NEWS FLASH : इगलटन रिसॉर्ट से निकले कांग्रेसी विधायक, हॉर्स-ट्रेडिंग से बचाने की कोशिश

देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

NEWS FLASH : इगलटन रिसॉर्ट से निकले कांग्रेसी विधायक, हॉर्स-ट्रेडिंग से बचाने की कोशिश

बीएस येदियुरप्पा को राजभवन में राज्यपाल वजूभाई वाला ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. येदियुरप्पा कर्नाटक के 25वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. यह तीसरी बार है जब येदियुरप्पा को कर्नाटक के मुख्यमंत्री की कुर्सी मिली है. इसके अलावा देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

May 17, 2018 23:50 (IST)
इगलटन रिसॉर्ट से निकले कांग्रेसी विधायक, हॉर्स-ट्रेडिंग से बचाने की कोशिश. शांगरीला होटल से निकले जेडीएस के विधायक
May 17, 2018 22:49 (IST)
गोवा में कांग्रेस के प्रमुख चेल्‍ला कुमार ने कहा, 'संविधान में गोवा और कर्नाटक के लिए अलग नियम नहीं हैं. हालांकि राज्‍यपाल ने 2017 में गलती की थी लेकिन उनके पास अब एक मौका है कि वो उसे सुधार लें. हमें पूरा यकीन है. राज्‍यपाल ने शुक्रवार सुबह 11:30 बजे का समय दिया है. मैं विधायकों के साथ उनसे मिलने जाउंगा और अपनी सरकार बनाने का दावा पेश करूंगा.'

May 17, 2018 22:28 (IST)
कर्नाटक की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर जेडीएस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष एच डी देवेगौड़ा ने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी से फोन पर बात की.

May 17, 2018 21:43 (IST)
सिद्धारमैया ने कहा, 'बीजेपी खरीद-फरोख्‍त कर रही है. यह अनैतिक और लोकतंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ है. कोई भी विधायक उनकी मांग नहीं मानेगा.'

May 17, 2018 20:51 (IST)
दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खत का जवाब दिया, कहा- जैसा कि आपने वीडियोग्राफी के लिए कहा है, तो CrPC की धारा 163(1) के तहत हम वीडियोग्राफी का इंतज़ाम करेंगे. शाम 5 बजे आपके निवास में बने कैम्प ऑफिस में पूछताछ करेंगे.
May 17, 2018 20:35 (IST)
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा, 'कर्नाटक में लोकतंत्र का खून हुआ है. कल तक इंतजार कीजिए, हमें लगता है कि न्‍याय हमारे पक्ष में होगा. बिहार, गोवा, मणिपुर व अन्‍य राज्‍यों में, जहां हम सबसे बड़ी पार्टी रहे, वो भी इसी तरह के फॉर्मूले की मांग कर रहे हैं.'
May 17, 2018 18:52 (IST)
मेहुल चोकसी के गीतांजलि समूह से 85 करोड़ रुपये मूल्य के 3400 से अधिक आभूषण मनी लॉन्डिरिंग निवारण कानून के तहत जब्त किए गए. ये आभूषण दुबई से लाए गए थे : ईडी
May 17, 2018 18:36 (IST)
बेंगलुरु में जिस रिसॉर्ट में कांग्रेस के विधायक रुके हैं, उसके बाहर से सुरक्षा हटाये जाने को लेकर कांग्रेस नेता केएच मुनियप्‍पा ने नाराजगी जाहिर की है. मुनियप्‍पा ने कहा, 'यह कोई तरीका नहीं है. चाहे कोई भी सरकार हो उसकी यह जिम्‍मेवारी है कि वह चुने हुए प्रतिनिधियों को सुरक्षा मुहैया कराए.'

May 17, 2018 18:34 (IST)
दिल्‍ली-एनसीआर में फिर बिगड़ा मौसम का मिजाज, चली धूल भरी आंधी
May 17, 2018 18:29 (IST)
कर्नाटक में राज्‍यपाल द्वारा बीएस येदियुरप्‍पा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किए जाने को लेकर देशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. जयपुर और मुंबई में भी प्रदर्शन हुए.

May 17, 2018 17:38 (IST)
वाराणसी फ्लाईओवर ढहने के प्रकरण के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश सेतु निगम के प्रबंध निदेशक (एमडी) राजन मित्तल को हटाया गया : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य.
May 17, 2018 17:11 (IST)
कर्नाटक के बाद बिहार में भी उठी आवाज, तेजस्‍वी यादव बोले - राजद सबसे बड़ी पार्टी, उसे न्‍योता मिलना चाहिए
May 17, 2018 16:49 (IST)
कांग्रेस का दावा, बी एस येदियुरप्पा एक दिन के मुख्यमंत्री, उनके पास बहुमत साबित करने के लिए संख्याबल नहीं. कर्नाटक के राज्यपाल ने भाजपा को सरकार के गठन के लिए आमंत्रित कर और येदियुरप्पा को शपथ लेने की मंजूरी देकर दो बार संविधान 'मुठभेड़' में हत्या की.
May 17, 2018 16:25 (IST)
बेंगलुरू में बीजेपी के दफ्तर पहुंचे मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुरप्‍पा जहां उनका जोरदार स्‍वागत किया गया.
May 17, 2018 16:17 (IST)
कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'कर्नाटक के राज्‍यपाल ने लोकतंत्र की हत्‍या की और मोदी जी के वजूद को संविधान के ऊपर तरजीह दी. सुरजेवाला ने कहा कि कर्नाटक के राज्‍यपाल ने संविधान का एनकाउंटर किया है.
May 17, 2018 16:16 (IST)
कर्नाटक में 4 आईपीएस अफसरों का तबादला, राज्‍य के खुफिया प्रमुख को बदला गया, अमर पांडे नए ADGP (खुफिया) होंगे.
May 17, 2018 15:49 (IST)
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में बी एस येदियुरप्पा के शपथ लेने को 'कर्नाटक के प्रत्येक लोगों' की जीत बताया जिन्होंने कांग्रेस की भ्रष्ट और विभाजनकारी राजनीति को समाप्त करने के लिये वोट दिया.
May 17, 2018 15:49 (IST)
कर्नाटक में बी एस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने गुरुवार को कहा कि येदियुरप्पा द्वारा राज्यपाल को दिया पत्र ही उनकी किस्मत का फैसला कर देगा क्योंकि इसमें 104 से ज्यादा विधायकों के समर्थन की बात शामिल नहीं है.
May 17, 2018 14:53 (IST)
पंजाब के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि कर्नाटक के गवर्नर संविधान के खिलाफ जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि गवर्नर की भूमिका सरकार द्वारा तय की जा रही है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि गवर्नर साहब RSS के सदस्य थे, और मोदी साहब के तहत कैबिनेट मंत्री रहे हैं. ज़ाहिर है, वह केंद्र की ही सुनेंगे.

May 17, 2018 14:35 (IST)
पश्चिम बंगाल के बीरभूम में एक मतगणना केंद्र पर झगड़ा कर रहे TMC और BJP कार्यकर्ताओं पर सुरक्षाकर्मियों ने लाठीचार्ज किया.

May 17, 2018 14:17 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के उधमपुर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने वेतनवृद्धि की मांग को राज्य सरकार के खिलाफ लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने मिलिटरी हॉस्पिटल चौक पर जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को भी रोक दिया.

May 17, 2018 14:01 (IST)
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने नई दिल्ली में 'संयुक्त राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक' का उद्घाटन किया

May 17, 2018 13:50 (IST)
हम सभी ने देखा कि प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु में गवर्नर के कार्यालय का दुरुपयोग कैसे किया. कर्नाटक में भी यही किया गया है. यह पूरी तरह से लोकतंत्र और कानून के शासन के खिलाफ है. हम इसकी निंदा करते हैं: डीएमके नेता एमके स्टालिन



May 17, 2018 13:47 (IST)

कर्नाटक: विधानसभा के बाहर धरने प्रदर्शन के बाद ईगलटन रिज़ॉर्ट वापस पहुंचे कांग्रेस विधायक




May 17, 2018 13:03 (IST)
ममता बनर्जी ने कहा, सोशल मीडिया का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए 

May 17, 2018 13:01 (IST)

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि जब से बीजेपी सत्ता में आई है तब बाबा साहेब अम्बेडकर द्वारा तैयार किए गए संविधान को नष्ट करने की साजिश कर रही है. उन्‍होंने कहा कि वह सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर लोकतंत्र पर हमला कर रही है.



May 17, 2018 12:53 (IST)

बीजेपी नेता श्रीरामुलु ने कहा, निर्दलीय विधायक हमारे संपर्क में हैं, काम हो जाएगा. 



May 17, 2018 12:27 (IST)
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव : कुल 31,814 सीटों में से 110 पर तृणमूल कांग्रेस जीत चुकी है, और 1,208 सीटों पर उसके प्रत्याशी आगे चल रहे हैं; BJP ने अब तक 4 सीटें जीती हैं, और 81 पर उसके प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं; CPM ने कुल 3 सीटें जीती हैं, और 58 पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

May 17, 2018 12:02 (IST)
निर्दलीय विधायक आर शंकर  कांग्रेस-JDS कैंप में शामिल, कल येदियुरप्‍पा को दिया था समर्थन पत्र 

May 17, 2018 11:47 (IST)
सीएम पद की शपथ लेने के बाद बीएस येदियुरप्‍पा ने कहा कि तीसरी बार मुख्यमंत्री पद संभालने के लिए मैं लोगों को बधाई देता हूं. मुझे खेद है कि कांग्रेस और जेडीएस ने एक अपवित्र गठबंधन बनाया. उन्‍होंने कहा कि मैं सभी 224 विधायकों का समर्थन चाहता हूं. मुझे यकीन है कि वे अपने विवेक के अनुसार मतदान करेंगे. यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है इसलिए मैं इस मुद्दे पर चर्चा नहीं करना चाहता हूं. मुझे विश्वास है कि विश्‍वास मत हासिल करूंगा और पांच साल सरकार चलाउंगा.

May 17, 2018 11:40 (IST)
कर्नाटक चुनाव परिणाम के बाद पहली बार बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी BJP पर जमकर बरसे, और कहा कि BJP लोकतंत्र के सभी संस्थानों की हत्या कर रही है, और यह पार्टी किसानों व महिलाओं के खिलाफ है.
May 17, 2018 11:32 (IST)
शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि बीएस येदियुरप्पा ने शपथ ली है लेकिन बहुमत साबित करना मुश्किल होगा. राज्यपाल को उन लोगों को बुलाया जाना चाहिए जिनके पास अधिकतम संख्या थी. जब ऐसा होता है तो लोग कहते हैं लोकतंत्र की हत्‍या हो गई, लेकिन जब देश में लोकतंत्र बचा ही नहीं तो हत्‍या किसकी होगी. 


May 17, 2018 11:19 (IST)
मुख्‍य सचिव से मारपीट का मामला: केजरीवाल ने दिल्‍ली पुलिस को पूछताछ के लिए पांच बजे का समय दिया, पुलिस ने शुक्रवार 11 बजे बुलाया था. केजरीवाल ने वीडियो रिकॉर्डिंग की मांग भी की. 

May 17, 2018 10:53 (IST)
जेडीएस के विधायक दल के नेता कुमारस्वामी ने कहा, BJP विधायक खरीदने में जुटी और लोकतंत्र की हत्या हो रही है
May 17, 2018 10:25 (IST)

कांग्रेस विधायक ने कहा कि सभी विधायक हमारे संपर्क में है, दो विधायक अभी मौजूद नहीं है और मैं भी अभी मैंगलूर से लौटा हूं


May 17, 2018 10:22 (IST)
बेंगलुरु: एचडी देवगौड़ा अपने घर से शांगरी ला होटल के लिए निकले 





May 17, 2018 09:50 (IST)
कर्नाटक: बी एस येदियुरप्‍पा की शपथ ग्रहण के खिलाफ कांग्रेस के नेता विधानसभा के बाहर महात्‍मा गांधी की मूर्ति के पास धरने पर बैठे 


May 17, 2018 09:42 (IST)
बेंगलुरू: कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत और सिद्धारमैया सहित कांग्रेस विधायक और नेता मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए विधानसभा में महात्मा गांधी की मूर्ति के पास इक्‍ट्ठा हुए 


May 17, 2018 09:37 (IST)

सिद्धारमैया ने कहा कि हम लोगों के पास जाएंगे और उन्हें बताएंगे कि कैसे बीजेपी संविधान के खिलाफ जा रही है. उन्हें संसद पर भरोसा नहीं है. कर्नाटक में 222 विधायक हैं. शपथ लेने से पहले उनके पास 112 विधायकों की सूची पेश की है. सुप्रीम कोर्ट फैसला कहता है कि संख्‍या जरूरी है ना की सबसे बड़ी पार्टी नहीं.
May 17, 2018 09:22 (IST)

बेंगलुरु: कांग्रेस और जेडीएस के विधायक विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के लिए ईगलटन रिज़ॉर्ट से निकले 


May 17, 2018 09:01 (IST)
बीएस येदियुरप्‍पा ने राजभवन में ली मुख्‍यमंत्री मंत्री पद की शपथ 

May 17, 2018 08:55 (IST)
कर्नाटक: बीएस येदियुरप्‍पा मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए राजभवन पहुंचे

May 17, 2018 08:51 (IST)
कर्नाटक: मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले बीएस येदियुरप्‍पा ने मंदिर में की पूजा-अर्चना





May 17, 2018 08:48 (IST)

अनंत कुमार ने कहा कि मुझे लगता है कि सभी उदाहरण राज्यपाल के फैसले के साथ हैं. हमें समर्थन मिलेगा, हम फ्लोर टेस्‍ट में अपना बहुमत साबित करेंगे.




May 17, 2018 08:43 (IST)
राजभवन के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगाए वंदे मातरम और मोदी-मोदी के नारे, थोड़ी देर येदियुरप्‍पा लेंगे शपथ   

May 17, 2018 08:39 (IST)
बीएस येदियुरप्‍पा के शपथ ग्रहण समारोह में जेपी नड्डा, प्रकाश जावड़ेकर और धर्मेंद्र प्रधान पहु्ंचे.

May 17, 2018 08:28 (IST)
कर्नाटक: बीएस येदियुरप्‍पा राजभवन में मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए घर से हुए रवाना 




May 17, 2018 07:54 (IST)

कर्नाटक: राजभवन के ग्‍लास हाउस में होगा शपथ ग्रहण समारोह. लोग राजभवन के बाहर भी जुटना शुरू हुए


May 17, 2018 07:52 (IST)
कर्नाटक के बेंगुलरु में बीएस येदियुरप्‍पा के घर के बाहर समर्थकों की भीड़ जुटना शुरू


May 17, 2018 05:00 (IST)
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के 568 मतदान केंद्रों पर आज फिर होगा मतदान