06, 2018 10:47 (IST)
शांति भूषण की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, सीजेआई को ही रोस्‍टर बनाने और जजों में केस का बंटवारा करने का अधिकार 

Jul 06, 2018 10:25 (IST)
महाराष्ट्र के कंधाला में मदुरै एक्सप्रेस की एक बोगी पटरी से उतरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन
Jul 06, 2018 10:04 (IST)
मुंबई के जूहू चौपाटी में समुद्र में डूबे तीन लड़कों की तलाश जारी

 गुरुवार को हुई थी घटना मुंबई के जूहू चौपाटी में समुद्र में डूबे तीन लड़कों की तलाश जारी है. गुरुवार को 5 लड़के समुद्र में डूब गये थे जिसमें 2 को बचा लिया गया था.
Jul 06, 2018 09:25 (IST)
खराब मौसम की वजह से अमरनाथ यात्रा लगातार तीसरे दिन भी स्थगित
अमरनाथ यात्रा खराब मौसम की वजह से शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी स्थगित रही. तीर्थयात्रियों को जम्मू से घाटी में बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों की ओर जाने की मंजूरी नहीं दी गई.
Jul 06, 2018 08:25 (IST)
मैक्सिको में पटाखों के गोदामों में धमाकों से 17 लोगों की जान गयी 

मैक्सिको के मध्य हिस्से में पटाखों के गोदामों में आज एक के बाद एक हुए कई विस्फोटों में कम से कम 17 लोगों की जान चली गयी। उनमें ऐसे लोग भी हैं जो राहत एवं बचाव में जुटे थे. 
Jul 06, 2018 07:41 (IST)
जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के परिगाम में आतंकियों ने हनफिया मस्जिद के इमाम मोहम्मद अशरफ ठोकर को गोली मारी है, जिससे इमाम बुरी तरह से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि इमाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Jul 06, 2018 06:24 (IST)
जम्‍मू-कश्‍मीर के शोपियां से अगवा किए पुलिस कांस्‍टेबल की आतंकवादियों ने की हत्‍या. आतंकवादियों ने गुरुवार शाम को पुलिस कांस्‍टेबल जावेद अहमद डार को मेडिकल शॉ के बाहर से अगवा किया गया था. 
Jul 06, 2018 01:18 (IST)
मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ बाबरी मस्जिद और रामजन्मभूमि विवाद पर करेगी सुनवाई.