नीतीश कुमार ने बजट में एमएसपी बढ़ाने और स्वास्थ्य बीमा के प्रस्तावों का स्वागत किया

स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर नीतीश ने कहा- इस महान पहल के तहत 10 करोड़ परिवारों यानि कम से कम 50 करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये का कवर मिलेगा, बजट अच्छा और संतुलित

नीतीश कुमार ने बजट में एमएसपी बढ़ाने और स्वास्थ्य बीमा के प्रस्तावों का स्वागत किया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो).

नई दिल्ली:

बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख नीतीश कुमार ने गुरुवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश किए गए आम बजट की सराहना करते हुए फसलों के 'न्यूनतम समर्थन मूल्य' (एमएसपी) को बढ़ाकर उत्पादन लागत का 1.5 गुना करने के प्रस्ताव का स्वागत किया.

नीतीश कुमार ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को 'राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना' की घोषणा करने पर भी बधाई दी, जिसके तहत देश के गरीब और कमजोर वर्ग के 10 करोड़ परिवारों को पांच लाख रुपये का वार्षिक हेल्थ कवर मिलेगा.

VIDEO : विकासोन्मुखी बजट

नीतीश ने कहा, "इस महान पहल के तहत 10 करोड़ परिवारों यानि कम से कम 50 करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये का कवर मिलेगा." कुमार ने कहा कि इस बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि पर विशेष ध्यान दिया गया है. उन्होंने इस बजट को अच्छा और संतुलित बजट बताया.
( इनपुट आईएएनएस से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com