विज्ञापन
Story ProgressBack
7 years ago
पीएम नरेंद्र मोदी अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं. गुरुग्राम के रयान इंटरनेशनल स्कूल में आज पेरेंट्स-टीचर मीटिंग होगी. इस स्कूल में छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई ने संभाल ली है.  इन खबरों के साथ-साथ देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
Sep 24, 2017 18:22 (IST)
Link Copied
कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को फंडिंग के सिलसिले में एनआईए ने कश्मीर विश्वविद्यालय के एक शोध छात्र, व्यापार संगठन के प्रमुख और दो हुर्रियत नेताओं को समन जारी किया है. अधिकारियों ने कहा कि इन सभी को सोमवार को एनआईए के सामने पेश होने को कहा गया है.
Sep 24, 2017 17:14 (IST)
Link Copied
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी ठिकाने का पता लगाकर हथियारों एवं गोला बारूद का जखीरा बरामद किया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा के एक वन क्षेत्र में एक तलाशी अभियान चलाया और इस ठिकाने का पता लगाया. उन्होंने बताया कि ठिकाने से एक एके-47 राइफल, एक एलएमजी, दो पिस्तौल, एक रॉकेट प्रोजेक्टाइल गन, एक आईईडी, एक वायरलेस सेट और बड़ी संख्या में गोलियां बरामद की गयी.
Sep 24, 2017 16:37 (IST)
Link Copied
गृह मंत्री राजनाथ सिंह इस हफ्ते उत्तराखंड में भारत चीन सरहद का दौरा करेंगे जहां हाल में पड़ोसी देश की पीपल्स लिबरेशन आर्मी घुस आई थी. बाराहोती के दौरे के दौरान सिंह भारत तिब्बत सीमा पुलिस के कर्मियों से बातचीत करेंगे. आईटीबीपी ही 14,311 फुट की ऊंचाई पर स्थित अग्रिम सीमा चौकियों की रखवाली करते हैं. डोकलाम गतिरोध सुलझने के बाद से नरेंद्र मोदी सरकार के किसी वरिष्ठ मंत्री की ओर से चीनी सीमा का यह पहला दौरा है.
Sep 24, 2017 15:05 (IST)
Link Copied
यूपी के हापुड़ में कथित लव जिहाद के मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जोरदार हंगामा किया. उग्र प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
Sep 24, 2017 13:41 (IST)
Link Copied
जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सेना ने एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है. वहां से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.
Sep 24, 2017 13:09 (IST)
Link Copied
इंदौर में सीरीज के तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इस पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है.
Sep 24, 2017 11:50 (IST)
Link Copied
पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के पुंछ में फायरिंग की. इस फायरिंग में दो भारतीय जवान घायल हो गए हैं.
Sep 24, 2017 11:26 (IST)
Link Copied
पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में लोगों से अपील की कि वे भारत की विविधता का अनुभव करें, इससे व्यक्तित्व का विकास होगा.
Sep 24, 2017 11:08 (IST)
Link Copied
पीएम मोदी ने 'मन की बात' के तीन साल पूरे होने पर कहा कि देश सही दिशा में जाने को अग्रसर है, सभी लोग देश के लिए कुछ करना चाहते हैं.
Sep 24, 2017 10:11 (IST)
Link Copied
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में SBI ब्रांच के पास हुए ग्रेनेड हमले में 3 लोग घायल हो गए हैं.
Sep 24, 2017 09:09 (IST)
Link Copied
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के नेशविला रोड इलाके में निर्माणाधीन तटबंध की दीवार टूटने से एक बच्चे की मौत हो गई. मलबे में दबे एक अन्य बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया गया.
Sep 24, 2017 08:12 (IST)
Link Copied
उत्तराखंड के चमोली जिले में भूस्खलन होने से नेशनल हाइवे पर यातायात बंद हो गया है.
Sep 24, 2017 07:31 (IST)
Link Copied
जम्मू-कश्मीर के उड़ी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है.
Sep 23, 2017 21:51 (IST)
Link Copied
संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में भारतीय विदेशमंत्री सुषमा स्‍वराज के भाषण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी तारीफ की है. पीएम ने ट्वीट कर कहा कि उन्‍होंने विश्‍व मंच पर भारत का गौरव बढ़ाया है.
Sep 23, 2017 21:32 (IST)
Link Copied
संयुक्‍त राष्‍ट्र में सुषमा स्‍वराज ने पाकिस्तानी नेताओं से कहा कि वे इस पर आत्ममंथन करें कि भारत क्यों वैश्विक आईटी महाशक्ति के तौर पर जाना जाता है और पाकिस्तान की पहचान 'आतंकवाद के निर्यात के कारखाने' की है. स्वराज ने कहा कि भारत ने आईआईटी, आईआईएम और एम्स जैसे संस्थान बनाए जबकि पाकिस्तान ने एलईटी, जेईएम, हिज्बुल मुजाहिद्दीन और हक्कानी नेटवर्क जैसे आतंकी गुट तैयार किए. उन्‍होंने कहा कि आतंकवाद मानव जाति के अस्तित्व पर खतरे जैसा है.
Sep 23, 2017 21:24 (IST)
Link Copied
विदेशमंत्री सुषमा स्‍वराज ने संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में अपने भाषण के दौरान पाकिस्‍तान पर निशाना साधते हुए कहा, 'पाकिस्तान ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी हैं. पाकिस्तान की पहचान दहशतगर्द मुल्क की बनी है जबकि भारत की पहचान आईटी सुपर पावर की बनी.' उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी ने शांति और दोस्ती की नीयत दिखाई लेकिन पाकिस्‍तान हमसे लड़ रहा है.
Sep 23, 2017 21:09 (IST)
Link Copied
भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबी को दूर करना टिकाऊ विकास का पहला लक्ष्‍य है. अपने भाषणा की शुरुआत करते हुए सुषमा ने कहा, 'हमारे लिए यह गर्व और प्रसन्‍नता का विषय है कि हम विदेशमंत्रियों में एक विदेश मंत्री आज इस उच्‍च आसन के लिए चुना गया है.'
Sep 23, 2017 20:06 (IST)
Link Copied
दिल्‍ली सरकार ने हौज खास गांव में 21 बार और रेस्‍तरां को बंद करने के आदेश दिए हैं. सरकार ने प्रदूषण नियमों के उल्‍लंघन को लेकर यह आदेश जारी किया है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले दिल्‍ली हाई कोर्ट ने अपने बार और रेस्‍तरां के लिए मशहूर हौज खास गांव को टाइम बम बताया था.
Sep 23, 2017 18:29 (IST)
Link Copied
भोपाल के सोनागिरी तिराहा स्थित एक निजी बैंक के एटीएम से शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात को 13 लाख 16 हजार रुपये चुरा लिये. पिपलानी पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश भार्गव ने बताया, ''प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि चोरों ने नोट भरने के लिये जिस तरह से एटीएम खोला जाता है, उसी प्रकार पासवर्ड के जरिए एटीएम खोलकर रुपयों की चोरी की है.'' उन्होंने कहा कि एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज में यह सामने आया है कि चोरी शुक्रवार रात 11.35 से शनिवार एक बजे के बीच की गयी है.
Sep 23, 2017 17:47 (IST)
Link Copied
कोलकाता के मोहम्मद अली पार्क दुर्गा पूजा पंडाल में एक डॉक्टर की वेश भूषा वाले मिट्टी के एक पुतले को लेकर डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया है. इस पर आयोजकों को यह नोटिस लगाना पड़ा कि यह पुतला सिर्फ 'फर्जी चिकित्सकों' को प्रदर्शित करता है. गौरतलब है कि इस पंडाल में काफी भीड़ जुटती है.
Sep 23, 2017 16:49 (IST)
Link Copied
राजस्थान स्थित अलवर के फलाहारी बाबा उर्फ कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य महाराज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. 
Sep 23, 2017 16:02 (IST)
Link Copied
उत्तराखंड में भारी बारिश से उत्तरकाशी और पौड़ी गढ़वाल के कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. यहां रहने वालों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. 
Sep 23, 2017 15:48 (IST)
Link Copied

पंजाब के मोहाली में वरिष्ठ पत्रकार केजे सिंह और उनकी 92 साल की मां अपने घर में मृत पाए गए. पुलिस ने आशंका जताई है कि केजे सिंह और उनकी मां गुरचरण कौर की हत्या की गई.

Sep 23, 2017 14:10 (IST)
Link Copied
फिल्म पद्मावती का पोस्टर रिलीज होने के बाद करणी सेना का बयान, अगर तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई तो फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होने देंगे.
Sep 23, 2017 13:16 (IST)
Link Copied
दुष्कर्म के आरोप में राजस्थान के अलवर का फलाहारी बाबा गिरफ्तार हो गया है. छत्तीसगढ़ के विलासपुर की युवती ने बाबा के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया है. 
Sep 23, 2017 13:03 (IST)
Link Copied
नोएडा : गोल्फ कोर्ट मेट्रो स्टेशन से युवती को अगवा कर गैंगरेप का मामला सामने आया है. युवती ने तीन लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. पीड़िता ने मेडिकल टेस्ट के लिए मना कर दिया है. 

Sep 23, 2017 12:27 (IST)
Link Copied
 CBSE द्वारा शिक्षकों व स्कूल कर्मियों के साइकोमेट्रिक टेस्ट कराए जाने संबंधी आदेश के खिलाफ निजी स्कूल 25 सितंबर को बंद रहेंगे.
Sep 23, 2017 11:53 (IST)
Link Copied
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बीती रात से भारी बारिश हो रही है. इससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 
Sep 23, 2017 11:05 (IST)
Link Copied
वाराणसी में पीएम मोदी ने कहा-जनता के पैसे का इस्तेमाल जनता की भलाई के लिए होगा. कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ हम काम कर रहे हैं और तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. 
Sep 23, 2017 10:43 (IST)
Link Copied
वाराणसी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चारों ओर जनसैलाब नजर आ रहा है. मैं धूप में खड़े लोगों से क्षमा चाहता हूं. पीएम ने कहा कि मैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बहुत बधाई देता हूं कि जो उन्होंने पशुधन आरोग्य मेले की शुरुआत की. यहां 1700 पशु अलग-अलग जगह से आए हैं.
Sep 23, 2017 10:43 (IST)
Link Copied
वाराणसी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चारों ओर जनसैलाब नजर आ रहा है. मैं धूप में खड़े लोगों से क्षमा चाहता हूं. पीएम ने कहा कि मैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बहुत बधाई देता हूं कि जो उन्होंने पशुधन आरोग्य मेले की शुरुआत की. यहां 1700 पशु अलग-अलग जगह से आए हैं.
Sep 23, 2017 10:17 (IST)
Link Copied
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. दौरे के आखिरी दिन पीएम मोदी ने यूपी के शहंशाहपुर में शौचालय की नींव रख स्वच्छता अभियान की शुरुआत की. इसके बाद पीएम मोदी ने यहां पशु अरोग्य मेले का उद्घाटन किया. पीएम ने यहां पशु अरोग्य मेले का जायदा भी लिया. पीएम के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक भी मौजूद थे. 
Sep 23, 2017 09:59 (IST)
Link Copied
यूपी के शामली में 12 साल का बच्चा रेलवे ट्रैक पर मृत मिला है. लड़के के दोस्तों का कहना है कि वह ब्लू व्हेल गेम खेल रहा था.
Sep 23, 2017 09:29 (IST)
Link Copied
रेप केस में आरोपी फिल्म निर्माता करीम मोरानी ने हैदराबाद में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है.
Sep 23, 2017 08:07 (IST)
Link Copied
दिल्ली में शुक्रवार सुबह शुरू हुई बारिश अब तक नहीं रुकी है. जगह-जगह पानी भर गया है. आवाजाही करने में दिक्कत आ रही है.
Sep 23, 2017 07:23 (IST)
Link Copied
श्रीनगर में भूकंप के झटकों की खबर है. अब तक किसी किस्म के नुकसान की खबर नहीं है.
Sep 23, 2017 00:50 (IST)
Link Copied
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण आज जैसलमेर का दौरा करेंगी. वे वहां खेतोलाई फायरिंग रेंज का दौरा भी करेंगी.

India Elections | Read Latest News on Lok Sabha Elections 2024 Live on NDTV.com. Get Election Schedule, information on candidates, in-depth ground reports and more - #ElectionsWithNDTV

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
पुणे पोर्शे कांडः छिपा क्यों था? कार रजिस्टर्ड क्यों नहीं? दलीलें जिससे पुलिस के शिकंजे में आ गया बिल्डर बाप
NEWS FLASH: आतंकी फंडिंग में एनआईए ने शोध छात्र, व्यापार संगठन के प्रमुख, हुर्रियत नेताओं को भेजा समन
यूपी के बरेली में जबरदस्त बवाल, श्यामगंज बाजार में पत्थरबाजी; कई लोगों को आई चोटें
Next Article
यूपी के बरेली में जबरदस्त बवाल, श्यामगंज बाजार में पत्थरबाजी; कई लोगों को आई चोटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;