NEWS FLASH : PNB की पूर्व प्रबंध निदेशक उषा अनंत सुब्रमण्यन से सीबीआई ने पूछताछ की

इसके अलावा देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

NEWS FLASH : PNB की पूर्व प्रबंध निदेशक उषा अनंत सुब्रमण्यन से सीबीआई ने पूछताछ की

मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. मतदान शाम चार बजे तक चलेगा. इसके अलावा देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
 

Feb 27, 2018 17:41 (IST)
सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक की पूर्व प्रबंध निदेशक उषा अनंत सुब्रमण्यन से घोटाले के संबंध में पूछताछ की.
Feb 27, 2018 16:55 (IST)
देश में कर्मचारियों के वेतन में इस साल केवल 9.4 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है. यह पिछले साल के बराबर ही है. वहीं, बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को 15.4 प्रतिशत परितोषिक (अप्रेजल) मिलने की उम्मीद है, क्योंकि कंपनियां प्रदर्शन पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रही हैं.
Feb 27, 2018 16:30 (IST)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बार होली नहीं मनाएंगे. नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर हादसे में 9 बच्चों की मौत के मद्दनेजर होली नहीं मनाने का फैसला किया है. 
Feb 27, 2018 16:20 (IST)
दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर कथित हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए 'आप' विधायक प्रकाश जरवाल को जमानत देने से कोर्ट ने इनकार कर दिया है.
Feb 27, 2018 16:01 (IST)
दुबई पुलिस की मंजूरी के बाद श्रीदेवी का पार्थिव शरीर परिवार को सौंपा गया. 
Feb 27, 2018 15:52 (IST)
दोपहर 3 बजे तक मेघालय में 43.0 फीसदी और नागालैंड में 66 फीसदी मतदान हुआ है.
Feb 27, 2018 15:01 (IST)
वियतनाम के राष्ट्रपति के भारत दौरे के दौरान साउथ चाइना सी को लेकर चर्चा होगी: भारत में वियतनाम के राजदूत

Feb 27, 2018 14:45 (IST)
श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत भेजने की दुबई सरकार ने दी जानकारी 

Feb 27, 2018 14:16 (IST)
दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की मुख्यमंत्री केजरीवाल को चिट्ठी, कहा-बैठक में मैं अपने दूसरे अफसरों के साथ आऊंगा
Feb 27, 2018 13:24 (IST)
सलमान खान काले हिरण शिकार मामले में अगली सुनवाई पांच मार्च को होगी 

Feb 27, 2018 13:05 (IST)
नौसैनिक अभ्यास का भारत का निमंत्रण मालदीव ने ठुकराया: एडमिरल लांबा

Feb 27, 2018 12:02 (IST)
मेघालय के राज्‍यपाल गंगा प्रसान ने डाला वोट 



Feb 27, 2018 11:46 (IST)
पीएम मोदी ने कहा, विश्व की सबसे खुली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है भारत
Feb 27, 2018 11:06 (IST)
लुधियाना निगम चुनाव: कांग्रेस 58, बीजेपी 11 और अकाली 10 वॉर्ड्स पर आगे
Feb 27, 2018 10:50 (IST)
नौ बजे मेघालय में 16 और नागालैंड में 17 प्रतिशत हुआ मतदान 
Feb 27, 2018 10:22 (IST)
नागालैंड विधानसभा चुनाव के दौरान टिजिट के एक मतदान केंद्र पर बम धमाका, 1 व्यक्ति घायल

Feb 27, 2018 08:44 (IST)
जम्‍मू-कश्‍मीर: पाकिस्‍तान ने राजौरी जिले के मांजोत सेक्टर में किया सीजफायर का उल्‍लंघन 


Feb 27, 2018 08:37 (IST)
पीएम मोदी ने ट्वीट कर मेघालय और नागालैंड के लोगों से आग्रह किया कि वह विधानसभा चुनावों में बड़ी संख्या में वोट करें. 




Feb 27, 2018 07:54 (IST)

शिलॉन्‍ग के मॉडल पोलिंग स्‍टेशन की EVM में गड़बड़ी के चलते वोटिंग रूकी 

Feb 27, 2018 07:47 (IST)
काबुल प्रोसेस कॉन्‍फ्रेंस में शामिल होने के लिए अफगानिस्तान जाएंगे विदेश सचिव विजय गोखले

Feb 27, 2018 07:44 (IST)
मेघालय के शिलॉन्‍ग में बनाया गया है मॉडल पोलिंग स्‍टेशन 

Feb 27, 2018 07:43 (IST)
मेघालय में वोटिंग के दौरान पोलिंग बूथ के बाहर खड़े लोग


Feb 27, 2018 00:28 (IST)
मेघालय और नगालैंड में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे.मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम चार बजे तक चलेगा.