NEWS FLASH: गीतकार गोपालदास नीरज नहीं रहे, 93 वर्ष की उम्र में हुआ निधन, दिल्‍ली के एम्‍स में ली आखिरी सांस

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें.

NEWS FLASH: गीतकार गोपालदास नीरज नहीं रहे, 93 वर्ष की उम्र में हुआ निधन, दिल्‍ली के एम्‍स में ली आखिरी सांस

सबरीमाला में महिलाओं के प्रवेश पर पांबदी के मामले में सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ आज सुनवाई करेगी. सीनियर वकील इंदिरा जय सिंह ने दलील दी है कि धार्मिक स्थानों पर लिंग के आधार पर भेदभाव की इजाजत नहीं दी जा सकती. मंदिर में 10 से 50 साल की महिलाओं के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. उधर, संसद में मॉनसून सत्र का आज दूसरा दिन है. ग्रेटर नोएडा बिल्डिंग हादसे में बचाव कार्य अभी भी जारी है और अब तक 8 शव बरामद किये गये हैं और मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये के मुआवजे की राशि की घोषणा की गई है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट में आज कई अहम मामलों पर सुनवाई है. 

Jul 19, 2018 22:02 (IST)
मेरठ : महिला ने लगाया आरोप, पति ने डाक द्वारा दिया तलाक, दहेज की मांग नहीं मानने पर पिटाई भी की. पुलिस ने कहा, 'हमें शिकायत मिल गई है. म‍हिला के शरीर पर चोट के निशान देखे जा सकते हैं. मामले में कार्रवाई की जाएगी.'

Jul 19, 2018 20:34 (IST)
सरकार ने व्हाट्सऐप को भेजा दूसरा नोटिस, फर्जी संदेशों के प्रसार पर रोक के लिए अधिक प्रभावी समाधान करने को कहा. सरकार ने व्हाट्सएप से कहा, फर्जी संदेशों के प्रसार का माध्यम बनने वाले को अपराध में सहायक माना जाएगा और यदि वह मूक दर्शक बने रहते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Jul 19, 2018 20:18 (IST)
गीतकार गोपालदास नीरज नहीं रहे, 93 वर्ष की उम्र में हुआ निधन, दिल्‍ली के एम्‍स में ली आखिरी सांस

Jul 19, 2018 20:16 (IST)
झारखंड के गुमला में कथित रूप से 2 दिन से कैद में रखी गई और गैंगरेप की शिकार दो लड़कियों को गुरुवार को छुड़ाया गया. मामले में दो लड़कों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की जांच जारी है.

Jul 19, 2018 19:50 (IST)
महाराष्‍ट्र के दूध संघों को दूध खरीदी पर 5 रुपये प्रति किलो अनुदान देने पर सरकार राजी, संघों को 25 रुपये किलो खरीदना होगा दूध, दूध विकास मंत्री ने किया ऐलान.

Jul 19, 2018 19:35 (IST)
गायक अमनदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज, दिल्‍ली की एक लड़की ने शादी का झांसा देकर और नौकरी दिलाने के नाम पर रेप करने का लगाया आरोप. शिकायतकर्ता का बयान दर्ज कर लिया गया है और उसकी मेडिकल जांच करा ली गई है.

Jul 19, 2018 19:05 (IST)
सरकार ने गुरुवार को कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के क्रमश: 1449 और 970 पद खाली हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि एक जनवरी 2018 की स्थिति के अनुसार आईएएस श्रेणी में कुल स्वीकृत पदों की संख्या 6553 है जबकि आईपीएस श्रेणी में यह संख्या 4940 है.
Jul 19, 2018 19:02 (IST)
वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को लोकसभा में कांग्रेस सदस्य शशि थरूर के अंग्रेजी बोलने के लहजे का जिक्र करते हुए कुछ टिप्पणी की जिस पर विपक्ष के कुछ सदस्यों ने कड़ी आपत्ति जताई.
Jul 19, 2018 18:45 (IST)
दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार के पैनल के वकील को बलात्कार के मामले में किया गिरफ्तार. आरोपी दिल्ली हाई कोर्ट में वकील है. आरोपी की इंटर्न ने उस पर आरोप लगाया कि वकील उसको पहले अहमदाबाद ले गया और वहां एक होटल के कमरे में उसके साथ बलात्कार किया. 16 जुलाई को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था और फिलहाल आरोपी पुलिस रिमांड पर है.
Jul 19, 2018 18:40 (IST)
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार सीबीआई का इस्तेमाल विरोधियों से बदला लेने के लिए कर रही है.

Jul 19, 2018 18:37 (IST)
मिदनापुर : पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने 16 जुलाई की पीएम मोदी की रैली के दौरान टेंट के गिर जाने से घायल हुए लोगों से की मुलाकात.

Jul 19, 2018 18:13 (IST)
भगोड़ा आर्थिक अपराधी विधेयक, 2018 को लोकसभा ने पारित किया.

Jul 19, 2018 18:06 (IST)
एयरसेल मैक्सिस मामले में आरोपपत्र दाखिल होने के बाद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि सीबीआई पर मेरे और साफ-सुथरी छवि रखने वाले अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने का दबाव डाला गया.
Jul 19, 2018 17:36 (IST)
यूपी के बहराइच से बीजेपी सांसद सावित्री फुले ने एनडीटीवी से कहा कि मैं पार्टी के साथ हूं.  मैं अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट दूंगी. मेरे मुद्दे अपनी जगह पर हैं, लेकिन पार्टी ने मुझे टिकट दिया. मैं बीजेपी की सांसद हूं.
Jul 19, 2018 17:13 (IST)
लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा, कहा कि वह बैठक में तब तक शामिल नहीं होंगे जब तक कि सबसे बड़े दल के नेता को लोकपाल अधिनियम के मुताबिक पैनल में पूर्ण दर्जा नहीं दिया जाता.
Jul 19, 2018 16:33 (IST)
दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में एयरसेल-मैक्सिस केस में दाखिल सप्लीमेन्ट्री चार्जशीट में CBI ने पूर्व वित्तमंत्री पी चिदम्बरम का ज़िक्र आरोपी के रूप में किया है. इस मामले में पूर्व वित्तमंत्री के पुत्र कार्ती चिदम्बरम पहले से ही आरोपी हैं. अब इस मामले में कुल 18 आरोपी हैं. पटियाला हाउस कोर्ट इस मामले में 31 जुलाई को संज्ञान लेगी.

Jul 19, 2018 16:27 (IST)
राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में तेनजिंग नोरगे बस स्टैंड के निकट दो व्यक्तियों से 9.908 किलोग्राम वज़न के छह हाथीदांत जब्त किए हैं.

Jul 19, 2018 16:22 (IST)
दरभंगा : 65 वर्षीय मौलाना ने कथित रूप से 8 साल की बच्‍ची से किया रेप. बच्‍ची उससे ट्यूशन पढ़ने आती थी. पीड़ित को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने कहा, 'आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.'

Jul 19, 2018 15:25 (IST)
जल्द ही 100 रुपये का नया बैंकनोट जारी किया जाएगा. इस नोट के पीछे 'रानी की वाव' का मोटिफ होगा, जो देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाएगा. नोट का बेस कलर लैवेंडर होगा. 100 रुपये का मौजूदा नोट भी लीगल टेंडर बना रहेगा.

Jul 19, 2018 15:21 (IST)
RBI जल्द ही 100 रुपये के नए नोट जारी करेगा. यह नोट भी महात्मा गांधी की सीरीज का होगा और इसके पीछे वाले भाग पर 'रानी की वाव' की तस्वीर होगी. इसका रंग लैवेंडर होगा.
Jul 19, 2018 15:20 (IST)
बिना तराशे हुए हीरों के आयात को ओवर-इनवॉयस कर विदेशी ठिकानों पर मनी लॉन्डरिंग करने का एक बड़ा केस पकड़ में आया है. मुंबई स्थित राजस्व जांच निदेशालय ने जानकारी दी है कि उन्हें टिप मिली थी कि 1.2 करोड़ रुपये के हल्की क्वालिटी के बिना तराशे हुए हीरों के 14 कन्साइनमेंट भारत डायमंड बोर्स में आयात किए जा रहे हैं. इसके बाद DRI ने कन्साइनमेंट से जुड़े लेनदेन पर नज़र रखी, तो लगा कि 2,000 करोड़ रुपये गैरकानूनी ढंग से हांगकांग और दुबई जैसे विदेशी ठिकानों पर भेजे गए. इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Jul 19, 2018 14:49 (IST)
अनंत कुमार, भूपेंद्र यादव, अनुराग ठाकुर के साथ बैठक कर अविश्वास प्रस्ताव पर रणनीति बना रहे हैं अमित शाह
Jul 19, 2018 14:48 (IST)
अमित शाह संसद भवन में कल के अविश्वास प्रस्ताव पर लेकर रणनीति बना रहे है.संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार, बीजेपी महासचिव भूपेन्द्र यादव, चीफ व्हिप अनुराग ठाकुर भी इस बैठक में मौजूद हैं. इस बैठक में एआईएडीएमके के सांसद पी.वेणुगोपाल भी बैठक में मौजूद
Jul 19, 2018 14:25 (IST)
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने राज्यसभा में कहा, "पिछले दो सालों में इतना पैसा देश से बाहर गया है, जितना दशकों में भी नहीं गया था... पिछले दो सालों में स्विस बैंकों में गया पैसा बढ़ा है... आपने कहा ता, पैसा लोगों के बैंक खातों में जमा होगा, लेकिन वह पैसा देश से बाहर चला गया..."

Jul 19, 2018 14:04 (IST)
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की BJP चीफ अमित शाह ने, गुरुवार शाम तक अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के बारे में अंतिम फैसला लेंगे उद्धव.
Jul 19, 2018 13:24 (IST)
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि मॉब लिंचिंग पर लोकसभा में गृहमंत्री का बयान किसी भी तरह से संतोषजनक नहीं है. इसलिए हमने सदन से वॉक आउट किया. यह कोई पिंग-पॉन्ग का कोई खेल नहीं जो केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारियां एक दूसरे पर फेंकती रहे.
Jul 19, 2018 12:56 (IST)
मॉब लिंचिंग पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बयान के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और लोकसभा से वॉक आउट किया.

Jul 19, 2018 12:43 (IST)
किरण बेदी को SC से राहत, मद्रास HC के फैसले पर रोक लगाने से किया इनकार, जिसमें 3 विधायकों के नामांकन को सही ठहराया गया था

Jul 19, 2018 12:28 (IST)

मॉब लिंचिंग पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि केन्‍द्र सरकार की कोशिश भी जारी है लेकिन हिंसा रोकना राज्‍य का जिम्‍मेदारी है. केन्‍द्र सरकार ने राज्‍य सरकारों को निर्देश दिया है. फेक न्‍यूज पर रोक की भी कोशिश की जा रही है.
Jul 19, 2018 12:20 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर में सोपोर बाईपास पर आतंकवादियों ने पुलिस पार्टी पर गोलियां दागीं. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.

Jul 19, 2018 12:13 (IST)

सुप्रीम कोर्ट अब पटाखों की पाबन्दी मामले में 1 अगस्त को सुनवाई करेगा. पटाखा निर्माताओं की तरफ से कहा गया कि अब तक किसी अथॉरिटी ने कोई मानक गाइडलाइन जारी नहीं की है, जिसमे पटाखों में इस्तेमाल होने वाले विस्फोटक और रसायनों के प्रदूषण स्तर का ब्यौरा हो. सीपीसीबी ने कहा कि वो इस पर जवाब देना चाहता है. पर कोर्ट ने कहा कि हमें अभी आपका जवाब नहीं चाहिए. कोर्ट ने कहा इस मामले को विस्तृत रूप से सुनने की ज़रूरत है, लिहाज़ा 1 अगस्त को 2 बजे इसे सुना जाएगा. 

Jul 19, 2018 12:11 (IST)
यूपी के बागपत में अंतरजातीय विवाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस द्वारा हलफनामा न दाखिल करने पर मेरठ जोन के आईजी को किया तलब किया है. सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार ने कहा कि उन्होंने पीड़ित लड़के को 2 लाख रुपए का मुआवजा दिया है. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई पर हलफनामा भी दाखिल करने का आदेश दिया है. 

Jul 19, 2018 12:07 (IST)
बिहार के दरभंगा में 65-वर्षीय मौलाना को ट्यूशन पढ़ने के लिए आने वाली आठ साल की बच्ची से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, और बच्ची को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. पुलिस का कहना है, तफ्तीश जारी है, तथा मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है.

Jul 19, 2018 12:00 (IST)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना में कहा है कि कांग्रेस एक धोखेबाज पार्टी है, और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी देशद्रोही श्रेणी के नेता हैं.
Jul 19, 2018 12:00 (IST)

एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल पहुंचे बाबा रामदेव ने कहा कि पूरे देश मे बेरोजगारी एक बड़ा सवाल, केंद्र और राज्य सरकारों को मिलकर उस दिशा में जितना काम करना चाहिए उतना नहीं कर पा रही
Jul 19, 2018 11:41 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने #SaveRTI हैशटैग के साथ ट्विटर पर लिखा है, "हर भारतीय को सच्चाई जानने का अधिकार है... BJP का मानना है कि सच को लोगों से छिपाया जाना चाहिए, और उन्हें सत्ता में बैठे लोगों से सवाल नहीं करना चाहिए... RTI में प्रस्तावित बदलाव उसे नाकारा एक्ट बना डालेंगे... इनका प्रत्येक भारतीय को विरोध करना चाहिए..."

Jul 19, 2018 11:26 (IST)
तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) अध्यक्ष तथा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने सभी सांसदों को खत लिखकर कहा है, "BJP-नीत NDA सरकार के लगातार बने अड़ियल रवैये को देखते हुए TDP उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई है... मैं आप सभी से अपील करता हूं कि हमारे सांसदों द्वारा लाए गए प्रस्ताव का समर्थन करें..."

Jul 19, 2018 11:26 (IST)

केरल चर्च बलात्कार मामला: पादरियों की अग्रिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में दो बजे होगी इन कैमरा सुनवाई

Jul 19, 2018 11:09 (IST)
संसद के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले किसानों के अधिकारों की मांग के समर्थन में कांग्रेस सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.

Congress MPs protest in Parliament premises, demanding rights for farmers. #MonsoonSessionpic.twitter.com/oXqAEA81OF

- ANI (@ANI) July 19, 2018
Jul 19, 2018 11:04 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखर विरोधी माने जाने वाले BJP सांसद शत्रुघ्न सिन्हा अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाली वोटिंग के दौरान केंद्र सरकार का साथ देंगे.
Jul 19, 2018 11:04 (IST)
पिछले कुछ समय से बागी तेवर अपनाने वाले बीजेपी के दलित सांसद सांसद छोटेलाल ने कहा कि मोदी जी मेरे नेता हैं,  मैं अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट दूंगा. मेरी नाराजगी केंद्र सरकार या पार्टी से नहीं थी. मोदी जी कह चुके हैं कि आरक्षण खत्म नहीं होगा. 

Jul 19, 2018 11:02 (IST)
कर्नाटक में मांडया के कृष्णाराजपेट ताल्लुके में बुधवार को भीड़ ने एक व्यक्ति को बच्चा चोर समझकर बुरी तरह पीट डाला. बाद में जानकारी मिली कि वह तलाकशुदा व्यक्ति अपने पुत्र से मुलाकात करने आया था, और बच्चे से साथ चलने के लिए कहा था, और बच्चे ने इंकार कर दिया था.

Jul 19, 2018 10:58 (IST)
तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) के एक शिष्टमंडल ने पार्टी संसदीय दल के नेता वाईएस चौधरी के नेतृत्व में दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की, तथा उन्हें आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू का एक खत सौंपा, जिसमें आंध्र प्रदेश के लिए की जा रही TDP की मांग पर सहयोग और समर्थन देने का अनुरोध किया गया है.

Jul 19, 2018 10:50 (IST)
केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने दावा किया है, "(कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष) सोनिया (गांधी) जी का गणित कमज़ोर है... उन्होंने पहले भी इसी तरह कैलकुलेट किया था... हम जानते हैं, तब क्या हुआ था... उनका कैलकुलेशन एक बार फिर गलत है... (नरेंद्र) मोदी सरकार के पास संसद के भीतर और बाहर, दोनों जगह बहुमत है... NDA अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट करेगा... NDA+ भी हमें समर्थन देगा..."

Jul 19, 2018 10:42 (IST)
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है, "लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज़ को पहले सुना जाना चाहिए, भले ही उसमें सिर्फ एक ही शख्स हो... यहां तक कि ज़रूरत पड़ने पर हम (शिवसेना) भी बोलेंगे... वोटिंग के दौरान हम वहीं करेंगे, जो उद्धव ठाकरे कहेंगे..."

Jul 19, 2018 10:38 (IST)
मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर कांग्रेस ने संसद के निचले सदन लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

Jul 19, 2018 10:33 (IST)
मोदी सरकार ने विवादास्पद फायनेंशियल रिज़ोल्यूशन एंड डिपॉजिट इंश्योरेंस एफआरडीआई बिल वापस लेने का फैसला किया. बुधवार को  कैबिनेट ने बिल वापस लेने के फैसले को दी मंज़ूरी


Jul 19, 2018 10:07 (IST)
उत्तराखंड में ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर सूर्याधर के पास करीब 250 मीटर गहरी खाई में उत्तराखंड परिवहन निगम की बस गिर गई, जिसमें दस लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि इसमें से 9 लोग घायल हैं. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. इस बस में 25 यात्री सवार थे.
Jul 19, 2018 09:48 (IST)

नरेन्द्र मोदी ऐप के माध्यम से दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना एवं सौभाग्य योजना के लाभार्थियों से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, देश में पहली बार जिन गांवों में बिजली पहुंची. उनकी खुशियों में शामिल होने का आज मौका मिला
Jul 19, 2018 09:28 (IST)
पंजाब के अंजला में बीती रात एक पाकिस्तानी नागरिक इस ओर घुसपैठ की कोशिश कर रहा था, जिसके बाद बीएसएफ ने उसे गोली मार दी.
Jul 19, 2018 09:24 (IST)
केरल के एर्नाकुलम में आज तड़के तीन बजे एक कार बस से जाकर टकरा गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गये.
Jul 19, 2018 09:19 (IST)
जन अधिकार पार्टी से सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा में बिहार को विशेष राज्य के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव दिया है.
Jul 19, 2018 08:46 (IST)
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 3 महिलाएं समेत 7 नक्सली मारे गये हैं. इन सभी के शव जंगली इलाके से बरामद किया गया है. हालांकि, अभी भी सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ जारी है.
Jul 19, 2018 08:38 (IST)
सबरीमाला में महिलाओं के प्रवेश पर पांबदी के मामले में सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ आज सुनवाई करेगी. सीनियर वकील इंदिरा जय सिंह ने दलील दी है कि धार्मिक स्थानों पर लिंग के आधार पर भेदभाव की इजाजत नहीं दी जा सकती.
Jul 19, 2018 08:12 (IST)

दिल्ली के एनडीएमसी कॉन्वेंशन सेंटर में 18-19 अगस्त को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. बताया जा रहा है कि यह बैठक 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर की जा रही है.
Jul 19, 2018 07:55 (IST)
टीडीपी सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी ने कहा कि मैं संसद के सत्र में शामिल होने नहीं जा रहा हूं. आप मुझे कह सकते हैं कि मैं पार्टी के व्हिप का उल्लंघन कर रहा हूं. मैं केंद्र सरकार और अपनी टीडीपी सरकार से त्रस्त हो गया हूं. मैं पूरे पॉलिटिकल सिस्टम से त्रस्त हो गया हूं.
Jul 19, 2018 07:52 (IST)
कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि कल शाम मुझे एक अज्ञात नंबर से फोन आया. उधर से शख्स ने कहा, मैं सीपीआई (एमएल) का जेनरल सेक्रेटरी गनपति बोल रहा हूं. पिछले समय मह बीजेपी का साथ दे रहे थे, इस समय हम आपको साथ देना चाहते हैं. 37 सीटें हमारे प्रभाव में हैं.
Jul 19, 2018 06:58 (IST)
ग्रेटर नोएडा बिल्डिंग हादसा: एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने एक और शव निकाला गया है. अभी तक मरने वालों की संख्या 9 हो गई है.
Jul 19, 2018 06:39 (IST)
ग्रेटर नोएडा में छह मंजिला इमारत गिरने और मौतों के बाद ग्रेटर नोएडा में विशेष कार्याधिकारी अधिकारी के पद पर तैनात विभा चहल पर प्रशासन की गाज गिरी है. उन्हें ओएसडी के पद से हटा कर विशेष सचिव कृषि उत्पादन शाखा बनाया गया है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक परियोजना अख्तर अब्बास जैदी और प्रबंधक परियोजना वी पी सिंह को भी निलंबित कर दिया गया है.