आम बजट 2016 : देश भर में 3000 दवा भंडार और डायलिसिस केंद्र खुलेंगे

आम बजट 2016 : देश भर में 3000 दवा भंडार और डायलिसिस केंद्र खुलेंगे

वित्तमंत्री अरुण जेटली

नई दिल्ली:

दवाओं की समस्या से निपटने के लिए केंद्र सरकार देश भर में 3000 नए जेनरिक दवा भंडार खोलेगी। यह बात केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को अपने बजट भाषण के दौरान कही। उन्होंने कहा, "देश भर में, खास तौर से ग्रामीण इलाकों में, जेनरिक दवाओं की उपलब्धता बढ़ाने के लिए सरकार ने 3000 नए जेनरिक दवा भंडार खोलने का फैसला किया है।"

वित्त मंत्री ने गुर्दे की डायलिसिस प्रक्रिया की अधिक लागत के मद्देनजर राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम शुरू करने की भी घोषणा की।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत हर जिला अस्पताल में गुर्दे की डायलिसिस की सुविधा होगी ताकि लोगों को महानगरों के खर्चीले अस्पतालों में इसके लिए नहीं जाना पड़े। इस कार्यक्रम के तहत देश भर में कम से कम 2000 नए डायलिसिस केंद्र खोले जाएंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)