NEWS FLASH: इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीती

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें.

NEWS FLASH: इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीती

गोरक्षकों द्वारा हिंसा के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मॉब लिंचिंग की घटनाएं रोकने के लिए दिशानिर्देश जारी किए है. कोर्ट ने चार हफ्ते में केंद्र और राज्यों को लागू करने के आदेश दिए है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कोई नागरिक अपने हाथ में कानून नहीं ले सकता. ये राज्य सरकारों का फर्ज है कि वो कानून व्यस्था बनाये रखें. कोर्ट ने कहा कि संसद इसके लिए कानून बनाए, जिसके भीड़ द्वारा हत्या के लिए सजा का प्रावधान हो. देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें.

Jul 18, 2018 00:11 (IST)
इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीती. 
Jul 17, 2018 23:23 (IST)
ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी इलाके में दो छह मंजिला इमारतें गिर गईं.  हादसे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है. एनडीआरएफ की टीम को भी भेजा गया है. 
Jul 17, 2018 22:34 (IST)
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी में हादसा, निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा गिरा.
Jul 17, 2018 20:57 (IST)
कांग्रेस ने आज अपनी नई कार्यसमिति का एलान किया. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत महासचिव बनाए गए और उन्हें असम का प्रभार मिला. वहीं, दीपेंद्र हुड्डा को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है. 
Jul 17, 2018 20:34 (IST)
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 257 रन का लक्ष्य दिया. तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं.
Jul 17, 2018 19:22 (IST)
कांग्रेस कार्य समिति में 23 सदस्य, 19 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 9 विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल किए गए. 
Jul 17, 2018 18:58 (IST)
विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने बोइंग से 75 अतिरिक्त 737 मैक्स विमान खरीदने के लिए आज औपचारिक समझौते पर हस्ताक्षर किए. सौदे का मूल्य 8.8 अरब डॉलर है.
Jul 17, 2018 18:16 (IST)
शिष्या से रेप मामले में आरोपी दाती महाराज के खिलाफ पीड़िता ने दिल्ली हाईकोर्ट में सीबीआई जांच के लिए याचिका दाखिल की है.
Jul 17, 2018 17:36 (IST)
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर कहा कि महिला आरक्षण बिल के अलावा हलाला और तीन तलाक पर भी दें साथ.

Jul 17, 2018 16:33 (IST)
तीसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
Jul 17, 2018 16:32 (IST)
राकेश सिंह की जगह अनुराग ठाकुर बीजेपी लोकसभा के नए चीफ व्हिप बनाए गए.
Jul 17, 2018 16:28 (IST)
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्वामी अग्निवेश से मारपीट मामले में गृह सचिव को जांच के आदेश दिए. संथालपरगना के आयुक्त और डीआईजी मामले की जांच करेंगे.
Jul 17, 2018 15:54 (IST)
सेंसेक्स 196.19 अंक बढ़कर 36,519.96 अंक और निफ्टी 71.20 अंक की बढ़त के साथ 11,008.05 पर बंद.
Jul 17, 2018 15:27 (IST)
IPC की धारा 377 पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने फैसला सुरक्षित रख लिया है, तथा शुक्रवार तक सभी पक्षों को लिखित उत्तर दाखिल करने का निर्देश दिया.
Jul 17, 2018 15:08 (IST)
झारखंड के पाकुड़ में स्वामी अग्निवेश का BJP कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, काले झंडे दिखाए, हाथापाई भी की. एक कार्यक्रम में शामिल होने पाकुड़ पहुंचे स्वामी अग्निवेश उसी समय होटल से बाहर निकले थे.
Jul 17, 2018 14:29 (IST)
आम आदमी पार्टी (AAP) के 21 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के मामले में केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने 23 जुलाई को अंतिम बहस की तारीख तय की है. उसी दिन इस मामले में विधायकों का पक्ष सुना जाएगा, हालांकि निर्वाचन आयोग ने याचिकाकर्ता को क्रॉस-एक्ज़ामिन किए जाने के अनुरोध को खारिज कर दिया.
Jul 17, 2018 14:23 (IST)
संसद के मॉनसून सत्र से पहले आहूत की गई सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने बताया, "बैठक सकारात्मक रही, जिसमें सभी दलों ने सदन के सुचारु संचालन में सहयोग का वादा किया..."

Jul 17, 2018 14:06 (IST)
मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) से जुड़े आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिन पर सार्वजनिक संपत्ति को हानि पहुंचाने तथा निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने का आरोप है. उन्हें शहर की सड़कों पर मौजूद गड्ढों का विरोध प्रदर्शन करने के लिए मंत्रालय के सामने सड़क को नुकसान पहुंचाते देखा गया था.

Jul 17, 2018 13:59 (IST)
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) ने अब तक मुझसे बात नहीं की है, लेकिन अगर वे अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे, तो मैं निश्चित रूप से उनका साथ दूंगा..."

Jul 17, 2018 13:56 (IST)
बिहार में एसिड अटैक तथा रेप की शिकार युवतियों के लिए मुआवज़े की राशि को तीन लाख से बढ़ाकर सात लाख रुपये किया गया. उन मामलों में 50 फीसदी अधिक मुआवज़ा दिया जाएगा, जिनमें शिकार की उम्र 14 वर्ष से कम होगी.

Jul 17, 2018 13:21 (IST)
मॉनसून सत्र से पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए संसद पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी






Jul 17, 2018 13:11 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, "मैं पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के साथ खड़ा हूं, जो हाशिये पर धकेला गया है, दमित-पीड़ित है, अत्याचार का शिकार है... उनका धर्म, जाति और आस्था मेरे लिए मायने नहीं रखती... जो दर्द में हैं, उन्हें तलाशता हूं, और उन्हें सीने से लगाता हूं... मैं सभी प्राणियों से प्यार करता हूं... मैं ही कांग्रेस हूं..."

Jul 17, 2018 13:04 (IST)
दिल्ली में एयरहोस्टेस की कथित खुदकुशी के मामले में पति मयंक सिंघवी को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया.

Jul 17, 2018 12:37 (IST)
इनकम टैक्स विभाग ने SPK कंपनी के मदुरै, अरुप्पुकोट्टई, वेल्लोर तथा चेन्नई स्थित ठिकानों से 100 किलोग्राम वज़न के सोने के बिस्कुट तथा 163 करोड़ रुपये की नकदी (माना जाता है कि यह काला धन है) जब्त की है. छापामारी सोमवार को शुरू हुई थी, और कुछ ठिकानों पर अब तक जारी है.

Jul 17, 2018 12:37 (IST)
इनकम टैक्स विभाग ने SPK कंपनी के मदुरै, अरुप्पुकोट्टई, वेल्लोर तथा चेन्नई स्थित ठिकानों से 100 किलोग्राम वज़न के सोने के बिस्कुट तथा 163 करोड़ रुपये की नकदी (माना जाता है कि यह काला धन है) जब्त की है. छापामारी सोमवार को शुरू हुई थी, और कुछ ठिकानों पर अब तक जारी है.

Jul 17, 2018 12:30 (IST)
राजस्थान के भरतपुर में छेड़खानी करने वाले लड़के की पिटाई करने वाली लड़की का कहना है, "अगर तुम समझते हो कि तुम डोनाल्ड ट्रंप के बेटे हो, तो यह तुम्हारी गलतफहमी है... कोई लड़की कमज़ोर नहीं होती... अगर तुम हद पार करोगे, तो हम आवाज़ उठाएंगी, और तब तुम्हारा जीना दुश्वार हो जाएगा... मैं पुलिस के पास इसलिए नहीं गई, क्योंकि मैं उसे सुधरने का एक मौका देना चाहती थी..."

Jul 17, 2018 12:12 (IST)
स्वाभिमानी शेतकारी संगठन प्रमुख राजू शेट्टी ने कहा है, दूध को लेकर किए जा रहे विरोध प्रदर्शन का कोई राजनैतिक उद्देश्य नहीं है, और इस आंदोलन को महाराष्ट्र के सभी किसानों का समर्थन हासिल है. उन्होंने कहा, इस आंदोलन का एकमात्र उद्देश्य किसानों की बेहतरी है. राजू शेट्टी ने आरोप लगाया कि NDA ने किसानों को धोखा दिया है, और इस बात की कोई संभावना नहीं है कि वह NDA में शामिल होंगे.

Jul 17, 2018 12:04 (IST)
पांच जजों की संवैधानिक पीठ पर धारा 377 को लेकर सुनवाई शुरू, समलैंगिकता अपराध है या नहीं इस पर हो रही है सुनवाई 
Jul 17, 2018 11:41 (IST)
लोकपाल की नियुक्ति का मामला: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया, 19 जुलाई को प्रधानमंत्री की हाई पावर सर्च कमेटी की मीटिंग होगी. कमेटी इस मीटिंग में लोकपाल के नाम पर सुझाव देंगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उम्मीद है कि मीटिंग में लोकपाल के नाम को फाइनल किया जाएगा.
Jul 17, 2018 11:34 (IST)

एयर होस्टेस अनिसिया बत्रा की संदिग्ध मौत मामले में पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ दर्ज किया दहेज हत्‍या का केस
Jul 17, 2018 11:07 (IST)
BSP के राष्ट्रीय समन्वयक जयप्रकाश सिंह के बयान को लेकर बरसते हुए पार्टी प्रमुख मायावती ने कहा है कि जयप्रकाश सिंह का बयान पार्टी की विचारधारा के खिलाफ है, और उन्होंने प्रतिद्वंद्वी पार्टियों के नेतृत्व के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणियां भी की हैं. यह उनके निजी विचार हैं, और उन्हें तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया गया है.


Jul 17, 2018 10:39 (IST)
गोरक्षा के नाम पर हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, संसद इसके लिए कानून बनाए. कोर्ट ने यह भी कहा कि कोई नागरिक कानून को हाथ में नहीं ले सकता, और कानून-व्यवस्था बनाए रखना राज्यों का फर्ज़ है.
Jul 17, 2018 10:33 (IST)
जयपुर एयरपोर्ट पर आतंकवाद-रोधी स्क्वाड (ATS) तथा पुलिस ने दुबई जा रहे एक यात्री से 2,10,00,000 रुपये मूल्य की मस्कट, बांग्लादेश तथा कतर की मुद्रा बरामद की है. मामला इनकम टैक्स विभाग को सौंप दिया गया है.

Jul 17, 2018 10:27 (IST)

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई स्थित एक अपार्टमेंट बिल्डिंग में 11-वर्षीय एक बच्ची के साथ कई महीनों तक कथित रूप से रेप करने के आरोप में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें बिल्डिंग का सिक्योरिटी गार्ड भी शामिल है.

बच्ची को कथित रूप से बेहोश की दवाइयां और नशीला पदार्थ मिलाकर कोल्ड ड्रिंक पिलाई जाती थीं. पुलिस का कहना है कि उसे ब्लैकमेल भी किया जा रहा था. गिरफ्तार किए गए लोगों में बिल्डिंग का लिफ्टमैन और वॉटर सप्लायर भी शामिल हैं.
Jul 17, 2018 09:27 (IST)
भोपाल के MP नगर ज़ोन के प्रेस कॉम्प्लेक्स की इमारत में आग लगी, दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर 



Jul 17, 2018 08:59 (IST)
केन्‍द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने बच्‍चा बेचने के मामले में स्‍वत: संज्ञान लेकर मिशनरीज के देशभर के शिशु गृहों की जांच करने के दिए आदेश 

Jul 17, 2018 08:29 (IST)

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक महिला ने बस में बच्चे को जन्म दिया. पति का कहना है कि वह कम्युनिटी अस्पताल लेकर गया था लेकिन वहां से जिला अस्‍पताल में रेफर कर दिया गया. उन्‍हें कोई वाहन नहीं मिला तो बस में जिला अस्‍पताल जाने लगे और रास्‍ते में उनकी पत्‍नी ने बच्‍चे को जन्‍म दिया






Jul 17, 2018 07:55 (IST)
केरल में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया गया. वहीं दूसरे इलाक़ों में भी भारी बारिश की वजह से लोग परेशान हैं. जहां कई इलाक़ों में जल-भराव की समस्या है. कई जगह लोगों के घरों में पानी घुस गया है.

Jul 17, 2018 07:32 (IST)

टी-20 सीरीज़ जीतने के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ भी जीतना चाहेगी. दोनों टीमें वनडे सीरीज़ में एक-एक की बराबरी पर हैं और आज खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी मैच से सीरीज़ का फ़ैसला होगा. ये मैच हेडिंग्ले में शाम 5 बजे से शुरू होगा. 
Jul 17, 2018 07:21 (IST)

संसद के मॉनसून सत्र से पहले सरकार ने आज सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. वहीं शाम सात बजे लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी सभी दलों की बैठक बुलाई है. जहां संसद को सुचारू रूप से चलाने पर चर्चा होगी.

Jul 17, 2018 07:06 (IST)
अधिकारों की जंग को लेकर दिल्ली सरकार बनाम उप राज्यपाल मामले की सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई होगी. दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाख़िल कर अधिकारियों के ट्रांसफ़र-पोस्टिंग समेत अन्य मसलों को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है, जिसमें ट्रांसफ़र-पोस्टिंग का अधिकार एलजी को है.

Jul 17, 2018 06:39 (IST)
गौरक्षकों द्वारा हिंसा के मामले में सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को अपना फैसला सुनाएगा. सुप्रीम कोर्ट देश भर में इस तरह की मॉब लिंचिंग की घटनाएं रोकने के लिए दिशा निर्देश जारी करेगा. तीन जुलाई को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था.