NEWS FLASH : आधार नंबर सार्वजनिक ना करें : UIDAI, ट्राई प्रमुख ने सार्वजनिक किया था अपना नंबर

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH : आधार नंबर सार्वजनिक ना करें : UIDAI, ट्राई प्रमुख ने सार्वजनिक किया था अपना नंबर

उत्तर प्रदेश सरकार आज ताजमहल पर विजन डॉक्यूमेंट के लिए मसौदा पेश करेगी. सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल की सुरक्षा और संरक्षण के लिए पूर्व में यूपी सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए विजन डॉक्यूमेंट के मसौदे पर उसे आड़े हाथों लिया था. इस विश्व धरोहर के संरक्षण के लिए जिम्मेदार भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से कोई परामर्श नहीं लिए जाने पर कोर्ट ने यूपी सरकार की खिंचाई की थी.  पंजाब कैबिनेट ने रिक्तियों को प्रोन्नति के जरिए भरने के लिए अनुसूचित जाति के कर्मचारियों के लिए समूह-ए तथा समूह-बी में 14 प्रतिशत आरक्षण तथा समूह-सी और समूह- डी सेवाओं में 20 प्रतिशत आरक्षण को बहाल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. महाराष्ट्र में सोमवार को मराठा आरक्षण की मांग को लेकर कई हिस्सों में आगजनी, सड़क जाम, पुलिस पर हमले, बंद की ताजा घटनाएं हुईं, जबकि एक व्यक्ति ने ट्रेन के नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली है.  इसके अलावा  देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Jul 31, 2018 21:52 (IST)
सूचना प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म निर्माताओं से किया अनुरोध, हिन्दी फ़िल्मों के क्रेडिट रोल सिर्फ हिन्दी या द्विभाषा जिसमें हिन्दी भी शामिल हो, में देने को कहा. मंत्रालय के मुताबिक इससे दर्शकों को फिल्म से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी मिल सकेगी. अभी हिन्दी फ़िल्मों के क्रेडिट रोल सिर्फ़ अंग्रेज़ी में ही दिए जाते हैं.
Jul 31, 2018 21:25 (IST)
आधार प्राधिकरण ने बयान जारी करके लोगों को नसीहत दी है कि वो इंटरनेट और सोशल मीडिया पर अपना आधार नंबर शेयर करके दूसरों को चुनौती देने से बचें.
Jul 31, 2018 21:24 (IST)
डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि का हाल जानने अस्‍पताल पहुंचे अभिनेता रजनीकांत. अस्‍पताल से बाहर आकर बोले रजनीकांत - मैं देश के सबसे वरिष्‍ठ नेता का हालचाल जानने आया था. वह सो रहे थे. परिवार वालों से उनके बारे में पूछा. मैं ऊपरवाले से उनके जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना करता हूं.

Jul 31, 2018 21:13 (IST)
अमेरिका ने लश्कर-ए-तैयबा कमांडर अब्दुल रहमान अल-दाखिल को एक विशेष वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया. अब्दुल रहमान हाल तक जम्मू क्षेत्र में आतंकी संगठन का संभागीय कमांडर था.

Jul 31, 2018 20:58 (IST)
दिल्ली के अशोक विहार इलाके के नंदन अपार्टमेंट्स के सामने पेशे से प्रॉपर्टी डीलर और शाहबाद डेरी थाने के घोषित अपराधी 46 साल के सूर्य प्रकाश को कुछ अज्ञात लोगों ने गोलियां मारीं. सूर्य प्रकाश उस वक़्त नंदन अपार्टमेंट के गेट नम्बर 7 के पास अपनी स्कॉर्पियो कार में बैठे थे. वारदात के बाद पुलिस उसे अस्पताल लेकर गयी जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अब तक आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है. हत्या के पीछे की वजह क्या है ये अब तक साफ नहीं है.
Jul 31, 2018 20:13 (IST)
दुनिया का कोई भी देश अपनी जमीन पर अवैध शरणार्थियों को बर्दाश्‍त नहीं करता. जहां तक एनआरसी की बात है, तो यह पूरी तरह से सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों और निगरानी में तैयार हुआ है. इसमें कोई भी राजनीतिक दखलंदाजी नहीं थी : राम माधव

Jul 31, 2018 20:08 (IST)
दिल्ली में यमुना में आयी बाढ़ से अब तक 2 मौतें, 1 की हालत गम्भीर. आशा नाम की 11 साल की लड़की बेला गांव, राजघाट के पास डूबी. उसके साथ खेल रहे 8 साल के राजा नाम के बच्चे को बचा लिया गया है. उसे एलएनजेपी में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गम्भीर बताई जा रही है. मरने वाले दूसरे शख्‍स का नाम सुरेश है. उसकी भी उस्मानपुर इलाके में डूबने से मौत हुई है, सुरेश गढ़ी मांडू गांव का रहने वाला था.
Jul 31, 2018 19:48 (IST)
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ममता बनर्जी से कहा, असम में एनआरसी को अद्यतन बनाया जाना पूर्णत: निष्पक्ष, पारदर्शी, गैर भेदभावपूर्ण और कानूनी प्रक्रिया है. एनआरसी प्रक्रिया में किसी को भी परेशान नहीं किया जाएगा, सभी को पर्याप्त मौका दिया जाएगा.

Jul 31, 2018 19:16 (IST)
पूर्वी अफागानिस्‍तान में सरकारी इमारत पर आतंकी हमला, 14 लोग घायल. दोनों हमलावर मार गिराए गए.
Jul 31, 2018 19:09 (IST)
दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (इन्सोल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड) दूसरा संशोधन विधेयक, 2018 को लोकसभा की मंजूरी.
Jul 31, 2018 18:17 (IST)
मुंबई अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर कंप्‍यूटर सिस्‍टम में आई खराबी, मैनुअली कराई गई चेक इन.

Jul 31, 2018 17:50 (IST)
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) ने की घोषणा, पार्टी प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले मुंबई साउथ सेंट्रल सीट से लड़ेंगे 2019 का लोकसभा चुनाव. वर्तमान में यहां से शिवसेना के राहुल शेवाले हैं सांसद.

Jul 31, 2018 17:33 (IST)
आठ बुनियादी उद्योग की वृद्धि दर जून में 6.7 प्रतिशत रही जो सात महीने का उच्च स्तर है : सरकार
Jul 31, 2018 17:18 (IST)
गृह युद्ध का भय फैला कर एक बाद देश को तोड़ चुके हैं? क्‍या कहना चाहते हैं? तृणमूल कांग्रेस को यह स्‍पष्‍ट करना चाहिए : बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह

Jul 31, 2018 17:15 (IST)
सीबीआई जज लोया की मौत के मामले की SIT जांच को लेकर दाखिल पुनर्विचार याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया. कोर्ट ने कहा कि याचिका में कोई मेरिट नहीं है.
Jul 31, 2018 16:48 (IST)
करुणानिधि का हाल चाल जानने पहुंचे कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी, कहा - मैं करुणानिधि को देखने आना चाहता था. वह बेहद मजबूत शख्‍स हैं. मैं उनसे मिला और उनकी हालत स्थिर है. सोनिया जी ने उनके परिवार के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं और उनके अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य की कामना की है.

Jul 31, 2018 16:32 (IST)
कांग्रेस, तृणमूल और अन्‍य पार्टियां जो एनआरसी के खिलाफ बोल रही हैं, उन्‍हें बांग्‍लादेशी घुसपैठियों पर अपना रुख स्‍पष्‍ट करना चाहिए : अमित शाह

Jul 31, 2018 16:12 (IST)
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राज्यसभा में उनके भाषण के दौरान हुए हंगामे के बाद कहा, "मेरे लिए और सदन की गरिमा के लिए भी यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं सदन का सदस्य होते हुए भी अपनी बात सदन में नहीं रख पाया..."

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि विपक्षी दल BJP की गलत छवि बना रहे हैं, और यह नहीं बता रहे हैं कि NRC कहां से आया था. उन्होंने यह भी दावा किया कि BJP की सरकार किसी के साथ भेदभाव नहीं कर रही है, और NRC से किसी भी भारतीय का नाम नहीं कटेगा.

Jul 31, 2018 16:08 (IST)
लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने विजय माल्या को ज़मानत दी. प्रत्यर्पण मामले में विजय माल्या के खिलाफ अगली सुनवाई 12 सितंबर को होगी.

Jul 31, 2018 15:56 (IST)
पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'असम में क्‍या हो रहा है? एनआरसी की समस्‍या. ये केवल बंगाली ही नहीं हैं, ये अल्‍पसंख्‍यक हैं, हिंदू हैं, बंगाली हैं, बिहारी हैं. 40 लाख से ज्‍यादा लोगों कल सत्तारूढ़ दल के लिए वोट दिया था और आज अचानक उनको अपने ही देश में रिफ्यूजी बना दिया गया.

Jul 31, 2018 15:52 (IST)
एनआरसी मसौदा को लेकर जो लोग शोर मचा रहे हैं उन्हें यूएनएचसीआर द्वारा शरणार्थियों के बारे में दी गयी परिभाषा को पढ़ना चाहिए : त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय
Jul 31, 2018 15:19 (IST)
संसद के उच्च सदन राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार को दिनभर के स्थगित कर दिए जाने के बाद सभापति एम वेंकैया नायडू ने नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आज़ाद को अपने चैम्बर में बुलाया और असम में NRC के मुद्दे पर हुई बहस के अंतिम क्षणों में पटरी से उतर जाने के तरीके को लेकर नाखुशी ज़ाहिर की.

Jul 31, 2018 14:41 (IST)
दिल्ली के आरके आश्रम इलाके में भारी बारिश के चलते सड़क का एक हिस्सा धंस गया है. लोक निर्माण विभाग (PWD) सड़क की मरम्मत में जुटा है.

Jul 31, 2018 14:27 (IST)
पूर्वी दिल्ली के DM के. महेश ने जानकारी दी है कि मंगलवार सुबह 9 बजे यमुना में जलस्तर 206.03 मीटर पर था, जो खतरे के निशान 204.83 से काफी ऊपर है. उन्होंने बताया कि हथिनीकुंड बैराज से मंगलवार को 24,992 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, और 28 जुलाई को लगभग पांच लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. उन्होंने उम्मीद जताई है कि अगर बारिश नहीं होती है, तो जलस्तर नीचे गिरेगा.

Jul 31, 2018 14:25 (IST)
जबलपुर में CBI अदालत ने व्यापमं घोटाले के चार आरोपियों को दोषी करार देकर चार-चार वर्ष कैद की सज़ा सुनाई.


Jul 31, 2018 14:21 (IST)
लंदन : अपने खिलाफ प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई के लिए उद्योगपति विजय माल्या वेस्टमिंस्टर कोर्ट पहुंचे. कोर्ट परिसर में विजय माल्या ने दावा किया कि उनके खिलाफ लगाए गए मनी लॉन्डरिंग और पैसा चुराने के आरोप पूरी तरह झूठे हैं.

Jul 31, 2018 14:16 (IST)
12 वर्ष से कम आयु की बच्ची के साथ बलात्कार के दोषियों को मृत्युदंड देने वाले आपराधिक कानून (संशोधन), 2018 को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने यौन उत्पीड़न मामलों में दिए जाने वाले दंड तथा फांसी की सज़ा सुनाए जाने की समीक्षा करने के लिए पांच-सदस्यीय समिति का गठन किया है.

Jul 31, 2018 14:02 (IST)
भारत के विदेश मंत्रालय ने 11वें विश्व हिन्दी सम्मेलन का आधिकारिक लोगो जारी करते हुए घोषणा की है कि सम्मेलन का आयोजन मॉरीशस में 18 से 20 अगस्त को होगा.

Jul 31, 2018 13:59 (IST)
असम में जारी NRC के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे तथा कांग्रेस सांसद प्रदीप भट्टाचार्य संसद परिसर में ही बहस में उलझ गए.

Jul 31, 2018 13:50 (IST)
BJP नेता तथा कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री तथा JDS नेता एचडी कुमारस्वामी पर 'फूट डालो और राज करो' की राजनीति करने का आरोप लगाया है. बीएस येदियुरप्पा ने कहा, "दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह (एचडी कुमारस्वामी) सिर्फ 37 JDS विधायकों की सीटों के लिए काम कर रहे हैं, समूचे कर्नाटक के मुख्यमंत्री की तरह नहीं... मुख्यमंत्री द्वारा कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों, विशेषकर उत्तरी कर्नाटक, के साथ किए जा रहे अन्याय की वजह से उत्तरी कर्नाटक में गुस्सा व्याप्त हो गया है..."

Jul 31, 2018 13:46 (IST)
तेलंगाना से BJP विधायक राजा सिंह ने असम में जारी NRC ड्राफ्ट सूची पर प्रतिक्रिया में कहा है, "अगर ये रोहिंग्या और बांग्लादेशी अवैध प्रवासी सम्मान के साथ भारत छोड़कर नहीं जाते हैं, तो उन्हें गोली मारकर मिटा डालना चाहिए..."

Jul 31, 2018 13:36 (IST)
जम्मू-कश्मीर में एनएन वोहरा की जगह नये राज्यपाल हो सकते हैं पूर्व गृह सचिव राजीव महर्षि, केंद्र राज्य में सरकार बनाने की पक्ष में : सूत्र
Jul 31, 2018 13:20 (IST)
केरल में भारी बारिश से एक की मौत, तीन बांधों का फाटक खोला गया 

केरल के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के दौरान करंट लगने से 74 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. बारिश को देखते हुए राज्य में तीन बांधों का फाटक खोल दिया गया है. 
Jul 31, 2018 13:06 (IST)
NRC के मुद्दे पर अमित शाह बोले- कांग्रेस के पीएम लाये, हमने हिम्मत करके इसे लागू किया, संसद में हंगामा
Jul 31, 2018 12:51 (IST)
BJP नेता दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल में भी घुसपैठ का हवाला देते हुए राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर बनाए जाने की मांग की है. दिलीप घोष ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में एक करोड़ से भी ज़्यादा गैरकानूनी प्रवासी मौजूद हैं और अर्थव्यवस्था पर अनावश्यक दबाव बना रहे हैं. दिलीप घोष के मुताबिक, ये अवैध प्रवासी राजनीतिक परिदृश्य में भी दखल देने लगे हैं. दिलीप घोष ने घोषणा की कि अगर राज्य में BJP सत्ता में आती है, तो अवांछित लोगों को खत्म करने के लिए NRC बनवाया जाएगा.

Jul 31, 2018 12:42 (IST)
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री तथा बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती ने कहा है, "BJP-शासित असम में जारी NRC ड्राफ्ट के तहत 40 लाख अल्पसंख्यकों की नागरिकता को लगभग खत्म कर दिया गया है... यदि लम्बे समय से असम में रह रहे लोग अपनी नागरिकता का सबूत नहीं दे सकते, तो इसका यह अर्थ यह नहीं है कि उन्हें देश से बाहर फेंक दिया जाए..."

Jul 31, 2018 12:39 (IST)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद ने राज्यसभा में कहा है, "वास्तविक भारतीयों को देश से बाहर नहीं भेजा जाना चाहिए. NRC का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए, और उसे वोटबैंक की तरह इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. यह मानवाधिकार का मुद्दा है, हिन्दू-मुसलमान का नहीं..."

Jul 31, 2018 12:39 (IST)
प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़े केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है, "जहां तक पश्चिम बंगाल के लिए NRC का प्रश्न है, यह फैसला गृह मंत्रालय को करना है..."

Jul 31, 2018 12:29 (IST)
उत्तरी कर्नाटक को अलग राज्य बनाने की मांग को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने मीडिया को दोषी बताते हुए कहा है कि मीडिया ही बेवजह आग में घी डालने का काम कर रहा है. उन्होंने दावा किया कि उत्तरी कर्नाटक के लोग भी राज्य सरकार के साथ हैं, और अगर कुछ अप्रिय घटना होती है, तो उसकी ज़िम्मेदारी मीडिया की होगी.



Jul 31, 2018 12:26 (IST)
नीरव मोदी की फायरस्टार डायमंड्स इंटरनेशनल तथा मेहुल चौकसी की गीतांजलि जेम्स ने दिल्ली हाईकोर्ट से अपनी-अपनी अर्ज़ियां वापस लीं. दोनों कंपनियों ने प्रवर्तन निदेशालय, यानी ED की उनके खिलाफ की जा रही कार्रवाई के विरुद्ध कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था.

Jul 31, 2018 12:13 (IST)
दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर #InMyFeelings चैलेंज को लेकर सलाह पोस्ट की है, जिसमें कहा गया है - "फ्लोर पर नाचिए, सड़कों पर नहीं... #KikiChallenge इतना खतरा उठाने लायक मज़ेदार नहीं है..." ट्वीट में यह भी कहा गया है कि दिल्ली की सड़कों को सभी के लिए सुरक्षित रखें. इस ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी जारी की गई है, जिसमें एक एम्बुलेंस दिख रही है, और उसका दरवाज़ा खुला है. तस्वीर पर लिखे स्लोगन में कहा गया है - 'सड़कों पर नाचने से आपके लिए कई नए दरवाज़े खुल सकते हैं...'

Jul 31, 2018 11:54 (IST)
राज्यसभा में 12 बजे शुरू होगी NRC विवाद पर बहस
Jul 31, 2018 11:50 (IST)
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने कहा है कि उनके राज्य में NRC की कोई मांग नहीं है. बिप्लब देब का दावा है कि राज्य में सब कुछ सिस्टमाइज़्ड है. उन्होंने कहा कि NRC असम के लिए भी मुश्किल साबित नहीं होगा, क्योंकि असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल इससे निपटने में सक्षम हैं. बिप्लब देब ने कहा कि कुछ लोग घबराहट पैदा कर माहौल को बिगाड़ने में जुटे हैं.

Jul 31, 2018 11:46 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के सांबा में जमोरा स्थित सरकारी स्कूल की आठवीं कक्षा में पढ़ने वाला छोटूराम स्कूल का एकमात्र विद्यार्थी है, जबकि स्कूल में प्रिंसिपल को मिलाकर कुल छह अध्यापक हैं. छोटूराम का कहना है, "मैं नियमित रूप से स्कूल आता हूं... आठवीं कक्षा में मैं अकेला विद्यार्थी हूं, जबकि छोटी क्लासों में दो अन्य विद्यार्थी भी हैं..."

इस मुद्दे पर सांबा के मुख्य शिक्षा अधिकारी राम पॉल ने कहा, "इलाके में कोई और स्कूल नहीं है, इसलिए अतिरिक्त अध्यापक तैनात किए गए... बहरहाल, अगर अध्यापक ज़्यादा हैं, तो हम उनका ट्रांसफर कर देंगे... हम इस मामले की जांच भी करवाएंगे..."


Jul 31, 2018 11:40 (IST)
लोकसभा में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद सुगत बोस के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि भारत संभवतः एकमात्र देश है, जिसने शरणार्थियों के प्रति नरम रुख अपनाया है. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के मुताबिक, सरकार ने म्यांमार को भी आश्वस्त किया है कि भारत उन रोहिंग्याओं को सुविधाएं उपलब्ध कराने में म्यांमार की सहायता करने के लिए तैयार है, जब वे लौटकर म्यांमार आएंगे.

इससे पहले TMC सांसद सुगत बोस ने लोकसभा में कहा था, "विदेश मंत्रालय बांग्लादेश में रोहिंग्याओं के लिए 'ऑपरेशन इंसानियत' चला रहा है... भारत में भी 40,000 रोहिंग्या हैं, लेकिन क्या हम इंसानियत सिर्फ उनके लिए दिखाएंगे, जो बांग्लादेश में रहते हैं...?"


Jul 31, 2018 11:25 (IST)
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में जानकारी दी है कि रोहिंग्याओं की घुसपैठ को रोकने के लिए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) तथा असम राइफल्स की तैनाती की गई है. गृहमंत्री ने बताया कि राज्यों को सलाह दी गई है कि जो रोहिंग्या पहले ही आ चुके हैं, उन पर नज़र रखी जाए, और उन्हें एक ही स्थान पर रखा जाए, तथा उन्हें फैलने नहीं दिया जाए. केंद्रीय गृहमंत्री के अनुसार, राज्यों को रोहिंग्याओं को डीपोर्ट, यानी निष्कासित कर वापस भेजने का भी अधिकार है.

Jul 31, 2018 10:54 (IST)
मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान सोमवार को पुणे से सटे चाकन इलाके में हुई हिंसक घटनाओं के लिए 4,000-5,000 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए हैं.

Jul 31, 2018 10:43 (IST)
असम में सोमवार को जारी की गई NRC सूची के विरोध में तृणमूल कांग्रेस (TMC), समाजवादी पार्टी (SP) तथा आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसदों ने मंगलवार को संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया.


Jul 31, 2018 10:42 (IST)
तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) सांसदों ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को भी संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया. सांसद नरमल्ली शिवप्रसाद ने मंगलवार को सत्य साईंबाबा का रूप धरा था, और वह इससे पहले स्कूली छात्र तथा नारद मुनि आदि का रूप भी धर चुके हैं.

Jul 31, 2018 10:39 (IST)
पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पानी भर जाने के मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

Jul 31, 2018 10:32 (IST)
चेन्नई स्थित कावेरी अस्पताल में उपचाररत DMK प्रमुख एम करुणानिधि को देखने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को चेन्नई जाएंगे.

Jul 31, 2018 10:24 (IST)
दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस IT सेल के सदस्य चिराग पटनायक को यौन उत्पीड़न के आरोप में सोमवार देर रात गिरफ्तार किया गया था. रात को ही ज़मानत पर रिहाई भी हो चुकी है.
Jul 31, 2018 10:18 (IST)
दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने एयरसेल-मैक्सिस केस में सुनवाई 1 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी है. कोर्ट 1 अक्टूबर को ही तय करेगी कि ED और CBI की चार्जशीट पर संज्ञान लेना है या नहीं.

Jul 31, 2018 10:16 (IST)
मुज़फ़्फ़रपुर बालिकागृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के खिलाफ एक और केस दर्ज हुआ है, क्योंकि उसी के द्वारा मुज़फ़्फ़रपुर में ही संचालित एक अन्य बालिकागृह से 11 महिलाएं लापता हो गई हैं. मुज़फ़्फ़रपुर बालिकागृह कांड में 30 से भी ज़्यादा नाबालिग बच्चियों के यौन उत्पीड़न की पुष्टि हो चुकी है.

Jul 31, 2018 10:05 (IST)
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तथा बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने राजधानी पटना स्थित एक शिव मंदिर में भगवान शिव का रूप धरकर पूजा-अर्चना की. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र इसके बाद झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हो गए.


Jul 31, 2018 10:01 (IST)
असम में सोमवार को जारी की गई NRC सूची के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

Jul 31, 2018 09:58 (IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) संसदीय दल की बैठक में शिरकत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी संसद पुस्तकालय भवन में पहुंच गए हैं.

Jul 31, 2018 09:42 (IST)
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात
Jul 31, 2018 09:32 (IST)
बीजेपी संसदीय दल की बैठक में शिरकत के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहुंचे.
Jul 31, 2018 08:39 (IST)
आईएसआई के लिये जासूसी मामले में तमिलनाडु के एक शख्स को 5 साल की कैद 

एनआईए की एक अदालत ने आतंकवादी गतिविधि में शामिल होने के जुर्म में एक व्यक्ति को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून (यूएपीए) के तहत पांच साल की कैद की सजा सुनाई है. वर्ष 2014 के जहीर हुसैन आईएसआई जासूस मामले के एक आरोपी मोहम्मद सलीम को आपराधिक साजिश तथा जाली नोट का प्रसार करने के लिए संबंद्ध धाराओं के तहत भी दो साल की सजा सुनाई गई। दोनों सजाएं साथ साथ चलेंगी. 
Jul 31, 2018 07:58 (IST)
उत्तर प्रदेश : भारी वर्षा व आकाशीय बिजली से अब तक 80 की मौत
राज्य सरकार ने 26 से 30 जुलाई तक हुई भारी वर्षा व आकाशीय बिजली गिरने से हुई क्षति से प्रभावित व्यक्तियों एवं परिवारों को निर्धारित मानक के अनुसार 24 घंटे के अंदर राहत सहायता राशि वितरित करने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश में भारी वर्षा और आकाशीय बिजली से अब तक 80 लोगों की मौत हो चुकी है.
Jul 31, 2018 07:39 (IST)

झारखंड में ट्रक की टक्कर के बाद बस में आग लगी, एनएच 33 पर यातायात बाधित 

झारखंड के रामगढ़ जिले में चुटुपालु घाटी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग - 33 पर आज शाम तेज रफ्तार एक ट्रक की टक्कर के बाद एक बस में आग लग गई। इस वजह से राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया। 
Jul 31, 2018 07:06 (IST)
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का आपत्तिजनक फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने पर एक शख्स गिरफ्तार
सीएम योगी आदित्यनाथ की एक फोटो को आपत्तिजनक बनाकर WhatsApp ग्रुप पर प्रसारित करने के मामले में कोतवाली दादरी में हिंदू युवा वाहिनी की ओर से तहरीर पर पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर मोबाइल फोन भी बरामद किया.