ADVERTISEMENT

दिवाली पर सोना खरीदारों की हो सकती है चांदी, सोने के दामों में गिरावट जारी

विदेशों में सोने में तेजी आने के बावजूद आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 225 रुपये की गिरावट के साथ 30,375 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.
NDTV Profit हिंदीNDTVKhabar News Desk
NDTV Profit हिंदी05:38 PM IST, 05 Oct 2017NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

कहने को तो यह मौसम त्योहारी मौसम है और इन दिनों हर चीज की जमकर खरीदारी होती है. अब इसे अर्थव्यवस्था में आई गिरावट कहें या बढ़ती बेरोजगारी, आलम यह है कि बाज़ार जो इन दिनों खरीदारों से गुलजार रहा करते थे, वहां से ग्राहक नदारद हैं. बाज़ार में ग्राहक नहीं होने से वस्तुओं के दामों में भी गिरावट देखी जा रही है. खासकर आभूषण बाजार का हाल तो बेहाल है.

विदेशों में सोने में तेजी आने के बावजूद आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 225 रुपये की गिरावट के साथ 30,375 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान घटने से चांदी की कीमत भी 450 रुपये घटकर 40,000 रुपये प्रति किलो रह गई.

पढ़ें: पुराने गहने बेचने पर 3 प्रतिशत जीएसटी लागू होगा : राजस्व सचिव

जानकारी के मुताबिक, हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की मांग में गिरावट के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई है, लेकिन विदेशों में मजबूती के रुख ने गिरावट पर कुछ अंकुश लगा दिया. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,275.40 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 16.61 डॉलर प्रति औंस हो गई.

VIDEO:हॉलमार्क गहनों पर होंगे नए निशान


दिल्ली में 99.9 और 99.5 शुद्धता वाले सोने का भाव 225-225 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 30,375 रुपये और 30,225 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गये, जबकि बुधवार के कारोबार में इसमें 50 रुपये की तेजी आई थी. हालांकि, सीमित सौदों के बीच गिन्नी का भाव 24,700 रुपये प्रति आठ ग्राम पर रहे.

सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत 450 रुपये की गिरावट के साथ 40,000 रुपये प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 460 रुपये की गिरावट के साथ 39,090 रुपये प्रति किलो बोली गयी. चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपये और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पूर्ववत रहा.

(इनपुट भाषा से)

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT