ADVERTISEMENT

फोर्ब्स की वैश्विक सूची में 11 भारतीय कंपनियां ने बजाया डंका

प्रख्यात फोर्ब्स पत्रिका के ताजा अंक में वार्षिक आधार पर जारी की गई दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों की सूची में भारत की 11 कंपनियों को शामिल किया गया है। गौरतलब है कि इस सूची में लगातार दूसरे साल शीर्ष-10 में चीन की पांच कंपनियां हैं।
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी01:00 AM IST, 07 May 2015NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

प्रख्यात फोर्ब्स पत्रिका के ताजा अंक में वार्षिक आधार पर जारी की गई दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों की सूची में भारत की 11 कंपनियों को शामिल किया गया है। गौरतलब है कि इस सूची में लगातार दूसरे साल शीर्ष-10 में चीन की पांच कंपनियां हैं।

भारतीय स्टेट बैंक को इस सूची में 152वां स्थान दिया गया है, जो भारतीय कंपनियों में शीर्ष पर है। इसके बाद इंडियन ऑयल (349) दूसरे और कोल इंडिया (490) तीसरे नंबर की भारतीय कंपनी है।

फोर्ब्स की '13वीं वार्षिक वैश्विक-2000' सूची में शामिल अन्य भारतीय कंपनियों में पॉवरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (980), बैंक ऑफ इंडिया (982), गेल (इंडिया) लिमिटेड (1,018), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (1,383), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (1,432), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (1,663), इंडियन ओवरसीज बैंक (1,711) और इंडियन बैंक (1,894) हैं।

फोर्ब्स ने बिक्री, आय, संपत्ति और बाजार मूल्य के आधार पर यह सूची तैयार की है। इस सूची में शामिल दुनिया की 2000 कंपनियों का 2015 में कुल राजस्व 39,000 अरब डॉलर, कुल आय  3,000 अरब डॉलर, कुल संपत्ति 162,000 अरब डॉलर तथा कुल बाजार मूल्य 48,000 अरब डॉलर रहा। इन कंपनियों के बाजार मूल्य में वर्ष-दर-वर्ष नौ फीसदी का इजाफा हुआ है।

स्टॉक मार्केट में तेजी और निवेशकों के बीच तगड़ी मांग और वैश्विक आईपीओ क्षेत्र में आई तेजी के चलते इस सूची में इस वर्ष 20 नई कंपनियों ने प्रवेश किया है। एशियाई कंपनियां खास तौर पर पूंजी जुटाने में अव्वल रहीं, जैसे चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा जो अब दुनिया की सबसे बड़ी आईपीओ है।

सूची में वृद्धि करने वाली कंपनियों में फेसबुक, अमेरिकन एयरलाइंस, स्टारबक्स और मॉन्स्टर बेवरेज रहीं। फेसबुक ने 200 स्थानों की छलांग लगाई है।

अलग-अलग देशों के हिसाब से देखें तो अमेरिका 579 कंपनियों के साथ शीर्ष पर, जबकि चीन 232 कंपनियों के साथ दूसरे, जापान 218 कंपनियों के साथ तीसरे, ब्रिटेन 94 कंपनियों के साथ चौथे और दक्षिण कोरिया 66 कंपनियों के साथ पांचवें पायदान पर है।

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT