News Flash: महिला आयोग के दफ्तर की दूसरी मंजिल पर लगी आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

News Flash: महिला आयोग के दफ्तर की दूसरी मंजिल पर लगी आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Aug 27, 2019 19:30 (IST)
महिला आयोग के दफ्तर की दूसरी मंजिल पर लगी आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. 
Aug 27, 2019 17:57 (IST)
RBI के बड़े फैसले के बाद वित्त मंत्री ने कारोबारियों से की बात, कहा- बिना चिंता के काम करते रहिए
Aug 27, 2019 17:10 (IST)
डीडीसीए के अध्यक्ष ने कहा कि स्टेडियम का नाम अरुण जेटली के नाम पर होगा, जबकि ग्राउंड फिरोजशाह कोटला के नाम से ही जाना जाएगा.
Aug 27, 2019 16:56 (IST)
कश्मीर में 10 सितंबर को मुहर्रम के अवसर पर आतंकियों और उनके पनाहगारों की हिंसा फैलाने की योजना. सेना के सूत्रों के हवाले से यह खबर है.
Aug 27, 2019 16:04 (IST)
दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला क्रिकेट स्टेडियम का नाम अरुण जेटली स्टेडियम रखा जाएगा. यह DDCA ने फैसला लिया है. बताते चले कि अरूण जेटली DDCA के कई बार अध्यक्ष रह चुके थे. डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने एएनआई से कहा, अरुण जेटली का ही सपोर्ट रहा, जिससे विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, आशीष नेहरा, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों ने भारत को गौरवान्वित कराया.
Aug 27, 2019 15:50 (IST)
पाकिस्तान : आतंकवादी सरगना हाफिज़ सईद तथा अन्य के खिलाफ दर्ज केसों को खत्म करने के लिए दी गई अर्ज़ी पर लाहौर हाईकोर्ट ने काउंटर टेररिज़्म डिपार्टमेंट को नोटिस जारी किए हैं. कोर्ट ने अपने नोटिस में सभी पक्षों से दो सप्ताह में जवाब मांगा है.

Aug 27, 2019 14:49 (IST)
अनुच्छेद 370 को खत्म करना राजनीतिक नहीं, राष्ट्रीय मामला है : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू

अमरावती (आंध्र प्रदेश) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने मंगलवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को समाप्त किया जाना राजनीतिक मामला नहीं, बल्कि राष्ट्रीय मामला है. विजयवाड़ा में प्रबुद्ध नागरिकों से संवाद करते हुए एक कार्यक्रम के दौरान उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह 'वक्त की ज़रूरत' थी.
Aug 27, 2019 14:33 (IST)
शाहजहांपुर : एस.एस. लॉ कॉलेज के लापता विद्यार्थी के माता-पिता ने पुलिस के पास गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है, तथा कॉलेज के निदेशक व BJP नेता स्वामी चिन्मयानंद को इसके लिए ज़िम्मेदार बताया है.

Aug 27, 2019 14:29 (IST)
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख तथा रेप के मामले में दोषी गुरमीत राम रहीम सिंह को परोल पर रिहा करने की मांग करने वाली अर्ज़ी को खारिज कर दिया है. अर्ज़ी गुरमीत राम रहीम सिंह की पत्नी ने दाखिल की थी.

Aug 27, 2019 14:16 (IST)
NRC सूची में शामिल न हो पाए ज़रूरतमंदों को असम सरकार देगी मुफ्त कानूनी सहायता

गुवाहाटी से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, असम के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह एवं राजनीतिक विभाग) कुमार संजय कृष्णा ने एक बयान में मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) की 31 अगस्त को प्रकाशित होने जा रही अंतिम सूची में जो ज़रूरतमंद लोग शामिल नहीं हो पाएंगे, उन्हें सरकार मुफ्त कानूनी सहायता मुहैया कराने के लिए ज़रूरी प्रबंध करेगी.
Aug 27, 2019 13:59 (IST)
दिल्ली में संत रविदास के मंदिर को ढहाए जाने का मामला : कांग्रेस की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष अशोक तंवर ने रविदास मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है.

Aug 27, 2019 13:49 (IST)
केविन जोसेफ हत्याकांड में कोट्टायम स्थित प्रधान सत्र न्यायालय ने सभी 10 दोषियों को दोहरी उम्रकैद की सज़ा सुनाई है. केविन का शव कोल्लम के तेनमला में एक नहर में मई, 2018 में बरामद हुआ था. कोर्ट ने पाया था कि केविन की हत्या 'ऑनर किलिंग' थी.

Aug 27, 2019 13:46 (IST)
भारतीय सेना के पर्वतारोही दल ने 16 अगस्त, 2019 को माउंट कुन की चोटी पर चढ़ने में कामयाबी हासिल की. 22-सदस्यीय दल में 10 महिला अधिकारियों सहित कुल 14 अधिकारी, एक जूनियर कमीशन्ड अधिकारी तथा सात अन्य रैंकों के सैन्यकर्मी शामिल थे.

Aug 27, 2019 13:43 (IST)
25 अगस्त को स्विटज़रलैंड में BWF वर्ल्ड चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु से मंगलवार को मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत की गौरव, स्वर्ण पदक और ढेर सारा सम्मान लेकर आने वाली चैम्पियन... पी.वी. सिंधु से मुलाकात कर खुश हूं... उन्हें बधाई दी है, तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं..."

Aug 27, 2019 13:34 (IST)
मध्य प्रदेश : भारी बारिश के बाद उफनाती शिवना नदी का पानी मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर में घुस गया है.

Aug 27, 2019 13:17 (IST)
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने मंगलवार को हथियारों के दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्ज़े से 23 गैरकानूनी पिस्टल तथा 50 ज़िन्दा कारतूस बरामद हुए.

Aug 27, 2019 13:13 (IST)
कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अगले अध्यक्ष पर फैसला करने के लिए पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर मंगलवार को बैठक होगी.

Aug 27, 2019 12:33 (IST)
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में ट्रक ने दो यात्री वाहनों को मारी टक्कर, 16 की मौत

शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, जिले के रौजा थाना क्षेत्र में मंगलवार को लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक ने दो यात्री वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे 16 लोगों की मौत हो गई तथा पांच अन्य गम्भीर रूप से ज़ख्मी हो गए. पुलिस अधीक्षक (नगर) दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि सीतापुर से कपड़ा लेकर आ रहे एक ट्रक ने जमका चौराहे के पास आगे चल रहे एक टैम्पो में टक्कर मार दी, जिससे वह खड्ड में जा गिरा. उन्होंने बताया कि ट्रक ने आगे चलकर एक अन्य सवारी वाहन को भी टक्कर मार दी और बेकाबू होकर उस पर पलट गया.

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को ज़ख्मियों को मेडिकल सहायता उपलब्ध करवाने तथा उचित मुआवज़ा दिए जाने के निर्देश दिए हैं.
Aug 27, 2019 12:32 (IST)
दिल्ली : गृह मंत्रालय में केंद्रीय गृह सचिव ए.के. भल्ला की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक शुरू हो गई है.

Aug 27, 2019 11:58 (IST)
NDTV संवाददाता के अनुसार, INX मीडिया मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदम्बरम के बेटे कार्ती की मुश्किलें अब बढ़ सकती है, क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय (ED) दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा गिरफ्तारी पर लगाई गई रोक को हटाने के खिलाफ जल्द सुनवाई की सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगा.
Aug 27, 2019 11:56 (IST)
इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बेनामी रोकथाम इकाई (BPU) दिल्ली ने गुरुग्राम के ब्रिस्टल होटल को कुर्क कर दिया है, जो एक बेनामी संपत्ति है और जिसका मूल्य 150 करोड़ रुपये आंका गया है. इस संपत्ति पर ब्राइट स्टार होटल प्राइवेट लिमिटेड का मालिकाना हक है. ब्राइट स्टार होटल प्राइवेट लिमिटेड में 34 फीसदी हिस्सेदारी ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड में रजिस्टर्ड तथा संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से संचालित फ्रंट कंपनी के नाम है. यह कंपनी तथा संपत्ति हरियाणा के भूतपूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पुत्रों कुलदीप बिश्नोई तथा चंद्रमोहन की बेनामी संपत्ति हैं.

Aug 27, 2019 11:41 (IST)
CRPF, भारतीय सेना तथा जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान बारामूला में दो आतंकवादियों को धर दबोचा है.

Aug 27, 2019 11:37 (IST)
केंद्रीय पर्यटन मंत्री अगले महीने जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख जाएंगे

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल के नेतृत्व में केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की एक टीम अगले महीने जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख की यात्रा पर जाएगी और दो नवगठित केंद्रशासित प्रदेशों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योजनाओं को अंतिम रूप देगी.
Aug 27, 2019 11:35 (IST)
केंद्रीय खेलमंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट किया, "पी.वी. सिंधु को सम्मानित किया, जिन्होंने इतिहास रचा, और पहली बार वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप जीतकर देश को गौरवान्वित किया... मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं..."

Aug 27, 2019 11:30 (IST)
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे मजबूत

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, अमेरिका-चीन के बीच व्यापार वार्ता फिर शुरू होने की उम्मीदों के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपये में मजबूती दर्ज की गई. डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे चढ़कर 71.70 पर चल रहा है.
Aug 27, 2019 11:21 (IST)
BJP के दिवंगत नेता अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

Aug 27, 2019 11:15 (IST)
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में रेल पटरी के पास दो अज्ञात व्यक्तियों के शव मिले

मुज़फ़्फ़रनगर (उत्तर प्रदेश) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, शामली जिले में रेल पटरियों के पास से दो अज्ञात लोगों के शव बरामद हुए हैं. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
Aug 27, 2019 11:12 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "कर्नाटक के 15 विधायकों की कर्नाटक के स्पीकर द्वारा उनके इस्तीफे नामंज़ूर करने के 25 जुलाई के आदेश को रद्द करने की माग करने वाली अर्ज़ियों की अर्जेन्ट लिस्टिंग पर रजिस्ट्रार लिस्टिंग ही फैसला करेंगे..."

Aug 27, 2019 10:59 (IST)
बेंगलुरू : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने BJP प्रदेशाध्यक्ष पद का कार्यभार संभालने वाले नलिन कुमार कतील का स्वागत किया.

Aug 27, 2019 10:55 (IST)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश की आर्थिक स्थिति को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है, और ट्वीट किया है, "प्रधानमंत्री तथा वित्तमंत्री खुद के पैदा किए हुए आर्थिक संकट को हल करने के बारे में कुछ समझ नहीं पा रहे हैं... RBI से चोरी करना काम नहीं आएगा - यह बिल्कुल वैसा ही है, जैसे गोली लगने से हुए घाव पर लगाने के लिए डिस्पेंसरी से बैंड-एड चुराई जाए..."
Aug 27, 2019 10:50 (IST)
दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के आवास पर पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मंगलवार सुबह 11 बजे अरुण जेटली के आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, तथा जेटली परिवार से संवेदनाएं व्यक्त करेंगे.

Aug 27, 2019 10:41 (IST)
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी ने बेंगलुरू में कहा, "राष्ट्रीय और राज्य नेताओं ने मुझे उपमुख्यमंत्री बनाया है, मुझमें विश्वास जताया है... मैं पार्टी के मज़बूत करूंगा, और सरकार का नाम रोशन करूंगा... मैंने यह पद नहीं मांगा था, वरिष्ठ नेताओं ने मुझे यह पद दिया, मैंने स्वीकार कर लिया..."

Aug 27, 2019 10:39 (IST)
अलीगढ़ धानीपुर एयरस्ट्रिप पर प्रशिक्षण विमान VT-AVV क्रैश हो गया है, किसी के ज़ख्मी होने की ख़बर नहीं है. सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया, "विमान में छह लोग सवार थे, जब लैंडिंग के दौरान उसका पहिया एक तार में उलझ गया, और क्रैश हो गया... सभी छह सवार सुरक्षित हैं, कोई ज़ख्मी नहीं हुआ है..."

Aug 27, 2019 10:27 (IST)
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय खेलमंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात करेंगी. पी.वी. सिंधु 25 अगस्त को स्विटज़रलैंड में BWF वर्ल्ड चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनी थीं.

Aug 27, 2019 10:20 (IST)
अलीगढ़ धानीपुर एयरस्ट्रिप पर एक प्रशिक्षण विमान VT-AVV क्रैश हो गया है, किसी के ज़ख्मी होने की ख़बर नहीं है.

Aug 27, 2019 09:58 (IST)
प्रधानमंत्री कार्यालय : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह 11 बजे पूर्व दिवंगत केंद्रीय मंत्री तथा वरिष्ठ BJP नेता अरुण जेटली के आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, तथा जेटली परिवार से अपनी संवेदनाएं व्यक्त करेंगे.

Aug 27, 2019 09:37 (IST)
भारतीय सेना के सूत्रों के अनुसार, पुंछ में सोमवार को दो स्थानों पर पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन किया गया. डेलिना चौक इलाके में पुलिस तथा सेना द्वारा संयुक्त रूप से चलाई जा रही चेकपोस्ट पर एक आतंकवादी को धर दबोचा गया, जब उन पर एक ट्रक से गोलियां दागी गईं. एक अन्य आतंकवादी एक निकटवर्ती बस्ती में घुस गया है. तलाशी अभियान जारी है.

Aug 27, 2019 09:31 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक करेगा, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह सचिव करेंगे : सूत्र

Aug 27, 2019 09:28 (IST)
BSE सेंसेक्स में 159.70 अंक का उछाल, 37,653.82 पर पहुंचा

Aug 27, 2019 09:17 (IST)
रिकॉर्ड 20 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीत चुके स्विस टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अमेरिकन ओपन टूर्नामेंट के पहले दौर में भारतीय खिलाड़ी सुमित नागल को 4-6, 6-1, 6-2, 6-4 से हरा दिया है.

Aug 27, 2019 09:03 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर पुलिस : आतंकवादियों द्वारा त्राल से सोमवार को अगवा किए गए दो लोगों में से एक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. दूसरे शख्स की तलाश जारी है.

Aug 27, 2019 08:19 (IST)
झारखंड के गिरडीह में बच्चा चोरी के शक में एक महिला को भीड़ ने पीटा, पुलिस ने बचाया
Aug 27, 2019 07:59 (IST)
पाकिस्तान और चीन ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग और पाकिस्तानी सेना के क्षमता निर्माण को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.
Aug 27, 2019 07:50 (IST)
आगरा के थाना कागारौल में एक पुलिसकर्मी ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सोमवार की सुबह पुलिसकर्मी का शव थाने के समीप बने कमरे में फांसी के फन्दे पर लटका मिला.
Aug 27, 2019 07:49 (IST)
नोएडा के सेक्टर-110 में करीब पांच हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में बने एक अवैध बैंक्वेट हॉल को सोमवार को नोएडा प्राधिकरण ने ध्वस्त कर दिया. यह बैंक्वेट हाल नोएडा प्राधिकरण के एक सेवानिवृत्त अधिकारी के बेटे की जमीन पर बना था.
Aug 27, 2019 07:06 (IST)
मेरठ: शाहजहांपुर में कल 8 लोगों को एक व्यक्ति की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया, जिसने आरोप लगाया कि 25 अगस्त को बच्चा चोरी के शक में उसकी पिटाई कर दी गई.
Aug 27, 2019 07:06 (IST)
दिल्ली: फ्रांस, यूएई और बहरीन के दौरे के बाद वापस दिल्ली लौटे पीएम मोदी
Aug 27, 2019 07:00 (IST)
अमरोहा: हत्या की सजा काट रहे युवक ने ईद पर नया कुर्ता-पायजामा नहीं देने पर बीवी को दिया तीन तलाक