11 मार्च महीने का दूसरा शनिवार है उसके बाद 13 मार्च को होली है.तस्वीर: प्रतीकात्मक
आप होली की छुट्टी के मूड में आ जाएं उससे पहले बैंक और एटीएम से जुड़ी ये जरूरी सूचना जान लें. अगर आपका कोई भी काम बैंक से जुड़ा है तो उसे शुक्रवार को ही निपटा लें, क्योंकि शनिवार से लगातार चार दिनों तक सभी बैंक बंद रहेंगे. लगातार चार दिन बैंक बंद रहने के चलते एटीम में भी नकदी की किल्लत हो सकती है.
दरअसल, 11 मार्च महीने का दूसरा शनिवार है उसके बाद 13 मार्च को होली है. ऐसे में बैंक 11 मार्च से 14 मार्च तक बंद रहेंगे. होली पर स्वभाविक है आपके खर्च बढ़ जाएंगे. ऐसे में आप शुक्रवार को ही पर्याप्त कैश का इंतजाम कर लें, ताकि होली मौज-मस्ती में कैश की किल्लत आढ़े न आए. लंबी छुट्टी और त्योहारों के सीजन के चलते एटीएम मशीनों में भी कैश कम पड़ सकते हैं. मालूम हो कि हर महीने के दूसरे शनिवार को बैंक बंद होते हैं.
यहां ध्यान देने वाली बात यह है देश के बाकी हिस्सों में 14 मार्च को बैंक खुल जाएंगे. बिहार में 14 मार्च यानी मंगलवार को भी बैंक बंद रहेंगे.
अगर किसी वजह से आपको होली पर कैश की किल्लत हो जाए तो आप ई पेमेंट से अपनी खुशियों में रंग भर सकते हैं.
Advertisement
Advertisement