NEWS FLASH: कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, बेसिक एक्साइज ड्यूटी में की गई कटौती

देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें

NEWS FLASH: कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, बेसिक एक्साइज ड्यूटी में की गई कटौती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. वेबिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखेंगे. 750 बिस्तर वाले इस अस्पताल पर करीब 1350 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इन खबरों के साथ-साथ देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें

Oct 03, 2017 19:28 (IST)
पेट्रोल-डीजल पर बेसिक एक्साइज ड्यूटी में कटौती की गई है. इससे पेट्रोल, डीजल के दाम कम होंगे.
Oct 03, 2017 18:57 (IST)
जयपुर में 6 भाड़े के हत्यारे गिरफ्तार किए गए हैं. इनके पास से 4 देसी पिस्तौल और बड़ी मात्रा में कारतूस जब्त किए गए हैं.
Oct 03, 2017 17:46 (IST)
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में किशनी थाना क्षेत्र में एक बस की ट्रक से टक्कर हो जाने के कारण दो लोगों की मौत हो गई, ज​बकि 40 अन्य घायल हो गए.
Oct 03, 2017 17:23 (IST)
विजय माल्या को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ब्रिटेन में गिरफ्तार कर लिया गया है. माल्या को इससे पहले भी एक बार लंदन में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उस वक्त उन्हें तत्काल जमानत मिल गई थी.
Oct 03, 2017 16:35 (IST)
कर्नाटक के गृहमंत्री रामालिंगा रेड्डी ने कहा है कि पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की जांच कर रही SIT को कुछ अहम सुराग मिले हैं, लेकिन उसकी जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की जा सकती है.
Oct 03, 2017 15:40 (IST)
अमेरिका के तीन वैज्ञानिकों को साल 2017 का भौतिकी विज्ञान के लिए नोबल पुरस्कार दिया गया है. वैज्ञानिक बैरी बैरिश, किप थ्रोन और रेनर वेसिस को गुरुत्वीय तरंगों की खोज करने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है
Oct 03, 2017 15:27 (IST)
गुरमीत राम रहीम की करीबी हनीप्रीत को पुलिस ने चंडीगढ़ में गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले हनीप्रीत ने मीडिया के सामने आकर सफाई दी थी कि वह बेगुनाह है.
Oct 03, 2017 14:29 (IST)

बारिश से जुड़ी घटनाओं में तीन लोगों के मारे जाने के एक दिन बाद, शहर में वर्षा प्रभावित इलाकों में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए आज राहत अभियान जारी है.
Oct 03, 2017 12:48 (IST)
जम्मू-कश्मीर के निर्दलीय विधायक शेख अब्दुल राशिद आतंकवाद के वित्त पोषण संबंधी मामले में पूछताछ के लिए एनआईए के समक्ष पेश हुए : अधिकारी

Oct 03, 2017 12:48 (IST)
जम्मू-कश्मीर के निर्दलीय विधायक शेख अब्दुल राशिद आतंकवाद के वित्त पोषण संबंधी मामले में पूछताछ के लिए एनआईए के समक्ष पेश हुए : अधिकारी

Oct 03, 2017 12:02 (IST)
रेयान इंटरनेशनल स्कूल के मालिक पिंटो परिवार को हाई कोर्ट से मिली राहत को प्रद्युम्न के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने 7 अक्टूबर तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी.गुड़गांव के रेयान स्कूल में प्रद्युम्न की हत्या के बाद, मालिकों ने अग्रिम जमानत मांगी थी.
Oct 03, 2017 12:02 (IST)
रेयान इंटरनेशनल स्कूल के मालिक पिंटो परिवार को हाई कोर्ट से मिली राहत को प्रद्युम्न के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने 7 अक्टूबर तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी.गुड़गांव के रेयान स्कूल में प्रद्युम्न की हत्या के बाद, मालिकों ने अग्रिम जमानत मांगी थी.
Oct 03, 2017 11:49 (IST)
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह केरल मिशन पर हैं और उन्होंने राजराजेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की.
Oct 03, 2017 11:11 (IST)
दिल्ली और NCR में पटाखे की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग वाली पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेगा.
Oct 03, 2017 11:05 (IST)
बीएसएफ कैंप पर आतंकी हमले में 2 आतंकी ढेर, एक ASI शहीद
Oct 03, 2017 10:43 (IST)
बीएसएफ कैंप पर आतंकी हमला, 2 आतंकी ढेर,  1 आतंकी के अभी भी छिपे होने की सूचना
Oct 03, 2017 10:29 (IST)
राजस्थान के अलवर में एक आदमी और उसके 4 बच्चे घर में मृत मिले हैं.
Oct 03, 2017 09:10 (IST)
हैदराबाद में सोमवार को जमकर बारिश हुई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. इस वजह से कई जगह बादल भी फट गए.  
Oct 03, 2017 09:05 (IST)
जम्मू-कश्मीर में बीएसएफ कैंप पर हुए आतंकी हमले के मद्देनजर राजनाथ सिंह ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई है. 
Oct 03, 2017 07:41 (IST)
श्रीनगर में बीएसएप कैंप पर आत्मघाती हमला हुआ है. इस हमले में एक आतंकवादी ढेर हुआ है और तीन के अभी भी अंदर होने की आशंका है. मुठभेड़ फिलहाल जारी है. इस हमले में कुछ बीएसएफ जवानों के घायल होने की भी खबर है. 3-4 आतंकियों ने मिलकर बीएसएफ के 182 बटालियन कैंप पर सुबह करीब 4.30 बजे हमला किया. बीएसएफ कैंप एयरफोर्स स्टेशन और श्रीनगर हवाई अड्डे के निकट है और इसे गो-गो लैंड के नाम से जाना जाता है. इस हमले के बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है और श्रीनगर से सुबह की सभी फ्लाइटें रद्द कर दी गई हैं.
Oct 03, 2017 00:35 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे. यहां वह एक स्टील प्लांट का उद्घाटन करने के अलावा एक एम्स और एक आईआईआईटी का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखेंगे.