NEWS FLASH: मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्‍टॉर्शन सेल ने दाऊद इब्राहिम के गुर्गे रियाज भाटी को किया गिरफ्तार

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें..

NEWS FLASH: मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्‍टॉर्शन सेल ने दाऊद इब्राहिम के गुर्गे रियाज भाटी को किया गिरफ्तार

देश में एक जुलाई यानि आज से RTGS और NEFT से पैसे भेजना सस्ता होने जा रहा है. आरबीआई ने अब इस तरह होने वाले किसी भी लेनदेन पर लगने वाले अतिरिक्त शुल्क से छूट दे दी है. वहीं दूसरी तरफ हवाई किराए में आज से मामूली बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि सरकार ने एविशन सिक्योरिटी फीस बढ़ाने का घोषणा की है. वहीं दूसरी ओर सोमवार ले  फ्रांस और भारत के बीच फ्रांस के मॉन्ट डे मार्सैन में संयुक्त युद्धाभ्यास गरुड़ होने जा रहा है. इससे दोनों देश की एयरफोर्स बड़े स्तर पर अपनी ताकत को परखेंगी. इसके अलावा आज टेनिस के लिए विम्बल्डन चैंपियनशिप की शुरुआत होगी. साथ ही विश्व कप के दौरान 3 बजे से श्रीलंका और वेस्ट इंडीज के बीच मैच होने है. 

Jul 02, 2019 17:19 (IST)
IND vs BAN: टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका, 77 रन बनाकर केएल राहुल हुए आउट, रूबेल हुसैन को मिला विकेट.
Jul 02, 2019 17:04 (IST)
IND vs BAN: शतक बनाकर आउट हुए रोहित शर्मा, 92 गेंदों में बनाए 104 रन.

Jul 02, 2019 17:02 (IST)
IND vs BAN: रोहित शर्मा ने पूरा किया शतक, इस वर्ल्‍ड कप में रोहित का यह चौथा शतक है.

Jul 02, 2019 16:28 (IST)
दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली आरोग्य कोष (डीएके) द्वारा लागू की जा रही स्वास्थ्य योजना पर 'भेदभावपूर्ण' होने का आरोप लगाने वाली याचिका को लेकर 'आप' सरकार से मंगलवार को जवाब मांगा. याचिका में कहा गया है कि यह योजना भेदभावपूर्ण है क्योंकि केवल राष्ट्रीय राजधानी के निवासी ही इसका लाभ उठा सकते हैं.
Jul 02, 2019 16:02 (IST)
राजस्‍थान : मंगरोल बारन इलाके में एक किसान ने की आत्‍महत्‍या. जिलाधिकारी ने कहा, 'उसने एक बैंक से 90,000 रुपये का कर्ज लिया था. उसका एक बेटा और तीन बेटियां हैं. बेटा किसी बीमारी से ग्रस्‍त है जबकि एक बेटी को मानसिक परेशानी है. वह पारिवारिक वजहों से तनाव में था. मामले की जांच की जा रही है.'

Jul 02, 2019 15:53 (IST)
मुंबई : मलाड पूर्व में दीवार हादसे के बाद राहत कार्य जारी, भारी बारिश के बाद हुई घटना में 19 लोगों की हुई मौत. मुख्‍य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि एक शव के नीचे फंसी हुई महिला को बचाया गया.

Jul 01, 2019 19:21 (IST)
मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि आयुष्मान भारत योजना के तहत एक साल के अंदर किसी एक राज्य में सबसे ज्यादा लाभार्थी हैं तो वो जम्मू कश्मीर में हैं. नरेन्द्र मोदी सरकार में गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है. ये इंसानियत है : अमित शाह
Jul 01, 2019 19:21 (IST)
कश्मीर की आवाम की संस्कृति का संरक्षण हम ही करेंगे. एक समय आएगा जब माता क्षीर भवानी मंदिर में कश्मीरी पंडित भी पूजा करते दिखाई देंगे और सूफी संत भी वहां होंगे. मैं निराशावादी नहीं हूं. हम इंसानियत की बात करते हैं : अमित शाह
Jul 01, 2019 19:19 (IST)
जो भारत को तोड़ने की बात करेगा उसको उसी भाषा में जवाब मिलेगा और जो भारत के साथ रहना चाहते हैं उसके कल्याण के लिए हम चिंता करेंगे. जम्मू कश्मीर के लोगों को डरने की जरुरत नहीं है : गृह मंत्री अमित शाह
Jul 01, 2019 19:14 (IST)
सूफी परंपरा कश्मीरियत का हिस्सा नहीं थी क्या? पूरे देश में सूफियत का गढ़ था कश्मीर, कहां चली गई वो संस्कृति? उनको घरों से निकाल दिया गया. उनके धार्मिक स्थानों को तोड़ दिया गया. सूफी संतों को चुन-चुन कर मारा गया : गृह मंत्री अमित शाह
Jul 01, 2019 19:11 (IST)
जम्मू कश्मीर में 70 साल से करीब 40 हजार लोग घर में बैठे थे जो पंच-सरपंच चुने जाने का रास्ता देख रहे थे. क्यों अब तक जम्मू-कश्मीर में चुनाव नहीं कराये गये, और फिर जम्हूरियत की बात करते हैं. मोदी सरकार ने जम्हूरियत को गांव-गांव तक पहुंचाने का काम किया है : अमित शाह
Jul 01, 2019 19:10 (IST)
जम्हूरियत सिर्फ परिवार वालों के लिए ही सीमित नहीं रहनी चाहिए. जम्हूरियत गांव तक जानी चाहिए, चालीस हज़ार पंच, सरपंच तक जानी चाहिए और ये ले जाने का काम हमने किया : गृह मंत्री अमित शाह
Jul 01, 2019 19:07 (IST)
मैं नरेन्द्र मोदी सरकार की तरफ से सदन के सभी सदस्यों तक ये बात रखना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इसे कोई देश से अलग नहीं कर सकता. मैं फिर दोहराना चाहता हूं कि नरेन्द्र मोदी सरकार की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है : गृह मंत्री अमित शाह
Jul 01, 2019 18:39 (IST)
ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने सोमवार को कहा कि ईरान ने 2015 के परमाणु समझौते के तहत अपने संवर्धित यूरेनियम भंडार पर तय की गई सीमा को लांघ लिया है.

Jul 01, 2019 17:54 (IST)
गृह मंत्री अमित शाह 3 और 4 जुलाई को अपने लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर का करेंगे दौरा.

Jul 01, 2019 17:45 (IST)
कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के मुख्‍यमंत्रियों की बैठक के बाद बोले राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत, 'दूसरे पक्ष ने देश को देशभक्ति के नाम पर बरगलाया. मोदी जी ने सेना के पीछे छुपकर राजनीति की, धर्म के नाम पर लोगों को भटकाया. उन्‍होंने विकास, अर्थव्‍यवस्‍था और रोजगार पर बात नहीं की.'

Jul 01, 2019 17:31 (IST)
आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर इस साल मई में 5.1 प्रतिशत रही जो पिछले वर्ष इसी महीने में 4.1 प्रतिशत थी.

Jul 01, 2019 17:22 (IST)
World Cup 2019: आईसीसी ने दी मयंक अग्रवाल के नाम को मंजूरी, विजय शंकर की जगह टीम इंडिया में शामिल होंगे मयंक.

Jul 01, 2019 17:20 (IST)
ओडिशा : एक्‍साइज डिपार्टमेंट ने भुबनेश्‍वर के खांडागिरी में 541 किलो गांजा के साथ एक व्‍यक्ति को किया गिरफ्तार.

Jul 01, 2019 17:16 (IST)
बीजेपी नेता जयप्रकाश मजुमदार ने कहा, 'पश्चिम बंगाल बीजेपी कोलकाता के हाजरा मोड़ पर मंगलवार दोपहर को प्रदर्शन करेगी.'

Jul 01, 2019 16:56 (IST)
कर्नाटक : कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया ने पार्टी विधायकों आनंद सिंह तता रमेश जरकीहोली के इस्तीफों के बाद बेंगलुरू स्थित अपने आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई है.

Jul 01, 2019 16:44 (IST)
अभिनेत्री ज़ायरा वसीम ने ट्वीट किया है, "यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि मेरा कोई भी सोशल मीडिया एकाउंट हैक नहीं हुआ था, नहीं हुआ है, और मैं खुद उन्हें हैंडल कर रही हूं... कृपया इससे उलट बात बताने वाले किसी भी दावे पर यकीन न करें... शुक्रिया..."

Jul 01, 2019 16:40 (IST)
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी भ्रष्टाचार के एक अन्य मामले में गिरफ्तार

इस्लामाबाद से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, पाकिस्तान के भ्रष्टाचार निरोधक निकाय ने जेल में बंद पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी को भ्रष्टाचार के एक अन्य मामले में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. वह और उनकी बहन लाखों डॉलर के धनशोधन मामले में पहले से ही राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) की हिरासत में हैं.
Jul 01, 2019 16:34 (IST)
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, "मैं मनोज तिवारी तथा BJP को चुनौती देना चाहता हूं... अगर 2,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोपी दिल्ली में खुलेआम घूम रहा है, तो आपके लिए इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता... अगर (दिल्ली के मुख्यमंत्री) अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने घोटाला किया है, तो उन्हें गिरफ्तार करो... या तो शाम तक मुझे गिरफ्तार करो, या जनता से माफी मांगो..."

Jul 01, 2019 16:34 (IST)
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने ज़ायरा वसीम के मुद्दे पर कहा, "अगर उसने यह फैसला धर्म के नाम पर लिया, तो हो सकता है, यह उसका फैसला नहीं हो... हो सकता है, वह ऐसा करने के लिए मजबूर हुई हो, लेकिन यह उसकी ज़िन्दगी है, और अगर वह यह फैसला करना चाहती है, तो मैं उसका सम्मान करता हूं, हमें उसे अकेला छोड़ देना चाहिए, लेकिन मुझे इससे दुःख पहुंचा है..."

Jul 01, 2019 16:18 (IST)
सरायकेला (झारखंड) : खरसावां इलाके में एक हाथी की करंट लगने से मौत हो गई है.

Jul 01, 2019 16:16 (IST)
नोएडा : नोएडा स्पेशल इकोनॉमी ज़ोन (NSEZ) में एक फैक्टरी में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं.

Jul 01, 2019 16:15 (IST)
कर्नाटक : कांग्रेस विधायक रमेश जरकीहोली ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, और त्यागपत्र स्पीकर के.आर. रमेश कुमार को सौंप दिया है.

Jul 01, 2019 15:38 (IST)
महाराष्ट्र में बीफ बैन के मामले में सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस इंदु मल्होत्रा ने सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है. वह पहले इस केस में बतौर वकील पेश हुई थीं. अब इस मामले को चीफ जस्टिस के पास भेजा गया है, ताकि नई बेंच का गठन किया जा सके.
Jul 01, 2019 15:37 (IST)
दंतेवाड़ा : कुपोषण को समाप्त करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की पहले के तहत नक्सल-प्रभावित इलाकों में ग्राम पंचायतों के ज़रिये जनजातीय बच्चों को निःशुल्क भोजन वितरित किया जा रहा है.

Jul 01, 2019 15:33 (IST)
शिरोमणि अकाली दल (SAD), शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) तथा दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी (DSGMC) के संयुक्त शिष्टमंडल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बारे में बताया, "हमने प्रधानमंत्री को श्री गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती पर सुल्तानपुर लोधी में 12 नवंबर को होने वाले मुख्य समारोह के लिए आमंत्रित किया, वह राज़ी हो गए... उन्होंने विदेश मंत्रालय को भी निर्देश दिया है कि पाकिस्तान में श्री गुरु नानक देव जी के जन्मस्थान से 25 जुलाई, 2019 को शुरू होने वाले नगर कीर्तन को मदद दी जाए..."

Jul 01, 2019 15:27 (IST)
मध्य प्रदेश में शिवपुरी के खनियाढाना इलाके में एक घर में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई है. पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है. बताया गया है कि मरने वाले विस्फोटक सामग्री की तलाश में आर्मी फायरिंग रेंज में गए थे, लेकिन लाइव बम उठा लाए, जो घर पर फट गए. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Jul 01, 2019 15:21 (IST)
कोयला घोटाला मामले में नवीन जिंदल समेत पांच के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, दिल्ली की एक विशेष अदालत ने कोयला खंड आवंटन घोटाला मामले में सोमवार को उद्योगपति नवीन जिंदल और चार अन्य के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया. विशेष न्यायाधीश भरत पराशर ने जिंदल एवं अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 420 (धोखाधड़ी) और 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत आरोप तय करने का आदेश दिया.
Jul 01, 2019 15:15 (IST)
पाकिस्तान ने देश की जेलों में बंद 261 भारतीय कैदियों की सूची भारत को सौंपी

इस्लामाबाद से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, पाकिस्तान ने देश की जेलों में बंद 261 भारतीय कैदियों की एक सूची इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग को सोमवार को सौंपी. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह कदम 21 मई, 2008 को भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिक पहुंच समझौते के प्रावधानों के तहत उठाया गया है. इसमें कहा गया, "पाकिस्तान की सरकार ने पाकिस्तान में मौजूद 261 भारतीय कैदियों (52 असैन्य नागरिक तथा 209 मछुआरों) की एक सूची इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग को आज सौंपी..."
Jul 01, 2019 14:55 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल बाबा बर्फानी की 'प्रथम पूजा' में शामिल हुए

श्रीनगर से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक सोमवार को इस साल की 45-दिवसीय अमरनाथ यात्रा के पहले दिन अमरनाथ गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी की 'प्रथम पूजा' में शामिल हुए. वह श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (SASB) के प्रमुख भी हैं, जो राज्य और केंद्र सरकार की सहायता से अमरनाथ यात्रा के मामलों का प्रबंधन करती है.

Jul 01, 2019 14:53 (IST)
राजस्थान : पुलिस की साठगांठ से हाईवे पर अवैध वसूली के आरोप में तीन थानाधिकारी लाइन हाज़िर

धौलपुर (राजस्थान) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, जिला पुलिस अधीक्षक ने आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस की साठगांठ से चल रहे वसूली के अवैध कारोबार के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन थाना प्रभारियों को लाइन हाज़िर किया है. पुलिस की साठगांठ से निजी एजेंटों द्वारा अवैध वसूली के मामले में की गई इस कार्रवाई में यातायात प्रभारी को भी पुलिस लाइन भेज दिया गया है, वहीं, सागरपाड़ा चौकी पर तैनात रहे एक सहायक उपनिरीक्षक को भी निलंबित किया गया है.
Jul 01, 2019 14:49 (IST)
भुवनेश्वर : बादामबाड़ी गश्ती स्टाफ ने 28 जून को शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया था, और उनके कब्ज़े से दो बैगों में 81,50,000 रुपये की नकदी बरामद हुई. रकम आयकर विभाग के हवाले कर दी गई है.

Jul 01, 2019 14:43 (IST)
एन.एस. विश्वनाथन को भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर के रूप में एक वर्ष के लिए पुनर्नियुक्ति दी गई है.

Jul 01, 2019 14:41 (IST)
वर्ल्ड कप 2019: श्रीलंका के खिलाफ वेस्ट इंडीज़ ने टॉस जीता, पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया.
Jul 01, 2019 14:32 (IST)
वन अधिकारी सी. अनिता ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के विधायक के भाई के नेतृत्व में भीड़ द्वारा कथित रूप से हमला किए जाने पर कहा, "हम सरकारी नौकर हैं, हम अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं... पार्टी को विधायक के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए... यह हमला मुझ पर नहीं, वर्दी पर किया गया था..."

Jul 01, 2019 14:13 (IST)
गुरुग्राम के उप्पल साइथएंड इलाके में एक घर में सोमवार को एक ही परिवार के चार सदस्य मृत पाए गए. पुलिस का कहना है, "प्रकाश सिंह नामक शख्स की जेब से एक नोट मिला है, जिसमें लिखा है, 'मैं सबकी ज़िन्दगी खत्म कर रहा हूं, और इसके लिए कोई भी ज़िम्मेदार नहीं है...' तफ्तीश जारी है..."

Jul 01, 2019 14:09 (IST)
गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू एवं कश्मीर आरक्षण बिल तथा राज्य में राष्ट्रपति शासन को छह माह के लिए बढ़ाने का प्रस्ताव राज्यसभा में पेश किया.
Jul 01, 2019 14:02 (IST)
पालघर (महाराष्ट्र) में पुलिस ने दो ठिकानों पर छापा मारकर 2,27,585 रुपये कीमत की देसी शराब ज़ब्त की है, और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Jul 01, 2019 13:54 (IST)
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष नितिन राउत ने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके अलावा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अजय सारस्वत 'सोनी' ने भी पद से इस्तीफा दे दिया है.


Jul 01, 2019 13:51 (IST)
टीम इंडिया के खिलाड़ी विजय शंकर वर्ल्ड कप 2019 से बाहर, मयंक अग्रवाल ले सकते हैं उनका स्थान.

Jul 01, 2019 13:48 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर कांग्रेस के नेताओं ने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर उनसे मुलाकात की. प्रदेश इकाई ने आगामी विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव में हार के कारणों तथा राज्य के मौजूदा हालात पर विचार-विमर्श किया.

Jul 01, 2019 13:47 (IST)
समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद एस.टी. हसन ने अभिनेत्री ज़ायरा वसीम के मुद्दे पर कहा, "इस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए... चूंकि मैं एक मुसलमान हूं, मैं कह सकता हूं कि इस्लाम में देह दिखाने, और ऐसा कुछ भी दिखाने की मनाही है, जो सेक्सुअली अपीलिंग हो..."

Jul 01, 2019 13:42 (IST)
दिल्ली में स्कूलों के कमरे बनाने में हुआ घोटाला, CM और डिप्टी CM शामिल : BJP सांसद मनोज तिवारी

BJP सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "हम एक घोटाले का पर्दाफाश कर रहे हैं, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल हैं... एक RTI से ज़ाहिर हुआ है कि स्कूलों में कमरों के निर्माण के लिए 2000 करोड़ रुपये अतिरिक्त का भुगतान किया गया, जबकि उन्हें 892 करोड़ रुपये में बनाया जा सकता था... 34 ठेकेदारों को यह काम सौंपा गया था, जिनमें उनके रिश्तेदार भी शामिल थे..."

Jul 01, 2019 13:36 (IST)
चिटफंड केस में पश्चिम बंगाल में 22 ठिकानों पर CBI के छापे

एक चिटफंड केस के सिलसिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) पश्चिम बंगाल में 22 ठिकानों पर छापे मार रहा है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Jul 01, 2019 13:18 (IST)
तिरुअनंतपुरम : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने केरल सरकार के खादर कमेटी की सिफारिश को लागू करने के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया. पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. कमेटी ने शिक्षा के क्षेत्र के लिए एक ही निदेशालय का सुझाव दिया है.

Jul 01, 2019 13:13 (IST)
कर्नाटक के मंत्री तथा कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार ने विजयनगर क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक आनंद सिंह के विधानसभा सदस्यता से इस्तीफे की ख़बरों पर कहा, "निश्चित रूप से इसने भौंचक्का किया... मैं उन्हें तलाश रहा हूं, अब तक उन्हें ढूंढ नहीं पाया हूं... मुझे विधानसभा स्पीकर से पुष्टि करनी होगी कि यह सच है या नहीं..."

Jul 01, 2019 13:01 (IST)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुज़फ़्फ़रपुर में एक्यूट एन्सिफेलाइटिस सिन्ड्रोम (AES) से हुई बच्चों की मौतों पर राज्य विधानसभा में कहा, "जो हुआ, दुर्भाग्यपूर्ण है, और दुःख व्यक्त करना काफी नहीं है, यह बेहद गंभीर मसला है... हमने कई बैठकें की हैं, और मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की है..."

Jul 01, 2019 12:59 (IST)
देखें VIDEO: मॉडल टाउन इलाके में रविवार देर रात (सोमवार) लगभग 3 बजे तीन नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक के ज़ोर पर घर में कार पार्क करते परिवार से लूटपाट की.

Jul 01, 2019 12:57 (IST)
दम्मम से कोझीकोड जा रही एयर इंडिया की उड़ान एक्सप्रेस IX 382 को कोझीकोड एयरपोर्ट पर 'टेल टिप' झेलना पड़ा, जब लैंडिंग के दौरान उसकी टेल रनवे से छू गई. सबी 180 यात्री सुरक्षित हैं, तथा विमान को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है.

Jul 01, 2019 11:52 (IST)
आर्थिक आधार पर 10 फीसदी आरक्षण पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

आर्थिक आधार पर दिए गए 10 फीसदी आरक्षण के मामले में केंद्र सरकार को राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट दो हफ्ते बाद 16 जुलाई को सुनवाई करेगा.
Jul 01, 2019 11:30 (IST)
दिल्ली : हिन्दूराव अस्पताल के रेज़िडेंट डॉक्टर रविवार से हड़ताल पर हैं, और उनका आरोप है कि एक मरीज़ के साथ आए लोगों ने शनिवार को एक डॉक्टर पर हमला किया था. डॉक्टरों का कहना है कि सिर्फ एमरजेंसी सेवाएं ही जारी रहेंगी.

Jul 01, 2019 11:22 (IST)
पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बनावटी तस्वीर सोशल मीडिया पर डालने के मामले में गिरफ्तार BJP नेता प्रियंका शर्मा की रिहाई में देरी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को अवमानना नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद प्रियंका में रिहाई में देरी के चलते यह नोटिस जारी किया गया है. कोर्ट ने चार हफ्ते में ममता सरकार से जवाब मांगा है.
Jul 01, 2019 11:19 (IST)
बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया तथा उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राज्य सरकार द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की 17 जातियों को अनुसूचित जाति (SC) वर्ग में शामिल किए जाने पर कहा, "हमारी पार्टी ने वर्ष 2007 में केंद्र की तत्कालीन कांग्रेस सरकार को लिखा था कि इन 17 जातियों को SC वर्ग में शामिल किया जाए, तथा SC वर्ग का आरक्षण कोटा बढ़ाया जाए, ताकि SC वर्ग को मिलने वाला लाभ कम न हो, और जोड़ी जाने वाली इन 17 जातियों को भी लाभ मिल सके... इस तरह की मांग अतीत में करते रहे हैं... दुःखद है कि मौजूदा केंद्र सरकार या तत्कालीन केंद्र सरकार ने इस बारे में कुछ भी नहीं किया..."

Jul 01, 2019 11:14 (IST)
सुप्रीम कोर्ट में POK और गिलगिट इलाकों को विधानसभा क्षेत्र बनाने की मांग करने वाली रॉ के पूर्व अफसर आर.के. यादव की याचिका खारिज की. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऐसी याचिका पर सुनवाई नहीं की जा सकती, और इन इलाकों को भारत में शामिल करने का दावा न्यायिक दखल से नहीं हो सकता.
Jul 01, 2019 10:47 (IST)
DMK सांसद टी.आर. बालू ने 'कावेरी बेसिन में कार्बन परियोजना को रोकने की त्वरित आवश्यकता' को लेकर लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

Jul 01, 2019 10:46 (IST)
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर को घटाए जाने के मुद्दे पर लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

Jul 01, 2019 10:46 (IST)
कर्नाटक : विजयनगर से कांग्रेस विधायक आनंद सिंह ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, और त्यागपत्र स्पीकर के.आर. रमेश कुमार को सौंप दिया है.

Jul 01, 2019 10:41 (IST)
अपडेट : किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर अंग्रेज़ सिंह राणा के मुताबिक, केशवान से आ रहे मैटाडोर वाहन के सोमवार को खाई में गिर जाने से 33 लोगों की मौत हो गई है, और 22 लोग ज़ख्मी हुए हैं.

Jul 01, 2019 10:20 (IST)
एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) प्लॉट आवंटन केस तथा मानेसर भूमि घोटाले से जुड़े केस के सिलसिले में पेश होने के लिए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा CBI की पंचकूला स्थित विशेष अदालत पहुंचे.

Jul 01, 2019 10:17 (IST)
मुंबई : भारी बारिश के चलते माटुंगा पुलिस स्टेशन के बाहर सड़कों पर पानी भर गया है.

Jul 01, 2019 10:16 (IST)
BSE सेंसेक्स इस वक्त 214.28 अंक ऊपर चढ़कर 39,608.92 पर तथा NSE निफ्टी 57.55 अंक चढ़कर 11,846.40 पर कारोबार कर रहा है.

Jul 01, 2019 10:05 (IST)
TOLO न्यूज़ के मुताबिक, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारी विस्फोट की ख़बर है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Jul 01, 2019 10:04 (IST)
गौतम बुद्ध नगर : पुलिस की 14 टीमों ने 14 स्पा पर छापा मारा. सभी को बंद कर दिया गया है. इनमें से तीन में वेश्यावृत्ति का रैकेट चलाया जा रहा था. SP (गौतम बुद्ध नगर ग्रामीण) विनीत जायसवाल ने बताया, "35 लोगों को गिरफ्तार किया गया है... 25 महिलाएं तथा 10 पुरुष... एक लाख से ज़्यादा की नकदी, नए व इस्तेमालशुदा कॉन्डोम, बीयर के कैन तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी ज़ब्त की गई है..."

Jul 01, 2019 09:36 (IST)
किश्तवाड़ में बस खाई में गिरी, 24 लोगों की मौत

समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी है कि जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक बस के खाई में गिर जाने से 24 लोगों की मौत हो गई है.
Jul 01, 2019 09:20 (IST)
अमरनाथ यात्रा : सोमवार सुबह बालताल बेसकैम्प से कुल 1,617 तीर्थयात्रियों (1,174 पुरुष, 379 महिलाएं, 15 बच्चे, 49 संत) तथा पहलगाम बेसकैम्प से कुल 2,800 तीर्थयात्रियों (2,321 पुरुष, 463 महिलाएं, 16 बच्चे) ने अमरनाथ यात्रा शुरू की.

Jul 01, 2019 09:17 (IST)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की OSD प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव तथा उनके पति मनु श्रीवास्तव के खिलाफ ज़मीन से जुड़े विवाद में प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) के जॉर्जटाउन पुलिस स्टेशन में एक वकील द्वारा धमकाने तथा गालीगलौज करने का केस दर्ज कराया गया है.

Jul 01, 2019 09:09 (IST)
मध्य रेलवे के CPRO सुनील उदासी ने बताया, "करजत और लोनावला के बीच घाट सेक्शन पर जम्ब्रुंग तथा ठाकुरवाड़ी के बीच मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के चलते दो ट्रेनें रद्द की गई हैं, एक का मार्ग परिवर्तन किया गया है, तथा दो ट्रेनों का शेड्यूल बदला गया है..."

Jul 01, 2019 09:06 (IST)
सीरिया में इस्राइली मिसाइल हमले में चार लोगों की मौत

दमिश्क से समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, दमिश्क के पास रविवार देर रात इस्राइल के मिसाइल हमलों में एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 अन्य घायल हो गए. सीरियाई समाचार एजेंसी 'सना' ने कहा कि मिसाइल दमिश्क के पास और हम्स प्रांत में गिरे.
Jul 01, 2019 09:05 (IST)
डलास के स्थानीय हवाईअड्डे पर विमान दुर्घटनाग्रस्त, 10 लोगों की मौत

डलास (अमेरिका) से समाचार एजेंसी AP के अनुसार, अमेरिका के टेक्सास प्रांत में डलास के स्थानीय हवाईअड्डे पर रविवार सुबह उड़ान भर रहा विमान हैंगर से टकरा गया, जिससे उसमें सवार 10 लोगों की मौत हो गई. हादसा एडिसन के स्थानीय हवाईअड्डे पर हुआ. एडिसन शहर की प्रवक्ता मैरी रोजनब्लिथ ने बताया कि दो इंजन वाले विमान में सवार कोई व्यक्ति जीवित नहीं बचा.
Jul 01, 2019 09:02 (IST)
पश्चिम रेलवे जनसंपर्क अधिकारी : पालघर में रात को हुई भारी बारिश के चलते सोमवार को 13 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. पानी घट जाने के बाद पालघर में ट्रेनों का आवागमन सुबह 8:05 बजे शुरू हुआ, और सुरक्षा के मद्देनज़र गति को 30 किलोमीटर प्रति घंटा तक सीमित कर दिया गया है.

Jul 01, 2019 08:59 (IST)
मध्य प्रदेश : ग्वालियर में पड़ोसी के साथ विवाद के बाद दो लोगों ने पांच मुर्गों को ज़हर देकर मार डाला है. पुलिस का कहना है, "गुड्डी जोशी नामक महिला ने सूचना दी है कि उसका अपने पड़ोसी से विवाद था, और उसने गुड्डी के पांच मुर्गों को ज़हर देकर मार डाला है... केस दर्ज कर लिया गया है, तफ्तीश जारी है..."

Jul 01, 2019 08:52 (IST)
देखें VIDEO: मुंबई : भारी बारिश की वजह से दादर पूर्व में सड़कों पर पानी भर जाने के बाद स्कूल जाते बच्चे.

Jul 01, 2019 08:14 (IST)
महाराष्ट्र पुलिस ने गत एक मई को गढ़चिरौली में हुए नक्सली हमले के सिलसिले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस हमले में 15 पुलिसकर्मियों सहित 16 लोग मारे गए थे.
Jul 01, 2019 08:14 (IST)
दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने के बाद शुरुआती दो दिनों में सबसे ज्यादा मिरांडा हाउस में दाखिला हुआ है. पांच में जिन तीन कॉलेजों में सबसे ज्यादा दाखिले हुए हैं, वे महिला कॉलेज हैं.
Jul 01, 2019 08:13 (IST)
हरियाणा सरकार ने राज्य के अधिकतर हिस्सों में भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां एक सप्ताह बढ़ाने की घोषणा की. स्कूलों को एक जुलाई से खुलना था.
Jul 01, 2019 08:04 (IST)
मुंबई में भारी बारिश से पालघर में रेलवे ट्रैक पर पानी भरा, कई ट्रेनें प्रभावित
Jul 01, 2019 07:22 (IST)
मुंबई में पटरियों से उतरी मालगाड़ी. कई ट्रनों के बदलने पड़े रूट
Jul 01, 2019 07:22 (IST)
जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे को बालटाल बेस कैंप से किया या रवाना.
Jul 01, 2019 07:22 (IST)
हैदराबाद: : छापेमारी में सट्टा रैकेट का भंडाफोड़, दो लोगों को गिरफ्तार कर, उनके पास से बरामद किए गए 35 हजार कैश और आठ मोबाइल फोन.
Jul 01, 2019 05:22 (IST)
अमेरिका के टेक्सास में प्राइवेट एयरक्राफ्ट क्रैश में 10 लोगों की मौत

Jul 01, 2019 02:39 (IST)
आज से RTGS और NEFT से लेनदेने करने पर नहीं लगेगा कोई अतिरिक्त शुल्क.