नोटबंदी का फैसला साहसिक : बजट सेशन का राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया आगाज- खास बातें

नोटबंदी का फैसला साहसिक : बजट सेशन का राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया आगाज- खास बातें

LIVE Budget news in Hindi: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बजट सेशन से पूर्व अभिभाषण दिया...

नई दिल्ली:

31 जनवरी यानी आज से बजट सेशन की शुरुआत हो रही है. कल यानी 1 फरवरी को संसद में बजट पेश किया जाएगा. राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सेशन की शुरुआत से पहले दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित किया. उन्होंने अपने अभिभाषण में कहा कि यह एक ऐतिहासक सेशन है क्‍यों‍कि स्‍वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार आम बजट और रेल बजट एक साथ पेश किया जाएगा. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद आर्थिक सर्वे पेश होना है.

आइए जानें प्रणब मुखर्जी द्वारा संसद में कही गईं महत्वपूर्ण बातें...

  • इस साल गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती और चंपारण सत्याग्रह के भी 100 साल पूरे हुए.
  • 50 स्किल सेंटर बनाए जाएंगे, सरकार ने सीनियर सिटीजन्स के लिए 8% ब्याज दर तय की
  • यह बजट साइकल का ऐतिहासिक सत्र है. सभी सरकारी नीतियों के मूल में गरीब, पीड़ित, दलित, वंचित की भलाई रही है
  • जनशक्ति ने स्‍वच्‍छ भारत मिशन को जनआंदोलन में बदला. हमारी सरकार इस जनशक्ति को सलाम करती है. यह राष्‍ट्र निर्माण में काफी अहम है.
  • दीनदयान उपाध्‍याय योजना के तहत गांवों को रिकॉर्ड समय में रोशन किया गय. उज्‍जवला योजना के तहत 29 करोड़ एलईडी बल्‍ब बांटे गए.
  • एससी/एसटी और महिला उद्यमियों के लिए कदम उठाए गए. भारतीय क्रिकेट टीम और पैरालिंपिक में सफलता नए आयामों को प्रतिबंबित करती है.
  • सरकार का लक्ष्‍य 2022 तक सभी को आवास उपलब्‍ध करवाने का है. OROP की 40 साल पुरानी मांग पूरी की.
  • प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्‍व के तहत गर्भवती महिलाओं की उचित देखरेख और उनकी सुविधाओं को लेकर विशेष ध्‍यान दिया गया है.
  • सरकार ने नॉर्थ ईस्‍ट राज्‍यों पर भी विशेष ध्‍यान दिया. नॉर्थ ईस्‍ट में कई जगहों पर मीटर गेज ट्रैकों को ब्रॉड ग्रेज में परिवर्तित किया गया. नॉर्थ ईस्‍ट राज्‍यों में टूरिज्‍म को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.
  • कोल ब्लॉक की नीलामी को सरकारी नौकरियों में नियुक्ति की प्रक्रिया आसान की
  • 29 सितंबर को हमारी रक्षा सेनाओं ने एलओसी के पार आतंकवाद के खात्‍मे की कार्रवाई के तहत सर्जिकल स्‍ट्राइक को अंजाम दिया.

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com