ADVERTISEMENT

लगातार फीकी पड़ रही है सोने की चमक, दामों में 200 रुपये की गिरावट

सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि डॉलर की स्थिति मजबूत होने से सोने के दाम गिर रहे हैं. उधर, शेयर बाज़ार की चाल भी ऊंची है, इसलिए निवेशकों का रुख सोने की तरफ कम हैय
NDTV Profit हिंदीNDTVKhabar News Desk
NDTV Profit हिंदी07:09 PM IST, 23 Oct 2017NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

लोकल आभूषण विक्रेताओं की मांग घटने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में सोने की कीमत में गिरावट रही और इसकी कीमत 200 रुपये के नुकसान के साथ 30,450 रुपये प्रति दस ग्राम रह गई. सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि विदेशों में डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमत कम हुई है.  

सिंगापुर में सोना 0.41 प्रतिशत टूटकर 1,274.80 डॉलर प्रति औंस रह गया. उधर, चांदी में लगातार उछाल जारी है. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग से चांदी 50 रुपये की तेजी के साथ 40,900 रुपये प्रति किग्रा हो गई.

इस बार त्योहारी सीजन में भी सोने की मांग में ख़ास इजाफा देखने को नहीं मिला. दीपावली के बाद सोमवार को बाजार खुलने पर सोने के प्रति खरीदारों का रुख कम ही रहा. राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 200-200 रुपये गिरकर क्रमश: 30,450 रुपये और 30,300 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. विगत दो कारोबारी सत्रों में सोना 350 रुपये टूटा है. गिन्नी का भाव हालांकि 24,700 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहा.

VIDEO: तारों की टक्कर से बने हैं सोना-चांदी


दूसरी ओर चांदी तैयार 50 रुपये की तेजी के साथ 40,900 रुपये प्रति किलोग्राम तथा चांदी साप्ताहिक डिलिवरी का भाव 835 रुपये की तेजी के साथ 40,710 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. चांदी सिक्का हालांकि 74,000 रुपये प्रति सैकड़ा (लिवाल) और 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा (बिकवाल) पर पूर्ववत रहे. 

(इनपुट भाषा से)

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT