क्या है Economic Survey, जानिए इसके बारे में सब कुछ

Economic Survey 2020: आर्थिक समीक्षा को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में पेश करेंगी.

क्या है Economic Survey, जानिए इसके बारे में सब कुछ

Economic Survey को आप लोकसभा टीवी पर लाइव देखा जा सकेगा.

खास बातें

  • आर्थिक समीक्षा को हर साल बजट से 1 दिन पहले पेश किया जाता है.
  • इसे देश के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर के नेतृत्व में तैयारी किया जाता है.
  • इसे पेश वित्त मंत्री द्वारा जारी किया जाता है.
नई दिल्ली:

केंद्रीय बजट 2020 (Union Budget 2020) 1 फरवरी को पेश किया जाएगा. बजट पेश किए जाने से पहले शुक्रवार को आर्थिक समीक्षा (Economic Survey 2019-20) को संसद में पेश किया जाएगा. आर्थिक समीक्षा यानी इकोनॉमिक सर्व (Economic Survey) को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) पेश करेंगी. हर साल पेश किए जाने वाली आर्थिक समीक्षा को देश के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर के नेतृत्व वाली टीम तैयार करती है. इस बार की आर्थिक समीक्षा को काफी अहम माना जा रहा है. आइये जानते हैं आर्थिक समीझा क्या है और इसे कौन तैयार करता है.

क्या है आर्थिक समीक्षा (What is Economic Survey)
आर्थिक समीक्षा देश के आर्थिक कार्यों का लेखाजोखा होता है. आर्थिक समीक्षा में भारतीय अर्थव्यवस्था की पूरी तस्वीर देखी जा सकती है. इस समीक्षा में देश की आर्थिक स्थिति और आने वाले समय में अर्थव्यवस्था में किस तरह की संभावना है इसके बारे में पता चलता है. ये महत्वपूर्ण दस्तावेज तीन खंड में होता है, इसमें वॉल्यूम-1, वॉल्यूम-2 और स्टैटिस्टिकल अपेन्डिक्स होता है.

कौन करता है तैयार?
आर्थिक समीक्षा को वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार और उनकी टीम तैयार करती है. अभी देश के मुख्य आर्थिक सलाहकर कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम हैं. भले ही इकोनॉमिक सर्वे को मुख्य आर्थिक सलाहकार के नेतृत्व में तैयार किया जाता है लेकिन इसे पेश वित्त मंत्री करती हैं.

Budget 2020: राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) से कैसे हासिल करें इनकम टैक्स में फायदा

31 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू हो रहा है. इस साल बजट सत्र का आयोजन दो चरण में किया जाएगा. पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा. वहीं, दूसरा सत्र दो मार्च से तीन अप्रैल तक चलेगा. 

आर्थिक समीक्षा ऐसे LIVE देख सकेंगे 
आर्थिक सर्वे को आप Loksabha TV पर लाइव देख सकेंगे. आपकी सुविधा के लिए हम लाइव टीवी का लिंक नीचे दे रहे हैं.
Loksabha TV Live
इसके अलावा आप khabar.ndtv.com पर आर्थिक समीक्षा से जुड़ी हर जानकारी हासिल कर सकेंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Budget 2020: ऑटो सेक्टर पर मंदी की मार, बजट में वित्त मंत्री से राहत की उम्मीदें