बजट 2016, गरीबी से मुक्ति दिलाने के लिए प्रतिबद्ध : पीएम नरेंद्र मोदी

बजट 2016, गरीबी से मुक्ति दिलाने के लिए प्रतिबद्ध : पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट पर अपनी राय देते हुए कहा कि किसान हमारी प्राथमिकता हैं।  साथ ही पीएम ने कहा कि यह बजट गरीबी से मुक्ति दिलाने के लिए समयबद्ध और व्यापक रूपरेखा प्रस्तुत करता है। पीएम ने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने की दिशा में इस बजट में कई अहम कदम उठाए गए हैं, इनमें से एक महत्वपूर्ण कदम प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना है। गांव के विकास में बिजली और सड़क के महत्व को बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि  2019 तक देश के हर गांव को सड़क से जोड़ने का बहुत बड़ा संकल्प है।

हर नागरिक के घर के सपने को पूरा करने की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बजट में वह सारे प्रावधान किए गए हैं जिसके कारण हाउसिंग सेक्टर को बल मिलेगा और सामान्य नागरिक को घर भी मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीबों के नाम पर राजनीति बहुत हो रही है लेकिन बजट ने गरीब परिवारों का भी ध्यान रखा है। पीएम ने विशेषज्ञों की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि चूल्हा इस्तेमाल करने की वजह से गरीब महिला के शरीर में करीब चार सौ सिगरेट का धुआं जाता है, ऐसे गरीबी की रेखा में रहने वाले लोगों के लिए मुफ्त में गैस कनेक्शन देने का निर्णय लिया गया है। पांच करोड़ गरीब परिवार जो चुल्हा जलाते हैं उन्हें धुएं से मुक्ति मिलेगी, गरीब के स्वास्थ्य को लाभ मिलेगा और पर्यावरण को भी सुरक्षा मिलेगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com