स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने होमलोन पर घटाईं ब्याज दरें, जानें किस स्लैब में कितनी कटौती (प्रतीकात्मक फोटो)
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने होमलोन कस्टमर्स के लिए बड़ी छूट का ऐलान किया है. न सिर्फ सस्ते लोन के लिए अप्लाई करने वालों को बल्कि अधिक लोन (30 लाख रुपये से अधिक) ग्राहकों के लिए भी आज एसबीआई ने ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया.
बैंक ने 30 लाख रुपये से कम के होमलोन पर ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है. 30 लाख रुपये से कम के लोन की ब्याज दरों में 0.25% कटौती की गई है और यह 8.35% पर आ गया है जबकि 30 लाख रुपये से अधिक के होमलोन पर ब्याज की दरों में 0.10% की कटौती की गई है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने यह जानकारी दी.
वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कटौती की ये नई दरें 9 मई से लागू हो जाएंगी. 30 लाख रुपये तक के होमलोन पर मौजूदा ब्याज दर 8.35 फीसदी है. एसबीआई के मुताबिक, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत योग्य ग्राहक इस पर 2.67 लाख रुपये की इंट्रेस्ट-सब्सिडी भी ले सकते हैं.
For #homeloans above Rs 30 lakh, the rates come down by 0.10%, says #SBI.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 8, 2017
#SBI cuts low-cost #homeloan (under Rs 30 lakh) rates by 0.25% to 8.35%.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 8, 2017
Advertisement
Advertisement