न्यूनतम आयात मूल्य से इस्पात क्षेत्र में तेजी बहाल होने की उम्मीद : जिंदल

न्यूनतम आयात मूल्य से इस्पात क्षेत्र में तेजी बहाल होने की उम्मीद : जिंदल

प्रतीकात्मक तस्वीर

कठिन दौर से गुजर रहे इस्पात उद्योग को हाल ही में घोषित न्यूनतम आयात मूल्य से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। इस्पात उद्योग ने बजट में और राहत उपायों की आशा जताई है।

जेएसडब्ल्यू स्टील के सीएमडी सज्जन जिंदल ने यहां मेक इन इंडिया सप्ताह के दौरान कहा कि इसके अलावा, इस्पात क्षेत्र को उम्मीद है कि देश की अर्थव्यवस्था 8-8.5 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी जिससे इस्पात उद्योग को पटरी पर वापस लौटने में मदद मिलेगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)