NEWS FLASH: पहले जो सरकार थी, उसने सुरक्षाबलों की सुरक्षा में खिलवाड़ करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी थी : अमेठी में पीएम मोदी

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: पहले जो सरकार थी, उसने सुरक्षाबलों की सुरक्षा में खिलवाड़ करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी थी : अमेठी में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गांधी परिवार के गढ़ कहे जाने वाली अमेठी के एक दिन के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह मुंशीगंज आर्डिनेंस फैक्ट्री की नयी इकाई की आधारशिला रखेंगे और अनेक विकास परियोजनाओं की शुरूआत भी करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र मे मोदी इससे पहले पांच मई 2014 को आये थे. उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया था. कांग्रेस अध्यक्ष को अमेठी में घेरने के लिए भाजपा पूरी रणनीति के साथ जुटी है और प्रधानमंत्री मोदी का चुनाव पूर्व दौरा उसी रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है. वहीं,  बिहार में आज एनडीए की मेगा रैली होगी. पीएम मोदी पटना के गांधी मैदान में रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के अलावा गांधी मैदान में होने वाली सत्तारूढ़ गठबंधन की संकल्प रैली को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री तथा लोजपा नेता रामविलास पासवान भी संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि यह अब तक की सबसे बड़ी रैली होगी. अर्धसैनिक बलों के हजारों रिटायर्ड जवान आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध दिवस मनाने पहुंचेंगे. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Mar 03, 2019 21:16 (IST)
जम्‍मू कश्‍मीर : पुलवामा जिले के अवंतिपोरा में धमाके की खबर. पुलिस घटनास्‍थल पर तथ्‍यों का पता लगा रही है. किसी के मारे जाने की खबर नहीं.

Mar 03, 2019 20:46 (IST)
दिल्‍ली : किराड़ी विधानसभा के बीजेपी के 2 बार के पूर्व विधायक अनिल झा पर सट्टा चलाने वाले बदमाशों ने की फायरिंग
Mar 03, 2019 20:28 (IST)
दिल्‍ली : रक्षा राज्‍यमंत्री सुभाष राव भामरे ने वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान से सेना के अस्‍पताल में की मुलाकात.

Mar 03, 2019 17:25 (IST)
यही लोग सालों तक राफेल विमानों के सौदे पर बैठे रहे और जब सरकार जाने की बारी आई तो उसको ठंडे बस्ते में डाल दिया. हमारी सरकार आई और 1.5 साल के भीतर-भीतर सौदे पर मुहर लगाई और कुछ ही महीने में दुश्मन के होश उड़ाने के लिए पहला राफेल विमान भारत के आसमान में होगा : पीएम मोदी
Mar 03, 2019 17:23 (IST)
हमारे देश को आधुनिक राइफल ही नहीं, आधुनिक बुलेटप्रूफ जैकेट ही नहीं, आधुनिक तोप के लिए भी इन्हीं लोगों ने इंतजार कराया है. ये हमारी ही सरकार है जिसने आधुनिक हॉवित्‍जर तोप का सौदा किया और अब तो भारत में ही बनाई जा रही है : पीएम मोदी
Mar 03, 2019 17:21 (IST)
पहले जो सरकार थी, उसने सुरक्षाबलों की सुरक्षा में खिलवाड़ करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी थी : अमेठी में पीएम मोदी
Mar 03, 2019 17:20 (IST)
देश की सुरक्षा के लिए हमारी सेना ने साल 2005 में आधुनिक हथियार की अपनी जरूरत को तब की सरकार के सामने रखा था. इसी को देखते हुए अमेठी में इस फैक्ट्री के लिए काम शुरू हुआ. आपके सांसद ने जब 2007 में इसका शिलान्यास किया, तब ये कहा गया था कि साल 2010 से इसमें काम शुरू हो जाएगा : पीएम नरेंद्र मोदी
Mar 03, 2019 17:19 (IST)
मेड इन अमेठी AK-203 राइफलों से आतंकियों और नक्सलियों के साथ होने वाली मुठभेड़ों में हमारे सैनिकों को निश्चित रूप से बहुत बढ़त मिलने वाली है : पीएम मोदी
Mar 03, 2019 17:18 (IST)
कुछ लोग जगह जगह घूमकर भाषण करते रहते है - मेड इन उज्जैन, मेड इन जैसलमेर, मेड इन बड़ौदा. लेकिन ये मोदी है अब यहां बनने वाली राइफल मेड इन अमेठी के नाम से जानी जाएगी : पीएम मोदी

Mar 03, 2019 17:17 (IST)
अब अमेठी के कोरबा की आर्डिनेंस फैक्ट्री में दुनिया की सबसे आधुनिक बंदूकों में से एक, AK-203, (क्लाशनिकोव) बनाई जाएगी. ये राइफलें रूस और भारत का एक joint venture मिलकर बनाएगा : पीएम मोदी
Mar 03, 2019 17:10 (IST)
2014 में हमने कहा था - सबका साथ सबका विकास, अमेठी हमारे उस धेय का अच्‍छा उदाहरण है : पीएम मोदी
Mar 03, 2019 17:07 (IST)
अमेठी के लिए योजना लाया हूं, दुनिया की सबसे आधुनिकतम राइफलों में शामिल AK-203 यहां बनेगी : पीएम नरेंद्र मोदी

Mar 03, 2019 16:57 (IST)
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सूरत में कहा, 'हवाई हमले को लेकर विपक्षी नेताओं के सवाल से पाकिस्तान के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई है'
Mar 03, 2019 16:55 (IST)
यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अमेठी में कहा, 'जब यहां बनी 7,50,000 AK-203 राइफलें हमारे जवानों के हाथों में होंगी, तब दुश्‍मनों की हालत वैसी ही होगी जैसी 'एयर स्‍ट्राइक' और 'सर्जिकल स्‍ट्राइक' के बाद हुई थी.

Mar 03, 2019 16:43 (IST)
लघु उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मदद करेगी, प्रधानमंत्री जी की कोशिश से राइफल फैक्ट्री के लिए रुस से समझौता हुआ है : निर्मला सीतारमण
Mar 03, 2019 16:37 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की वैश्विक छवि को और ऊंचा उठाया है : अमेठी में बोले योगी आदित्‍यनाथ
Mar 03, 2019 16:33 (IST)
विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के एमआरआई स्‍कैन में डॉक्‍टरों को कोई भी बग नहीं मिला. स्‍कैन में विंग कमांडर की पसलियों के निचले हिस्‍से में चोट का पता चला है जो संभवत: पाकिस्‍तानी एफ-16 के साथ हवाई युद्ध के दौरान मिग 21 से इजेक्‍ट करने की वजह से लगी है : सूत्र

Mar 03, 2019 15:54 (IST)
महाराष्ट्र के ठाणे जिले की 17 वर्षीय एक लड़की को फिरौती के लिए नाबालिग लड़के का अपहरण करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है.
Mar 03, 2019 14:13 (IST)
यूपी के सीएम योगी ने हंदवाड़ा एनकाउंटर में शहीद विनोद कुमार और श्याम यादव के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की मदद और सरकारी नौकरी की घोषणा
Mar 03, 2019 13:05 (IST)
माननीय प्रधानमंत्री हम आपको आश्वस्त करते हैं बिहार में हम 40 की 40 सीटें जीतेंगे : नीतीश कुमार
Mar 03, 2019 12:15 (IST)
पूरा देश जम्मू-कश्मीर में हो रहे आतंकी हमलों को लेकर चिंतित है, यह भी छुपा नहीं है कि पीएम मोदी कैसे अपनी नाकामियों को ढक रहे हैं : मायावती
Mar 03, 2019 11:39 (IST)
जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में जारी मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, ऑपरेशन अभी जारी
Mar 03, 2019 10:24 (IST)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बाइक सवार बदमाशों ने लूट की कोशिश में दो लोगों की गोली मारकर हत्या की
Mar 03, 2019 08:18 (IST)
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिले में 400 अतिरिक्त बंकर बनाने को मंजूरी दे दी है. दोनों जिलों 200-200 बंकर बनाये जाएंगे. अगले एक महीने के अंदर निर्धारित मानकों के अनुरूप बंकर तैयार हो जाएंगे.
Mar 03, 2019 07:30 (IST)
बुलंदशहर हिंसा और पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या के मामले की जांच कर रही यूपी पुलिस की एसआईटी ने बुलंदशहर की एक कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. कोर्ट सोमवार को चार्जशीट पर संज्ञान ले सकती है. यूपी पुलिस ने कहा कि चार्जशीट में 38 लोगों का नाम लिखा गया है, जिसमें से पांच को इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या का आरोपी बनाया गया है.

Mar 03, 2019 00:43 (IST)
बिहार में आज एनडीए की मेगा रैली होगी. पीएम मोदी पटना के गांधी मैदान में रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के अलावा गांधी मैदान में होने वाली सत्तारूढ़ गठबंधन की संकल्प रैली को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री तथा लोजपा नेता रामविलास पासवान भी संबोधित करेंगे.