NEWS FLASH : ब्रिटेन में शरण ले सकते हैं नीरव मोदी, राजनीतिक आधार पर शरण लेने की कोशिश में

इसके अलावा देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

NEWS FLASH : ब्रिटेन में शरण ले सकते हैं नीरव मोदी, राजनीतिक आधार पर शरण लेने की कोशिश में

पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपना प्रचार अभियान शुरू करेंगे. वे पहले दिन चामराजनगर जिले के सांथेमरहल्ली और बेलगावी के उडुपी तथा चिक्कोडी में रैलियों को संबोधित करेंगे.

May 01, 2018 18:57 (IST)
दिल्ली के मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल इलाके में एक नेल पॉलिश फैक्ट्री में आग लगी. दमकल विभाग के मुताबिक 1 की मौत हुई है जबकि दो घायल हैं. दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर हैं. फैक्टरी के बेसमेंट, 2nd और 3rd फ्लोर में आग लगी जिसके धुएं से एक की मौत हुई है.
May 01, 2018 18:54 (IST)
ब्रिटेन में शरण ले सकते हैं नीरव मोदी, राजनीतिक आधार पर शरण लेने की कोशिश में नीरव, हायर किए दो वकील, एक वकील भारतीय मूल के आनंद दुबे हैं जो कि विजय माल्‍या के वकीलों के पैनल में भी हैं.
May 01, 2018 16:48 (IST)
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई 14 मई की तारीख अंतिम नहीं, संभावित है : कलकत्ता उच्च न्यायालय
May 01, 2018 16:19 (IST)
कर्नाटक के उडुपी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने मुट्ठी भर लोगों को बैंकों को लूटने की इजाजत दी.
May 01, 2018 15:56 (IST)
मध्‍य प्रदेश में धार नव आरक्षक मेडिकल परीक्षण में हुई लापरवाही के चलते पुलिस बल के निरीक्षक नानूराम वर्मा और SAF के उप निरीक्षक नानूराम मोवेल को तत्काल निलंबित कर दिया गया है.
May 01, 2018 15:47 (IST)
बिहार की टीम 18 साल बाद सितंबर में रणजी ट्रॉफी में खेलेगी. बीसीसीआई ने ड्राफ्ट संविधान सुप्रीम कोर्ट को सौंपा.
May 01, 2018 15:22 (IST)
पीएम मोदी ने कहा, कर्नाटक के लोगों ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को दंडित करने का फैसला किया है

May 01, 2018 14:21 (IST)
हरेंद्र सिंह बने पुरुष हॉकी टीम के कोच, शॉर्ड मरिने वापस बने महिला टीम के कोच

May 01, 2018 13:45 (IST)
दूरसंचार आयोग ने ट्राई अधिनियम के तहत बेहतर उपभोक्ता शिकायत निवारण प्रणाली के लिए लोकपाल गठित करने को मंजूरी दी : सूत्र 
May 01, 2018 13:45 (IST)
दूरसंचार आयोग ने इंटरनेट के जरिये कॉल से संबंधित ट्राई के सुझावों को मंजूरी दी : सूत्र 
May 01, 2018 13:45 (IST)
दूरसंचार आयोग ने उड़ान के दौरान मोबाइल सेवा 'कनेक्टिविटी' को सशर्त मंजूरी दी : सरकारी सूत्र 
May 01, 2018 12:45 (IST)
गायिका सोना महापात्र को एक सूफी गाने को लेकर मिली धमकी, इस सूफी गाने के म्‍यूजिक वीडियो हटाने को कहा है.

May 01, 2018 12:43 (IST)
गायिका सोना महापात्र को मिली धमकी, पुलिस ने नहीं किया केस दर्ज. पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है. 

May 01, 2018 12:35 (IST)

राहुल अति उत्‍साह में मर्यादा तोड़ते हैं. उन्‍होंने मनमोहन सिंह का अनादर किया है: पीएम मोदी
May 01, 2018 12:35 (IST)
पीएम मोदी ने कहा कि अगली बार जब राहुल गांधी 15 मिनट बोले तो विश्वसरैया का नाम भी ले लेना. 

May 01, 2018 12:09 (IST)
कर्नाटक के चामराजनगर में पीएम मोदी ने रैली में भाषण की शुरुआत कन्‍नड़ भाषा में की 
May 01, 2018 12:02 (IST)

कर्नाटक: बेंगलुरु में कार से 85 लाख रुपये बरामद, ड्राइवर से पूछताछ जारी, शिमोगा जा रही थी कार 




May 01, 2018 11:25 (IST)

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुजरात और महाराष्ट्र के लोगों को उनके राज्य स्थापना दिवस पर बधाई दी
May 01, 2018 11:03 (IST)
तीन युवकों पर है गैंगरेप का आरोप 

May 01, 2018 11:03 (IST)

एमएमएस वायरल करने की धमकी देकर दो साल तक किया गैंगरेप
May 01, 2018 11:03 (IST)
उन्‍नाव में एक और गैंगरेप, पीड़िता की मां की शिकायत पर केस दर्ज 

May 01, 2018 10:49 (IST)
दिल्‍ली: ताज विवांता सीवर सफाई के दौरान बेहोश हुए 5 सफाईकर्मियों में से एक की मौत

May 01, 2018 10:14 (IST)
केरलः विहिप नेता साध्वी सरस्वती के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का केस दर्ज
May 01, 2018 09:22 (IST)
दिल्‍ली से रांची पहुंचे लालू प्रसाद यादव, सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम 




May 01, 2018 08:42 (IST)

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डी बी गुप्ता को राजस्थान का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया
May 01, 2018 08:41 (IST)
मुंबई: महाराष्‍ट्र दिवस पर शिवजी पार्क पर परेड करते पुलिसकर्मी




May 01, 2018 08:08 (IST)
झारखंड: पांच साल की बच्‍ची का कथित रेप और हत्‍या करने वाले आरोपी गिरफ्तार