Union Budget 2018: जानिए क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा

बजट का सबसे ज्यादा इंतजार आम आदमी को होता है. उनको जानना होता है कि इस बार उन्हें किस चीज में राहत मिली है और कौन सी चीज सस्ती हुई है.

Union Budget 2018: जानिए क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने पीएम मोदी के 'न्‍यू इंडिया का बजट' पेश किया.

खास बातें

  • वित्तमंत्री अरुण जेटली ने पीएम मोदी के 'न्‍यू इंडिया का बजट' पेश किया.
  • टीवी,मोबाइल और लैपटॉप के दाम बढ़ेंगे.
  • ई-टिकट पर से सर्विस टैक्स कम किया गया.
नई दिल्ली:

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने पीएम मोदी के 'न्‍यू इंडिया का बजट' पेश किया. अपने बजट भाषण में वे किसान, गरीब, युवा, गृहणी, उद्यमी सबों को खुश करते नजर आए. वित्तमंत्री जेटली ने किसानों को लागत मूल्‍य से 50 फीसदी ज्‍यादा देने की घोषणा की है. पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि ‍वर्ष 2022 तक हम किसानों की आमदनी को दुगना कर देंगे. इस बजट में कुछ चीजें सस्ती हुई तो कई के लिए आम लोगों को अब ज्यादा खर्च करना पड़ेगा. 

Union Budget 2018: गरीबों पर मेहरबान मोदी सरकार, बजट में 50 करोड़ लोगों को 5 लाख कैशलेश मेडिकल सुविधा

वरिष्ठ नागरिकों को डिपॉजिट में राहत दी गई है. उनकी डिपॉजिट 10 हजार से बढ़कर 50 हजार (बिना टैक्स) हो गई है. लेकिन बजट का सबसे ज्यादा इंतजार आम आदमी को होता है. उनको जानना होता है कि इस बार उन्हें किस चीज में राहत मिली है और कौन सी चीज सस्ती हुई है. आइए जानते हैं इस बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा...

Budget 2018 : मोदी सरकार ने चला सबसे बड़ा चुनावी दांव, 50 करोड़ लोगों को मिलेगी 5 लाख रुपये तक कैशलेस इलाज की सुविधा​
 

television generic

ये चीजें हुई महंगी
* टीवी-मोबाइल के दाम बढ़ेंगे.
* विदेशी मोबाइल, लैपटॉप भी महंगे होंगे.
* इलेक्ट्रोनिक्स और फूड प्रोसेसर पर 5 प्रतीशत की कस्टम ड्यूटी बढ़ाई.
* 31 जनवरी 2018 के बाद खरीदा शेयर पर 10 पर्सेंट टैक्स
* मेडिकल बिल पर 15 हजार की छूट नहीं रहेगी.
* एलसीडी-एलईडी-ओएलईडी टीवी के कलपुर्जों पर सीमा शुल्क को बढ़ाकर 15 प्रतिशत किया.
* कारें और मोटरसाइकिलें
* फ्रूट जूस
* परफ्यूम
* जूते-चप्पल
* चांदी और सोना
* सब्जियां
* सनस्क्रीन
* सनटैन, मैनीक्यूर, पेडिक्यूर का सामान, डेंचर फिक्सेटिव पेस्ट और पाउडर, डेंटल फ्लॉस
* शेविंग से पहले और बाद इस्तेमाल किए जाने वाली प्रसाधन सामग्रियां, डियोडोरेंट, स्नान का सामान, परफ्यूम वाले स्केंट स्प्रे
* टायलेट स्प्रे, टूक और बसों के रेडियल टायर
* रेशमी कपड़े, हीरे
* कृत्रिम आभूषण स्मार्ट घड़ियां-वियरएबल उपकरण
* फर्नीचर, गद्दे, लैंप, हाथ और पॉकेट घड़ियां, ट्राइसाइकिल, स्कूटर, पेडल कार, पहिये वाले खिलौने, गुड़िया.
* आउटडोर खेलों, स्वीमिंग पूल में इस्तेमाल होने वाले उपकरण
* सिगरेट और अन्य लाइटर

Budget 2018: राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति और राज्‍यपाल की सैलरी में भारी बढ़ोतरी, जानिए अब क्‍या हुई?​
 
leather bags

ये चीजें हुई सस्ती
* एलएनजी (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस)
* प्रिपेएर्ड लेदर
* सिल्वर फॉयल
* पीओसी मशीनें
* फिंगर स्कैनर
* माइक्रो एटीएम
* आइरिस स्कैनर
* सौर बैटरी 
* देश में तैयार हीरे
* ई-टिकट पर से सर्विस टैक्स कम किया गया.
* अप्रसंस्कृत काजू
* सौर टेंपर्ड शीशे
* कॉक्लीअर इम्प्लांट
* कच्चा माल
* एक्सेसरीज

Video: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में पेश किया बजट

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com