NEWS FLASH : जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

NEWS FLASH :  जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज देशभर में बड़ी संख्या में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए गये हैं. इस खास दिन पर पीएम नरेंद्र मोदी देहरादून में योग कार्यक्रम में शामिल हए, जहां वह करीब 50 हजार वॉलंटियर्स के साथ बैठकर योगा और आसन किया. योग शूर करने से पहले पीएम मोदी ने संबोधन में का कि योग इंसान, परिवार, समाज देश और विश्व को जोड़ कर रखता है. वहीं, अलग-अलग जगहों पर मोदी सरकार के कई मंत्री भी योगा दिवस पर हिस्सा लिया. वहीं, कोटा में बाबा राम देव ने दो लाख लोगों के साथ योग कर एक नया रिकॉर्ड बनाया. वहीं, जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लगने के बाद से घाटी के माहौल पर सबकी नजरें बनी हुई हैं. देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

Jun 21, 2018 19:33 (IST)
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा ने राज्य में राज्यपाल शासन लागू होने के मद्देनजर स्थिति पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को यहां एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है.
Jun 21, 2018 19:16 (IST)
मध्य प्रदेश में स्कूल परिसर में राहुल गांधी का जन्मदिन मनाने पर कांग्रेस नेता रमेश राजौरा को गिरफ्तार किया गया है. राजौरा ने 19 जून को नीमच के एक सरकारी स्कूल परिसर में कांग्रेस अध्यक्ष का जन्मदिन मनाया था.
Jun 21, 2018 17:10 (IST)
हिमाचल प्रदेश के मंडी में खाई में गिरी स्कूल वैन. 1 की मौत, ड्राइवर सहित 12 बच्चे घायल.
Jun 21, 2018 17:10 (IST)
हिमाचल प्रदेश के मंडी में खाई में गिरी स्कूल वैन. 1 की मौत, ड्राइवर सहित 12 बच्चे घायल.
Jun 21, 2018 15:11 (IST)

जेकेएलएफ के प्रमुख यासीन मलिक को आज हिरासत में ले लिया गया. जबकि हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नरम धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक को नजरबंद कर दिया गया ताकि अलगाववादी विरोध प्रदर्शन की अगुवाई नहीं कर सकें.
Jun 21, 2018 14:28 (IST)
जम्मू-कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना ने दावा किया है कि उन्हें पिछले कुछ महीनों से करांची से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. उन्हें आज भी करांची से धमकी भरे फोन कॉल आए हें. हालांकि, उऩ्होंने कहा कि इसके बारे में संबंधित अधिकारी और विभाग को सूचित कर दिया है.
Jun 21, 2018 13:39 (IST)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा, "हम BJP जैसा उग्रवादी संगठन नहीं हैं... वे न केवल ईसाइयों, मुसलमानों में लड़ाइयां पैदा कर रहे हैं, बल्कि हिन्दुओं के बीच भी..."

Jun 21, 2018 12:22 (IST)

तूतीकोरिन हिंसा मामले में पुलिस ने चेन्नई एयरपोर्ट से वांची नाथन नामक वकील को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि तूतीकोरिन प्रदर्शन के दौरान वह एक्टिविस्ट के तौर पर शामिल थे. 
Jun 21, 2018 11:44 (IST)
मध्‍यप्रदेश के मुरैना में गुरुवार सुबह हुए सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि इस हादसे में छह अन्‍य लोग घायल हो गए हैं. इस हादसे में घायल हुए सभी लोगों को नजदीक के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.
Jun 21, 2018 11:44 (IST)
मध्‍यप्रदेश के मुरैना में गुरुवार सुबह हुए सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि इस हादसे में छह अन्‍य लोग घायल हो गए हैं. इस हादसे में घायल हुए सभी लोगों को नजदीक के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.
Jun 21, 2018 11:37 (IST)


टीएमसी कार्यकर्ताओं को एनकाउंटर की धमकी संबंधी बयान के बाद जलपाईगुड़ी पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

Jun 21, 2018 10:30 (IST)
मणिपुर में भारत-म्यांमार बॉर्डर इलाके में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.0 की तीव्रता. भूकंप सुबह नौ बजे के करीब महसूस किये गये.

Jun 21, 2018 10:12 (IST)


NDTV की मोहल्ला क्लीनिक पर दिखाई ख़बर के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ख़ुद मोहल्ला क्लीनिक के नीरीक्षण के लिए पहुंचे. सत्येंद्र जैन ने कहा कि वो अधिकारियों को लिखित आदेश दे रहे हैं कि 1 जुलाई से सभी मोहल्ला क्लीनिक सही से चलने चाहिए.

Jun 21, 2018 09:59 (IST)
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का कहना है कि देश में 17 अक्तूबर से गांजे का इस्तेमाल वैध होगा और इस कदम से संगठित अपराध कम होगा और देश के युवा सुरक्षित रहेंगे.
Jun 21, 2018 09:28 (IST)
मध्य प्रदेश के मोरैना में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. मोरैना में ट्रैक्टर से जीप की भिड़ंत में 12 की मौत हो गई है और 6 घायल हो गये हैं. घटना आज सुबह की बताई जा रही है.
Jun 21, 2018 08:40 (IST)

मुंबई में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि मैं चाहता हूं कि योग जनआंदोलन बने क्योंकि यह राजनैतिक या धार्मिक नहीं है. बल्कि यह जीवन के बेहतरी के लिए है. यह सिर्फ एक दिन के लिए नहीं होना चाहिए. यह हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा होना चाहिए. 
Jun 21, 2018 08:08 (IST)
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2018 के मौके पर अरुणाचल प्रदेश में आईटीबीपी के जवानों ने दिगरु नदी में 'रिवर योगा' किया. इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कैसे जवानों ने नदी में उतर कर योग किया है.
Jun 21, 2018 08:00 (IST)
 भाजपा पर हमला बोलते हुए राकांपा प्रमुख शरद पवार ने आज कहा कि संविधान को बदलने की किसी भी कोशिश का आम जनता कड़ा विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि जो संविधान को बदलने की कोशिश करेंगे, लोग उन्हें बर्बाद कर देंगे.
Jun 21, 2018 07:41 (IST)
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पीएम मोदी उत्तराखंड में देहरादून के फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट में कर रहे हैं योग
Jun 21, 2018 07:39 (IST)
मुंबई में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव ने राजभवन में योग किया.
Jun 21, 2018 07:05 (IST)
चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि योग ने दुनिया को 'इलनेस' से 'वेलनेस' का रास्ता दिखाया है. आज के बदलते समय मे योगा इंसान के शरीर, दिमाग और आत्मा को बांधकर रखता है, जिससे शांति का एहसास होता है. उन्होंने कहा कि योग ने भारत को विश्व को और अधिक निकट ला दिया. योग ने दुनिया में भारत को एक अलग स्थान दिया है. 

Jun 21, 2018 07:01 (IST)
देहरादून में योगा दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि देहरादून से डबलिन तक, संघाई से शिकागो तक, जकार्ता से जोहानिसबर्ग तक योगा ही योगा है. योगा दुनिया का एकीकृत ताकत बन गया है.  

Jun 21, 2018 06:55 (IST)
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: देहरादून में पीएम मोदी ने पूरे देशवासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि योग दिवस पर हम सभी का एक जगह इकट्ठा होना यह दर्शाता है कि हम कैसे इस देश में रहते हैं. यहां का मौसम योग और आयुर्वेद के लिए प्रेरित करते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि यह हम सभी के लिए गौरव की बात है कि आज दुनिया के हर भूभाग में लोग सूर्य का स्वागत कर रहे हैं. आज चारों ओर योग ही योग है. जब तोड़ने वाली ताकत हावी होती हैं तो बिखराव पैदा होता है.
Jun 21, 2018 06:44 (IST)

महाराष्ट्र : मलाड के इंडस्ट्रियल इलाके में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद
Jun 21, 2018 00:24 (IST)
चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज देशभर में बड़ी संख्या में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस खास दिन पर पीएम नरेंद्र मोदी देहरादून में योग कार्यक्रम में शामिल होंगे जहां वह करीब 55 हजार लोगों के साथ बैठकर आसन करेंगे.