NEWS FLASH : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, एनकाउंटर अभी जारी

इन खबरों के साथ-साथ देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

NEWS FLASH : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, एनकाउंटर अभी जारी

पीएम नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे के बाद आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात पहुंच रहे हैं. राहुल 9 से 11 अक्टूबर तक गुजरात के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे पश्चिमी गुजरात में रोड शो करेंगे और कई जिलों में जाएंगे. दिल्ली और एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग वाली  याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुना सकता है. इन खबरों के साथ-साथ देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

Oct 09, 2017 20:19 (IST)
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं. यहां कुछ और आतंकी मौजूद हैं, जिनके साथ एनकाउंटर अभी जारी है.
Oct 09, 2017 19:18 (IST)
तमिलनाडु में डीआरआई ने मदुरै एयरपोर्ट पर 46 यात्रियों के पास से तस्करी कर लाए गए 2.97 करोड़ रुपये मूल्य का 10.9 किलो सोना जब्त किया है.
Oct 09, 2017 18:57 (IST)
जय शाह की शिकायत पर एडी. चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने दिए जांच के आदेश. अमित शाह के बेटे ने अपनी कंपनी के टर्नओवर में भारी इजाफे का दावा करने वाली द वायर की रिपोर्ट को लेकर सात लोगों के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया. अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एस के गढवी ने जय अमित शाह द्वारा मामला दायर किये जाने के बाद अदालती जांच का आदेश दिया.
Oct 09, 2017 18:35 (IST)
देश की नौकरशाही के घिसे-पिटे ढर्रे की निंदा करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अगर सुस्त चाल से काम करने वाले अफसर सुधर जाते, तो उनका मंत्रालय मौजूदा स्तर से दोगुना काम कर सकता था.
Oct 09, 2017 17:13 (IST)
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है. यहां 4 आतंकियों के मौजूद होने की सूचना है.
Oct 09, 2017 16:56 (IST)
एनआईए ने कहा कि वर्ष 2008 में विधायक रमेश मुंडा की हत्या के सिलसिले में उसने झारखण्ड के पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण पातर को गिरफ्तार किया है.
Oct 09, 2017 16:41 (IST)
चंडीगढ़ के एक निजी कोचिंग संस्थान के एक कार्यक्रम के दौरान हवा में छोड़े गए हीलियम युक्त गुब्बारों के एक गुच्छे में आग लगने से 15 लोग घायल हो गए जिसमें कई छात्र शामिल थे. यह जानकारी आज पुलिस ने दी है. एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना कल शाम हुई जब गैस से भरे ये गुब्बारे एक बिजली के खंभे में उलझ गए और बल्ब के संपर्क में आ गए.
Oct 09, 2017 15:55 (IST)
आनंदीबेन विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी, अमित शाह को चिट्ठी लिखकर किया मना किया. आनंदीबेन ने कहा कि किसी युवा को टिकट दिया जाए.
Oct 09, 2017 13:17 (IST)
जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक सैनिक शहीद हो गया. सेना के एक अधिकारी ने कहा, बडगाम के खाग इलाके में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक जेसीओ शहीद हो गए. उन्होंने बताया कि शहीद सैनिक की पहचान सूबेदार राज कुमार के रूप में हुई है.
Oct 09, 2017 13:08 (IST)
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों के गश्ती दल पर आतंकियों ने हमला कर दिया है. सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है. 
Oct 09, 2017 12:42 (IST)
जेपी इन्फ्राटेक केस में सुप्रीम कोर्ट ने कहा, जेपी को जमा कराने ही होंगे 2000 करोड़ रुपये
Oct 09, 2017 11:53 (IST)
रेयान केस में प्रद्युम्न के पिता हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. उन्होंने पिंटो परिवार की बेल को चुनौती दी है.
Oct 09, 2017 11:13 (IST)
गोधरा कांड में गुजरात हाईकोर्ट ने 11 दोषियों की फांसी को उम्रकैद में बदला. मारे गए 59 लोगों के परिजनों को मिलेगा 10-10 लाख रुपये का मुआवज़ा
Oct 09, 2017 11:03 (IST)
दिल्ली-एनसीआर में दिवाली पर पटाखों की बिक्री पर सुप्रीम कोर्ट की रोक
Oct 09, 2017 10:07 (IST)
अमेरिका के अलास्का में 6.6 तीव्रता का जबर्दस्त भूकंप महसूस किया गया. हालांकि सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.

Oct 09, 2017 08:33 (IST)
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन. भारत ने भी की जवाबी कार्रवाई
Oct 09, 2017 08:00 (IST)
जीएसटी और डीजल के बढ़े हुए दामों के खिलाफ ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की देशव्यापी हड़ताल
Oct 09, 2017 01:31 (IST)
सन 2002 में गोधरा में ट्रेन के डिब्बे जलाने के मामले में एसआईटी की विशेष अदालत की ओर से आरोपियों को दोषी ठहराए जाने और बरी करने के फैसले को चुनौती देने वाली अपीलों पर गुजरात हाईकोर्ट सोमवार को अपना फैसला सुना सकता है. साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 डिब्बे को 27 फरवरी 2002 को गोधरा स्टेशन पर आग के हवाले कर दिया गया था. इसके बाद पूरे गुजरात में दंगे भड़क गए थे.