NEWS FLASH: एशियन गेम्स में रजत पदक जीतने वाली एथलीट दुती चंद को 1.5 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देगी ओडिशा सरकार

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH:   एशियन गेम्स में रजत पदक जीतने वाली एथलीट दुती चंद को 1.5 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देगी ओडिशा सरकार

दिल्ली में डेंगू, चिकनगुनिया, और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट के मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सुझाव दिया था कि उपराज्यपाल इस मामले को लेकर एक कमेटी बनाए. इसके अलावा दिल्ली वायु प्रदूषण और आजीवन प्रतिबंध का सामना कर रहे क्रिकेटर एस श्रीसंत की याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. वहीं, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दो देशों की चार दिन यात्रा के पहले चरण में वियतनाम की राजधानी हनोई पहुंची हैं. वह वियतनाम और कंबोडिया की चार दिन की यात्रा पर हैं. इसके अलावा,सीबीआई ने पुणे की एक अदालत में दावा किया कि बेंगलुरू में पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या और अंधविश्वास विरोधी कार्यकर्ता नरेंद्र दाभोलकर की पुणे में 2013 में हुई हत्या एक-दूसरे से जुड़ी हुई है. वहीं, एशियन गेम्स 2018 का आज नौवां दिन है. भारत अब तक 36 मेडल जीत चुका है. इसके अलावा, देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Aug 27, 2018 21:50 (IST)
ओडिशा सरकार ने 18वें एशियाई खेलों में महिला 100 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतने वाली धाविका दुती चंद के लिए आज 1.5 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक दिन पहले दुती को पदक जीतने पर बधाई दी थी.
Aug 27, 2018 20:42 (IST)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एशियन गेम्स में 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाली राज्य की खिलाड़ी सुधा सिंह को 30 लाख रुपये का पुरस्कार और राजपत्रित अधिकारी की नौकरी देने की घोषणा की.
Aug 27, 2018 19:50 (IST)
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सतपाल मलिक ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. चार दिन पहले मलिक ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल पद की शपथ ली थी. राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट के अनुसार मलिक ने राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री से शिष्टाचार भेंट की.
Aug 27, 2018 19:20 (IST)
भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में जीता स्वर्ण पदक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित किया. उन्होंने कहा कि वह महान इंसान थे.
Aug 27, 2018 18:59 (IST)
BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक कल सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक होगी.
Aug 27, 2018 18:46 (IST)
भारत के नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में स्‍वर्ण पदक जीता. भारत का यह 8वां स्वर्ण पदक है. इसके साथ ही एशियाई खेलों में भारत के पदकों की संख्या 41 हो गई. इनमें 13 रजत और 20 कांस्य पदक शामिल हैं.
Aug 27, 2018 18:24 (IST)
कांग्रेस नेता  अभिषेक सिंघवी ने कहा कि 70 फीसदी से अधिक राजनैतिक दलों ने चुनाव आयोग से मतपत्र के जरिये चुनाव कराने को कहा.
Aug 27, 2018 18:11 (IST)
भारतीय एथलीट सुधा सिंह ने 3000 मीटर स्टीपलचेस स्पर्धा में जीता सिल्वर मेडल. भारत का यह 39वां पदक है.
Aug 27, 2018 17:30 (IST)
आयुष्मान भारत के सीईओ इंदु भूषण ने कहा कि 25 सिंतबर तक 36 में से 34 राज्य 'मोदीकेयर' योजना लॉन्च करने के लिए तैयार होंगे. उन्होंने कहा कि ओडिशा और तेलंगाना ने कहा है कि वह इस पर केंद्र से और बात करना चाहते हैं.
Aug 27, 2018 16:59 (IST)
मुंबई के परेल में प्रीमियर सिनेमा के पास लगी आग, दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Aug 27, 2018 16:28 (IST)
दिल्ली पुलिस ने गाज़ियाबाद के लोनी इलाके में पकड़ी अवैध हथियारों की फैक्ट्री 

दिल्ली पुलिस ने गाज़ियाबाद के लोनी इलाके में अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. बड़ी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं. इससे पहले मुंगेर और खरगौन के ही बने अवैध हथियार यहां लाए जाते रहे हैं.  
Aug 27, 2018 16:13 (IST)

झारखंड के गिरिडीह में हाथियों ने बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला
झारखंड के गिरिडीह जिले में सोमवार को जंगली हाथियों ने 60 साल के एक बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला.वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि रविवार की रात 18 हाथियों के एक झुंड ने सबुतानंद गांव में ग्रामीणों पर हमला कर दिया, उस दौरान धनेश्वर राय सो रहे थे. राय भाग नहीं सके और उन्हें हाथियों ने कुचलकर मार डाला.
Aug 27, 2018 15:55 (IST)
सेंसेक्स 442.31 अंक चढ़कर 38,694.11 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी 134.85 अंक की बढ़त के साथ 11,691.95 अंक के नए उच्चस्तर पर.
Aug 27, 2018 14:28 (IST)

महाराष्ट्र: वैभव राउत की गिरफ्तारी के बाद सनातन प्रवक्ता चेतन राजहंस ने कहा-  पकड़े गए लोगों से संबंध नहीं, उन्‍होंने कहा कि वह साधक नहीं है.
Aug 27, 2018 13:48 (IST)
बिहार में भाकपा-माले के पूर्व नेता की गोली मारकर हत्या
बिहार के भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह बदमाशों ने भाकपा-माले के पूर्व नेता की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. 
Aug 27, 2018 13:43 (IST)
दिल्ली में ठोस कचरे के प्रबंधन और निवारण का मामला
सुप्रीम कोर्ट में LG की तरफ से बताया गया कि ठोस कचरे के निवारण के लिए कमेटी बना दी गई है. LG की तरफ से 16 नामों को सुझाया गया जबकि कोर्ट मित्र की तरफ से 5 नामो को सुझाया गया. अब मामले की सुनवाई 29 अगस्त को होगी.
Aug 27, 2018 12:55 (IST)
1981 में एयर इंडिया के विमान के अपहरण का मामले में अदालत ने सतनाम सिंह और तजेंदर पाल सिंह को बरी किया
Aug 27, 2018 12:43 (IST)

Asian Games 2018: बैडमिंटन में पीवी सिंधु महिला सिंगल्‍स के फाइनल में पहुंचीं, जापान की अकाने यामागुची को पराजित किया 
Aug 27, 2018 12:28 (IST)
होटल में महिला से मिलने का मामला, मेजर लीतुल गोगोई के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश
मेजर गोगोई पर ड्यूटी छोड़कर महिला से मिलने का आरोप है. वह श्रीनगर के एक होटल में महिला के साथ मिले थे.  
मेजर गोगोई के खिलाफ कोर्ट ऑफ इन्कवायरी का आदेश
Aug 27, 2018 12:16 (IST)
भारी बारिश से उत्तर प्रदेश में 10 और उत्तराखंड में 2 की मौत
 
उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाको में वर्षा जनित हादसों में पिछले 24 घंटो में दस लोगो की मौत हो गयी है.  उत्तराखंड में भी दो लोगों की मौत हो गई है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मृतकों में पिथौरागढ़ की एक महिला और 65 वर्षीय एक शख्स शामिल है, जो रुड़की में सुकरु नदी के तेज बहाव में बह गया।
Aug 27, 2018 11:50 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा- वाट्सएप ने अभी तक क्यों नहीं नियुक्त किये भारत में शिकायत अधिकारी
Aug 27, 2018 11:19 (IST)
Asian Games 2018: बैडमिंटन के सेमीफाइनल में साइना नेहवाल को चीनी ताइपे की ताई जु से मिली हार, कांस्‍य से करना पड़ा संतोष 
उबेर कप:  पहले मैच में कनाडा से हारी भारतीय टीम की जोरदार वापसी, ऑस्‍ट्रेलिया को 4-1 से हराया
Aug 27, 2018 11:12 (IST)
'खीर' वाले बयान पर आरएलएसपी नेता उपेंद्र कुशवाहा की सफाई- मैंने सामाजिक एकता की बात की थी, इसे किसी समुदाय विशेष न जोड़ा जाए 
उपेंद्र कुशवाहा ने पहले कहा था कि यदुवंशी का दूध, और कुशवंशी का चावल मिल जाये तो खीर बढ़िया होगी
Aug 27, 2018 11:00 (IST)
मेघालय के मुख्यमंत्री और नेशनल पीपुल्स पार्टी के नेता कोनार्ड संगमा ने दक्षिणी तुरा से विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की
Aug 27, 2018 10:46 (IST)
वियतनाम में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा, अगर कोई प्रवासी भारतीय दुनिया में कहीं भी फंस जाता है तो उसे भरोसा होता है कि भारत सरकार उसे बचा लेगी, राहत सिर्फ 1 ट्वीट दूर है




Aug 27, 2018 10:29 (IST)

35 ए मामले में सुप्रीम कोर्ट आज बीजेपी नेता और वकील अश्विनी उपाध्‍याय की याचिका पर सुनवाई करेगा. मामले की मुख्‍य सुनवाई 31 अगस्‍त को होगी



Aug 27, 2018 10:04 (IST)
हरियाणा के रोहतक में स्थित एक गुरुकुल के 6 छात्रों ने अपने सीनियर्स पर अप्राकृतिक संबंध बनाने के आरोप लगाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Aug 27, 2018 09:43 (IST)
नई ऊंचाई पर खुले शेयर बाजार: सेंसेक्स 259.42 अंकों की उछाल के साथ 38,511.22 पर, निफ्टी 76.20 अंकों की बढ़त के साथ 11,633.30 पर खुला

Aug 27, 2018 09:31 (IST)
चुनाव आयोग ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है, इसमें कांग्रेस एक बार फिर आयोग से अपील करेगी कि अगले लोकसभा चुनाव बैलट पेपर पर कराए जाएं: सूत्र

Aug 27, 2018 09:03 (IST)
दिल्ली: जनकपुरी में माता चानना देवी अस्पताल के पास एक टैंकर ने लड़की को टक्‍कर मारी, मौत. इस घटना के बाद चालक फरार 

Aug 27, 2018 08:50 (IST)
गुजरात: अहमदाबाद में चार मंजिला इमारत ढही, एक आदमी को मृत निकाला गया, दो लोगों के फंसे होने की आशंका 

Aug 27, 2018 08:17 (IST)
अमेरिका के जैक्सनविले में वीडियो गेम टूर्नामेंट के दौरान गोलीबारी में हमलावर सहित तीन लोग मारे गए : शेरिफ

Aug 27, 2018 07:58 (IST)
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दो देशों की चार दिन यात्रा के पहले चरण में वियतनाम की राजधानी हनोई पहुंची. वह हिंद महासागर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी. वह वियतनाम और कंबोडिया की चार दिन की यात्रा पर हैं जिसका मकसद आसियान क्षेत्र के दो अहम मुल्कों के साथ भारत के रिश्तों को गहरा करना है.

Aug 27, 2018 07:24 (IST)

पाटीदार आंदोलन के तीन साल पूरा होने के मौक़े पर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर अनशन पर बैठ गए हैं. एक बार फिर पाटीदार आंदोलन भड़कने की आशंका के मद्देनज़र जगह-जगह कड़ी सुरक्षा तैनात कर दी गई है. पुलिस लोगों को अनशन में शामिल होने से रोक रही है.
Aug 27, 2018 06:53 (IST)
चुनाव आयोग ने निर्वाचन प्रक्रिया में सतत सुधार के लिये राजनीतिक दलों के साथ होने वाली नियमित मंत्रणा के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुये आज सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेगा. 

Aug 27, 2018 01:53 (IST)
सूरत के ओढव इलाके में करीब दो दशक पहले एक सरकारी आवासीय योजना के तहत बनी दो चारमंजिला इमारतें ढह गईं, जिसमें से चार लोगों को सुरक्षित निकाला गया जबकि कई अन्य के फंसे होने की आशंका है. बचाव कार्य जारी है.
Aug 27, 2018 01:09 (IST)
फ्लोरिडा शहर के जैक्सनविले में रविवार को भयंकर गोलीबारी हुई. इस सामूहिक गोलीबारी में कई लोगों की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि एक संदिग्ध भी मारा गया है.
Aug 27, 2018 01:03 (IST)
आजीवन प्रतिबंध का सामना कर रहे क्रिकेटर एस श्रीसंत की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने BCCI को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था.