NEWS FLASH: जम्मू कश्मीर में एडीजी, सीआईडी बदले, बी श्रीनिवास नए एडीजी, सीआईडी बनाए गए

श्रीकांत पुरोहित ने कोर्ट की निगरानी में मामले की SIT जांच की मांग की है.

NEWS FLASH: जम्मू कश्मीर में एडीजी, सीआईडी बदले, बी श्रीनिवास नए एडीजी, सीआईडी बनाए गए

सुप्रीम कोर्ट में मालेगांव ब्लास्ट मामले में आरोपी श्रीकांत पुरोहित की याचिका पर सुनवाई मंगलवार को होगी. श्रीकांत पुरोहित ने कोर्ट की निगरानी में मामले की SIT जांच की मांग की है. श्रीकांत पुरोहित ने याचिका में कहा है कि उन्हें मालेगांव ब्लास्ट मामले में जानबूझकर फंसाया गया क्योंकि वे ISIS, SIMI जैसे प्रतिबंधित संगठनों के पीछे कौन है, इसकी जांच कर रहे थे. उन्होंने आर्मी रिपोर्ट को भी याचिका में संलग्न किया है जिसमें वे अपने काम का सारा ब्यौरा दे रहे थे.वहीं पाकिस्तान में आज यानी 4 सितंबर को नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव होगा. इस चुनाव में सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के उम्मीदवार के जीतने की संभावना है क्योंकि विपक्ष संयुक्त उम्मीदवार को उतारने में नाकाम रहा है. देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Sep 04, 2018 19:55 (IST)
जम्मू कश्मीर में एडीजी, सीआईडी बदले, बी श्रीनिवास नए एडीजी, सीआईडी बनाए गए.
Sep 04, 2018 19:07 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कोलकाता के पुल हादसे पर दुख जताया और इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. उन्होंने ट्वीट किया, 'मेरी संवेदना पीड़ित परिवारों के साथ है. मैं घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
Sep 04, 2018 18:57 (IST)
मेहसाणा से कांग्रेस नेता जीवा भाई पटेल बीजेपी ज्वाइन करेंगे. जीवा भाई पटेल ने 2004 में मेहसाणा से नितिन पटेल के खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़ा था. कांग्रेस के पूर्व सांसद हैं जीवा भाई पटेल.
Sep 04, 2018 18:42 (IST)
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने मंगलवार को लोकसभा के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने सदन की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को अपना इस्तीफा सौंपा. संगमा ने एक हफ्ते पहले मेघालय की दक्षिण तुरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव जीता था. मुख्यमंत्री की बहन अगाथा संगमा ने उनके निर्वाचन की खातिर विधानसभा सीट छोड़ी थी.
Sep 04, 2018 18:26 (IST)
माजेरहाट में पुल का हिस्सा गिरने से सर्कुलर रेलवे की सेवाएं प्रभावित हुई हैं. पूर्व रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि पुल का एक हिस्सा ढह जाने से शाम पौने पांच बजे से ईएमयू लोकल सेवा बंद कर दी गई है. उन्होंने कहा, हालांकि उसी रास्ते से गुजरने वाली अन्य ट्रेनों की सेवा प्रभावित नहीं हुई है.
Sep 04, 2018 18:13 (IST)
बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने कहा कि राज्य सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पुल हादसे के लिए जिम्मेदार हैं.
Sep 04, 2018 17:10 (IST)
कोलकाता के माजेरहाट में पुल गिरा. कई गाड़ियों के मलबे में दबने की आशंका है. 
Sep 04, 2018 17:05 (IST)
BJP प्रवक्ता संबित पात्रा के आरोप पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पलटवार किया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर ऐसा है तो सरकार मुझे गिरफ्तार करे. पहले देशद्रोही और अब नक्सली. इसलिये यहीं से मुझे गिरफ्तार करिये. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा था कि वामपंथी विचारकों के घरों पर छापेमारी के दौरान दिग्विजय सिंह का नंबर भी मिला था और उन्होंने इस बात से इनकार भी नहीं किया था कि वह उनका नंबर नहीं है. 
Sep 04, 2018 16:53 (IST)
BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने बताया, "हालिया छापों में दो कॉमरेडों सुरेंद्र और प्रकाश के बीच एक खत भी मिला है, जो 25 सितंबर, 2017 को लिखा गया... खत में एक पंक्ति है, 'कांग्रेस नेता भी इस प्रक्रिया में मदद करने के लिए खासे इच्छुक हैं, और जब भी मौका आता है, इस तरह के प्रदर्शनों को फंड करने पर भी सहमति दे चुके हैं... इस संदर्भ में हमारे मित्र से .......... नंबर पर संपर्क किया जा सकता है...' यह फोन नंबर किसी और का नहीं, (कांग्रेस अध्यक्ष) राहुल गांधी के मेन्टॉर तथा कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का है... दिग्विजय सिंह ने भी स्पष्टीकरण नहीं दिया है कि यह नंबर उनका नहीं है, और इसी वजह से यह स्वीकार कर लिया है कि यह नंबर उन्हीं का है..."

Sep 04, 2018 16:17 (IST)
AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में वर्ष 2007 में हुए दोहरे बम धमाकों के सिलसिले में दो अभियुक्तों को दोषी करार दिए जाने पर प्रतिक्रिया में कहा, "यह हैदराबाद के लिए दुर्भाग्यपूर्ण था... सत्तार (बरी किया गया अभियुक्त) के वकील ने मुझे बताया कि सभी सबूत परिस्थितिजन्य थे... विस्फोट के डेढ़ साल बाद चश्मदीद गवाह तक तलाश कर लिया गया था... मुझे लगता है, अभी न्याय नहीं हुआ है..."

Sep 04, 2018 16:13 (IST)
महाराष्ट्र में पुणे के तालेगांव दभाड़े गांव में बने अनाथाश्रम में रहने वाली 34 लड़कियों को सोमवार को फूड प्वाइज़निंग की शिकायत के साथ अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 23 लड़कियों को उपचार के बाद सोमवार को ही छुट्टी दे दी गई थी, जबकि 11 लड़कियों को अब भी ऑब्ज़र्वेशन के लिए अस्पताल में ही रखा गया है.

Sep 04, 2018 15:46 (IST)
बाढ़ग्रस्त केरल की सरकार ने एक साल के लिए सभी आधिकारिक समारोह रद्द कर दिए हैं, जिनमें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ केरल तथा अन्य युवा महोत्सव शामिल हैं.

Sep 04, 2018 15:45 (IST)
कांग्रेस नेता अहमद पटेल का कहना है, "सिर्फ पेट्रोल-डीज़ल के ही नहीं, सभी चीज़ों के दाम बढ़ रहे हैं... लेकिन सरकार का दावा है कि (आर्थिक) वृद्धि हो रही है, शेयर मार्केट में वृद्धि हो रही है... कीमतें बढ़ रही हैं, और आसमान छू रही हैं... सरकार को इस बारे में कुछ करना चाहिए..."

Sep 04, 2018 15:42 (IST)
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में गिरावट जारी, 71.56 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा

Sep 04, 2018 15:40 (IST)
पंजाब के मंत्री तथा पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पाकिस्तान यात्रा के बारे में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, "यह शर्मिन्दा करने वाला नहीं है... मुझे लगता है, उन्हें नतीजे नहीं मालूम थे... शपथग्रहण में जाना ठीक था, क्योंकि वह इमरान खान के दोस्त हैं... मैं उन्हें PoK वाले सज्जन के साथ बैठने के लिए भी कसूरवार नहीं मानता, क्योंकि वह नहीं जानते होंगे कि PoK का नेता है कौन, यहां तक कि मैं भी नहीं जानता... मैंने उनके पाकिस्तान सेनाप्रमुख को गले लगाने पर आपत्ति जताई थी, क्योंकि हमारे 300 से ज़्यादा जवान हर साल पाकिस्तानी सेना द्वारा शहीद कर दिए जाते हैं, या ज़ख्मी कर दिए जाते हैं, और इसका आदेश पाकिस्तानी सेनाप्रमुख ही देते हैं..."

Sep 04, 2018 15:13 (IST)
माओवादियों पर छापों के दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का नंबर भी मिला है, लेकिन दिग्विजय सिंह ने इंकार भी नहीं किया है कि यह उन्हीं का नंबर है : BJP प्रवक्ता संबित पात्रा
Sep 04, 2018 15:08 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, "पार्टी एकजुट है, और उनके पीछे खड़ी है, और जिस तरह का माहौल इस वक्त देश में नज़र आ रहा है, उम्मीद है कि वह 2019 के आम चुनाव के बाद प्रधानमंत्री बनेंगे..."

Sep 04, 2018 14:56 (IST)
उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त संजय कुमार ने बताया, "6 सितंबर तक के लिए पूरे राज्य में बाढ़ अलर्ट जारी किए गए थे... पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश में कुल 12 मौतें होने की ख़बर है, 300 से ज़्यादा घर क्षतिग्रस्त हुए हैं... शत प्रतिशत मामलों में राहत मुआवज़ा प्रभावित लोगों को दे दिया गया है..."

Sep 04, 2018 14:34 (IST)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है, "हमने एशियन गेम्स 2018 के विजेताओं के लिए इनामी राशि को बढ़ा दिया है... गोल्ड मेडल विजेताओं को अब 20 लाख के स्थान पर एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे... रजत पदक जीतने वालों को 14 लाख रुपये की जगह 75 लाख रुपये दिए जाएंगे, और कांस्य पदक विजेताओं को 10 लाख रुपये के स्थान पर 50 लाख रुपये दिए जाएंगे... इसके अलावा हम उनके लिए रोज़गार की व्यवस्था भी करेंगे..."

Sep 04, 2018 14:34 (IST)
केरल में CPM विधायक पीके शशि के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों पर CPM पोलितब्यूरो ने कहा, "इस तरह की ख़बरें कि पार्टी की सेंट्रल कमेटी ने दखलअंदाज़ी की, पूरी तरह आधारहीन हैं... सामान्य प्रक्रिया के तहत संबद्ध राज्य समिति इससे निपटेगी..."

Sep 04, 2018 14:20 (IST)
आतंकवादी षड्यंत्र रचने के आरोपी शरद कलसकर को मुंबई में नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड की जांच के सिलसिले में 10 दिन के लिए CBI की हिरासत में भेज दिया गया है.

Sep 04, 2018 14:18 (IST)
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने दिल्ली में मंगलवार को उज़बेकिस्तान के रक्षामंत्री अब्दुस्सलोम अज़ीज़ोव से बातचीत की.

Sep 04, 2018 14:06 (IST)
राजस्थान सरकार भामाशाह योजना के तहत महिलाओं को मोबाइल फोन वितरित करेगी. राज्य सरकार 5,000 ग्राम पंचायतों को मुफ्त वाई-फाई सुविधा भी उपलब्ध करवाएगी.

Sep 04, 2018 14:02 (IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के पूर्व अध्यक्ष एहसान मनी को निर्विरोध पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है.

Sep 04, 2018 14:01 (IST)
अपडेट : मध्य प्रदेश से BJP विधायक शंकरलाल तिवारी (सफेद कुर्ता) को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें ज़मानत दे दी गई है. उनके खिलाफ वर्ष 1997 में सतना में एक पुलिसकर्मी पर हमला करने का आरोप है.

Sep 04, 2018 13:37 (IST)
अपहरण के मामलों से सही तरीके से नहीं निपट पाने के लिए नाराज़गी के बाद जम्मू एवं कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) बदले जा सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, राज्यपाल से कहा गया है कि वह विकल्प तलाशें.
Sep 04, 2018 13:35 (IST)
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नगर के शिवकुटी इलाके में सोमवार को ज़मीनी विवाद को लेकर एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी की पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने के मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए पुलिस से बुधवार तक रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है, तथा सवाल किया है कि CCTV फुटेज में दिखाई देने के बावजूद अब तक अभियुक्तों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है.


Sep 04, 2018 13:20 (IST)
मध्य प्रदेश से BJP विधायक शंकरलाल तिवारी (सफेद कुर्ता) को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. उनके खिलाफ वर्ष 1997 में सतना में एक पुलिसकर्मी पर हमला करने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक, विधायक पिछले 20 साल से फरार चल रहे थे.

Sep 04, 2018 13:16 (IST)
दिल्ली के मुकुंदपुर में मंगलवार को चोरी करने के शक में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी, जिसके सिलसिले में भलस्वां डेरी थाने की पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अन्य फरार बताए गए हैं. इन लोगों के खिलाफ IPC की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Sep 04, 2018 13:08 (IST)
देखें VIDEO: केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा है, "प्रति किलोमीटर के आधार पर हमारा हवाई किराया दुनिया में सबसे कम है... मैंने यह नहीं कहना चाहता हूं कि आप छोटी दूरी के लिए हवाई मार्ग इस्तेमाल करें, क्योंकि यह तुलना का मुद्दा है ही नहीं... यह सिर्फ यह जताने के लिए था कि हवाई यात्रा के लिए हमारे दाम कितने अफोर्डेबल हैं..."

Sep 04, 2018 12:57 (IST)
मध्य प्रदेश के भिंड में मंगलवार को एक कार के नदी में गिर जाने की वजह से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई है.

Sep 04, 2018 12:56 (IST)
BJP नेता नलिन कोहली ने कहा है, "मीडिया का एक हिस्सा मेरे बयान को अधूरा दिखा रहा है, और गलत तरीके से ऐसा बताया जा रहा है, जैसे मैंने कहा हो कि पेट्रोल की कीमतें बढ़ना अच्छी ख़बर है... मैंने ऐसा कभी नहीं कहा... मैंने कहा था, यह एक अच्छा मौका है, जब पेट्रोलियम उत्पादों को GST के दायरे में लाने पर चर्चा शुरू की जाए..."

Sep 04, 2018 12:52 (IST)
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी विदेशमंत्री तथा रक्षामंत्री जेम्स एन. मैटिस के लिए रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण रात्रिभोज का आयोजन करेंगी. सूत्रों ने यह भी बताया, "विदेशमंत्री सुषमा स्वराज, निर्मला सीतारमण तथा दोनों अमेरिकी मंत्रियों के बीच होने वाली 2+2 बैठक के दौरान लंबित रक्षा सहयोग COMCASA, व्यापार, लंबित रक्षा समझौतों, इन्डो-पैसिफिक कन्वर्जेन्स, ईरान पर प्रतिबंध और उसके परिणाम, सैन्य सहयोग तथा अपगानिस्तान एवं पाकिस्तान के मुद्दों पर चर्चा होगी..."

Sep 04, 2018 12:49 (IST)
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव आरएन चौबे ने जानकारी दी है, "एयर इंडिया को 2,100 करोड़ रुपये का सरकार द्वारा गारंटीड ऋण मिला है..."

Sep 04, 2018 12:47 (IST)
मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

Sep 04, 2018 12:43 (IST)
मालेगांव ब्लास्ट मामले में लेफ्टीनेंट कर्नल प्रसाद श्रीकांत पुरोहित को सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है, और कोर्ट ने मामले की जांच SIT से करवाने की याचिका पर सुनवाई से इंकार कर दिया है.
Sep 04, 2018 12:24 (IST)

ठोस कचरे के प्रबंधन व निवारण का मामला:  उत्तराखंड ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि हमने ठोस कचरे के निवारण के लिए पालिसी बनाकर लागू कर लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से हलफनामा दाखिल करने के लिए कहा है.
Sep 04, 2018 12:23 (IST)

EVM के आसानी से प्रभावित होने की आशंका जताते हुए दायर PIL पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पक्ष रखने को कहा है. हालांकि, कोर्ट ने अभी औपचारिक नोटिस जारी नहीं किया है.
Sep 04, 2018 12:07 (IST)
थूटुकुडी कोर्ट ने कथित रूप से केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाने वाली छात्रा सोफिया लुइस ज़मानत दे दी है. सोफिया को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था.

Sep 04, 2018 12:02 (IST)
मुंबई में मलाड वेस्ट के सोमवारी बाज़ार इलाके में आग लग जाने की ख़बर है. फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं, और आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Sep 04, 2018 11:57 (IST)
BJP नेता नलिन कोहली का कहना है, "जो एक्साइज़ केंद्र सरकार के पास आता है, यानी वित्त आयोग के अनुसार 42 फीसदी, वह राज्यों के पास वापस भी जाता है, और शेष का इस्तेमाल नागरिकों के लिए किया जाता है... अगर राज्य इस बारे में सोचें, तो यह पेट्रोलियम उत्पादों को GST के दायरे में लाने पर चर्चा करने के लिए उपयुक्त समय है..."

Sep 04, 2018 11:52 (IST)
हैदराबाद में वर्ष 2007 में हुए दोहरे बम विस्फोट के मामले में अनीक शफीक तथा इस्माइल चौधरी को दोषी करार दिया गया है, और उनकी सज़ा पर फैसला सोमवार को सुनाया जाएगा. स्थानीय अदालत ने पांच में से दो अभियुक्तों फारुक शरफुद्दीन तर्किश और मोहम्मद सादिक इसरार शेख को बरा कर दिया है. एक अन्य अभियुक्त तारिक अंजुम पर फैसला भी सोमवार को सुनाया जाएगा. इसी मामले में दो अन्य आरोपी रियाज़ भटकल और इकबाल भटकल फरार चल रहे हैं.

Sep 04, 2018 11:41 (IST)
दिल्ली के कई इलाकों में हो रही है झमाझम बारिश. तस्वीरें कृष्णा मेनन मार्ग तथा नॉर्थ ब्लॉक से.


Sep 04, 2018 11:33 (IST)
मेजर लीतुल गोगोई के बारे में सेनाप्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है, "उनके अपराध के अनुसार, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी..."

Sep 04, 2018 11:32 (IST)
चुनाव के दौरान EVM की जांच निजी हैसियत में लोगों से करवाने तथा EVM तक उनकी पहुंच होने देने के खिलाफ एक पत्रकार द्वारा याचिका पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) से विस्तृत जवाब तलब किया है.

Sep 04, 2018 11:25 (IST)
हैदराबाद में वर्ष 2007 में हुए दोहरे बम विस्फोट के मामले में अनीक शफीक तथा इस्माइल चौधरी को दोषी करार दिया गया है. सज़ा पर फैसला सोमवार को सुनाया जाएगा. स्थानीय अदालत ने तीन अन्य आरोपियों को बरी भी किया है.
Sep 04, 2018 11:22 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर में CRPF की डी/177 बटालियन के सुरक्षाकर्मियों पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका. चार सुरक्षाकर्मी ज़ख्मी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है.

Sep 04, 2018 11:16 (IST)
दिल्ली के मुकुंदपुर में चोरी करने के शक में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है, पुलिस जांच जारी है.

Sep 04, 2018 10:54 (IST)
देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) जस्टिस दीपक मिश्रा ने अगले CJI के रूप में जस्टिस रंजन गोगोई का नाम केंद्र सरकार को भेजा.
Sep 04, 2018 10:49 (IST)
महाराष्ट्र के रायगढ़ में दो लोगों के कब्ज़े से 865 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर तथा जिलेटिन की 46 छड़ें बरामद हुई हैं. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मनगांव पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर वीएस जगताप ने बताया, "शुरुआती जांच में पता चला है कि ये दोनों इस सामान का इस्तेमाल गैरकानूनी खनन और गैरकानूनी रूप से मछली पकड़ने के लिए किया करते थे..."

Sep 04, 2018 10:44 (IST)
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा मीडिया को 'दलित' शब्द का इस्तेमाल करने से रोकने की सलाह पर BJP सांसद उदित राज ने कहा, "दलित का अर्थ अनुसूचित वर्ग है... 'दलित' शब्द का व्यापक इस्तेमाल किया जाता है, और यह स्वीकार भी किया जाता है... सलाह दिया जाना ठीक है, लेकिन इसे अनिवार्य नहीं बनाया जाना चाहिए..."

Sep 04, 2018 10:27 (IST)
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में गिरावट लगातार जारी है, और मंगलवार को कारोबार के दौरान उसने फिर 71.37 रुपये प्रति डॉलर की नई गहराइयों को छुआ. समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, अमेरिकी डॉलर की बढ़ती मांग की वजह से रुपये में गिरावट आ रही है, और इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में सोमवार को 71.21 के बंद की तुलना में 71.24 की नीचाई पर खुलने के बाद वह और गिरा, और 71.37 पर पहुंच गया.
Sep 04, 2018 10:24 (IST)
US ओपन के चौथे दौर (राउंड ऑफ 16) में बाहर हुए स्विस खिलाड़ी रोजर फेडरर. ऑस्ट्रेलियाई जॉन मिलमैन ने 3-6, 7-5, 7-6, 7-6 से हराया.
Sep 04, 2018 10:18 (IST)
राजस्थान में जोधपुर के निकट क्रैश हुआ भारतीय वायुसेना का मिग-27 लड़ाकू विमान रूटीन मिशन पर था. पायलट सुरक्षित इजेक्ट कर गया था. भारतीय वायुसेना ने बताया है कि कोर्ट ऑफ एन्क्वायरी हादसे के कारणों की जांच करेगी.

Sep 04, 2018 10:10 (IST)
भारतीय थलसेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने कहा है, "आधुनिक युद्धकला में सूचना युद्धकला (info warfare) अहम है, और इसी के तहत हमने अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बारे में बात करना शुरू कर दिया है... अगर हम AI का अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो हमें सोशल मीडिया के ज़रिये एन्गेज होना ही पड़ेगा, क्योंकि जो भी हम पाना चाहते हैं, उसमें से बहुत कुछ सोशल मीडिया के ज़रिये ही हासिल होगा..."

चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (COAS) जनरल बिपिन रावत ने कहा, "हमें सलाह दी गई है कि हम अपने सैनिकों को सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दें... क्या आप एक सैनिक को स्मार्टफोन रखने से रोक सकते हैं... अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं रोक सकते, तो बेहतर होगा, उसकी अनुमति दे दें, लेकिन अनुशासन के तरीके लागू करना अहम होगा..."

सेनाप्रमुख ने कहा, "सोशल मीडिया कहीं नहीं जाने वाला, और सैनिक भी उसका इस्तेमाल करेंगे... हमारा दुश्मन भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल मानसिक युद्धकला के रूप में हमें धोखे में डालने के लिए करेगा, सो, हमें भी उसका फायदा उठाना ही होगा..."



Sep 04, 2018 09:50 (IST)
राजस्थान के जोधपुर के निकट भारतीय वायुसेना का मिग-27 लड़ाकू विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Sep 04, 2018 09:49 (IST)
BSE सेंसेक्स इस वक्त 38,226.81 पर, NSE निफ्टी 11,545.75 पर कर रहे हैं कारोबार.

Sep 04, 2018 09:48 (IST)
दिल्ली के ओखला मेट्रो स्टेशन पर तकनीकी खराबी के चलते यात्रियों को सुबह 8:20 बजे मेट्रो ट्रेन से उतारा गया. मेट्रो की मजेंटा लाइन पर प्रभावित सेवाएं पुनः शुरू हो चुकी हैं.

Sep 04, 2018 09:45 (IST)
रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (RIMS) के निदेशक ने जानकारी दी है, "(बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री) लालू प्रसाद यादव ने अपना वॉर्ड बदलने का आग्रह किया है, क्योंकि वह कुत्तों के भौंकने की आवाज़ों से परेशान हो रहे हैं... उनके अनुरोध को जेल प्रशासन को भेज दिया गया है... हमने नगर निगम को भी लिखा है कि कुत्तों को इलाके से हटाया जाए..."

Sep 04, 2018 09:40 (IST)
हैदराबाद में वर्ष 2007 में हुए दोहरे बम विस्फोट पर स्थानीय अदालत मंगलवार को अपना फैसला सुना सकती है. इसी ब्लास्ट में बच जाने वाले रहीम का कहना है, "11 साल तो हो चुके हैं... मैं मांग करता हूं कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए, ताकि वे भी उस दर्ज को समझ सकें, जिससे हम गुज़र रहे हैं..."

Sep 04, 2018 09:32 (IST)
पुणे के बुधवार पैठ इलाके में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को आयोजित दही-हांडी समारोह के दौरान स्टेज ढह गया, लेकिन किसी को भी गहरी चोटें नहीं आईं.

Sep 04, 2018 09:24 (IST)
हिमाचल प्रदेश में भट्टाकुफर के निकट मंगलवार सुबह भूस्खलन के चलते नेशनल हाईवे 5 बंद हो गया है. यातायात को संजोली और ललकार बाज़ार रूट से भेजा जा रहा है.

Sep 04, 2018 09:17 (IST)
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम मंगलवार को 86.72 रुपये प्रति लिटर पहुंच गए, जबकि डीज़ल की कीमतों में मंगलवार को की गई बढ़ोतरी के बाद वह 75.74 रुपये प्रति लिटर बेचा जा रहा है.

Sep 04, 2018 09:06 (IST)
महाराष्ट्र के पुणे में थियूर गांव के निकट मुला-मुथा नदी में सोमवार को तीन लोगों की डूब जाने से मौत हो गई. एक शव सोमवार को ही बरामद हो गया था, लेकिन अंधेरा हो जाने की वजह से अभियान को रोक देना पड़ा था, और अब शेष दो शवों की तलाश मंगलवार को की जाएगी.

Sep 04, 2018 09:03 (IST)
महाराष्ट्र के नालासोपारा में 25-वर्षीय महिला की शिकायत के आधार पर तुलिंज पुलिस स्टेशन में एक शख्स के खिलाफ रेप के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने 17 जून से 30 अगस्त के बीच उसके साथ बार-बार बलात्कार किया, परिवार को जान से मार डालने और हरकत का वीडियो रिकॉर्ड कर उसे इंटरनेट पर पोस्ट कर देने की धमकी दी.

Sep 04, 2018 08:55 (IST)
अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, तालिबान प्रवक्ता ज़बीउल्लाह मुजाहिद ने हक्कानी नेटवर्क के संस्थापक, क्वेटा शूरा के सदस्य, मुल्ला उमर की मौत के बाद तालिबान को एकजुट रखने में अहम भूमिका निभाने वाले, और तालिबान के उपप्रमुख व सैन्य सुप्रीमो सिराजुद्दीन हक्कानी के पिता जलालुद्दीन हक्कानी की मौत की घोषणा की है.

Sep 04, 2018 08:37 (IST)
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को कथित रूप से गोली मार देने की धमकी देने वाले युवक की मां तथा मध्य प्रदेश की BJP विधायक उमा देवी खटीक का कहना है, "यह गलत व्यवहार है... उसे (पुत्र को) जेल जाना ही होगा... मैं खुद उसे पुलिस स्टेशन लेकर आई हूं... मेरी पार्टी का इस हरकत से कोई लेना-देना नहीं है..."

Sep 04, 2018 08:25 (IST)
केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा का कहना है, "हवाई किराया आज की तारीख में ऑटोरिक्शा से भी कम है... आप पूछेंगे, ऐसा कैसे मुमकिन है... जब दो लोग ऑटोरिक्शा लेते हैं, वे 10 रुपये अदा करते हैं, यानी उन्हें प्रति किलोमीटर 5 रुपये अदा लरने पड़ते हैं, लेकिन जब आप हवाई यात्रा करते हैं, आपसे 4 रुपये प्रति किलोमीटर वसूल किए जाते हैं..."

Sep 04, 2018 08:19 (IST)
हैदराबाद के मीर चौक पुलिस स्टेशन की सीमा में स्थित निज़ाम म्यूज़ियम से सोमवार को एक टिफिन बॉक्स, एक तश्तरी, सोने का बना चम्मच चुरा लिया गया है. मामला दर्ज कर लिया गया है, तफ्तीश और अपराधियों की तलाश जारी है.

Sep 04, 2018 07:42 (IST)

पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमत में आग लगी है. आज फिर पेट्रोल-डीज़ल महंगा हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल 16 पैसे और डीज़ल 19 पैसे महंगा हुआ है. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की क़ीमत 79.31 रुपये है, जबकि एक लीटर डीज़ल 71.34 रुपये का मिल रहा है. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 86.72 रुपये का मिल रहा है.
Sep 04, 2018 07:11 (IST)

पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि केंद्र और राज्यों को एक साथ मिलकर पेट्रोल और डीजल को जल्द वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाने का काम करना चाहिए. पूर्व वित्तमंत्री का बयान पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोज ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बनने के बाद आया है.