ADVERTISEMENT

सेंसेक्स 144 अंक और निफ्टी 33 अंक गिरकर बंद

शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 144 अंक गिरकर 29,643 पर और निफ्टी 33 अंक गिरकर 9,203 पर बंद हुआ.
NDTV Profit हिंदीNDTVKhabar News Desk
NDTV Profit हिंदी04:04 PM IST, 12 Apr 2017NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 144 अंक गिरकर 29,643 पर और निफ्टी 33 अंक गिरकर 9,203 पर बंद हुआ. इससे पूर्व फरवरी के औद्योगिक उत्पादन और मार्च के उपभोक्ता मुद्रास्फीति आंकड़ों के बुधवार दिन में जारी होने से पहले शेयर बाजारों का रुख सावधानीपूर्ण रहा, और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 50 अंक की मामूली बढ़त के साथ खुला.

30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 50.47 अंक, यानी 0.16 प्रतिशत चढ़कर 29,838.82 अंक पर खुला. सेंसेक्स में यह वृद्धि धातु, तेल एवं गैस, रीयल्टी, बैंकिंग इत्यादि कंपनियों के शेयरों में तेजी के चलते देखी गई. मंगलवार को सेंसेक्स में 213 अंक की बढ़त दर्ज की गई थी.

उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 8.85 अंक, यानी 0.09 प्रतिशत चढ़कर 9,245.85 अंक पर खुला. ब्रोकरों के अनुसार प्रमुख आर्थिक आंकड़ों के जारी होने से पहले प्रतिभागियों ने अपनी स्थिति मजबूत की है. बुधवार को दिन के समय में फरवरी के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े और मार्च के उपभोक्ता महंगाई के आंकड़े जारी होने हैं.

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT