NEWS FLASH: चुनाव आयोग ने कर्नाटक के राजराजेश्‍वरी नगर में होने वाला विधानसभा चुनाव टाला

देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

NEWS FLASH: चुनाव आयोग ने कर्नाटक के राजराजेश्‍वरी नगर में होने वाला विधानसभा चुनाव टाला

सरकार के सिफारिश वापस भेजने पर सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की मीटिंग आज. इसके अलावा देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

 

May 11, 2018 18:54 (IST)
चुनाव आयोग ने कर्नाटक के राजराजेश्‍वरी नगर में होने वाला विधानसभा चुनाव टाला, अब 28 मई को वहां होगी वोटिंग
May 11, 2018 17:47 (IST)
औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर मार्च में 4.4 प्रतिशत, पूरे वित्त वर्ष 2017-18 में यह 4.3 प्रतिशत रही.
May 11, 2018 17:36 (IST)
हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला के नगरोटा सुरियां बस स्टैंड के नजदीक मिठाई की दुकान में गैस का सिलेंडर फटने से चार लोग झुलस गये.
May 11, 2018 17:34 (IST)
यूपी में मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना अंतर्गत कुटेसरा गांव में 20 वर्षीय युवती ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. पुलिस को संदेह है कि पारिवारिक विवाद के कारण युवती ने यह कदम उठाया. महिला ने गुरुवार रात जहर खाकर जान दे दी. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
May 11, 2018 17:30 (IST)
कॉलेजियम ने सैद्धांतिक रूप से तय किया है कि जस्टिस के एम जोसेफ का नाम केंद्र के पास फिर से भेजा जाएगा. लेकिन इसके साथ ही हाईकोर्ट के कुछ और जजों के नाम भी भेजे जाएंगे. अन्य नामों पर विस्तार से कॉलेजियम 16 मई को विचार करेगा.
May 11, 2018 17:24 (IST)
सार्वजनिक क्षेत्र बैंकों के कर्मचारियों ने वेतन बिल लागत में बढ़ोतरी को लेकर 30 मई से दो दिन की देशव्यापी हड़ताल की चेतावनी दी है. ये कर्मचारी इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) द्वारा दो प्रतिशत की 'मामूली' वृद्धि का विरोध कर रहे हैं.
May 11, 2018 17:23 (IST)
दिल्ली उच्च न्यायालय ने नीट के लिए सामान्य एवं आरक्षित श्रेणियों में ऊपरी उम्र सीमा क्रमश: 25 और 30 वर्ष तय करने के सीबीएसई के फैसले के खिलाफ याचिकाएं खारिज कीं.
May 11, 2018 17:22 (IST)
आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में एक पर्यटक स्थल पर जा रही नदी क्रूज नौका में अचानक आग लग जाने के बाद उसमें सवार 80 से अधिक पर्यटक चमत्कारिक रूप से बच गए.
May 11, 2018 07:19 (IST)
असम में जोरदार बारिश और तूफान के बाद कई जगह पेड़ गिरे, जनजीवन प्रभावित 



May 11, 2018 02:11 (IST)
सरकार के सिफारिश वापस भेजने पर सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की मीटिंग आज