NEWS FLASH: बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचे पीएम मोदी और अमित शाह

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचे पीएम मोदी और अमित शाह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पहले विश्व मोबिलिटी शिखर सम्मेलन ‘मूव’ का उद्घाटन करेंगे. सम्मेलन में अन्य बातों के अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन और साझा मोबिलिटी को प्रोत्साहन जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. नीति आयोग दो दिन के शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रहा है. यह 7 से 8 सितंबर तक चलेगा.

Sep 08, 2018 16:44 (IST)
नेपाल के नुवाकोट जिले में क्रैश हुए हेलिकॉप्टर में सात लोग सवार थे. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में पायलेट समेत छह लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

Sep 07, 2018 20:42 (IST)
हमारे युवा उन दो करोड़ नौकरियों का इंतजार कर रहे हैं जिनका वादा किया गया था. रोजगार वृद्धि की दर पिछले चार साल से लगातार गिर रही है. मोदी सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन के आंकड़ों से लोग प्रभावित नहीं हैं : मनमोहन सिंह

Sep 07, 2018 20:09 (IST)
मुरैना : मृतक डिप्टी रेंजर सूबेदार सिंह कुशवाह को वन विभाग ने दिया शहीद का दर्जा. मृतक की पत्नी को अनुग्रह राशि के तौर पर वन विभाग देगा दस लाख रुपये. सुबह रेत माफ़िया ने ट्रैक्टर से कुचल कर उतारा था मौत के घाट.
Sep 07, 2018 19:47 (IST)
तेजस्‍वी यादव ने कहा, '10 सितंबर को होने वाले महागठबंधन समर्थित 'भारत बंद' में हम उत्साहपूर्वक भाग लेकर सभी घटक दलों के साथ मिलकर बंद को पूर्ण सफल बनाएंगे. ‬‪हम बिहारवासियों से अपील करते हैं कि ग़रीब विरोधी पूंजीपतियों की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए बंद का पुरज़ोर समर्थन करें.
Sep 07, 2018 19:45 (IST)
झारखंड के पलामू में चोरी के संदेह में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या और दो अन्य को घायल करने तथा उन्हें बचाने के लिए गयी पुलिस के काम में बाधा डालने के मामले में एक महिला सहित आठ लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया.
Sep 07, 2018 19:23 (IST)
पाकिस्तान की नई सरकार ने राजनीतिक खिड़की खोल दी है और भारत आशावान है, लेकिन चीजों को लेकर चौकन्ना भी है : भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया
Sep 07, 2018 18:42 (IST)
संदिग्ध आतंकवादियों ने शुक्रवार को श्रीनगर में सुरक्षा बलों पर एक ग्रेनेड फेंका. पुलिस ने बताया कि इसमें किसी की जान जाने का कोई समाचार नहीं है. पुलिस ने बताया कि दोपहर में यहां मेहजूर नगर में सुरक्षा बलों के बंकर पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया.
Sep 07, 2018 18:41 (IST)
फर्राटा धाविका हिमा दास का अपने गृह राज्य असम पहुंचने पर शुक्रवार को जोरदार स्वागत किया गया. इस साल के शुरू में आईएएएफ विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनने के बाद हिमा ने जकार्ता में एशियाई खेलों में एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता था.

Sep 07, 2018 18:29 (IST)
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने शुक्रवार को अगड़ी जाति के ग़रीबों के लिए 15 प्रतिशत आरक्षण का समर्थन किया. वो अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.
Sep 07, 2018 18:28 (IST)
खराब मौसम की वजह से शुक्रवार को 3:20-4:30 के बीच दिल्‍ली में 17 विमानों को डायवर्ट किया गया

Sep 07, 2018 18:16 (IST)
चुनाव आयोग की एक टीम 11 सितंबर को तेलंगाना का दौरा करेगी और राज्‍य में चुनावी तैयारियों को लेकर स्थिति का जायजा लेगी. गौरतलब है कि राज्‍य में विधानसभा को भंग कर दिया गया है.

Sep 07, 2018 18:02 (IST)
बिहार में बेगूसराय जिले के छौड़ाही थाना क्षेत्र में शुक्रवार को भीड़ ने कथित तौर पर एक स्कूल से छात्रा का अपहरण करने आए तीन बदमाशों को पीट-पीटकर मार डाला.

Sep 07, 2018 17:54 (IST)
देश का चालू खाते का घाटा (कैड) पहली तिमाही में मामूली घटकर सकल घरेलू उत्पाद के 2.4 प्रतिशत पर. एक साल पहले समान अवधि में यह 2.5 प्रतिशत पर था : रिजर्व बैंक
Sep 07, 2018 17:46 (IST)
मालदीव में गलती से निर्माणाधीन रनवे पर उतरने वाला एयर इंडिया का विमान फंसा : स्‍थानीय मीडिया

Sep 07, 2018 17:33 (IST)
मुंबई में नाबालिग घरेलू सहायिका से कथित तौर पर दुष्कर्म के मामले में एक आयकर उपायुक्त को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी वीरभद्र विसालवत (42) हैं और फरवरी 2017 में उनके घर पर कथित यौन दुराचार की घटना हुई.
Sep 07, 2018 17:09 (IST)
शीना बोरा मर्डर केस : स्‍पेशल सीबीआई कोर्ट ने इंद्राणी मुखर्जी की जमानत याचिका खारिज की.

Sep 07, 2018 17:07 (IST)
राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और रुपये की गिरती कीमत के विरोध में 10 सितंबर को आयोजित विपक्ष के भारत बंद का समर्थन करेगी.

Sep 07, 2018 16:51 (IST)
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की मान्यता रद्द करने की मांग की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग, केंद्र सरकार और AIMIM को नोटिस जारी कर जवाब मांगा.
Sep 07, 2018 16:41 (IST)
मेरी प्राथमिकता निर्दोष आम लोगों के हितों की रक्षा करते हुए आतंकवाद से सख्ती से निपटना है : जम्मू कश्मीर के नए पुलिस महानिदेशक
Sep 07, 2018 16:29 (IST)
जो अपने बाप और चाचा का नहीं हुआ, वो आपको अपने साथ जोड़ने की बात करता है. इतिहास में एक पात्र आते हैं, कैसे उन्‍होंने अपने बाप को कैद करके रखा था. इसलिए कोई मुसलमान अपने पुत्र का नाम औरंगजेब नहीं रखता. कुछ ऐसा समाजवादी पार्टी के साथ भी जोड़ा गया है : योगी आदित्‍यनाथ

Sep 07, 2018 15:55 (IST)
सेंसेक्स 147.01 अंक चढ़कर 38,389.82 अंक पर, निफ्टी 52.20 अंक की बढ़त के साथ 11,589.10 अंक पर हुए बंद.
Sep 07, 2018 15:53 (IST)
दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने लाल किले के पास दो आतंकियों को गिरफ्तार किया.

Sep 07, 2018 15:11 (IST)
रायबरेली में बोलीं स्मृति ईरानी: गांधी परिवार यहां सालों से है, मगर एक भी समस्या हल नहीं हुई, देखें VIDEO
Sep 07, 2018 15:02 (IST)
भारत बनाम इंग्लैंड ओवल टैस्ट:  इंग्लैंड ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया
Sep 07, 2018 14:53 (IST)
भारत बनाम इंग्लैंड: विराट कोहली ने बदला प्लेइंग 11, ओवल टेस्ट में हनुमा विहारी कौ मौका
Sep 07, 2018 14:23 (IST)
डीएमके प्रमुख स्टालिन ने कहा है कि पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस के भारत बंद को DMK का समर्थन है.
Sep 07, 2018 13:53 (IST)
देखें VIDEO: मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत ने कहा, "हम जांचेंगे कि क्या तेलंगाना के विधानसभा चुनाव शेष चार राज्यों के साथ करवाए जा सकते हैं... (तारीखों को लेकर) किसी भी तरह की ज्योतिषीय भविष्यवाणी की कोई कीमत नहीं है..."

Sep 07, 2018 13:33 (IST)
सरकारी स्कूलों में समयबद्ध तरीके से शिक्षक पद की रिक्तियां भरने पर त्वरित कार्यवाही की मांग करने वाली याचिका को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को नोटिस जारी किया है. मामले की अगली सुनवाई 2 नवंबर को होगी.

Sep 07, 2018 13:30 (IST)
BSF के DG केके शर्मा ने जानकारी दी है, "नोटबंदी के बाद नकली भारतीय करेंसी नोटों (FICN) की तस्करी काफी कम हो गई है... उनकी क्वालिटी भी अच्छी नहीं है, इसलिए आसानी से उन्हें पहचाना जा सकता है... ज़्यादातर मामलों में हमने पाया है कि बांग्लादेशी इलाकों को ट्रांज़िट के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है... इस साल ज़ब्ती सिर्फ 11 लाख रुपये की रही है..."

Sep 07, 2018 12:59 (IST)
पश्चिम बंगाल के पर्यटन मंत्री गौतम देब ने सिलिगुड़ी के फांसीदेवा इलाके में उस जगह का दौरा किया, जहां शुक्रवार सुबह एक कनाल ब्रिज ढह गया था. दार्जीलिंग पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया है.

Sep 07, 2018 12:52 (IST)
सूत्रों ने समाचार एजेंसी ANI को बताया है, ज़रूरी नहीं है कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव बाकी चारों - मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम - राज्यों के साथ ही करवाए जाएं.
Sep 07, 2018 12:43 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर में तैनात भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट ने कहा, "मौजूदा या किसी भी परिस्थिति में यह भारतीय सेना का कर्तव्य है कि आतंकवादी ऑपरेशनों को नाकाम करे... (आतंकवादियों की) भर्ती चिंता का मुद्दा है, लेकिन यह कम होता जा रहा है..."

Sep 07, 2018 12:32 (IST)
पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है, "वे (पाकिस्तान) गुरु नानक देव जी के 550वीं जयंती के मौके पर करतारपुर साहिब का कॉरीडोर खोलने के लिए तैयार हैं... पंजाब के लोगों के लिए इससे ज़्यादा खुशी की बात कोई नहीं हो सकती..."

Sep 07, 2018 12:24 (IST)
देखें VIDEO: जम्मू एवं कश्मीर के निवर्तमान DGP एसपी वैद ने यातायात आयुक्त बनाए जाने पर कहा, "मैं बहुत-सी अच्छी यादें लेकर जा रहा हूं..."

Sep 07, 2018 12:19 (IST)
बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन याचिकाओं की सुनवाई को 17 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है, जिनमें यलगार परिषद केस की जांच को NIA को सौंपने का आग्रह किया गया था. आरोपियों के वकील ने कोर्ट को बताया था कि इस मामले की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी को सौंपे जाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 12 सितंबर को सुनवाई होनी है.

Sep 07, 2018 12:12 (IST)
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में गुरुवार को आयोजित डिफेंस डे समारोह के दौरान प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा, "कभी नहीं चाहा कि पाकिस्तान किसी और की लड़ाई लड़े, और वादा करता हूं कि हम अब कभी किसी और की लड़ाई वहीं लड़ेंगे... हमारा मकसद अपने लोगों के साथ खड़े होना और उनके लिए काम करना होगा..."

Sep 07, 2018 12:04 (IST)
नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित पहली ग्लोबल मोबिलिटी समिट 'मूव' (MOVE) को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "निश्चित रूप से भारत 'MOVE' पर है (आगे बढ़ रहा है), हमारी अर्थव्यवस्था 'MOVE' पर है.. हम दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था हैं... हमारे शहर और कस्बे 'MOVE' पर हैं... हम 100 स्मार्ट सिटी बना रहे हैं... हमारा बुनियादी ढांचा 'MOVE' पर है... हम तेज़ी से सड़कें, एयरपोर्ट, रेललाइन और बंदरगाह बना रहे हैं..."

Sep 07, 2018 11:58 (IST)
मुरैना-चंबल में रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ने डिप्टी रेंजर को कुचला, मौके पर ही मौत.
Sep 07, 2018 11:40 (IST)
अपडेट : उत्तर प्रदेश के बहराइच में बंसल ड्रग एजेंसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है. फायर ब्रिगेड के साथ-साथ सशस्त्र सीमा बल भी मौके पर मौजूद हैं.

Sep 07, 2018 11:35 (IST)
दिल्ली में पेट्रोल-डीज़ल पर VAT कम करने के सवाल पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है, पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ने से महंगाई बढ़ी है... अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दाम कम हो रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार अपना टैक्स बढ़ा रही है... उन्होंने कहा, हमने टैक्स नहीं बढ़ाए हैं, सो, टैक्स केंद्र सरकार को कम करने हैं... अरविंद केजरीवाल ने मांग की है कि पिछले तीन साल में केंद्र सरकार ने जितना भी टैक्स बढ़ाया है, उसे वापस लिया जाना चाहिए...
Sep 07, 2018 11:33 (IST)
भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चौकसी ने इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस के खिलाफ अपील की थी, जो फिलहाल जारी नहीं किया गया है. भारतीय एजेंसियों ने मेहुल चौकसी द्वारा उठाई गई आपत्तियों पर आपत्ति जताई थी. सूत्रों ने जानकारी दी है कि फ्रांस स्थित ल्योन में इंटरपोल कमेटी रेड कॉर्नर नोटिस पर अक्टूबर में फैसला करेंगी.

Sep 07, 2018 11:28 (IST)
मुंबई में कुर्ला रेलवे स्टेशन के निकट एक दीवार के गिर जाने से तीन लोग घायल हो गए हैं. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Sep 07, 2018 11:18 (IST)
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू दो दिन की अमेरिका यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं. वह 9 सितंबर को शिकागो में दूसरी वर्ल्ड हिन्दू कांग्रेस को संबोधित करेंगे.

Sep 07, 2018 11:17 (IST)
दक्षिण कोरिया के चांगवॉन में हो रही वर्ल्ड शूटिंग चैम्पियनशिप में पुरुषों (जूनियर) की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्द्धा में 16-वर्षीय हृदय हज़ारिका ने स्वर्ण पदक जीत लिया है.

Sep 07, 2018 11:10 (IST)
बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती ने कहा है कि सवर्णों ने यह गलत धारणा बना ली है कि SC/ST एक्ट का दुरुपयोग किया जाएगा, और SC/ST के अतिरिक्त समुदायों को दबाया जाएगा, सो, SC/ST एक्ट का विरोध कर रहे लोगों से BSP कहना चाहती है कि पार्टी इस आइडिया से सहमत नहीं है.

Sep 07, 2018 10:53 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कैलाश-मानसरोवर यात्रा के दौरान अन्य तीर्थयात्रियों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं.


Sep 07, 2018 10:52 (IST)
संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की-मून तथा नॉर्वे की पूर्व प्रधानमंत्री ग्रो हारलेम ब्रंटलैंड ने नई दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ मोहल्ला क्लीनिक का दौरा किया.

Sep 07, 2018 10:31 (IST)
ईरान के सड़क और शहरी विकास मंत्री अब्बास अहमद अखौंडी ने कहा, "भारत और ईरान के बीच रिश्ते क्षेत्र के लिए ज़रूरी हैं, और हम एक साथ मिलकर काम करने के तरीके खोज रहे हैं... अमेरिका इस क्षेत्र में बाहरी की हैसियत रखता है, सो, क्षेत्र के देशों को साथ आना चाहिए, और दोस्ती को जारी रखना चाहिए..."

Sep 07, 2018 10:21 (IST)
ईरान के सड़क और शहरी विकास मंत्री अब्बास अहमद अखौंडी ने कहा, "सब कुछ सही चल रहा है, आगे बढ़ रहा है, और हमें लगता है कि चाबाहर पोर्ट एक महीने के भीतर भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा..."

Sep 07, 2018 10:17 (IST)
पश्चिम बंगाल में सिलिगुड़ी के फांसीदेवा इलाके में शुक्रवार सुबह एक कनाल ब्रिज ढह गया. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Sep 07, 2018 10:03 (IST)
देखें VIDEO: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में एक गर्भवती महिला को उसके नातेदार जंगल में लगभग चार किलोमीटर तक उठाकर चले, क्योंकि इलाका सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ नहीं है. अस्पताल उनके गांव से सात किलोमीटर दूर है, लेकिन उसने रास्ते में ही बच्चे के जन्म दे दिया, और घर लौट गए. जच्चा-बच्चा दोनों सकुशल हैं.

Sep 07, 2018 09:49 (IST)
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज जाएंगी अमेठी, राजीव गांधी पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट के दीक्षांत समारोह में लेंगी हिस्सा
Sep 07, 2018 09:05 (IST)
उत्तर प्रदेश के बहराइच में बंसल ड्रग एजेंसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.

Sep 07, 2018 08:46 (IST)
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में सोरांव पुलिस स्टेशन इलाके के बिगहिया में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी गई है. पुलिस टीम मौका-ए-वारदात पर मौजूद है, तफ्तीश जारी है.

Sep 07, 2018 08:43 (IST)
उत्तराखंड में चमोली के घाट इलाके में गुरुवार रात को बादल फटने की वजह से आई बाढ़ के बाद बचाव टीमें पहुंच गई हैं.

Sep 07, 2018 08:25 (IST)
बिहार की राजधानी पटना स्थित बुद्ध कॉलोनी में गुरुवार को सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त आयुक्त 82-वर्षीय हरेंद्र प्रसाद तथा उनकी पत्नी साधना मृत पाए गए. हत्या की आशंका जताई जा रही है, पुलिस तफ्तीश जारी है.

Sep 07, 2018 07:07 (IST)
दिल्ली में पेट्रोल 48 पैसे और डीजल 52 पैसे फिर महंगा, मुंबई में पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंचा

दिल्ली में पेट्रोल: 79.99
डीजल:72.07

चेन्नई में पेट्रोल: 83.13
डीजल:76.17

कोलकाता में पेट्रोल: 82.88
डीजल: 74.92

मुंबई में पेट्रोल: 87.39
डीजल: 76.51

Sep 07, 2018 06:59 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पहले विश्व मोबिलिटी शिखर सम्मेलन 'मूव' का उद्घाटन करेंगे.