ADVERTISEMENT

ग्लेनमार्क खरीदें, पीएनबी होल्ड करें, ल्यूपिन खरीदने से बचें : प्रदीप हॉटचंदानी

प्रूडेंट ब्रोकिंग सर्विसेस के रिसर्च हेड प्रदीप हॉटचंदानी के मुताबिक, निफ्टी 8,325 का निचला स्तर छू सकता है और 8,560 का उच्चतम स्तर छू सकता है. ट्रेडर्स में 8560 के स्तर पर स्टॉप लॉस की कॉल ले सकते हैं, सलाह देते हैं प्रदीप.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी05:54 PM IST, 07 Nov 2016NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

प्रूडेंट ब्रोकिंग सर्विसेस के रिसर्च हेड प्रदीप हॉटचंदानी के मुताबिक, निफ्टी 8,325 का निचला स्तर छू सकता है और 8,560 का उच्चतम स्तर छू सकता है.  ट्रेडर्स में 8560 के स्तर पर स्टॉप लॉस की कॉल ले सकते हैं, सलाह देते हैं प्रदीप.

आईटीसी को होल्ड करें- यह अभी 275 रुपए अपसाइड और 235 डाउनसाइड की रेंज में है. 230 के स्टॉप लॉस के साथ होल्ड करें.

ल्यूपिन से बचें- यह 1280 के डाउनसाइड पर ही अटक कर रह गया है. 1750 रुपए के अपसाइड पर इसमें रेजिसटेंस देखा जा रहा है. जब तक की अपसाइड की उसकी यह रेंज नहीं टूटती, इससे बचना चाहिए. जो इसे होल्ड कर रहे हैं, उनके लिए 1280 रुपए के स्टॉप लॉस कॉल की सलाह है.

ग्लेनमार्क फार्मा खरीदें- यह वर्तमान स्तर पर बिकवाली का अच्छा विकल्प है. 994 के टारगेट पर खरीद सकते हैं.

एचसीएल टेक्नॉलजीज खरीदें- अपसाइड में यदि स्टॉक 850-860 के स्तर से ऊपर टूटता है तो 1050 तक भी जा सकता है.

क्रॉम्पटन ग्रीव्स खरीदें- यह निकट भविष्य में 89 रुपए तक जा सकता है.

पीएनबी को होल्ड करें- इसे आप 130 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ होल्ड कर सकते हैं.

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT