ADVERTISEMENT

सोने की चमक और घटी, 430 रुपये टूटे दाम, चांदी भी 250 रुपये गिरी

स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ओर से कमजोर मांग और वैश्विक बाजार में धीमे रुख के बीच दिल्ली थोक सर्राफा बाजार में सोने भाव में 430 रुपये की गिरावट देखी गई. यह 32,020 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर आ गया. इसी प्रकार चांदी के भाव में भी 250 रुपये की नरमी दर्ज की गई और यह 40,650 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. इसकी प्रमुख वजह सिक्का ढालने वालों और औद्योगिक इकाइयों की ओर से चांदी का उठाव कम होना है.
NDTV Profit हिंदीBhasha
NDTV Profit हिंदी04:08 PM IST, 16 May 2018NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ओर से कमजोर मांग और वैश्विक बाजार में धीमे रुख के बीच दिल्ली थोक सर्राफा बाजार में सोने भाव में 430 रुपये की गिरावट देखी गई. यह 32,020 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर आ गया. इसी प्रकार चांदी के भाव में भी 250 रुपये की नरमी दर्ज की गई और यह 40,650 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. इसकी प्रमुख वजह सिक्का ढालने वालों और औद्योगिक इकाइयों की ओर से चांदी का उठाव कम होना है. 

मंगलवार को न्यूयॉर्क के बाजार में सोना इस साल के सबसे निचले स्तर 1,290.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं चांदी भी 1.52% गिरकर 16.24 डॉलर प्रति औंस पर रही. 

सर्राफा कारोबारियों के अनुसार स्थानीय आभूषण निर्माताओं और खुदरा विक्रेताओं की ओर से मांग घटाए जाने से भी सोना-चांदी की कीमतों पर दबाव देखा गया. 

दिल्ली में 99.9% और 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत 430-430 रुपये घटकर क्रमश : 32,020 रुपये और 31,870 रुपये प्रति दस ग्राम रही. 

कल सोने का भाव 165 रुपये बढ़ा था. सोने की आठ ग्राम की गिन्नी का भाव 24,800 रुपये प्रति इकाई पर ही रहा. इसी प्रकार चांदी तैयार का भाव 250 रुपये गिरकर 40,650 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक आधार पर आपूर्ति वाली चांदी का भाव 190 रुपये घटकर 39,850 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. 

हालांकि चांदी सिक्कों का भाव अपरिवर्तित रहा. इसका प्रति सैकड़ा लिवाली दाम 75,000 रुपये और बिकवाली दाम 76,000 रुपये रहा.

NDTV Profit हिंदी
लेखकBhasha
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT