NEWS FLASH : LG अनिल बैजल ने 15 IPS अधिकारियों का दिल्ली से ट्रांसफर किया

देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

NEWS FLASH :  LG अनिल बैजल ने 15 IPS अधिकारियों का दिल्ली से ट्रांसफर किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों की आय बढ़ाने सहित कृषि क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर आज किसानों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये सीधे बातचीत की और 2022 तक दोगुनी आय की बात दोहराई. उधर सेना के शहीद जवान औरंगजेब के परिवार से मिलने के लिए रक्षा मंत्री सीतारमण पहुंची और परिवार वालों से मुलाकात की. वहीं, जम्मू-कश्मीर में सियासी संकट के बीच राज्यपाल शासन लागू हो गया है. मगर उमर अबदुल्ला ने तुंरत चुनाव कराने की मांग की है. इसके अलावा घाटी में सुरक्षा पर समीक्षा बैठक भी होनी है. वहीं, राहुल गांधी आज आंध्र प्रदेश के कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

 

Jun 20, 2018 19:30 (IST)
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने 15 आईपीएस अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से दिल्ली से ट्रांसफर कर दिया है.  
Jun 20, 2018 19:03 (IST)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को बेंगलुरु के नेचुरोपैथी सेंटर में इलाज के लिए जाएंगे. 
केजरीवाल की ब्लड शुगर 400 तक पहुंच गई है, जिसकी वजह से आज भी उनकी तबीयत नासाज़ रही.
Jun 20, 2018 17:11 (IST)
बांबे हाईकोर्ट ने जाकिर नाईक की याचिका खारिज की. जाकिर नाईक ने NIA की चार्जशीट को कोर्ट में चुनौती दी थी.
Jun 20, 2018 16:34 (IST)
मध्यप्रदेश के मंदसौर में कर्ज से दबे एक किसान ने खुदकुशी कर ली. किसान पेड़ में फंदे डालकर झूल गया.  पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Jun 20, 2018 16:21 (IST)
अरविंद सुब्रमण्यम ने मुख्य आर्थिक सलाहकार का पद छोड़ने के बाद कहा, ऐसी शानदार नौकरी और नहीं है. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि चार साल में कुछ अच्छी यादें हैं.
Jun 20, 2018 16:19 (IST)
अरविंद सुब्रमण्यम ने मुख्य आर्थिक सलाहकार का पद छोड़ने के बाद कहा, 4 साल में कुछ अच्छी यादें हैं. 
Jun 20, 2018 15:56 (IST)
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने हॉकी को राष्ट्रीय खेल घोषित करने की मांग की. इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. बता दें कि इसी साल नवंबर में ओडिशा में हॉकी वर्ल्ड कप खेला जाएगा.
Jun 20, 2018 15:06 (IST)
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कार्डबोर्ड बनाने वाली फैक्टरी में आग लग गई है. फायर फाइटर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.

Jun 20, 2018 14:48 (IST)
सेनाप्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि जम्मू एवं कश्मीर में राज्यपाल शासन के लागू हो जाने से आतंकवादियों के खिलाफ सेना के ऑपरेशनों में कोई बाधा नहीं आएगी.

Jun 20, 2018 14:26 (IST)
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर लिखे एक पोस्ट में जानकारी दी है कि मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यम ने पारिवारिक बाध्यताओं के चलते अमेरिका लौटने का निर्णय किया है, और उनके पास अरविंद सुब्रह्मण्यम की बात मान लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह गया है.

Jun 20, 2018 13:39 (IST)
रेप के आरोप पर दाती महाराज ने कहा कि वह जांच में पूरी तरह से सहयोग करेंगे और वह कानून से नहीं भागेंगे. उसने कहा कि उसे कोर्ट और पुलिस पर पूरा भरोसा है. 
Jun 20, 2018 13:22 (IST)
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विएना में आयोजित OPEC सेमिनार में कहा, "ऊर्जा संरक्षण के युग में अबाधित ऊर्जा आपूर्ति नेटवर्क के प्रति दुनिया को आश्वस्त करने में OPEC सेमिनार महती भूमिका निभाएगा..."

Jun 20, 2018 12:51 (IST)
कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बीजेपी मुख्यालय से रोहित वेमुला के मामले पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि रोहित वेमुला की मां ने विपक्ष को बेनकाब किया. साथ ही कहा कि राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए. 
Jun 20, 2018 12:42 (IST)
कोलकाता में भारी बारिश की खबर है. भारी बारिश से कोलकाता वासियों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है. 
Jun 20, 2018 12:18 (IST)
जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लगने के बाद बीजेपी  के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम चुनाव के लिए हर वक्त तैयार हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था खराब हो रही थी. सेना को हमेशा से छूट रही है और आगे भी रहेगी ताकि वह चुन-चुन कर आतंकियों को मारे. 
Jun 20, 2018 11:59 (IST)


दस्तूर के नाम पर महिलाओं के साथ क्रूरता करने के चलन की निंदा करते हुए मद्रास उच्च न्यायालय ने कहा है कि ऐसे कृत्यों को किसी भी सूरत में सही नहीं ठहराया जा सकता है , भले ही उनका पालन लंबे समय से किया जाता रहा हो.

Jun 20, 2018 11:15 (IST)
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शहीद जवान औरंगजेब के परिवार से आज रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुलाकात की और उनके परिवार वालों का हौसला बढ़ाया.
Jun 20, 2018 10:54 (IST)
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने मांग की है कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा को तुरंत भंग किया जाए और फिर से चुनाव कराई जाए. 

Jun 20, 2018 10:28 (IST)
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण आज पुंछ में शहीद हुए सेना के जवान औरंगजेब के घर जाएंगी और उनके परिवार वालों से मिलेंगी.
Jun 20, 2018 10:10 (IST)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ब्लड शुगर लेवल बढ़ने से तबीयत खराब हो गई है. आज की सारी मीटिंग रद्द की गई. बताया जा रहा है कि 9 दिन के धरने में सुबह शाम का वाक और खानपान बिगड़ने से शुगर बढ़ गई है. यानी अब अधिकारियों के साथ 'सुरक्षा मुद्दे' की अब कोई बैठक आज नहीं होगी.
Jun 20, 2018 10:03 (IST)
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत और फ्रांस अपने स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम को मजबूत करने के लिए काम करता रहेगा.

Jun 20, 2018 09:39 (IST)
किसानों से बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारी सरकार किसानों के लिए समर्पित है

Jun 20, 2018 09:24 (IST)
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अखिलेश्वरानंद ने शिवराज सरकार से गौ मंत्रालय के गठन की मांग की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद भी किसान हैं और मेरे जैसे कई लोग उऩकी मदद करेंगे. मुझे इसके लिए लोगों से भी समर्थऩ प्राप्त है.
Jun 20, 2018 09:01 (IST)
उत्तर प्रदेश के चारबाग स्थित होटल आग हादसे में होटल मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. बता दें कि मंगलवार को लगी आग में पांच लोगों की मौत हो गई थी. 
Jun 20, 2018 08:17 (IST)

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने कहा कि अमेरिका ने खुद को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से अलग कर लिया है.
Jun 20, 2018 07:48 (IST)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तत्काल प्रभाव से जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू करने को मंजूरी दे दी  है. बता दें कि मंगलवार को बीजेपी ने पीडीपी से गठबंधन तोड़कर राज्य में राज्यपाल शासन लागू करने की मांग की थी. बता दें कि जम्मू- कश्मीर में छह साल का कार्यकाल होता है और वहां पर राष्ट्रपति के बदले राज्यपाल शासन लागू होता है.
Jun 20, 2018 07:42 (IST)

पूर्वोत्तर में असम को छोड़कर बाढ़ की स्थिति में आज सुधार हुआ. असम में छह और लोगों की मौत के साथ क्षेत्र में बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई.
Jun 20, 2018 07:11 (IST)

जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने चार ड्रग स्मगलर को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा उनसे एक किलो गांजे और ढाई लाख रुपये भी बरामद किया है. 
Jun 20, 2018 00:07 (IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों की आय बढ़ाने सहित कृषि क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर आज किसानों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये सीधे बातचीत करेंगे. इस दौरान वह कृषि क्षेत्र की बेहतरी के लिये सरकार द्वारा की गई पहलों के बारे में भी बतायेंगे.