NEWS FLASH : दिल्ली: दुर्गा विसर्जन के दौरान यमुना में डूबने से चार युवकों की मौत

इन खबरों के साथ-साथ देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें..

NEWS FLASH : दिल्ली: दुर्गा विसर्जन के दौरान यमुना में डूबने से चार युवकों की मौत

पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम को दिल्ली के लाल किला के मैदान पर रावण का दहन करेंगे. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित अनेक विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे. मुंबई में आज शिवसेना की वार्षिक दशहरा रैली होगी जिसे पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे संबोधित करेंगे. उधर मैसूर में प्रसिद्ध पारंपरिक दशहरा पर्व मनाया जाएगा. इन खबरों के साथ-साथ देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

Sep 30, 2017 20:21 (IST)
राजधानी दिल्ली में शनिवार को दुर्गा विसर्जन के दौरान यमुना में डूबने से चार युवकों की मौत हो गई. गोताखोरों ने तीन शव निकाल लिए हैं. जबकि चौथे की तलाश जारी है.
Sep 30, 2017 18:29 (IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दो 'घरेलू' द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलने के लिये भारतीय क्रिकेट बोर्ड से सात करोड़ डॉलर मुआवजे की मांग की है. पीसीबी ने इस मसले पर सलाह मशविरे की प्रक्रिया पूरी करके मुआवजे की रकम तय की है. वह कुछ दिन में आईसीसी की भुगतान निबटान समिति के पास दावा पेश करेगा.
Sep 30, 2017 18:13 (IST)
पीएम मोदी ने कहा कि विजयादशमी के पर्व पर हम सभी संकल्प लें कि 2022 तक एक नागरिक के नाते देश को कुछ न कुछ सकारात्मक योगदान दें.  2022 में आजादी का 75 साल पूरे हो रहा है.

Sep 30, 2017 17:45 (IST)
दिल्ली : लालकिला मैदान पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और मनमोहन सिंह भी मौजूद, कुछ देर में रावण दहन.
Sep 30, 2017 17:02 (IST)
जम्‍मू कश्‍मीर के अरनिया सेक्‍टर में बीएसएफ ने नाकाम की आतंकियों के घुसपैठ की साजिश
Sep 30, 2017 16:33 (IST)
कांगो में सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कई लोगों की मौत: सूत्र.
Sep 30, 2017 15:51 (IST)
दक्षिण-पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में शनिवार को रिक्टर पैमाने पर 5.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके चलते अधिकारियों ने प्रभावित इलाकों में ट्रेन सेवाएं रोक दीं.
Sep 30, 2017 14:00 (IST)
मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलट जाने से 2 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 10 अन्य लोग घायल भी हुए हैं. ये सभी लोग प्रतिमा विसर्जन करने के बाद लौट रहे थे.
Sep 30, 2017 13:27 (IST)
गुड़गांव में एक सीवर की सफाई के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य की हालत गंभीर है.
Sep 30, 2017 11:47 (IST)
भारत में चीन के राजदूत लूओ झाओहुई ने कहा है कि भारत और चीन को पुराने पन्ने पलट कर एक नए अध्याय की शुरुआत करनी चाहिए.
Sep 30, 2017 10:44 (IST)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज इलाके में एक कार हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में तीन अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Sep 30, 2017 10:28 (IST)
प्रोफेसर जगदीश मुखी असम के राज्यपाल बनाए गए हैं. गंगा प्रसाद को मेघालय का राज्यपाल बनाया गया है. बीडी मिश्रा को अरुणाचल प्रदेश और सत्यपाल मलिक को बिहार का राज्यपाल बनाया गया है. एडमिरल (रिटायर्ड) देवेंद्र कुमार जोशी को अंडमान निकोबार का लेफ्टिनेंट गवर्नर बनाया गया है.
Sep 30, 2017 09:37 (IST)
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक तेज रफ्तार कार पलट गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए.
Sep 30, 2017 09:24 (IST)
महाराष्ट्र के पुणे में एटीएम में पैसे डालने जा रहे एक वाहन से अपराधियों ने 4 करोड़ रुपये लूट लिए.
Sep 30, 2017 08:28 (IST)
ओडिशा के बालासोर में एक वाहन के पुल से गिर जाने के कारण 1 आदमी की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
Sep 30, 2017 07:38 (IST)
पीएम मोदी आज दिल्ली के लाल किला ग्राउंड में दशहरा उत्सव में शामिल होंगे 
Sep 30, 2017 01:25 (IST)
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह अपनी पत्नी अमृता सिंह के साथ आज नर्मदा यात्रा शुरू करेंगे. वे दशहरा पर्व पर मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में नर्मदा नदी के बरमान घाट से नर्मदा परिक्रमा शुरू करेंगे. यह 3,300 किलोमीटर की पद यात्रा छह माह में पूरी होगी.
Sep 30, 2017 01:24 (IST)
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह अपनी पत्नी अमृता सिंह के साथ आज नर्मदा यात्रा शुरू करेंगे. वे दशहरा पर्व पर मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में नर्मदा नदी के बरमान घाट से नर्मदा परिक्रमा शुरू करेंगे. यह 3,300 किलोमीटर की पद यात्रा छह माह में पूरी होगी.