ADVERTISEMENT

ऐमेजॉन (Amazon) ने सात नये गोदाम बनाए, 1200 नयी नौकरियां देगी

प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी ऐमेजॉन (Amazon) ने आज कहा कि उसने विशेषकर बड़े घरेलू उपकरणों और फर्नीचर उत्पादों की आपूर्ति के लिए सात नये गोदाम बनाए हैं. कंपनी के इस कदम से 1,200 रोजगार अवसर पैदा होंगे.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी02:34 PM IST, 06 Apr 2017NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी ऐमेजॉन (Amazon) ने आज कहा कि उसने विशेषकर बड़े घरेलू उपकरणों और फर्नीचर उत्पादों की आपूर्ति के लिए सात नये गोदाम बनाए हैं. कंपनी के इस कदम से 1,200 रोजगार अवसर पैदा होंगे.

कंपनी ने भारतीय बाजार में पांच अरब डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है. कंपनी उक्त श्रेणी में बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए 33 आपूर्ति केंद्र भी स्थापित करेगी.

अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष अखिल सक्सेना के हवाले से न्यूज एजेंसी भाषा ने बताया कि देश भर में कंपनी के ऐसे 27 गोदाम थे. नये गोदामों के साथ संख्या बढ़कर दस राज्यों में 34 हो गई है. उन्होंने कहा, 150 से अधिक शहरों में बड़े उपकरणों और फर्नीचर उत्पादों की आपूर्ति के लिए हमने नौ गोदाम व 33 विशेष आपूर्ति केंद्रों का बुनियादी ढांचा खड़ा किया है.

इस पहल का उद्देश्य इस तरह के उत्पादों की त्वरित और सुनिश्चित आपूर्ति है. उन्होंने कहा कि सात नये गोदाम स्थापित किए गए हैं जबकि मुंबई और गुड़गांव में मौजूदा केंद्र विशेष रूप से इस श्रेणी के लिए ही होंगे. सक्सेना ने इसमें किए गए निवेश की जानकारी नहीं दी.

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT