NEWS FLASH : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी बीजेपी : मुख्‍यमंत्री रमन सिंह

देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

NEWS FLASH : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी बीजेपी : मुख्‍यमंत्री रमन सिंह

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

प्रधानमंत्री मोदी आज 44वीं बार किया है. ​उन्होंने कहा कि फिट इंडिया को लेकर कई बाते कही हैं.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी   बागपत में इस्‍टर्न पेरीफेरल एक्‍सप्रेसवे का उद्घाटन किया और बागपत में आयोजित रैली में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं. इससे  पहले दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पहले चरण का भी उद्घाटन किया और रोड शो में हिस्सा लिया. मौसम विभाग ने आगामी 27 मई तक तापमान में कोई गिरावट नहीं होने की संभावना के मद्देनजर गर्मी की तपिश के बरकरार रहने की आशंका जताई है. इसके अलावा देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

May 27, 2018 19:44 (IST)
श्रीलंकन एयरलाइंस के विमान UL-168 ने रविवार को कोचीन एयरपोर्ट पर उड़ान भरते समय रनवे की लाइट को टक्‍कर मार दी. विमान में 227 यात्री सवार थे और सभी सुरक्षित हैं. विमान का पहिया क्षतिग्रस्‍त हो गया और उड़ान रद्द कर दी गई.
May 27, 2018 18:19 (IST)
छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री रमन सिंह ने कहा, 'आने वाले राज्‍य विधानसभा चुनावों में बीजेपी किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी.'

May 27, 2018 17:45 (IST)
यह स्पष्ट तौर पर कहा गया कि पूरा जम्मू कश्मीर राज्य भारत का अभिन्न अंग है और गिलगिट-बाल्टिस्तान क्षेत्र उसी राज्य का हिस्सा है. पाकिस्तान के अवैध और जबरन कब्जे वाले क्षेत्र के किसी भी हिस्से का दर्जा बदलने के लिए उठाए गए किसी कदम का कोई कानूनी आधार नहीं है : विदेश मंत्रालय.
May 27, 2018 17:41 (IST)
भारत ने पाक के उप-उच्चायुक्त को तलब किया, इस्लामाबाद के तथाकथित गिलगिट-बाल्टिस्तान आदेश को लेकर सख्त विरोध जताया.
May 27, 2018 17:17 (IST)
आईएस के हमले में 26 सीरियाई लड़ाके और नौ रूसी लड़ाके मारे गए : मॉनिटर
May 27, 2018 17:03 (IST)
दिल्ली के जैतपुर इलाके में शराब के नशे में चूर एक शख्स ने अपने 6 साल के बेटे को सिर्फ इसलिए नहर में फेंक दिया क्योंकि बेटा मोमोज के लिए जिद कर रहा था. पुलिस ने बेटे की हत्या के आरोप में पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
May 27, 2018 14:52 (IST)
बागपत, मेरठ, शामली, मुजफ्फनगर और बिजनौर के लोगों को पता है कि किसानों का गन्ने का कितना बकाया है. रोड शो से गन्ने का बकाया वापस नहीं मिलना. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ईस्टर्न पेरिफेल एक्सप्रेस का उद्घाटन हुआ है. अखिलेश यादव
May 27, 2018 14:37 (IST)
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि 2019 के चुनाव में क्षेत्रीय पार्टियां ही किंगमेकर होंगी. उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रीय पार्टियां साथ आ रही हैं. लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार होगी.
May 27, 2018 14:05 (IST)
जम्मू - कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में तीन दर्जन झोपड़ियों और धान के पुआल के 18 ढेरों में आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अग्नि एवं आपात सेवाओं के उप निदेशक आरसी रैना ने पीटीआई - भाषा को बताया कि कलाली तिबा गांव में कल शाम आग लग गई और जम्मू क्षेत्र में चल रही तेज हवा के चलते आग तेजी से फैली। नजदीक के स्टेशनों से दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने भेजा गया. उन्होंने बताया, '' आग बुझाने के लिए दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और रात भर चले अभियान के बाद आग पर काबू पाया जा सका. 150 कुल्ला (मिट्टी के घर) में से 31 आग की चपेट में आ गए और धान के पुआल के 18 ढेर तथा कुछ गोशालाएं भी आग की चपेट में आ गईं. 
May 27, 2018 13:31 (IST)
इलाहाबाद में एक विवाद के चलते एक शख्स की छूरा मारकर हत्या कर दी गई है और चार लोग घायल हो गए. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
May 27, 2018 13:20 (IST)
बागपत मेें पीएम मोदी का भाषण
योगी जी के शासन में अपराधी खुद सरेंडर कर रहे हैं. योगी जी और हरियाणा के सीएम खट्टर जी ने कानून व्यवस्था पर समन्वय किया है. 
May 27, 2018 13:19 (IST)
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट. यह एक महत्वपूर्ण योजना है. केंद्र सरकार स्किल इंडिया के तहत मदद देगी.
May 27, 2018 13:17 (IST)
यूपीए सरकार में 2 फैक्टरियां मोबाइल बनाती थीं और आज 120 फैक्टरियां हैं : बागपत में बोले पीएम मोदी
May 27, 2018 13:15 (IST)
बागपत में पीएम मोदी का हमला
कांग्रेस की यूपीए सरकार ने अपने 59 पंचायतों को ऑप्टिकल पंचायत में जोड़ पाई और हमने 1 लाख गांवों को जोड़ दिया है
May 27, 2018 13:08 (IST)
पीएम मोदी बागपत में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.
May 27, 2018 12:32 (IST)
प्रधानमंत्री मोदी थोड़ी ही देर में बागपत में रैली को संबोधित करेंगे. मंच पर पीएम मोदी के साथ राज्यपाल डॉ. राम नाइक, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर मौजूद हैं.
May 27, 2018 11:38 (IST)
पुणे में क्राइम ब्रांच की टीम ने 59 किलोग्राम चंदन की लकड़ी बरामद की है. इस कीमत 3,60,000 रुपये आंकी जा रही है. फिलहाल जांच जारी है.
May 27, 2018 11:14 (IST)
मन की बात 
पीएम ने कहा कि सदियों से एवेरेस्ट मानव जाति को ललकारता रहा है और बहादुर लोग इस चुनौती को स्वीकारते भी रहे हैं.16 मई को महाराष्ट्र के चंद्रपुर के आश्रम-स्कूल के 5 आदिवासी बच्चों-मनीषा धुर्वे, प्रमेश आले,उमाकान्त मडवी,कविदास कातमोड़े,विकास सोयाम-ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ाई की.
May 27, 2018 11:14 (IST)
इन युवाओं को 'मिशन शौर्य' के तहत चुना गया था और नाम के ही अनुरूप एवेरेस्ट फतह कर उन्होंने पूरे देश को गौरवान्वित किया है. मैं चंद्रपुर के स्कूल के लोगों को, इन मेरे नन्हे-मुन्हे साथियों को, ह्रदय से बहुत-बहुत बधाई देता हूं.: पीएम मोदी
May 27, 2018 11:14 (IST)

मन की बात 
हाल ही में 16 वर्षीय शिवांगी पाठक, नेपाल कि ओर से एवेरेस्ट फ़तह करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय महिला बनी .बेटी शिवांगी को बहुत-बहुत बधाई.: पीएम मोदी
May 27, 2018 11:13 (IST)
मन की बात में पीएम मोदी बोले
अगर हम मानव जाति की विकास यात्रा देखें तो पायेंगे कि किसी-न-किसी एडवेंचर की कोख में ही प्रगति पैदा हुई है.विकास एडवेंचर की गोद में ही तो जन्म लेता है.कुछ लीक से हटकर कर गुजरने का इरादा,कुछ असाधारण करने का भाव,इनसे युगों तक,कोटि-कोटि लोगों को प्रेरणा मिलती रहती है.
May 27, 2018 10:53 (IST)
मोदी हटाओ बेइमानों की कुंडली है. कोई कहता है प्रधानमंत्री बना दो, दूसरा कहता है मुझे बना दो, गली-गली में हर पार्टी के पास पीएम उम्मीदवार हैं. जब रात है इतनी मतवाली तो सुबह का आलम क्या होगा. अंदाजा आप लगा सकते हैं. मुख्तार अब्बास नकवी
May 27, 2018 10:27 (IST)
पीएम मोदी का रोड शो शुरू
May 27, 2018 10:24 (IST)
पीएम मोदी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस के पहले चरण का उद्घाटन किया और अब जीप पर सवार होकर कर रहे रोड शो
May 27, 2018 09:59 (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर डॉ.मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि
May 27, 2018 09:51 (IST)
श्रीनगर में एक बार फिर सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी हुई है. पत्थरबाजी के दौरान सेना की गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई. इसमें CRPFके 19 जवान घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि जवान जिस गाड़ी से जा रहे थे उस पर अचानक पथराव होने लगा. इससे गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई.

 
May 27, 2018 09:17 (IST)
भाजपा के महासचिव राम माधव ने कहा है कि अगले साल होने वाले आम चुनावों में उनकी पार्टी 51 प्रतिशत बहुमत के साथ सत्ता में आएगी. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन से भाजपा के उपर किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ेगा. यह भ्रष्ट दलों का गठबंधन है और जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी. 


May 27, 2018 08:44 (IST)
तमिलनाडु के तूतीकोरिन में स्टरलाइट कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान लगाई गई धारा 144 अब हटा ली गई है. धारा 144 के तहत किसी भी जगह पर 4 लोग से ज्यादा इकट्ठा नहीं हो सकते हैं. आपको बता दें कि तूतीकोरिन में स्टरलाइट कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी. जिसमें कई जानें गई थीं.

May 27, 2018 07:54 (IST)
बसपा प्रमुख मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है. उन्होंने आरएस कुशवाहा को उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया है. वह राम अचल राजभर की जगह लेंगे.राम अचल राजभर को अब राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है.


May 27, 2018 06:37 (IST)
तेलंगाना के सिद्दिपेट जिले में शनिवार शाम कई वाहनों के बीच एक साथ हुई टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई, और 26 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में एक बस, दो ट्रक और एक एसयूवी शामिल थे, और यह यहां से लगभग 60 किलोमीटर दूर सिद्दिपेट जिले में हैदराबाद-रामागुंडम राजमार्ग पर प्रगनापुर में घटी. पुलिस के अनुसार, हैदराबाद से मनचेरियल की तरफ जा रही एक बस अनियंत्रित हो गई और राजीव राहादारी नाम से प्रचलित राजमार्ग पर सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। ट्रक रोड डिवाइडर से टकराने के बाद एक कॉलिस व एक कंटेनर लॉरी से जा टकराई। कॉलिस ट्रक और कंटेनर लॉरी के बीच बुरी तरह पिस गया.  दुर्घटना में मारे गए 10 लोगों में चार महिलाएं और दो बच्चे शामिल थे. मृतकों में सात एक ही परिवार के थे और वे कॉलिस में सवार थे बाकी तीन मृतक बस के यात्री थे. तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम की बस के 26 यात्री घायल हुए हैं.
May 27, 2018 02:15 (IST)
 प्रधानमंत्री मोदी आज 44वीं बार करेंगे मन की बात