विज्ञापन
Story ProgressBack
5 years ago


देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Aug 26, 2019 19:57 (IST)
Link Copied
बुधवार को शाम चार बजे होगी मोदी कैबिनेट की बैठक.
Aug 26, 2019 18:25 (IST)
Link Copied
सीबीआई कोर्ट ने कथित बैंक फ्रॉड केस में कारोबारी रतुल पुरी की रिमांड 4 दिन और बढ़ा दी है.
Aug 26, 2019 17:44 (IST)
Link Copied
नक्सली नेता कोबाड़ घांडी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें झारखंड से सूरत लाया गया है.
Aug 26, 2019 16:24 (IST)
Link Copied
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर पर मध्यस्थता का प्रस्ताव वापस लिया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ने जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात में कहा, "हमने कल रात को कश्मीर के बारे में बात की... प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) का मानना है, हालात काबू में हैं... वे पाकिस्तान से बात करेंगे, और मुझे भरोसा है कि वे कुछ न कुछ बहुत अच्छा हल निकाल लेंगे..."

Aug 26, 2019 16:14 (IST)
Link Copied
भारत, पाकिस्तान के बीच सभी मुद्दे द्विपक्षीय, समाधान भी मिलजुलकर हम ही करेंगे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

फ्रांस के बियारिट्ज़ में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ मुलाकात के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत और पाकिस्तान के बीच कई साझा समस्याएं हैं... बीमारी, गरीबी उनमें शामिल हैं... यह बात मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से भी कह चुका हूं, और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी कहा है... भारत और पाकिस्तान के बीच सभी मुद्दे द्विपक्षीय हैं, और इनका समाधान भी मिलजुलकर हम ही कर सकते हैं..."
Aug 26, 2019 16:11 (IST)
Link Copied
जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात हुई.
Aug 26, 2019 15:25 (IST)
Link Copied
NDTV संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में मेट्रो और DTC बसों में महिलाओं की मुफ्त सवारी योजना के लिए वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में 290 करोड़ रुपये का अनुदान पेश किया. इनमें से 140 करोड़ रुपये DTC और क्लस्टर बसों के लिए तथा 150 करोड़ रुपये मेट्रो के लिए होंगे. उक्त योजना को अभी दिल्ली कैबिनेट से मंजूरी नहीं मिली है. इसके अलावा, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बसों में महिला सुरक्षा के तहत मार्शल की तैनाती के लिए 147 करोड़ रुपये का अनुदान भी पेश किया.
Aug 26, 2019 15:22 (IST)
Link Copied
महिला ने अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की

जयपुर से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान में दौसा जिले के बांदीकुई थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ चलती ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. थानाधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि अरनिया रेलवे स्टेशन के पास सुप्रिया गुर्जर (30) ने अपने दो बच्चों - अंकिता (8) और गोलू (6) - के साथ हरिद्वार एक्सप्रेस के सामने कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है.
Aug 26, 2019 14:59 (IST)
Link Copied
पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा वरिष्ठ BJP नेता अरुण जेटली की अस्थियां उनके पुत्र रोहन ने सोमवार को हरिद्वार में विसर्जित कीं. इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तथा केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी उपस्थित थे.

Aug 26, 2019 14:56 (IST)
Link Copied
नोएडा के सेक्टर 25ए में स्थित स्पाइस मॉल के टॉप फ्लोर में लगी आग, लोगों को मॉल से निकाला गया, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई हैं.

Aug 26, 2019 14:54 (IST)
Link Copied
BSE सेंसेक्स में कारोबार के दौरान आया 721 अंक का उछाल, 37,422.16 पर पहुंचा.

Aug 26, 2019 14:41 (IST)
Link Copied
पश्चिम बंगाल : कोलकाता स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने सोमवार को बिहार के गया से जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) के संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया है.

Aug 26, 2019 14:37 (IST)
Link Copied
राजस्थान के गंगापुर में सांप्रदायिक झड़प के बाद धारा 144 लागू

जयपुर से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, विश्व हिन्दू परिषद (VHP) की रैली के दौरान सांप्रदायिक झड़प होने के बाद राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की गंगापुर सिटी में धारा 144 लागू कर दी गई और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
Aug 26, 2019 14:27 (IST)
Link Copied
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने सोमवार को नकली नोटों के अंतरराष्ट्रीय सिंडीकेट का भंडाफोड़ कर नेपाली नागरिक आलम अंसारी को गिरफ्तार किया है. उसके कब्ज़े से 2,000 रुपये के नकली नोटों (FICN) में 5.50 लाख रुपये बरामद हुए हैं.

Aug 26, 2019 14:14 (IST)
Link Copied
बियारिट्ज़ (फ्रांस) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में शिरकत के लिए पहुंच गए हैं. उनके शेरपा (राजनयिक, जो किसी भी शिखर सम्मेलन से पहले तैयारी करता है) सुरेश प्रभु भी उपस्थित हैं.

Aug 26, 2019 14:11 (IST)
Link Copied
समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी की दिल्ली इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है.

Aug 26, 2019 14:08 (IST)
Link Copied
आज जो कश्मीरियों के साथ हो रहा है, वह कल हमारे साथ भी होगा : अखिलेश यादव

लखनऊ से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू एवं कश्मीर के सूरत-ए-हाल पर चिंता जाहिर करते हुए सोमवार को कहा कि आज जो कश्मीरियों के साथ हुआ है, वह कल हम सबके साथ होगा.
Aug 26, 2019 13:56 (IST)
Link Copied
विपक्षी नेताओं ने केंद्र, JK के गवर्नर सत्यपाल मलिक को दिया राजनीति करने का मौका : मायावती

लखनऊ से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस व अन्य पार्टियों के नेताओं ने बिना अनुमति के जम्मू एवं कश्मीर जाकर केंद्र सरकार और प्रदेश के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को राजनीति करने का मौका दे दिया है.
Aug 26, 2019 13:24 (IST)
Link Copied
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान - 'जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को BJP की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष बना देना चाहिए' - पर प्रतिक्रिया में गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कहा, "जो भी उन्होंने संसद में कहा, वह कहकर उन्होंने अपनी पार्टी को कब्र में दफन कर दिया है... उनकी जानकारी के बारे में मैं क्या कहूं...? मैं अपना काम पूरे समर्पण के साथ कर रहा हूं... मैं इन आरोपों की परवाह नहीं करता..."

Aug 26, 2019 13:09 (IST)
Link Copied
छपरा (बिहार) : जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह कोर्ट में सरेंडर करने जा रही थीं. उनकी गिरफ्तारी SIT के पुलिस सब-इंस्पेक्टर तथा हवलदार की हत्या के मामले में की गई है.

Aug 26, 2019 13:07 (IST)
Link Copied
देखें VIDEO: राजस्थान के झुंझुनूं से भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद नरेंद्र कुमार ने कहा है, "(प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी जी का विरोध कौन कर सकता है...? यहां तक कि आप लोग (मीडिया) भी नहीं कर सकते... मोदी जी राष्ट्रहित में काम कर रहे हैं... आज जब दुनियाभर में भारत की सराहना होती है, हर भारतीय को गर्व होता है, चाहे वह किसी भी जाति या सामाजिक वर्ग का हो..."

Aug 26, 2019 12:55 (IST)
Link Copied
पाकिस्तान : FATF की शर्तें पूरी करने के लिए इमरान खान ने समिति बनाई

इस्लामाबाद से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) संबंधित सभी कार्य 1 दिसंबर तक पूरे कराने के लिए एक 12-सदस्यीय नेशनल FATF कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया है. स्थानीय मीडिया ने सोमवार को बताया, यह कदम FATF के क्षेत्रीय अंग एशिया-प्रशांत समूह (APG) द्वारा 23 अगस्त को पाकिस्तान को अपने निगरानी तंत्र में रखने के बाद उठाया गया है. पाकिस्तान FATF की कुल 40 सिफारिशों में से 11 का पालन करने में असमर्थ रहा था.
Aug 26, 2019 12:42 (IST)
Link Copied
जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है, "हमने अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया, और आने वाले दिनों में आप देखेंगे कि हम कश्मीर के लोगों के लिए इतना काम करेंगे, और ऐसा माहौल बनाएंगे कि पाक-अधिकृत कश्मीर (PoK) में रहने वाले लोग भी कहेंगे - देखो, वह (जम्मू एवं कश्मीर) बसने के लिए आदर्श जगह है..."

Aug 26, 2019 12:26 (IST)
Link Copied
सुप्रीम कोर्ट ने पी. चिदंबरम से कहा, नियमित जमानत के लिए उचित कोर्ट में अर्जी में दें
Aug 26, 2019 11:46 (IST)
Link Copied
मलेशियाई मीडिया के मुताबिक, मलेशिया के गृहमंत्री मुहयिद्दीन यासिन ने कहा है, "कोई भी कानून से ऊपर नहीं है... डॉ ज़ाकिर नाइक भी नहीं..."

Aug 26, 2019 11:41 (IST)
Link Copied
बिहार : सीतामढ़ी में तीन लोगों को गोली मार दी गई, जिनमें से दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Aug 26, 2019 11:37 (IST)
Link Copied
दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री ने नक्सल-विरोधी ऑपरेशनों को लेकर अंतर-राज्यीय परिषद की बैठक की, जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक तथा झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास मौजूद हैं.

Aug 26, 2019 11:34 (IST)
Link Copied
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने कहा, "केंद्र ने राज्य में एक अध्ययन दल भेजा है, जिसे बाढ़-प्रभावित इलाकों में जाना है... वे केंद्र सरकार को दो दिन में रिपोर्ट दे देंगे... मुझे भरोसा है कि केंद्र सरकार राज्य को पर्याप्त राशि देगी..."

Aug 26, 2019 11:33 (IST)
Link Copied
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने कहा, "आज यह तय हो जाएगा कि उपमुख्यमंत्री का पद किसे दिया जाएगा... मैं सूची राज्यपाल को भेज दूंगा... किस मंत्री को कौन-सा मंत्रालय सौंपा जाएगा, यह फैसला भी आज या कल तक हो जाएगा..."

Aug 26, 2019 11:26 (IST)
Link Copied
अजमेर : एक शख्स ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ कथित रूप से रेप करने के बाद उसे गर्भपात करवाने के लिए मजबूर किया. पुलिस का कहना है, "केस अक्टूबर, 2018 में POCSO के तहत दर्ज किया गया था... तफ्तीश के बाद पाया गया कि नाबालिग लड़की के साथ उसके पिता ने रेप किया था... आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है..."

Aug 26, 2019 10:58 (IST)
Link Copied
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमाशुल्क बोर्ड (CBIC) ने भ्रष्टाचार तथा अन्य आरोपों में सुपरिंटेंडेंट / AO रैंक के 22 वरिष्ठ अधिकारियों को मूल नियम 56 (J) के तहत जनहित में जबरन सेवानिवृत्त कर दिया है.

Aug 26, 2019 10:54 (IST)
Link Copied
दिल्ली में फिर 72 रुपये लीटर हुआ पेट्रोल, डीज़ल के भी दाम बढ़े

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, पेट्रोल और डीज़ल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार तीसरे दिन सोमवार को भी जारी रहा. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम सोमवार को आठ पैसे बढ़कर क्रमश: 72.07 रुपये, 74.77 रुपये, 77.73 रुपये और 74.86 रुपये प्रति लीटर हो गए. चारों महानगरों में डीज़ल के दाम भी नौ पैसे बढ़कर क्रमश: 65.35 रुपये, 67.73 रुपये और 68.51 रुपये और 69.04 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
Aug 26, 2019 10:49 (IST)
Link Copied
केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "मंत्रालय की एक उच्चस्तरीय टीम, जिसमें सचिव भी शामिल होंगे, जम्मू एवं कश्मीर तथा लद्दाख का दौरा करेगी... टीम 27-28 अगस्त को को श्रीनगर में होगी, और वहां से वह कारगिल, लेह और जम्मू भी जाएगी... टीम उन इलाकों में जाएगी, जहां विकास नहीं पहुंचा है..."

Aug 26, 2019 10:47 (IST)
Link Copied
केंद्रीय चुनाव आयोग ने कहा है, "आयोग ने निर्देश दिए हैं कि जनता दल यूनाइटेड (JDU) को झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव लड़ने के लिए आरक्षित 'तीर' चिह्न को इस्तेमाल करने की छूट नहीं दी जाएगी..."

Aug 26, 2019 10:43 (IST)
Link Copied
दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका (PIL) दायर कर लिंगाधारित न्याय, लिंग-समानता तथा महिलाओं के सम्मान की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए यूनिफॉर्म सिविल कोड बनाने की खातिर न्यायिक आयोग अथवा उच्चस्तरीय विशेषज्ञ समिति गठित करने के लिए केंद्र सरकार तथा भारतीय विधि आयोग को निर्देश देने की मांग की गई है.

Aug 26, 2019 10:37 (IST)
Link Copied
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले फिर लुढ़का रुपया, 72.10 के स्तर पर पहुंचा रुपया, जो 2019 का निम्नतम स्तर है.
Aug 26, 2019 10:32 (IST)
Link Copied
उत्तर प्रदेश : जन्माष्टमी पर तेज़ संगीत पर आपत्ति जताने वाले युवक की पीट-पीटकर हत्या, कर्फ्यू लगाया गया

लखनऊ से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में जन्माष्टमी उत्सव के दौरान तेज आवाज़ में बज रहे संगीत पर आपत्ति जताने पर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिले के बारहज क्षेत्र में रविवार को धारा 144 लागू कर दी गई है, जिसके अंतर्गत एक स्थान पर चार से ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकते हैं. जिला अधिकारी अमित किशोर ने कहा कि ये प्रतिबंध 15 सितंबर तक लगे रहेंगे.
Aug 26, 2019 10:29 (IST)
Link Copied
हिमाचल प्रदेश : भारी बारिश की वजह से शिमला जिले के बधाल गांव में नेशनल हाईवे नंबर 5 बंद हो गया है.

Aug 26, 2019 10:22 (IST)
Link Copied
NDTV इंडिया के अनुसार, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदम्बरम के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा. शेल कंपनियों का जाल बनाने का आरोप लगाया, कहा - पर्याप्त सबूत मौजूद हैं, हिरासत में लेकर पूछताछ किया जाना ज़रूरी है, ज़मानत नहीं दी जानी चाहिए.
Aug 26, 2019 10:18 (IST)
Link Copied
मुज़फ़्फ़रनगर में पत्नी को ट्रिपल तलाक देने वाले शख्स के खिलाफ मामला दर्ज

मुज़फ़्फ़रनगर (उत्तर प्रदेश) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर में अपनी पत्नी को कथित तौर पर तीन बार तलाक कहकर संबध विच्छेद करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ नव-अधिनियमित कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.
Aug 26, 2019 10:13 (IST)
Link Copied
हिमाचल प्रदेश : चम्बा जिले में भारी बारिश की वजह से हदसर और भरमौर को जोड़ने वाले 'भर्नगला नाला' के पास बना पुल बह जाने से मणिमहेश यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है.

Aug 26, 2019 10:08 (IST)
Link Copied
बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने अनुच्छेद 370 को लेकर ट्वीट किया है, "बाबासाहेब डॉ बी.आर. अम्बेडकर हमेशा समानता, एकता और अखंडता के पक्ष में रहे... वह जम्मू एवं कश्मीर के लिए अनुच्छेद 370 के प्रावधान के पक्ष में नहीं थे... इसलिए BSP ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने का समर्थन किया..."

Aug 26, 2019 09:52 (IST)
Link Copied
ऊंचाई पर खुले शेयर बाज़ार

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, BSE सेंसेक्स सोमवार को 662.97 अंकों की बढ़त के साथ 37,363.95 और NSE निफ्टी 170.95 अंकों की बढ़त के साथ 11,000.30 पर खुले.
Aug 26, 2019 09:47 (IST)
Link Copied
तमिलनाडु : कांचीपुरम के तिरुपोरूर स्थित गंगई अम्मन मंदिर के निकट रविवार को हुए विस्फोट में एक शख्स की मौत हो गई, और चार अन्य ज़ख्मी हो गए.

Aug 26, 2019 09:27 (IST)
Link Copied
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 71.95 के स्तर पर पहुंचा रुपया.

Aug 26, 2019 09:17 (IST)
Link Copied
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, म्यांमार में सोमवार सुबह 8:19 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.1 की तीव्रता वाला भूकंप आया.

Aug 26, 2019 08:02 (IST)
Link Copied
ग्रेटर नोएडा: कासना में स्थित वेयरहाउस में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 18 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Aug 26, 2019 06:53 (IST)
Link Copied
मदर टेरेसा के जन्मदिन के मौके पर कोलकाता के मदर हाउस में प्रार्थना की गई. 

Aug 26, 2019 06:52 (IST)
Link Copied
ग्रेटर नोएडा में गोदाम में भीषण आग लगी, दमकल की 18 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है. 

Aug 26, 2019 06:51 (IST)
Link Copied
आसनसोल में टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और उनके नेता खालिद खान की हत्या पर विरोध जताया. इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस की जांच जारी है. 

India Elections | Read Latest News on Lok Sabha Elections 2024 Live on NDTV.com. Get Election Schedule, information on candidates, in-depth ground reports and more - #ElectionsWithNDTV

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
हमें एग्जिट पोल से उलट नतीजों की उम्मीद, इंतजार करना चाहिए : सोनिया गांधी
NEWS FLASH:  बुधवार को शाम चार बजे होगी मोदी कैबिनेट की बैठक
झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए
Next Article
झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;